कोटद्वार में भारी तबाही, 2- चंद्रयान-3 ने चांद की नई PHOTOS भेजीं--

23 AUG 2023 FORCE TODAY NEWS कोटद्वार में भारी तबाही, तेलीसोत के उफान में एक कार बह गई। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। कलालघाटी पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को करीब नौ बजे कलालघाटी निवासी केशव सिगड्डी से किशनपुर की ओर कार से आ रहा था। तेलीस्रोत गदेरे को पार करते हुए कार बीच में ही बंद हो गई। चालक तुरंत कार से निकला और ट्रैक्टर की मदद से कार को रस्सी से बांधकर बाहर निकालने का प्रयास करने लगा। इतन...