जान बचाकर भागे लोग-लाठी-डंडों से हमला
%20Hindi%20News%20Paper%20Today%20-%20Dainik%20Bhaskar.png)
जान बचाकर भागे लोग-लाठी-डंडों से हमला 17-APR-2022 दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव के बाद हुई हिंसा भड़क गई । कुशल सिनेमा के पास हुई घटना के बाद दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ और गोलियां भी चलीं। दिल्ली पुलिस ने हिंसा को काबू करने की कोशिश की, लेकिन दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने पथराव के बाद दुकानों व वाहनों में आगजनी भी की है। पूरे इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे काबू करने के लिए एडिशनल फोर्स तैनात कर दी गई है। एक वीडियो सामने आई है, जिसमें कुछ उपद्रवी शोभायात्रा में शामिल वाहनों पर चढ़ गए और लाठी-डंडों से हमला किया। इस दौरान जश्न मना रही भीड़ जश्न छोड़ जान बचाकर भागने लगी। जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास शाम करीब 5:30 बजे शोभायात्रा पर अचानक पथराव हुआ। इसके बाद दो गुटों में झड़प भी हुई। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। कुछ वाहनों में आग लगा दी गई। पथराव रोकने पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ गए। 6 पुलिसकर्मी और कुछ नागरिक घायल हुए हैं। इनमें एक SI भी शामिल है। घटना के बाद कई थानों से एडिशनल पुलिस फोर...