कोटद्वार मे लड़किया भी ले रही है स्मैक -देवी रोड की कॉलोनी मे ड्रग्स का होता है सेवन

कुछ साल पहले तक उत्तराखंड सिर्फ शराब के लिए बदनाम था, लेकिन अब यहां स्मैक का धंधा खूब फलफूल रहा है। कोटद्वार मे लड़किया भी ले रही है स्मैक -कई लड़किया जिनकी उम्र 17, 20 साल है वो स्मैक का नशा कर रही है -कोटद्वार मे देवी रोड मे रह रही लड़किया स्मैक का नशा कर रही है.पुलिस की गाड़ी इस जगह पर आ नहीं सकती रास्ता छोटा होने के कारण। और पडोसीयो को पत्ता ही नहीं और यहाँ रह रहे लोगो का बात करने का तरीका बेहद शर्मनाक है । यहाँ के 80 पेरसेंट लोगो का तरीका देख कर आप को हैरानी होगी। ये पड़े लिखे लोग सिर्फ अपने को ही सबसे होशीयार समझते है -स्मैक के बारे मे इनका नजरिया दुनिया से अलग है इनका कहना है की स्मैक से हमे क्या लेना जो पिता है उसे पीने दो हमारे बच्चे कोई है। और सारी जिमेवारी पुलिस पर डाल दी जाती है । ऐसे लोग इस देवीरोड कॉलोनी मे रहते है।ये लोग अपने घर का कूड़ा सड़क पर डाल कर चले जाते है। इनहे सिर्फ अपना घर साफ़ चाहिये। ऐसे लोग समाज मे कलंक होते है। ...