Skip to main content

Posts

Showing posts from October 7, 2022

इंस्टाग्राम-हत्या मां-बेटी की {CRIME REPORT}

  CRIME REPORTER-MISS MONIKA FORCE TODAY NEWS इंस्टाग्राम बना मां-बेटी की हत्या की वजह मां और बेटी ज्यादातर इंस्टाग्राम रील्स साथ बनाती थीं। गाजियाबाद में इंस्टाग्राम की ग्लैमरस रील्स मां-बेटी की हत्या की वजह बन गया। रील्स देखकर पति को पत्नी के कैरेक्टर पर शक होने लगा। उसने पत्नी को रील्स बनाने के लिए मना किया। लेकिन, वह नहीं मानी। कुछ ऐसा ही 15 साल की बेटी के साथ भी था। वह भी मां के साथ रील्स बनाती थी। रिक्शावाले की पत्नी के मॉडर्न लुक को लेकर आस-पास के लोग भी तरह-तरह के सवाल उठाने लगे। इसी वजह से पति-पत्नी के बीच रोज लड़ाइयां होने लगीं। गुरुवार रात को भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो उसने पत्नी-बेटी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी।   घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र के सद्दीकनगर की है। यहां शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रेखा पाल (35 साल) और बेटी ताशु (15 साल) के शव घर में पड़े मिले। रेखा की लाश फर्स्ट फ्लोर पर कमरे में और ताशु की लाश छत पर थी।  पुलिस ने मामले में रेखा के पति संजय पाल को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआत में वह हत्या करने की वजह पर पुलिस को ब...