Skip to main content

Posts

Showing posts from April 11, 2020

उर्वशी रौतेला पर फिर लगा कंटेट चोरी का इल्जाम Force-Today

उर्वशी रौतेला आए दिन अपनी किसी ना किसी उटपटांग हरकत की वजह से ट्रोल होती रहती है। उर्वशी रैतेला ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो मंजूलिका के अवतार में नजर आ रहीं हैं। वहीं बैकग्राउंड में कोरोना बोलते हुए एक आवाज सुनाई दे रही है। बता दें कि ये ऐसा ही गेटअप उर्वशी ने पहले भी एक बार किया था। तब वो बहुत ट्रोल हुईं थी। जिसके बाद उन्होनें ये पोस्ट डिलिट कर दी थी। उर्वशी रौतेला ने एक ट्वीट किया है। जिसको लेकर वो एक बार फिर वो विवादों में आ गईं हैं। दरउसल उर्वशी रौतेला ने ये ट्वीट कॉपी किया है। असल में ये ट्वीट सिद्धार्थ मल्होत्रा का है। जिसको लेकर वो विवादों में आ गईं है। इससे पहले भी एक बार उर्वशी रौतेला ने एक विदेशी लेखक का कंटेट चोरी किया था। जिसको लेकर लेखक ने उर्वशी पर कंटेट चोरी का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद उर्वशी रौतेला ने सफाई देते हुए कहा कि ये सब उनकी सोशल मीडिया टीम ने किया है ना कि उन्होंने। ये मामला बस निपटा ही था कि एक बार फिर उर्वशी ने  वहीं हरकत दोहरा दी। इससे पहले भी उर्वशी रौतेला पर शबाना आजमी के एक्सीडेंट को लेकर पीएम मोदी द्वारा किए गए पोस्ट चोरी का भी आरोप...

लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में राशन बांटने को लेकर एकत्र हुई भीड़ FORCE-TODAY REPORT-SHAHRUMA

forcetodaynews UAM.NO-UK08D0004766 लकड़ीपड़ाव क्षेत्र में राशन बांटने को लेकर एकत्र हुई भीड़ ... धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ाईं। FORCE-TODAY REPORT SHAHRUMA        सोशल डिस्टेंसिंग तक का ध्यान नहीं रखा गया। प्रशासन ने पार्षदों के माध्यम से लकड़ीपड़ाव में राशन वितरित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इंतजाम की कमी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया और वहां पर राशन लेने वालों की भीड़ लग गई। पुलिस के कई बार समझाने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं                  लॉकडाउन के दौरान काम धंधे ठप पड़ गए हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।       कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण निर्धन लोगों को राशन की समस्या उत्पन्न होनेे लगी है।     KOTDWARA NEWS TODAY         1-   पुलिस ने 110 लोगों का सत्यापन कर उन्हें ठेली लगाने के पास जारी करते हुए लोगों से पास देखने के बाद ही ठेली वाले से फल-सब्जी खरीदन...