उर्वशी रौतेला पर फिर लगा कंटेट चोरी का इल्जाम Force-Today

उर्वशी रौतेला आए दिन अपनी किसी ना किसी उटपटांग हरकत की वजह से ट्रोल होती रहती है। उर्वशी रैतेला ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो मंजूलिका के अवतार में नजर आ रहीं हैं। वहीं बैकग्राउंड में कोरोना बोलते हुए एक आवाज सुनाई दे रही है। बता दें कि ये ऐसा ही गेटअप उर्वशी ने पहले भी एक बार किया था। तब वो बहुत ट्रोल हुईं थी। जिसके बाद उन्होनें ये पोस्ट डिलिट कर दी थी। उर्वशी रौतेला ने एक ट्वीट किया है। जिसको लेकर वो एक बार फिर वो विवादों में आ गईं हैं। दरउसल उर्वशी रौतेला ने ये ट्वीट कॉपी किया है। असल में ये ट्वीट सिद्धार्थ मल्होत्रा का है। जिसको लेकर वो विवादों में आ गईं है। इससे पहले भी एक बार उर्वशी रौतेला ने एक विदेशी लेखक का कंटेट चोरी किया था। जिसको लेकर लेखक ने उर्वशी पर कंटेट चोरी का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद उर्वशी रौतेला ने सफाई देते हुए कहा कि ये सब उनकी सोशल मीडिया टीम ने किया है ना कि उन्होंने। ये मामला बस निपटा ही था कि एक बार फिर उर्वशी ने वहीं हरकत दोहरा दी। इससे पहले भी उर्वशी रौतेला पर शबाना आजमी के एक्सीडेंट को लेकर पीएम मोदी द्वारा किए गए पोस्ट चोरी का भी आरोप...