अग्निवीर भर्ती -युवाओं का दर्द, 2-खतरे में आमिर की अगली फिल्में-

अग्निवीर भर्ती -युवाओं का दर्द, युवाओं ने बताया- ग्राउंड जीरो के मानकों में अंतर है। आवास और खाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी का कहना है कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर व्यवस्था लाकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। अब भर्ती व्यवस्था को हल्के में लेकर पहाड़ के नौजवानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। सेना की यह कार्यप्रणाली सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड के हित में नहीं है। पूर्व विधायक मनोज रावत का कहना है कि भर्ती व्यवस्था में युवाओं के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। आवास और खाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। अग्निवीर भर्ती रैली के 7 वें दिन पौड़ी जिले की दो और टिहरी जिले की तीन तहसीलों के 4760 युवा कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में अग्निवीर बनने के पहुंचे। भर्ती के लिए इन तहसीलों के 5842 युवाओं ने पंजीकरण कराया था जबकि 1082 युवक नहीं पहुंच सके। कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र नहीं लाने वाले युवाओं को बाहर कर दिया गया। कैंप में प्रवेश देने से पहले उनके परिच...