भाबर में गुलदार ने बाइक मैं सवार युवक और युवक की पत्नी और बेटे पर किया हमला 2--AAP सरकार ने किसानों पर बरसाहि लाठी

FORCE TODAY NEWS 30 MAR 2021 भाबर में गुलदार ने बाइक मैं सवार युवक और युवक की पत्नी और बेटे पर किया हमला - भाबर के कण्वाश्रम क्षेत्र में गुलदार ने बाइक सवार एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले में युवक की पत्नी और बेटे को भी चोटें आई हैं। वन विभाग के फॉरेस्टर नरेंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे रामबहादुर (42) पुत्र मोती सिंह बाइक पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ कण्वाश्रम से उदयरामपुर अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में वन विभाग की नर्सरी के समीप गुलदार ने बाइक सवार पर छलांग लगा दी। गुलदार को देख युवक के होश उड़ गए और पति-पत्नी शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गुलदार मालन नदी की ओर भाग गया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जबकि पत्नी और बेटे पर हल्की खरोचें आई हैं। स्थानीय लोग युवक को निजी चिकित्सालय ले गए और प्राथमिक उपचार करवाया। उसके बाद उन्होंने युवक को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेज दिया। पार्षद का कहना है कि कण्वाश्रम स्थित डियर पार्क से जुड़े...