सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई 21, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

uk-all news-अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल- घरेलु काम करने वाली नौकरानी पर लगा आरोप, --आकाशीय बिजली गिरने से मकान ध्वस्त

हरिद्वार   news  ---21-jul-2020       अश्लील वीडियो बनाकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की नीयत से 10 लाख रुपये की डिमांड करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने खुद अश्लील वीडियो बनाकर रुपयों की डिमांड की थी। एसएसपी की ओर से महिला के ऊपर 2500 रुपये का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 29 अगस्त वर्ष 2019 को पीपलवाली गली रानीपुर गली भूपतवाला निवासी बुजुर्ग हरीशचंद्र ने शिकायत देकर बताया था उन्होंने अपने घर में काम करने के लिए एक महिला सीता देवी उर्फ गुड्डी निवासी ग्राम बिंदावर चरखारी खरेला महोबा यूपी को रखा था। आरोप है कि कुछ दिनों बाद महिला का दिल्ली निवासी एक साथी राजू भी घर पर आ गया। आरोप है कि एक दिन महिला बुजुर्ग के कमरे में घुस आई और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगी। महिला ने अश्लील हरकतों की वीडियो अपने मोबाइल फोन पर बनाकर सेव कर ली। कुछ समय बाद महिला अपने घर महोबा चली गई। आरोप है कि वहां जाकर महिला ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला सीता उर्फ गुड्डी ने बुजुर्ग को दुष...

गुल, जो घर के अंदर थी, उसने एके-47 से दो तालिबानी आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

माता-पिता की हत्या के बाद अफगानी लड़की ने एक-47 से तालिबान के 2 आतंकियों को मार गिराया, अफगानिस्तान की एक लड़की ने अपने माता-पिता के मारे जाने के बाद तालिबान के दो आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़की के माता-पिता सरकार के समर्थक थे। इस कारण कुछ तालिबानी आतंकी उनके घर में घूसकर उन्हें बाहर घसीटकर लाए और उनकी हत्या कर दी थी। एक स्थानीय पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएफपी को सोमवार को ये जानकारी दी। स्थानीय पुलिस प्रमुख हबिबुरहमान मालेक्जादा ने बताया कि यह घटना पिछले हफ्ते घोर प्रांत में हुई। तालिबानी आतंकियों ने प्रांत के एक गांव में कमर गुल के घर पर धावा बोल दिया था। आतंकी उसके पिता को ढूंढ रहे थे, जो गांव के प्रधान थे। मालेक्जादा ने बताया कि जब कमर गुल की मां ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने घर के बाहर घसीटकर उसके माता-पिता को मार डाला। कमर गुल, जो घर के अंदर थी, उसने एके-47 से दो तालिबानी आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही कुछ को घायल भी कर दिया। आतंकियों ने बाद में भी हमला किया कुछ अधिकारियों का कहना है कि गुल की उम्र 14 से 16 साल के बीच है। अफगानियों के लिए उ...