अब उर्वशी रौतेला ने उठाया नेपोटिज्म का मुद्दा, बाहरी व्यक्ति को निशाना बनाया जाता है

बाहरी व्यक्ति को निशाना बनाया जाता है: उर्वशी रौतेला-- बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में सोशल मीडिया पर नकारात्मकता के बारे में बात की है. उर्वशी रौतेला अकसर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 महीने बहुत तनावपूर्ण रहे हैं. एक्ट्रेस का कहना कि सोशल मीडिया स्पेस में बहुत नकारात्मकता आई है जिसने उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित किया है उर्वशी रौतेला ने कहा, 'Covid 19 के कारण 2020 में बॉलीवुड की गतिशीलता पूरी तरह से बदल गई है. मैं आलिया को एक अभिनेत्री के रूप में पसंद करती हूं, लेकिन मेरी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' को IMDB पर अधिक रेट किया गया था और यूजर की समीक्षा के अनुसार भी इस फिल्म को 'Sadak 2' से बेहतर रेट किया गया है. यहां तक कि हाल ही में आई अनन्या की फिल्म 'खाली-पीली' से 'वर्जिन भानुप्रिया' बहुत बेहतर थी. मेरा मानना है कि मीडिया का अपना एक रोल होता है. लेकिन बाहरी व्यक्ति को हर छोटी-बड़ी बातों के लिए निशाना बनाया जाता है. उर्वशी रौतेला ने आगे कहा, 'शुरू में मुझपर कई झूठे आरोप लगे थे कि मैं 2 बजे...