Skip to main content

Posts

Showing posts from November 22, 2021

तीन दिन का अल्टीमेटम -वरना नेशनल हाईवे होगा जाम।

 तीन दिन का अल्टीमेटम -वरना नेशनल हाईवे होगा जाम।    महिलाओं ने भी हाथों में दरांती- लेकर ये साफ़ कर दिया की अब आन्दोलन उग्र होगा।    इस बार आर पार के मुड़ मे है  पूर्व प्रधान मनोज कंडवाल, और ग्रामीण. दुगड्डा ब्लाक के हनुमंती जुवा भैंड़गांव मोटर मार्ग पर लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर 12 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने आख़िरकार   लक्ष्मणझूला स्टेट हाईवे ढाई घंटे तक जाम कर दिया.  पुलिस ने जाम खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने। ढाई घंटे बाद कोटद्वार से मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।  महिलाओं ने भी हाथों में दरांती लेकर ये साफ़ कर दिया की अब आन्दोलन उग्र होगा। १ साल से प्रशासन सिर्फ आश्वासन  दे रहा हैं .इसलिये युवा विकास समिति 11 बजे धरना-स्थल के पास दुगड्डा-कांडी लक्ष्मणझूला मार्ग पर पहुंचे और सड़क पर जाम लगा दिया।  दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। आंदोलनकारियों ने लोक निर्माण विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जाम लगता देख दुगड्डा पुलिस ने हनुम...