Posts

Showing posts from June 29, 2020

आज लाइव आपको ये देखना चाहिये -डीएनए

Image

स्कूल-कॉलेज कोचिंग इंस्टिट्यूट 31 जुलाई तक बंद रहेंगे,

Image
मेट्रो सर्विस, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, थिएटर और बार बंद रहेंगे केंद्र और राज्य सरकार के ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने के लिए एसओपी जारी होगी अनलॉक-1 के बाद अनलॉक-2 की तस्वीर साफ हो गई है। चर्चा थी कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स या स्कूल-कॉलेजों पर कोई फैसला हो सकता है, लेकिन सोमवार को जारी हुई अनलॉक के दूसरे फेज की गाइडलाइन में इन्हें बंद ही रखने का फैसला लिया गया है। अनलॉक-1 की गाइडलाइन 7 पन्नों की थी। इस बार संख्या कम हो गई। मुख्य आदेश 4 पन्नों का ही है। क्या पूरे देश में अनलॉक-2 लागू होगा? नहीं। कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस बार क्या नया अनलॉक हुआ? 1. ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स खुलेंगे, लेकिन सिर्फ सरकारी केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स 15 जुलाई से खुल सकेंगे, लेकिन स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) के साथ।  डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेनिंग की तरफ से आने वाले दिनों में एसओपी जारी होगी। 2. दुकानों पर ज्यादा लोगों को इजाजत अलग-अलग इलाकों के हिसाब से दुकानों पर एक वक्त में 5 से ज्यादा लोगों को एंट्री दी जा सकेगी। हालांकि, इसमें जगह के मुताबिक सोशल डिस्...

LIVE-Modi सरकार ने Tik-tok समेत 59 चीनी ऐप को किया बैन-

Image

आईसीसी में भारत का कद बढ़ा-

Image
भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अंपायरों की इलीट पैनल में शामिल कर लिया गया है। नितिन को इंग्लैंड के निजेल लॉन्ग की जगह 2020-21 के लिए जगह मिली है। यह सम्मान पाने वाले वे तीसरे भारतीय अंपायर हैं। नितिन से पहले श्रीनिवास वैंकटराघवन और सुंदरम रवि अंपायरों के इलीट पैनल में शामिल रह चुके हैं। नितिन को 3 टेस्ट, 24 वनडे और 16 टी-20 के अलावा 57 फर्स्ट क्लास मैच में अंपायरिंग का अनुभव है। रवि पिछले साल ही पैनल से बाहर हुए हैं बड़े अंपायरों के साथ काम करना ही सपना रहा है नितिन ने कहा, ‘‘इलीट पैनल में नाम होना मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है। विश्व के बड़े अंपायर और रेफरी के साथ काम करना हमेशा से मेरा सपना रहा है।’’ मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए नितिन ने 2 मैच में 7 रन बनाए मध्यप्रदेश के नितिन ने राज्य की ओर से खेलते हुए दो मैच में 7 रन बनाए हैं। 2006 में उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ऑल इंडियन अंपायरिंग एग्जाम पास की। इसके बाद घरेलू मैच में अंपायरिंग करने लगे। अंपायर नितिन मेनन इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज /  स्टुअर्ट ब्र...

मौत वाली सुबह सुशांत का विकिपीडिया अपडेट कैसे हुआ...

Image
     फैंस ने अमित शाह से लगाई मदद की गुहार- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले का विरोध भी अलग-अलग धड़ों में बंट गया है। एक तरफ जहां कुछ लोगों कह रहे हैं कि नेपोटिज्म से तंग आकर सुशांत ने सुसाइड किया। बड़ी संख्या में उनके फैंस यह भी आरोप लगा रहे हैं कि सुशांत ने सुसाइड किया ही नहीं। आरोप है कि सुशांत सिंह की हत्या हुई है। अब इस मामले में सीबीआई जांच की मांग होने लगी है। शेखर सुमन ने की सीबीआई जांच की मांग तेज  अभिनेता शेखर सुमन ने भी इस मांग का समर्थन किया है। सुशांत सिंह की मौत के मामले की सीबीआई जांच को लेकर शेखर सुमन एक ऑनलाइन फोरम बनाने के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की तैयारी में हैं। वहीं आम लोगों ने ट्विटर पर सुशांत को न्याय दिलाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। देश के गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई जा रही है। ट्विटर पर टॉप 3 में  #AmitShahDoJusticeForSSR  ट्रेंड कर रहा है।