ताइवान के सिंचु शहर में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव चल रहा है। रविवार को यहां एक विशाल पतंग की पूंछ पर लड़की फंस गई। देखते ही वह हवा में उड़ गई। कई बार गोता लगाने के बाद वह जब नीचे की तरफ आई तो लोगों ने उसे पकड़ लिया।
30 सेकंड तक हवा में रही
पतंग के साथ लड़की हवा में करीब 30 सेकंड तक रही। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। वहां मौजूद हर किसी की चीख निकल गई। नीचे उतरने पर उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, उसे कोई बड़ी चोट नहीं लगी। सिंचू शहर के मेयर लिन चि-चेन ने फेसबुक पर इस घटना के लिए माफी मांगी है।
यूएस ओपन में भारत को कामयाबी:सुमित नागल पहली बार दूसरे राउंड तक पहुंचे, अमेरिका के ब्रेडली क्लान को हराया;
कोरोनावायरस के बीच बगैर दर्शकों के खेले जा रहे टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में भारत की शानदार शुरुआत हुई। सुमित नागल ने पहले राउंड में अमेरिका के ब्रेडली क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से शिकस्त दी। भारतीय टेनिस स्टार नागल दूसरी बार टूर्नामेंट खेल रहे हैं। अगला मुकाबला ऑस्ट्रिया के वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम के साथ होगा।
डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल और सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर समेत कई दिग्गजों ने कोरोना के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। इस कारण नागल को यूएस ओपन में सीधी एंट्री मिली है। नागल 7 साल में मेन्स सिंगल्स का पहला मैच जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
नागल के पास शानदार मौका
सुमित नागल ने पिछली बार क्वालिफाई करके यूएस ओपन तक का सफर तय किया था। तब उनका पहला ही मुकाबला फेडरर से हुआ और वे हारकर बाहर हो गए थे। इस बार कई बड़े दिग्गजों की गैरमौजूदगी में उनके पास अच्छा मौका है। हालांकि, इस बार सर्बिया वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच, डेनिल मेदवेदेव, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और ग्रीस के स्टिफनोस सितसिपास के बीच कड़ी टक्कर होगी।
इंग्लैंड-पाकिस्तान तीसरा टी-20:इंग्लिश टीम के पास लगातार छठी सीरीज जीत का मौका, पाकिस्तान मैच हारा तो आईसीसी रैंकिंग में 5वें नंबर पर आ जाएगा
- आईसीसी टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड 271 पॉइंट के साथ दूसरे और पाकिस्तान 259 अंक के साथ चौथे नंबर पर है
- 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ, जबकि दूसरा टी-20 इंग्लैंड 5 विकेट से जीता था
- मैनचेस्टर में तीसरा मैच भारतीय समयानुसार मंगलवार रात 10.30 बजे से, लाइव ब्रॉडकास्टिंग सोनी सिक्स पर
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लिश टीम लगातार छठी टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। यदि मैच बारिश के कारण रद्द भी होता है, तब भी इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा कर लेगा, क्योंकि वह अभी 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड 5 विकेट से जीता था।
इंग्लैंड टीम इससे पहले जुलाई 2018 में टी-20 सीरीज हारा था। तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से हराया था। वहीं, इंग्लिश टीम ने पिछली बार दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में 2-1 से हराया था। यह सीरीज इसी साल फरवरी में खेली गई थी।
कोरोना-UPDATE-2-SEP-2020 TIME-2;15-AM
देश में:24 घंटे में 78 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े, 62 हजार लोग ठीक हुए, 1027 संक्रमितों ने दम तोड़ा, एक्टिव केसों का आंकड़ा 8 लाख के पार; अब तक 37.66 लाख मरीज
देश में मंगलवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 37 लाख के पार हो गया। अब तक 37 लाख 66 हजार 108 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 78 हजार 168 नए मरीज बढ़े। राहत की बात यह है कि इनमें 28 लाख 99 हजार 521 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
मंगलवार को 62 हजार 146 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। एक्टिव मरीजों की संख्या भी 8 लाख से अधिक हो गई है। मतलब देश में अभी 8 लाख 972 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 66 हजार 460 मरीजों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे के अंदर 1,027 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।
देश में सबसे ज्यादा संक्रमितों वाला शहर बना पुणे
काेराेना संक्रमण के लिहाज से पुणे देश का सबसे प्रभावित शहर बन गया है। 1.75 लाख से ज्यादा संक्रमितों के साथ पुणे ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया। अगस्त के शुरू में 91,903 मरीजों के साथ पुणे संक्रमित शहरों की सूची में पांचवें स्थान पर था। लेकिन, एक महीने में यहां सबसे ज्यादा 83 हजार मरीज बढ़ गए।
कुछ हफ्तों से रोज दो-तीन हजार मरीज मिल रहे हैं। सक्रिय मरीज भी पुणे में सबसे ज्यादा हैं। यहां 52 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। कभी सबसे संक्रमित रहे मुंबई में सिर्फ 20 हजार और दिल्ली में 15 हजार सक्रिय मरीज बचे हैं। पुणे में सक्रिय मरीज पिछले कुछ हफ्ताें के दौरान तेजी से बढ़े हैं। यानी ज्यादातर संक्रमण हाल के दिनाें के हैं। जिला प्रशासन इसकी वजह जांच की संख्या बढ़ना बता रहा है।
महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार
महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार हो गया। मंगलवार को 15 हजार 675 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में 8 लाख 08 हजार 306 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब तक 24 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात है कि राज्य में रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। अब रिकवरी रेट 72.32% है
EmoticonEmoticon