बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

 15 DEC 2024  TIME 11;00AM

 बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार  पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शिवकुमार ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है, जबकि पत्नी निकिता को गुरुग्राम से पकड़ा गया है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस 12 दिसंबर, गुरुवार को जौनपुर पहुंची। जब पुलिस ने उनके ससुराल का दौरा किया, तो घर पर ताला लगा हुआ मिला। टीम ने मौके पर एक नोटिस चस्पा किया। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही उनकी सास, साला और पत्नी फरार थे।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने 10 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट और 80 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में बताया है कि उसके खिलाफ कुल नौ मामले पत्नी और ससुराल वालों ने दर्ज कराए। उसमें 302 यानी मर्डर का केस भी शामिल हैं। अतुल के मुताबिक, ससुरालवालों ने उन पर आरोप लगाया है कि उसने ससुर से 10 लाख रुपये मांगे और उन्हें आघात लगा, जिससे मौत हो गई। 

दूसरा केस सीआरपीसी 125 के तहत मेंटेनेंस के लिए, जिसमें पत्नी ने दो लाख रुपये प्रति माह मांगा था। इसके अलावा, अतुल ने पत्नी निकिता पर तीन करोड़ रुपये हर्जाना मांगने का आरोप लगाया है। में आत्महत्या करने वाले अतुल सुबास के खिलाफ उसकी पत्नी ने करीब दो साल पहले यानी 14 अप्रैल 2022 को मुकदमा दर्ज कराया था। उस मामले में तत्कालीन महिला उप निरीक्षक प्रियंका ने विवेचना करके 30 अगस्त 2022 को आरोप पत्र भी न्यायालय में भेज दिया था।

FORCE TODAY NEWS REPORT

Comments

Popular posts from this blog

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार.