FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

उत्तराखंड 20 लाख रुपये की चरस 2-जिंदगी हमारी परीक्षा लेती है ताकि हम---3--covid 19 news 4-‘साथी ऐप’,

 


पुलिस और एसओजी टीम ने 10 किलो 38 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पिथौरागढ़ कोतवाल रमेश तनवार और एसओजी प्रभारी प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने नई बस्ती क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुनस्यारी की तरफ से आ रहे रिंगू निवासी कुंदन सिंह (35), महेश सिंह (36) को पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो दोनों के पास 10 किलो 38 ग्राम चरस मिली।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक चरस चुलकोट से लेकर थल ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कोतवाल तनवार ने बताया कि पकड़ी गई चरस की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये आंकी गई है। 

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा ‘साथी ऐप’, 

पर्यटन कारोबार को आगे बढ़ाने में सहयोग देने को केंद्र सरकार ने 'साथी' मोबाइल ऐप लांच किया है। इस ऐप से भी उत्तराखंड के 320 होटल जुड़ चुके हैं। इस ऐप के जरिए न सिर्फ पर्यटन कारोबारियों को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटकों के लिए भी ये एक बड़ी सुविधा साबित होगा। 

इस ऐप में होटल, रेस्तरां, होम स्टे पंजीकृत होंगे। साथी ऐप को तीन चरणों में बांटा गया है। इसमें कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन करने के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन, क्षमता निर्माण, जो होटल व्यवसायी, रेस्तरां और अन्य लोगों की क्षमता बनाने में मदद करेगा। पर्यटकों को आपके संस्थान की सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगा।



जिंदगी कई बार हमारी परीक्षा लेती है। कई बार वह शरीर की परीक्षा लेती है। यह कोई बीमारी हो सकती है या कोई चोट। फिर जिंदगी विचारों के स्तर पर आपकी परीक्षा लेती है। यह आपको मानसिक रूप से अस्थिर करेगी। आप किसी एक दिशा में सोच रहे होंगे कि अचानक उसमें कोई व्यवधान आ जाएगा, विचारों को कोई बाधित कर देगा।

इससे विचारों का सिलसिला टूट जाएगा, उनका पैटर्न बदल जाएगा। कभी-कभी ऐसा होना आपके मूल्य तंत्र को भी चुनौती देगा। इस संसार में अयोग्य या बिना शर्त बदलाव जैसा कुछ नहीं है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप सारे जीवन में झूठ बोलते रहे और सबकुछ सही चल रहा था। लेकिन एक दिन किसी गलती के बाद आपने तय किया कि अब हमेशा सच बोलना है। यह तय करते ही कोई चुनौती सामने आ जाएगी।

आपका मन तुरंत ललचाएगा कि आप झूठ बोलकर इस स्थिति से बच सकते हैं। लेकिन सच बोलते हैं तो ढाई लाख रुपए जुर्माना चुकाना होगा। हमेशा ही ऐसी कोई चुनौती आएगी। वास्तव में आपको कभी ईश्वर पर आस्था नहीं थी और जिंदगी में सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। और अचानक आपके जीवन में यह आस्था का कारक आया और आपके अंदर बहुत सारी आस्था जागी। उसके बाद हो सकता है कि ऐसा हो कि आप जो चाहते थे, वह जीवन में तब न मिले। फिर आप ये सोचने लगते हैं कि क्या आस्था वाकई में काम करती है, क्या इसका कोई अर्थ है? इसीलिए बिना शर्त के, अयोग्य बदलाव जैसा कुछ भी नहीं है।

जिंदगी के हर पहलू में आप सोचेंगे कि आप खुद में बदलाव लाए हैं, और जिंदगी तुंरत आपके बदलाव की परीक्षा के लिए कोई अनुभव दे देती है। इस परीक्षा में कई लोग टूट जाते हैं, लेकिन कुछ इसे पार भी करते हैं। इसे एक उदाहरण से समझते हैं। जब बीज धरती में बोया जाता है, तब धरती कभी भी किसी बीज के प्रति दयावान नहीं रहती। वास्तव में धरती बीज की मदद नहीं कर सकती, बल्कि वह तो उसके खिलाफ काम करती है।

धरती बीज पर जो दबाव डालती है, उसी से उसमें अंकुर फूटते हैं। यानी बीज को धरती के विरुद्ध होना ही पड़ता है। अगर धरती बीज के प्रति नरमी बरते तो अंकुरण होगा ही नहीं। और कई बीज धरती का दबाव नहीं झेल पाते और मर जाते हैं। हम उनके बारे में कभी नहीं जान पाते। लेकिन कुछ बीज धरती का दबाव झेलते हैं और छोटी-सी, नाजुक-सी हरी कोपल बाहर आती है।

फिर यह अजीब बात होती है कि जो धरती अब तक उस बीज के खिलाफ काम कर रही थी, वह बीज के लिए काम करने लगती है और उसकी पेड़ बनने में मदद करती है। यानी जब तक आप साबित नहीं करते कि आपकी क्या क्षमता है, वह आपके विरुद्ध काम करती है। एक बार आप साबित कर देते हैं कि आप क्या कर सकते हैं, तो वह आपके पक्ष में काम करने लगती है और एक खूबसूरत संरचना तैयार हो जाती है।

ऐसा ही जिंदगी के साथ होता है। वह आपको चुनौती देती है, परीक्षा लेती है, वह चाहती है कि आप बदलाव के योग्य बनें। एक बार आप बदलाव साबित कर देते हैं, तो वह जिंदगी जो आपके खिलाफ काम कर रही थी, आपका साथ देने लगती है। इसीलिए वह आपके मूल्यों की परीक्षा लेती है, आपकी भावनाओं को चुनौती देती है। जिंदगी कई बार भावनात्मक रूप से खलबली मचा देती है। और फिर वह एक गलती करती है। जिंदगी इंसान की आत्मा, उसके उत्साह को चुनौती देती है। और जब वह ऐसा करती है तो इंसान का बड़प्पन, उसकी महानता, उसकी क्षमता आपके अंदर से उभरती है और बताती है कि आप क्या कर सकते हैं। पहली बार जिंदगी किसी व्यक्ति के आगे झुकती है। जब आप इंसानों का उत्साह देखते हैं कि वे जिंदगी की चुनौतियों से लड़ते हैं और जिस तरह से उनसे उबरते हैं, वे महान प्रेरणादायी कहानियां बन जाती हैं। इनके लिए आपको इतिहास की किताबें पढ़ने की जरूरत नहीं है। अपने आस-पास देखिए, अपने परिवार में देखिए। हम जिन लोगों के साथ रहते हैं उन्हीं के बीच इतनी प्रेरणा है कि वे हमें जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। बस हमें इंसान की आत्मा की शक्ति, उसके उत्साह ही शक्ति का इस्तेमाल करने की जरूरत है।

देश में कोरोना

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 79 लाख 44 हजार 128 हो गया है। सोमवार को संक्रमण के 35 हजार 932 नए मामले सामने आए। 98 दिन बाद ऐसा है, जब 40 हजार से कम केस रिपोर्ट हुए हैं। इसके पहले 21 जुलाई को 39 हजार 170 लोग संक्रमित पाए गए थे।

अच्छी बात यह है कि अब तक 71 लाख 98 हजार 660 लोग ठीक भी हो चुके हैं। रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के 5 सबसे संक्रमित देशों में टॉप पर है। यहां रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है। मतलब हर 100 मरीज में 90 लोग ठीक हो रहे हैं। बेहतर रिकवरी के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है। यहां का रिकवरी रेट 89.65% और रूस का 74.84% है। सबसे खराब हालत फ्रांस की है। यहां अब तक 9.69% मरीज ही रिकवर हो पाए हैं।

संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 19 हजार 534 मरीजों की मौत हो चुकी है। 113 दिन में यह दूसरी बार है, जब कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 500 से कम है। इससे पहले 5 जुलाई को 421 मौतें दर्ज की गई थीं।


FORCE-TODAY न्यूज़ सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ PORTAL है। जो लगातार भारत और दुनिया से जुड़ी हर ब्रेकिंग न्यूज़, नवीनतम समाचार, राजनीति, मनोरंजन और खेल से जुड़ी खबरे आपके लिए लेकर आता है।



EmoticonEmoticon