09 JUN 2025 मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवदंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। पति राजा रघुवंशी का पहाड़ पर शव मिला था, जबकि सोनम लापता हो गई थी। राजा रघुवंशी की मेघायल में हनिमून पर हत्या करवाने के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी पुलिस की पूछताछ में टूट गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली है. पूछताछ में पता चला है कि उसका कुशवाहा नाम के युवक से अफेयर चल रहा था. राज कुशवाहा भी इस साजिश में शामिल है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है वहीं, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने X पोस्ट में जानकारी दी कि वारदात में शामिल तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हमलावर मध्यप्रदेश के ही रहने वाले हैं। फिलहाल एक अन्य हमलावर की तलाश जारी है। इधर, सोनम के पिता ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है कि उनकी बेटी ने अपने पति की हत्या कराई होगी। उनका कहना है कि मेरी बेटी बेगुनाह है। मेघालय पुलिस ने उसे फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी है। फिलहाल, सोनम की बरामदगी को लेकर दो तरह की बातें सामने आ ...
FORCE-TODAY NSG