सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोरोना को हराने की STORY--FORCE TODAY NEWS

 कोरोना को हराने की कहानी /कैम्ब्रिज की स्टूडेंट बोलीं- कोरोना से सिर्फ 3% लोगों की जान जाती है, यकीन था कि डॉक्टर मुझे कुछ नहीं होने देंगे      

FORCE-TODAY NEWS
सोनीपत. काेराेनावायरस काे हराकर साेनीपत की तमन्ना जैन घर लौट आईं। वे यूके से 18 मार्च को घर लौटी थीं। जब कोरोना से संक्रमित होने का संदेह हुआ तो खुद ही जांच कराई। इलाज के दौरान पूरे समय पॉजिटिव सोच बनाए रखी।   यकीन था- डॉक्टर मुझे कुछ नहीं होने
तमन्ना ने कहा, ‘‘मैं यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज से मास्टर इन अप्लाइड मैथेमेटिक्स की पढ़ाई कर रही हूं। 18 मार्च काे यूके से घर लौटी थी। मुझे कोरोनावायरस के बारे में पता था, इसलिए घर से बाहर नहीं गई। अपने कमरे में रही। जब शरीर अस्वस्थ लगा ताे अगले दिन खुद ही जांच के लिए अस्पताल पहुंची। काेराेनावायरस की रिपोर्ट जब पाॅजिटिव आई ताे एक बार मन में आया कि गंभीर बीमारी से जूझ रही हूं, लेकिन पता था कि मैं वक्त रहते सामने आ गई हूं। इसलिए डॉक्टर मुझे कुछ होने नहीं देंगे।’’
14 दिन नकारात्मक विचार नहीं आने दिए
‘‘मैंने खुद साहस बनाए रखा। परिवार के लोगों ने भी हौसला बढ़ाया। इसी वजह से 14 दिन तक मन में एक बार भी नकारात्मक विचार नहीं आने दिए। इसके लिए ध्यान शुरू कर देती थी। इससे साेच पाॅजिटिव बनाए रखी। लगता था कि कोरोनावायरस से कुछ गलत नहीं हाेने वाला है, क्योंकि करीब तीन फीसदी लोगों की ही जान जाती है। खानपुर मेडिकल काॅलेज के जिस वॉर्ड में भर्ती थी, वहां सुबह और शाम केबिन में टहल लेती थी। खुद को व्यस्त रखने के लिए ध्यान लगा लेती थी। इसके साथ अपने सब्जेक्ट से जुड़ी बातें पढ़ती रहती थी। 14 दिन में शरीर में काेई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ। यह सब नॉर्मल फ्लू की तरह ही था।''
हेल्दी डाइट का  ध्यान   ---------
‘‘मैं संतरा, कीवी, केला, सेब, दलिया और दाल खाती थी। इसके साथ विटामिन सी की टेबलेट लेती थी। हेल्दी डाइट, समय पर सूचना और पॉजिटिव सोच काेराेना काे हराने में कारगर साबित हुई। डाॅक्टराें और स्टाफ नर्स ने भी बहुत हाैसला बढ़ाया। मुझे अस्पताल के कैंटीन से ही खाने की सारी चीजें समय पर मिलती रहीं। मेरा यही कहना है कि इस बीमारी का खौफ न रखें। ऐसा नहीं है कि इसका इलाज नहीं है। आपकी इच्छाशक्ति, आपका दृढ़ संकल्प ही आपको जल्द स्वस्थ करता है। आपको हिम्मत से काम लेना है, भावनाओ में नहीं बहना।  डॉक्टरों की कही बातों काे पूरी तरह मानना है। इन सबसे जरूरी बात यह है कि बहुत जरूरी हो तो ही बाहर निकलें। घर में जितनी बार भी बाहर से लाैटें, हाथ ठीक से जरूर धाेएं। साेशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। किसी पड़ाेसी के घर पर भी न जाएं। निकलें तो मास्क लगाकर ///
विदेश से आए लोग छिपकर न रहें 

‘‘विदेश से आए लाेग अपनी डिटेल न छुपाएं। सूचना प्रशासन काे दें, ताकि मदद पाने में आसानी हाे। ऐसा नहीं करेंगे तो अपनों को ही संकट में डालेंगे। ऐसे लोग खुद काे अपने घर में क्वारैंटाइन करें। अस्वस्थ हाेने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग काे सूचित करें, ताकि मदद मिल सके। मित्राें काे घर पर ने बुलाएं। हेल्दी डाइट लें। किसी के बहकावे में आकर कुछ गलत न खाएं।’’     M-DIR PRIYANK GHILDIYAL FORCE TODAY N.S.GROUP                                                                            

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...