Uncategories
सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है चीनी उपकरणों के इस्तेमाल पर लगाई रोक
सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है चीनी उपकरणों के इस्तेमाल पर लगाई रोक
1----केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला ले लिया है और देश में 4G के क्रियान्वयन के लिए इस्तेमाल होने वाले चीनी उपकरणों पर रोक लगा दी है.
इसके लिए सरकार ने संचार विभाग और सरकारी टेलीकॉम कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल को भी निर्देश दे दिए हैं. गलवान घाटी में 15 जून की रात हुई हिंसक झड़प में देश के 20 वीर जवानों को खोने के बाद से देश में चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर विरोध के स्वर और तेज हो गए हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.
2--बॉर्डर पर सेना का मूवमेंट बढ़ा / लद्दाख इलाके में तैनात सेना की सभी यूनिट की वापसी पर रोक, देमचोक और पैंगॉन्ग लेक के आसपास के गांव खाली कराए जाएंगे-
3-चीन के साथ विवाद की पूरी कहानी / 58 साल में चौथी बार एलएसी पर भारतीय जवान शहीद हुए,-
- -भारत-चीन सेना के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प से पहले 1975 में अरुणाचल के तवांग में विवाद हुआ था, तब 4 सैनिक शहीद हुए थे
- -1967 में सिक्किम बॉर्डर के पास दोनों सेनाएं आमने-सामने आई थीं, तब भारत के 80 सैनिक शहीद हुए थे, चीन के 400 सैनिक मारे गए थे
- -1962 की जंग में भारत के 1383 सैनिक शहीद हुए थे, 1696 लापता और 3968 सैनिक बंदी बनाए गए थे, चीन के 722 सैनिक मारे गए थे
EmoticonEmoticon