FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

भंडाफोड़ -ड्रग रैकेट -50 जिलों 12 करोड़ के करीब नशा सप्लाई-

DINKAR GUPTA EMPANELED AS DIRECTOR GENERAL/DGE BY GoI AMONGST 11 ...


देश के 11 राज्यों में 50 से अधिक जिलों में चल रहे ड्रग कारटेल का पर्दाफाश करने के बाद शनिवार को पंजाब पुलिस इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड तक पहुंच गई है। शुक्रवार को ही जहां प्रदेश के 

डीजीपी ने बरनाला पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा करीब 8 हफ्तों की लंबी कार्रवाई के दौरान 20 व्यक्तियों को नशे की खेप, ड्रगमनी और 5 वाहनों के साथ गिरफ्तार किए जाने संबंधी खुलासा किया था, वहीं शनिवार को बरनाला पुलिस की टीम आगरा पहुंची हुई थी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आगरा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आगरा प्रेस्क्रिप्शन ड्रग गैंग का सरगना जतिंदर अरोड़ा भी शामिल है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने शनिवार को यह खुलासा एक ट्वीट के जरिये किया है। इससे पहले शुक्रवार को ही डीजीपी ने पंजाब पुलिस द्वारा हवाला चैनल रूट का इस्तेमाल कर देश के 11 राज्यों में 50 से अधिक जिलों में चल रहे ड्रग कारटेल का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया था कि देशभर में फार्मास्यूटीकल ओपिओड की सप्लाई संबंधी यह बड़ी कार्रवाई करीब 8 सप्ताह चली और इस दौरान 20 व्यक्तियों को नशे की खेप, ड्रगमनी और 5 वाहनों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि ‘आगरा गैंग’ के तौर पर जाना जाता यह ड्रग कारटेल 10-12 करोड़ की नशीली दवाएं हर माह पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में भेज रहा था।

नशीली गोलियां, कैप्सूल, टीके और सिरप की बोतलें बरामद-

डीजीपी ने बताया कि अब तक गिरफ्तार किए गए 20 लोगों में से 16 पंजाब, 2 यूपी और एक एक हरियाणा और दिल्ली से हैं। इनका नेटवर्क देशभर में ड्रग निर्माता, सप्लायर, थोक विक्रेता और परचून कैमिस्ट तक फैला था। आरोपियों से 27,62,137 नशीली गोलियां, कैप्सूल, टीके और सिरप की बोतलें बरामद की गई थी। इसके अलावा 70,03,800 रुपए ड्रगमनी बरामद की गई। गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम में बरनाला एसएसपी संदीप गोयल की निगरानी में काम कर रहे डॉ. प्रज्ञा जैन, एएसपी महल कलां, सुखदेव सिंह विर्क एसपी (डी), रमनिंदर सिंह देओल डीएसपी (डी), इंस्पेक्टर बलजीत सिंह इंचार्ज सीआईए शामिल थे। इससे पहले बरनाला पुलिस ने मार्च में इसी तरह 'मथुरा गैंग' का पर्दाफाश कर 44 लाख के नशीले पदार्थ और 1.5 करोड़ रुपए ड्रगमनी जब्त की थी।

अब महल कलां में 23 मई को दर्ज केस में नामजद बलविंदर सिंह उर्फ निक्का और चार अन्य की 2,85,000 नशीली गोलियों समेत गिरफ्तारी के साथ इसी महीने इस मसले से पर्दा उठना शुरू हुआ था। इसके बाद जुल्फीकार अली पुत्र मुहम्मदीन को 12,000 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में हरीश की भूमिका का खुलासा हुआ, जो पंजाब में फार्मास्यूटीकल ओपीओडज की आमद और सप्लाई में मास्टरमाइंड में से एक है।

ऐसे चलता था ड्रग कारटेल

इसके बाद बरनाला पुलिस ने जांच, निगरानी योजनाएं तैयार करने में दो महीने बिताए। एक विशेष टीम पश्चिमी बंगाल भेजी दी, जहां से हरीश को पकड़ा गया। हरीश ने इस गिरोह की साजिशें गढने के तरीके और पंजाब समेत देश के 11 से अधिक राज्यों में साइकोट्रोपिक ड्रग्स की सप्लाई चेन संबंधी खुलासा किया। 13 जुलाई को बरनाला में एनडीपीएस का केस दर्ज करके उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब में छापेमारी की गई। डीजीपी के मुताबिक अब तक गिरोह के काम करने के ढंग की गई जांच से पता लगा है कि हरीश डॉक्टरी प्रतिनिधि के तौर पर इंटरनेट और सोशल मीडिया के द्वारा पता और फोन नंबर जैसी जानकारी का प्रयोग करके कैमिस्टों और फार्मासिस्टों के साथ संपर्क करता था।


कोरोना देश में:10 राज्यों में लॉकडाउन, कहीं वीकेंड तो कहीं 7 से 14 दिन तक सबकुछ बंद; लगातार तीसरे दिन 48 हजार से ज्यादा मामले बढ़े; देश में अब तक 13.85 लाख केस

  •  शनिवार को रिकॉर्ड 36 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए, एक दिन में अब तक का ये आंकड़ा सबसे अधिक
  • देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 32 हजार 96 पर पहुंचा, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 13 हजार 389
  • इन राज्यों में लॉकडाउन

    • उत्तर प्रदेश : राज्य में हर हफ्ते शनिवार और रविवार लॉकडाउन लागू रहेगा। पिछले हफ्ते से ही इसकी शुरूआत हो चुकी है। इस दौरान सारे बाजार बंद रहेंगे। केवल मेडिकल व जरूरी सप्लाई जारी रहेगी। शराब की दुकानें भी खुली रहेंगी।
    • पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल सरकार ने भी शनिवार और रविवार को पूरा राज्य बंद रखने का फैसला लिया है। इस बीच केवल मेडिकल सुविधाएं और अन्य जरूरी चीजों की सप्लाई जारी रहेगी।
    • तमिलनाडु : राज्य सरकार ने कोयंबटूर में हर हफ्ते रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
    • केरल: राज्य में वीकेंड पर ट्रिपल लॉकडाउन लगाया गया है। इसमें कंटेनमेंट जोन, कुछ खास क्लस्टर्स और संक्रमित घरों पर नजर रखी जाती है।
    • त्रिपुरा: राज्य सरकार ने 27 जुलाई से 30 जुलाई तक पूरे राजय में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
    • जम्मू कश्मीर: राज्य सरकार ने 6 दिन का लॉकडाउन शुक्रवार से ही पूरे राज्य में लागू कर दिया है। इस बीच जरूरी सुविधाओं के लिए लोगों को छूट मिलेगी जबकि बाजार, कार्यालय सबकुछ बंद रहेंगे।
    • मेघालय: राज्य सरकार ने 26 से 29 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है। शुक्रवार को ही इसका ऐलान कर दिया गया था।
    • छत्तीसगढ़: राज्य सरकार ने कई जिलों में 7 दिन का लॉकडाउन बुधवार से ही शुरू हो चुका है।
    • ओडिशा: राज्य सरकार ने 17 जुलाई से ही राज्य के 5 जिलों में 14 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया है।
    • नगालैंड: राज्य के कोहिमा शहर में 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।


EmoticonEmoticon