टिकटॉक समेत चीनी ऐप के बैन होते ही भारत में रातोंरात देसी ऐप की डिमांड बढ़ गई। चिंगारी, रोपोसो, ट्रेल, शेयर चैट समेत कई देसी ऐप्स को रिकॉर्ड डाउनलोड मिले हैं। लेकिन अब इन ऐप्स कंपनियों के सामने समस्या यूजर्स खोने की है। इनके लिए यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर रोके रखना बड़ी चुनौती बन गई है। इसके लिए देसी ऐप कंपनियों ने एड़ी-चोटी की जोर लगा दी है। अब कंपनियां ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रही है। ये ऐप्स अब कंम्पटीशन और फीचर्स के जरिए यूजर्स को लुभाने की कोशिश में हैं। हाल ही में KalaGato की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देसी ऐप्स का एंगेजमेंट लेवल टिकटॉक की तुलना में बेहद कम है। पहले टिकटॉक इस्तेमाल कर चुके कुछ यूजर्स को इन ऐप्स का अनुभव अच्छा नहीं लग रहा है।
चिंगारी ऐप ने रखा एक करोड़ का इनाम
टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद भारतीय शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी को काफी फायदा हुआ। हर घंटे इस एप को लाखों लोग डाउनलोड करने लगे और मिलियन में वीडियोज देखे जाने लगे। चिंगारी एप को अभी तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। हाल ही में पनी ने अपना पहला डिजिटल टैलेंट हंट शो पेश किया जिसे चिंगारी स्टार्स: टैलेंट का महासंग्राम नाम दिया गया।
टैलेंट का महासंग्राम के तहत बेस्ट कंटेंट क्रिएटर को एक करोड़ रुपए का इनाम दिया गया है, वहीं देश के प्रत्येक राज्य के बेस्ट कंटेंट क्रिएटर को पांच लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया गया है। इस शो की घोषणा करते हुए चिंगारी एप के को-फाउंडर सुमित घोष ने कहा कि इस शो का मकसद देसी टैलेंट को एक मुकाम देना है।
रोपोसो ने की 'प्राइड ऑफ इंडिया' प्रोग्राम की शुरुआत
टिकटॉक बैन होने के बाद रोपोसो को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है। गूगल प्ले स्टोर के मुताबिक इस भारतीय ऐप को अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। ऐप की रेटिंग भी 4.2 है। हाल ही में रोपोसो ने 'प्राइड ऑफ इंडिया' कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसमें अर्जुन अवार्डी पहलवान बबीता फोगाट, रॉबिनहुड आर्मी के फाउंडर नील घोष, 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर और पहलवान संग्राम सिंह जैसे कई दिग्गजों ने अपना योगदान दिया। ऑनलाइन कंम्पटीशन के जरिए रोपोसो बेस्ट क्रिएटर्स के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। इनमें से लगभग 10 प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय स्तर पर होंगी और इसमें बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल होंगे। कंम्पटीशन के जरिए एंगेजमेंट को बढ़ाने के साथ ही इन प्लेटफॉर्म्स पर बड़े कैश प्राइज का भी ऐलान किया जा रहा है। इसके अलावा भी ये ऐप्स क्रिएटर्स को डेली बेसिस पर ज्यादा व्यूज वाले कंटेन्ट पर कुछ इनसेंटिव्स भी दे रहे हैं।
रोपोसो यूजर्स को कैश भी दे रही है
रोपोसो ऐप्स पर कुछ वीडियो पर एक तय नंबर से ज्यादा व्यूज मिलते हैं तो क्रिएटर को उसी अनुपात में कॉइंस मिलते हैं. यूजर्स इस कॉइंस को कैश आउट कर अपने मोबाइल वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।1 लाख कॉइंस के बदले में यूजर्स को 100 रुपए मिलते हैं।
ट्रेल शुरु करने जा रही है एंगेजमेंट लाइव टॉक शो
ट्रेल जल्द ही एंगेजमेंट लाइव टॉक शो होस्ट करेगा। टाॅक शो में भाग लेने वाले मेकर और वीडियो क्रिएटर्स को इंटरेस्टिंग और यूनिक कंटेन्ट पर इनाम मिलेगा। इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपने इंटरफेस के जरिए इनाम राशि और गिफ्ट की सुविधा भी देता है। भारत के वीडियो पिनट्रेस्ट के नाम से लोकप्रिय ट्रेल यूजर को विभिन्न कैटेगरी जैसे हेल्थ व फिटनेस, ब्यूटी और स्किनकेयर, ट्रैवल, मूवी रिव्यू, कुकिंग और होम डेकोर से संबंधित अपने अनुभव, सुझाव और रिव्यू साझा करने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है। यह लाइफस्टाइल ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म यूजर को 5 मिनट के वीडियो अपनी भाषा में बनाने की सुविधा देता है। इसके साथ ही एप ब्लाग में दिखाए गए प्रोडक्ट को खरीदने के लिए 'शॉप' फीचर भी देता है। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से यूजर रिवॉर्ड, गुडीज और वैकेशन भी हासिल कर सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स को डिस्काउंट में शापिंग का ऑफर भी दिया जा रहा है।
'एंगेजमेंट बढ़ाने में इन ऐप्स को लगेगा समय'
जानकारों का कहना है कि कोई भी ब्रांड एक रात में तैयार नहीं होता है। इन प्लेटफॉर्म को टिकटॉक के लेवल तक पहुंचने में कुछ साल लग सकते हैं। एंगेजमेंट बढ़ाना एक धीमी प्रक्रिया है। अमूमन इसमें 2 से 3 साल का समय लगता है। टिकटॉक पर जो एंगेजमेंट था, वो इनमें से किसी भी ऐप पर नहीं मिल रहा है। इन ऐप्स को कई लुभावने फीचर्स और कंम्पटीशन के बाद भी कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ेगा। यह एक तरह की ब्रांड बिल्डिंग प्रक्रिया है और इसमें समय लगेगा।
----------आईपीएल--भ्रष्टाचार को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है
19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में हो सकता है, टूर्नामेंट में इस बार 51 दिन में 60 मैच होंगे
(बीसीसीआई) के एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के हेड अजीत सिंह ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भ्रष्टाचार को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार टूर्नामेंट यूएई में तीन जगहों दुबई, शारजाह और अबू धाबी पर होगा। इससे मैच फिक्सिंग जैसे भ्रष्टाचार पर निगरानी रखना भारत के मुकाबले ज्यादा आसान होगा, क्योंकि इंडिया में टूर्नामेंट 8 जगहों पर होता है।
कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टला आईपीएल अब 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में हो सकता है। आईपीएल में इस बार 51 दिन में 60 मैच होंगे। आईपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा था कि पूरा शेड्यूल तय कर लिया गया है। अगली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
बीसीसीआई के 8 एसीयू अधिकारी पैनी नजर रखेंगे
अजीत सिंह ने न्यूज एजेंसी से कहा, बीसीसीआई के 8 एसीयू अधिकारी पेरोल पर हैं। वे पैनी नजर रखेंगे। हालांकि, हमें यह देखना होगा कि यूएई में किस तरह के इंतजाम हो रहे हैं। हमें कोरोना के बीच खिलाड़ियों के रहने का इंतजाम करने के दौरान बायो-सिक्योर माहौल का भी ध्यान रखना होगा। ऐसे में यह बताना भी जल्दबाजी होगी कि एंटी करप्शन टीम किस तरह निगरानी रखेगी।
जरूरत पड़ने पर अधिकारियों की नियुक्ति होगी
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम निगरानी के लिए और ज्यादा अधिकारी नियुक्त करेंगे। यदि हो सका तो हम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से भी मदद ले सकते हैं, क्योंकि इनका हेड ऑफिस दुबई में ही है। साथ ही आईसीसी में एसीयू का काफी बड़ा पैनल भी है।
आईसीसी के एसीयू अधिकारियों का खर्च आईपीएल को उठाना होगा
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि आईपीएल एक निजी लीग है। इसमें आईसीसी के एसीयू अधिकारी नियुक्त करने के लिए पहले आईसीसी से परमीशन लेनी होगी। यदि आईसीसी इनकी नियुक्ति करने पर सहमत होता है तो आईपीएल को अधिकारियों का खर्च भी उठाना होगा।
बीसीसीआई हर टीम के साथ इंटीग्रिटी ऑफिसर नियुक्त करती है
आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के एक अधिकारी ने बताया कि आईपीएल के दौरान बीसीसीआई को एक्स्ट्रा ऑफिसर्स की जरूरत होगी। क्योंकि आईपीएल की हर टीम के साथ एक इंटीग्रिटी ऑफिसर नियुक्त होगा। नियम के मुताबिक, इंटीग्रिटी ऑफिसर फ्रेंचाइजी टीम के खर्चे पर ही होता है। हालांकि, आईपीएल बायो-सिक्योर माहौल में होगा या नहीं, इसके बारे में कहना मुश्किल है।
यूएई में बुकी और फिक्सर ज्यादा सक्रिय
यूएई में बुकी और फिक्सर ज्यादा सक्रिय होते हैं, लेकिन एसीयू हेड को विश्वास है कि उन पर नियंत्रण रखने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। अजीत सिंह ने कहा कि एसीयू के सूत्र इतने काबिल हैं कि बुकी और फिक्सर के बारे में पता कर ही लेंगे। सूत्रों को पता है कि यह लोग किस तरह से काम करेंगे। ऐसे में एसीयू को कोई दिक्कत नहीं होगी।
धोनी और उनकी टीम सबसे पहले यूएई पहुंचेगी
गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी और उनकी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही यूएई पहुंच जाएगी। बाकी 7 फ्रैंचाइजियां अगस्त के तीसरे हफ्ते में यहां पहुंचेंगी। सीएसके टीम मैनेजमेंट ने कहा कि उनके खिलाड़ी कोरोना के कारण लंबे समय से घर पर हैं। उन्हें इतने लंबे ब्रैक के बाद क्रिकेट में ठीक से वापसी के लिए कुछ समय चाहिए।
धोनी ने पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल खेला था। उस मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी। पहले आईपीएल जब 29 मार्च से शुरू होने वाला था, तब धोनी ने कुछ समय सीएसके के कैंप में ट्रेनिंग भी की थी। हालांकि, कोरोना के कारण लीग अनिश्चितकाल के लिए टल गया था। सीएसके टीम में धोनी के अलावा सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, केदार जाधव, दीपक चाहर, पीयूष चावला और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ---
मुंबई पुलिस ने हाल ही में फिल्ममेकर करन जौहर के दोस्तों और धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस बात को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनोट भड़क गईं हैं और उन्होंने पुलिस से सुशांत हत्याकांड की जांच का मजाक नहीं बनाने के लिए कहा है। ये बात उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखी।
टीम कंगना ने रविवार दोपहर दो ट्वीट किए। जिनमें से पहले ट्वीट में लिखा, 'तो करन जौहर के मैनेजर को समन भेजा गया है, लेकिन आदित्य ठाकरे के बेस्ट फ्रेंड करन जौहर को नहीं। मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड की जांच का मजाक बनाना बंद करो।'
पुलिस इतनी बेशर्मी कैसे दिखा सकती है?
अपने अगले ट्वीट में टीम ने लिखा, 'समन जारी करने में भी मुंबई पुलिस खुलेआम इतनी बेशर्मी किस तरह दिखा सकती है? कंगना को समन भेजा गया, ना कि उसकी मैनेजर को, लेकिन मुख्यमंत्री के बेटे के सबसे अच्छे दोस्त के मैनेजर पूछताछ के लिए बुलाया गया है, क्यों? साहेब को परेशानी ना हो इसलिए?'
पुलिस 37 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली और शेखर कपूर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
कोरोना से जुड़ी खबरें ---------
जहां संक्रमितों का आंकड़ा 14 लाख के पार हो गया। दो दिन में मरीजों की संख्या 13 लाख से बढ़कर 14 लाख 22 हजार हो गई। वहीं, दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 9 लाख के पार हो गई।
24 घंटे में रिकॉर्ड 37 हजार 125 संक्रमित ठीक हुए। रिकवर हुए मरीजों की संख्या अब 9 लाख 8 हजार 441 हो गई है। इस बीच, संक्रमण से 32 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत भी हुई। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं।
वहीं, केंद्र सरकार ने 1 अगस्त से विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन फेज-5 शुरू करने का फैसला लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फेज-5 में यूएसए, कनाडा, कतर, ओमान, यूएई, सिंगापुर, यूके, पेरिस, सऊदी अरब, बहरीन, न्यूजीलैंड, फिलिपींस सहित कई देशों से भारतीयों को वापस लाया जाएगा।
==कोरोना काल की कहानियाें पर फिल्म:कोरोना पॉजिटिव ड्राइवर को इलाज के लिए बेड नहीं मिला तो आया फिल्म बनाने का आइडिया, अब 5 बड़े फिल्ममेकर अपने ही अंदाज में बनाएंगे फिल्म
=सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' -24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। 14 जून को दुनिया को अलविदा कह चुके सुशांत की आखिरी फिल्म कई लोगों को इमोशनल कर गई है। इसी बीच अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमित साध ने भी क्रिटिक से इस फिल्म का रिव्यू ना करने की अपील की है। उनका मानना है कि इसे सुशांत के लिए एक ट्रिब्यूट माना जाए।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सुशांत के लिए अपील करते हुए इस बारे में ट्विटर पर लिखा, 'मैं सभी माननीय फिल्म क्रिटिक से विनती करना चाहता हूं कि कृप्या दिल बेचारा को रहने दें और इस फिल्म को सुशांत के लिए एक ट्रिब्यूट समझें और इसे मिलकर सेलिब्रेट करें'।
--31 जुलाई को अनलॉक-2 खत्म हो रहा है। ऐसे में सरकार ने अनलॉक-3 -की एसओपी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार इसमें कई अन्य चीजों के साथ सिनेमा हॉल्स की ओपनिंग को शामिल किया जा सकता है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से इस संदर्भ में एक प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा गया है।
प्रस्ताव में अगस्त में सिनेमा हॉल्स खोलने की रिक्वेस्ट की गई है। सूचना और प्रसारण सेक्रेटरी अमित खरे ने शुक्रवार को सीआईआई मीडिया कमिटी के साथ हुई क्लोज डोर मीटिंग में ये संकेत दिए। हालांकि, इस पर अंतिम कॉल होम सेक्रेटरी का होगा
Airtel ने अपना 2,398 रुपए वाला बंद कर दिया है। ये प्लान 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता था। इस पैक में रोजाना 1.5जीबी हाई-स्पीड डाटा के अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलती थी। हालांकि, अगर आप 365 दिन वाला प्लान चाहते हैं तो एयरटेल के 2 प्लान अभी भी ऐक्टिव है।
अगस्त महीने में 13 दिन बैंकों में काम नहीं होगा।- महीने की शुरुआत बकरीद की छुट्टी से होगी। इसके अलावा 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना है तो इन छुटि्टयों को देखते हुए अपना काम निपटा लें।
इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
तारीख | बंद रहने का कारण |
1 अगस्त | बकरीद |
2 अगस्त | रविवार |
3 अगस्त | रक्षाबंधन |
8 अगस्त | दूसरा शनिवार |
9 अगस्त | रविवार |
11 अगस्त | श्री कृष्ण जन्माष्टमी |
15 अगस्त | स्वतंत्रता दिवस |
16 अगस्त | रविवार |
21 अगस्त | तीज (हरितालिका) |
22 अगस्त | गणेश चतुर्थी, चौथा शनिवार |
23 अगस्त | रविवार |
30 अगस्त | रविवार, मुहर्रम |
31 अगस्त | ओणम |
EmoticonEmoticon