FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

मरा तो अपनी मिट्टी नसीब नहीं -u.k all news wed-29

How did the merge cause pain even if its soil was not destined ...

 मरा तो अपनी मिट्टी नसीब नहीं-कोरोना-


कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रविवार की देर रात चौथे पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। 52 वर्षीय मृतक साहेबगंज प्रखंड का रहने वाला था। उसे शुक्रवार को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। मृतक के परिजन एसकेएमसीएच में ही शव छोड़कर फरार हो गए। लगभग 15 घंटे तक एम्बुलेंस में ही शव पड़ा रहा। इसके बाद एसकेएमसीएच प्रशासन ने जिला प्रशासन को सौंप दिया। सोमवार की दोपहर जिला प्रशासन ने शव साहेबगंज प्रखंड भेज दिया।

शव के साथ गांव में सीओ राकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष राजू कुमार पुलिस बल के साथ गए। परिजनों को बुलाया। गांव में लोगों ने शव को लाए जाने का विरोध किया। उसके बावजूद प्रशासन परिजनों के साथ शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में गया, लेकिन कब्रिस्तान में पानी भरा था। फिर गांव से गुजरे नहर के समीप ले गए, वहां गड्ढा भी खोद दिया गया, लेकिन ग्रामीणों के कड़े विरोध के कारण दफनाया नहीं जा सका। उसके बाद मकड़ी टोला में रेलवे लाइन के पास गए, वहां भी ग्रामीणों ने दफनाने नहीं दिया। एम्बुलेंस में लाश ले प्रशासन चार घंटे तक घूमता रहा, लेकिन दफनाया नहीं जा सका।


 थर्माकोल से बनी नाव बचा रही जिंदगी, -


बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से शहर समेत आसपास के लोग आफत की बाढ़ में घिरते चले जा रहे हैं। बचाव के लिए नाव नहीं मिलने की स्थिति में थर्माकोल से आपसी सहयोग के जरिए बनाई गई नाव लोगों की जान बचा रही है। इसी के सहारे लोग जहां अपने घरों से बाहर निकल पा रहे हैं, वहीं राहत सामग्री तथा आवश्यक सामान भी उनके घर तक पहुंच पा रहा है। शेखपुर पंचायत के वार्ड सदस्य शिबू शाह थर्माकोल की नाव से ही अपने क्षेत्र में घूम कर लोगों से मिलने के साथ उनका सहयोग भी कर रहे हैं। शहर के बालूघाट मोहल्ले के उत्तर लकड़ीढाई से झील नगर के बीच बसे हनुमंत नगर और गांधीनगर के पांच हजार से अधिक की आबादी बूढ़ी गंडक की बाढ़ से गिर गई है।

video: गया में 17 घंटे से बारिश, थर्मोकोल की नाव से ...

पूरा मोहल्ला एक नाव पर आश्रित : हनुमंत नगर के अशोक कुमार झा ने बताया कि एक नाव के साथ लोगों ने मिल कर तीन थर्माकोल की नाव बनाई है। पूरा मोहल्ला उसी पर आश्रित है। किसी प्रकार अपने घर आ-जा रहे हैं।



सुशांत सिंह के पिताह ने पटना में रिया चक्रवर्ती, उनकी मां, पिता, भाई एफआईआर दर्ज 

रिया ने सुशांत को अपने कब्जे में कर ...

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मंगलवार को तब बड़ा मोड़ आ गया, जब सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करवाई। यह एफआईआर रिया चक्रवर्ती, उनकी मां, पिता, भाई और दो मैनेजर के खिलाफ दर्ज करवाई गई है। सुशांत के पिता ने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। केके सिंह ने कहा कि 2019 तक बेटे को कोई दिमागी परेशानी नहीं थी। रिया के संपर्क में आते ही अचानक क्या हो गया? उन्होंने कहा कि जिन डॉक्टरों से सुशांत का इलाज करवाया गया, लगता है कि वो भी रिया की साजिश में शामिल थे। इस बात की भी जांच होनी चाहिए।

सुशांत के पिता के 7 आरोप

1. 2019 से पहले जब मेरे बेटे सुशांत सिंह कोई भी दिमागी परेशानी नहीं थी, तो रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक या हुआ? सुशांत सिंह को दिमागी रूप से क्या परेशानी हो गई इसकी जांच की जाए?
2. उसका दिमागी इलाज चल रहा था तो इस संबंध में हमसे कोई लिखित या मौखिक अनुमति क्यों नहीं ली गई, क्योंकि जब कोई मानसिक रूप से बीमार होता है तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के ही पास होते हैं। इसकी जांच करवाई जाए?
3. इस दौरान जिन-जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने से मेरे बेटे का इलाज किया है, मुझे लगता है कि ये डॉक्टर भी रिया के साथ साजिश में शामिल थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या इलाज किया था? कौन सी दवाईयां मेरे बेटे को दी थीं?
4. जब रिया को पता चला कि मेरे बेटे की मानसिक हालत नाजुक चल रही है तो इस स्थिति में उसका ठीक तरीके से इलाज न करवाना और उसके इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाने और मेरे बेटे को उस नाजुक हालात में अकेला छोड़ देने और उससे हर तरह के संपर्क तोड़ लेने के कारण मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली।
5. सुशांत सिंह फिल्म लाइन को छोड़कर, केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था। जब उसका दोस्त गणेश उसके साथ केरल जाने के लिए तैयार था, तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कहीं पर नहीं जाओगे। अगर मेरी बात नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और बता दूंगी कि तुम पागल हो गए हो।
जब रिया को लगा कि सुशांत सिंह उसकी बात नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी कम रहा गया है। तब रिया ने सोचा कि अब सुशांत सिंह उसके किसी काम का नहीं रहा। रिया जो सुशांत के घर पर रह रही थी। उसके घर से लैपटॉप केस, जेवर, क्रेडिट कार्ड, इलाज के दस्तावेज, पिन नंबर, पासवर्ड अपने साथ लेकर चली गई। इसकी जांच की जाए ?

6. इस प्रकरण से पहले सुशांत का अभिनय जगत में पूरा नाम था। ऐसा क्या कारण रहा कि रिया के आने के बाद सुशांत सिंह को फिल्में मिलना एकदम से कम हो गईं। इसकी जांच की जाए।

7. बेटे के एक बैंक खाते के स्टेटमेंट से पता चला कि पिछले एक साल में लगभग 17 करोड़ रुपए मेरे बेटे के इस खाते में थे। इस दौरान करीब 15 करोड़ निकाले गए हैं। जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए, उनका मेरे बेटे से कोई लेना-देना नहीं था। मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाए। इन बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी से ठगा है? इसकी जांच हो।

मुंबई पहुंची पटना पुलिस, केस डायरी मांगी

पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने जांच के लिए चार पुलिस अफसरों की टीम मुंबई भेजी है। टीम ने मुंबई पुलिस के एक बड़े अफसर से बातचीत भी की है और सुशांत की केस डायरी की कॉपी देने को कहा है।

14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके पीछे डिप्रेशन को वजह बताया गया था। सुशांत के परिवार ने पुलिस अधिकारियों को जो बयान दिया है, उसके मुताबिक सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। सुशांत से रोज बात होती थी। हाव-भाव से ऐसा नहीं लगता था कि वो डिप्रेशन में हैं।

सुशांत की तीन कंपनियों में से दो में रिया थी डायरेक्टर
सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ की है। एक बार उनसे करीब 11 घंटे पूछताछ की। हलिया पूछताछ के दौरान रिया ने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं दी थी। रिया भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुकी हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से ये अपील की थी।

सुशांत की तीन में से दो कंपनियों में रिया डायरेक्टर थी। एक कंपनी में रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती एडिशनल डायरेक्टर था। तीनों कंपनियों में सुशांत ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इन्वेस्टमेंट किया था।

आज धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ से हुई पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता से पूछताछ की। इससे पहले सोमवार को महेश भट्ट से सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई थी।

सीबीआई जांच की मांग तेज

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सुशांत मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने सोमवार को इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की थी। एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। अपनी मांग को लेकर उन्होंने सोमवार को एक पत्र प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख को सौंपा था।

कंगना ने भी लगाया है व्यवसायिक रंजिश का आरोप
सुशांत सुसाइड मामले में पुलिस की जांच अब पूरी तरह से व्यवसायिक रंजिश के पहलुओं पर चल रही है है। कंगना रनोट ने भी एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खुले तौर पर बॉलीवुड में गिरोहबंदी का आरोप लगाया है।

कंगना ने बॉलीवुड के कई कैंप पर बाहरी लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल नहीं होने देने की बात भी कही है। कंगना के आरोपों पर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि पुलिस इन आरोपों की भी जांच कर रही है और जिस किसी की भी जरूरत होगी तो उसे बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा।

अब तक 39 लोगों के बयान दर्ज
देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 39 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। लेकिन कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि बाहरी होने के चलते कुछ लोग उनका करियर खराब कर रहे थे। इसी के चलते परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

Sushant Singh Rajput Wants To Do Wedding With Rhea Chakraborty But ...


# आईसीसी वनडे रैंकिंग:कोहली पहले और रोहित दूसरे नंबर पर बरकरार, टॉप-20 बल्लेबाजों में सिर्फ 3 भारतीय; गेंदबाजों में बुमराह दूसरे स्थान पर


Is star spouse Anushka Sharma the cause for Virat Kohli-Rohit ...


#-देश में कोरोना के मामले 15 लाख के पार:एक महीने में 10 लाख केस बढ़े, अब हर 10 लाख की आबादी पर 12,553 टेस्ट, इनमें 1,082 पॉजिटिव और 24 की मौत हो रही

corona patient death not funeral in crematorium firozabad

देश में कोरोना से 34,224 मौतें:एक दिन में 770 लोगों ने जान गंवाई; महाराष्ट्र में मरने वालों का आंकड़ा 14 हजार और कर्नाटक में 2 हजार के पार



चमोली में बारिश से मकान ढहने से महिला की मौत, मलबे में दबी किशोरी को निकाला -


उत्तराखंड: चमोली में भारी बारिश से ...
गोपेश्वर। घाट ब्लाक के पडेर गांव के तिमदो तोक में भारी बारिश से आए मलबे एक मकान ढह गया। मकान के मलबे में मां-बेटी दब गए। हादसे में महिला की मौत हो गई।

उसकी 12 वर्षीय बेटी को मलबे से निकाल लिया गया। गंभीर रूप से घायल किशोरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है।

उधर, मंगलवार को बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन और बोल्डर आने से कुहेड़, भनेरपानी पीपल कोटी और टंगणी के नजदीक पागल नाला में बंद रहा। हाईवे खोलने के प्रयास लगातार चल रहे हैं।

पडेर गांव के ग्रामीण सुदर्शन सिंह ने बताया घटना सोमवार रात्रि को 2 बजकर 45 मिनट के लगभग यह हादसा पेश आया। पडेर गांव के तिमदो तोक में के जंगल में भारी बारिश के बाद उसका मलबा गदेरे से होकर छानी में रह रहे लोगों के मकानों, खेतों, गोशालाओं को बहाते हुए आगे बढ़ा।

इस हादसे में भारी नुकसान हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया उक्त घटना में अपनी बेटी के साथ मकान में रह रही देवेश्वरी देवी उम्र 37 वर्ष मलबे में दब कर मर गयी।

मलबा उसके मकान के ऊपर आया। महिला उसी मकान के ढहने से मलबे में दब कर मर गई। जबकि उनकी बेटी प्रीति जो गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी, उसे मलबे के बीच से निकाल कर अस्पताल लाया गया है


पिथौरागढ़: भारी बारिश से जराजिबली में दो महिलाएं मलबे में दबीं,दो पक्के पुल भी बहे 

मुनस्यारी। बंगापानी व धारचूला में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। जाराजिबली में एक मकान में मलबा आ जाने से दो महिलाएं मलबे में दब गई हैं।दो पक्के पुल भी बह गए हैं।धारचूला में भी जल भराव हुआ है ।   जारा जिबली के आनंद धामी ने बताया भारी बारिश के बाद नाला गांव की तरफ़ पलटा है।

जिससे एक मकान में मलबा घुस गया।दो महिलाएं मिसिंग बताई जा रही हैं।गांव वाले खोजबीन कर रहे हैं। जौलजीबी मुनस्यारी मार्ग पर चामी और मेतली के बीच दगड़ी गाड़ का पुल बह गया है।इसके अलावा चामी में  मोटर व पैदल पुल दोनों बह गए हैं।  भारी बारिश से ज़ारा जिबली में भारी नुकसान हो गया है ।4 पैदल चलने वाले पुल औऱ कई घरों में नुकसान हुआ  है ।


Weather Forecast Two Women Death Due To Heavy Rainfall In ...




EmoticonEmoticon