मानसून टिप:तेज बारिश में कार ड्राइविंग को आसान बना देते हैं रेन रिपेलेंट, ऐसे किया जाता है इसका इस्तेमाल; एक्सपर्ट ने बताया
मानसून के दिनों में कार सबसे सेफ मानी जाती है। हालांकि, तेज बारिश के दौरान कार की ड्राइविंग भी आसान नहीं रह जाती। खासकर, जब पानी कार के विंडशील्ड ग्लास पर तेजी से बहता है तब वाइपर्स चलाने के बाद भी विजिबिलिटी काफी कम रहती है। ऐसे में हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है।
बारिश का पानी कार के ग्लास पर टिके नहीं इसके लिए बाजार में रेन रिपेलेंट मौजूद हैं। इसका इस्तेमाल कार के विंडशील्ड ग्लास पर किया जाता है। इस रिपेलेंट की खास बात है कि ग्लास पर पानी का फ्लो कम कर देता है और उसे बूंदों में बदल देता है।
लंबे समय तक नहीं टिकता रिपेलेंट
रेन रिपलेंट को लेकर ऑटो एक्सपर्ट और यूट्यूबर अमित खरे (आस्क कारगुरु) ने कहा, "इनके इस्तेमाल से पानी ग्लास पर नहीं टिकता ये बात सही है, लेकिन इसका इस्तेमाल जल्दी-जल्दी करना पड़ता है। विंडशील्ड ग्लास पर रिपेलेंट की लाइफ 4 से 5 दिन की होती है, क्योंकि वाइपर्स चलने से रिपेलेंट जल्दी हट जाता है।"
उन्होंने बताया कि यदि कार के बैक ग्लास पर वाइपर नहीं है तब उस पर रिपेलेंट की लाइफ ज्यादा होती है। साथ ही, इसका इस्तेमाल कार के साइड मिरर पर भी कर सकते हैं। बारिश के मौसम में रेन रिपेलेंट को हमेशा कार में रखना चाहिए।
ऐसे काम करता है रिपेलेंट
अमित खरे ने कहा, "रेन रिपेलेंट में पॉलीसिलोक्सन और हाइड्रोक्सी-टर्मिनेटेड इन्ग्रेडिएंट्स होते हैं। जो ग्लास के ऊपर सिंथेटिक हाइड्रोफोबिक की लेयर बना देते हैं। ये एंटी वाटर एलिमेंट होते हैं जो पानी को बूंदों में बदल देते हैं। इससे पानी ग्लास पर टिक नहीं पाती और बिजिबिलिटी बढ़ जाती है। हल्की बारिश में तो कार के वाइपर्स चलाने की भी जरूरत नहीं पड़ती।
विंडशील्ड ग्लास पर लगाने का तरीका
रेन रिपेलेंट एक तरह की पॉलिस होती है, जिसे ग्लास पर बाहर की तरफ लगाया जाता है। इसके इस्तेमाल करने से पहले ग्लास को अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए। ग्लास पर धूल, मिट्टी, पानी या दूसरे तरह की गंदगी नहीं होना चाहिए। इसके बाद किसी कॉटन के कपड़े या फिर फोम शीट के टुकड़े पर रिपेलेंट को लेकर ग्लास पर लगा देना चाहिए।
रेन रिपेलेंट की कीमत
रेन रिपेलेंट को ऑनलाइन मार्केट के साथ दूसरी ऑटो शॉप से भी खरीदा जा सकता है। इनकी कीमत 300 रुपए से शुरू हो जाती है। अच्छी क्वालिटी के रिपेलेंट 500 से 1000 रुपए तक मिल जाते हैं।
2- गैजेट्स
सूर्या मैपलिन पोर्टेबल UV स्टेरिलाइज़र
कीमत: 1099 रुपए
कोरोना के कारण लोग खुद की सुरक्षा के प्रति सतर्क हो गए है। हैंड वॉश करना अब एक अंतरराष्ट्रीय जुनून बन गया है और यही नहीं लोग अब अपने स्मार्टफ़ोन और गैजेट्स की साफ-सफाई के प्रति भी जागरूक हो गए हैं। यही वजह है बीते कुछ समय में UV सैनेटाइज़र की डिमांड में तेजी आई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफ़ोन पब्लिक टायलेट से भी अधिक हानिकारक बैक्टीरिया का वहन करता है। हालांकि, अब हम जानते हैं कि स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को साफ रखना कितना महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर आप UV स्टेरिलाइज़र की तलाश में हैं, तो हमने 10 ऐसे स्टेरिलाइज़र की लिस्ट तैयार की है, जिनकी कीमत 3 हजार रुपए से भी कम है...
1. बॉक्सानिया UV स्टेरिलाइज़र बॉक्स
कीमत: 1110 रुपए
इस यूवी सैनेटाइजर बॉक्स में स्मार्टफोन, वॉच, मास्क, ज्वेलरी जैसे आइटम सैनेटाइज किए जा सकते हैं। यह न सिर्फ चीजों को सैनेटाइज करता है बल्कि बदबू खत्म करने की क्षमता रखता है। कंपनी का दावा है कि यह 99.9 फीसदी तक कीटाणुओं, बैक्टीरिया, वायरस को मारने में सक्षम है। इसमें इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इसमें वन बटन ऑटोमैटिक डिसइंफेक्टेंट और वन बटन ऑटोमैटिक फ्रेग्रेंस की सुविधा मिलती है।
2. कॉलमैट पोर्टेबल UV लाइट स्टेरिलाइज़र
कीमत: 1599 रुपए
कॉलमैट का यह UV लाइट स्टेरिलाइज़र सिर्फ 65 ग्राम वजनी है। इसी आसानी से कही भी कैरी किया जा सकता है। यह चार AAA बैटरी के माध्यम से काम करता है, जिसे यूएसबी चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 3 सेकंड में एक्टिवेट हो जाता है। इसमें इंडिकेटर लाइट के ब्लू होने के बाद इसे यूज किया जा सकता है। खासबात यह है कि इसे बड़े गैजेट्स जैसे डेस्कटॉप और कम्प्यूटर भी सैनेटाइज किए जा सकते हैं। यह 99.9 फीसदी तक कीटाणुओं, बैक्टीरिया, वायरस को मारने में सक्षम है।
3. UVC मिनी पोर्टेबल UV स्टेरिलाइज़र लैंप
कीमत: 1549 रुपए
डोंगल की तरह दिखने वाला ये स्टेरिलाइज़र बेहद काम का है। इसे आसानी से जेब में कैरी किया जा सकता है। इसे आसान से आईफोन में कनेक्ट किया जा सकता है। डिवाइस में कनेक्ट होते ही यह काम करना शुरू कर देता है। अमेरिकन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड यह UVC स्टेरिलाइज़र चंद सेकंड में किसी भी सतह से हानिकारक बैक्टीरिया, कीटाणु और फंगस को खत्म करने में सक्षम है।
4. स्मार्स (Smars) पोर्टेबल इंटेलीजेंट UV स्टेरिलाइज़र लैंप
कीमत: 1899 रुपए
यह स्टेरिलाइज़र टीवी रिमोट की तरह दिखता है, हालांकि आकार में थोड़ा छोटा और पतला है। इसमें नीचे की तरह UVC लाइट लगी है जबकि ऊपर की और एक बटन और एलईडी इंडिकेटर है। इसके जरिए 99.9% बैक्टीरिया, वायरस और मोल्ड प्रभावी रूप से मारे जा सकते हैं या निष्क्रिय किए जा सकते हैं। इससे कार का डैशबोर्ड, कीबोर्ड, कपड़े और गैजेट्स को सैनेटाइज किया जा सकता है।
5. 4ब्यूटी हेल्थजेनिक पोर्टेबल UV स्टेरिलाइज़र बॉक्स
कीमत: 1178 रुपए
इस स्टेरिलाइज़र बॉक्स में मास्क, फोन, वॉच, मैकअप ब्रश समेत कई छोटे चीजों को सैनेटाइजर किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है, लेकिन यह तभी काम का है जब आपके पास वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाले गैजेट हों। इसके उपयोग से सिर्फ 3 मिनट में 99.9% बैक्टीरिया और वायरस को प्रभावी रूप से मारा या निष्क्रिय किया जा सकता है। इसमें 6.6 इंच तक के फोन रखे जा सकते हैं।
danik-bhaskar news
FORCE-TODAY NEWS
EmoticonEmoticon