लद्दाख में चीन को चुनौती देने के लिए सेना तैयार-
खास तरह की तैयारी की जरूरत
सूत्रों के मुताबिक, सर्दी के मौसम में ऊंचाई वाली जगहों पर जहां तापमान माइनस 20 डिग्री तक पहुंच जाता है, वहां सेना और वेपनरी की तैनाती के लिए खास तैयारी करनी होगी। सरकार ने ऊंचाई वाली जगहों के लिए खास कपड़े और जरूरी सामानों का इंतजाम करने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना गलवान घाटी समेत कई इलाकों से तो पीछे हट गई है। लेकिन, पैंगोंग त्सो में फिंगर एरिया से चीनी सेना भारत की मांग के मुताबिक पीछे हटने को तैयार नहीं है। जबकि, भारत ने चीन से साफ शब्दों में कहा था कि चीन को फिंगर-4 और फिंगर-8 के बीच के इलाकों से अपनी सेना को वापस बुलाना होगा।
पैंगोंग त्सो से पीछे हटने को तैयार नहीं चीन
सीमा विवाद को लेकर 24 जुलाई को भारत और चीन के बीच डिप्लोमेटिक लेवल की बातचीत हुई थी। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने कहा था कि दोनों देश आपसी समझौतों और प्रोटोकॉल के मुताबिक, एलएसी से अपने-अपने सैनिकों को जल्द से जल्द पूरी तरह पीछे हटाने के लिए तैयार हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच कमांडर लेवल की अगली बातचीत अगले हफ्ते होने की संभावना है। मीटिंग में फिंगर पॉइंट और पैंगोंग त्सो से पूरी तरह से सेना को पीछे हटाने के मुद्दे को हल करने की कोशिश की जाएगी।
कोरोना UPDATE-लगातार तीसरे दिन 54 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े, रिकॉर्ड 51 हजार मरीज ठीक भी हुए, 852 की मौत; देश में अब तक 17.51 लाख केस-
- देश में अब तक 37 हजार 403 लोग जान गंवा चुके हैं, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हुई मौतें
- शनिवार को महाराष्ट्र में 9,601 और आंध्र प्रदेश में 9,276 नए मरीज मिले
- राहत की बात यह है कि संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या भी 11 लाख के पार हो चुकी। अब तक 11 लाख 46 हजार 828 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे भी अच्छी खबर है कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 51 हजार 181 लोग ठीक हुए। अब तक एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इसके पहले 30 जुलाई को सबसे ज्यादा 37 हजार 425 लोग ठीक हुए थे।
------------------------&&&&&&&&&----------------------------------
#_अमर सिंह का सिंगापुर में निधन --------------
1--अमर सिंह का सिंगापुर में निधन, उनका छह महीने से किडनी का इलाज चल रहा था-राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया। वे 64 साल के थे। उनका वहां छह महीने से किडनी का इलाज चल रहा था। अमर सिंह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद थे। 5 जुलाई 2016 को उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ली थी। वे कभी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में गिने जाने थे।
----------------------------&&&&&&&&&--------------------------------
-बच्चों में संक्रमण को लेकर नए शोध में खुलासा:
बच्चे बड़े पैमाने पर वायरस कैरियर हो सकते हैं, स्कूल खोलने पर फिर छिड़ सकती है बहस
5 साल से कम के संक्रमित बच्चे के शरीर में 100 गुना ज्यादा वायरस
इस नए शोध में कहा गया है कि कोरोनावायरस से संक्रमित बच्चों के नाक या गले में उतने ही वायरस होते हैं, जितने एक युवा में। यहां तक कि 5 साल से कम उम्र के बच्चे के श्वास मार्ग में युवा व्यक्ति की तुलना में 100 गुना ज्यादा वायरस हो सकते हैं। ऐसे में विशेषज्ञ इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बच्चे कोरोनावायरस के एक बड़े और महत्वपूर्ण कैरियर हो सकते हैं।
---------------------------------------- ----------------------------------------
गुजरात में रामभक्त:सिर्फ 5 दिनों में 16 करोड़ रुपए का दान मिला, मोरारी बापू ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए 5 करोड़ रुपए इकट्ठा करने की अपील की थी-
कथावाचक मोरारी बापू ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए सिर्फ पांच दिनों में ही 16 करोड़ रुपए जमा कर लिए। उन्होंने गुजरात में ऑनलाइन कथा में श्रद्धालुओं से 5 करोड़ रुपए एकत्रित करने की अपील की थी। शनिवार को मोरारी बापू ने कथा के दौरान बताया कि उनके पास 16 करोड़ रुपए जमा हो गए हैं।
बीते सोमवार को ऑनलाइन कथा में की थी अपील
इस समय गुजरात के तलगाजड़ा में मोरारी बापू की ऑनलाइन कथा चल रही है। आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। इसी का जिक्र करते हुए मोरारी बापू ने कहा था कि हमें भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए 5 करोड़ रुपए एकत्रित करने हैं। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि मंदिर निर्माण के लिए तुलसीपत्र के रूप में सबसे पहले 5 करोड़ रुपए गुजरात द्वारा ही अयोध्या भेजे जाएं।
मेरे कहने पर कोई अकेला व्यक्ति भी कर सकता है 5 करोड़ का दान
कथा के दौरान मोरारी बापू ने कहा था- अगर मैं किसी एक व्यक्ति को भी संकेत कर दूं तो वह अकेले ही 5 करोड़ रुपए दान कर सकता है, लेकिन मेरी इच्छा है कि सभी श्रद्धालुओं से थोड़े-थोड़े पैसे एकत्रित कर भगवान श्रीराम के चरणों में अर्पित किए जाएं। उनकी इस अपील का इतना असर हुआ कि सिर्फ पांच दिनों में ही मंदिर निर्माण के लिए 16 करोड़ रुपए की राशि जमा हो गई।
EmoticonEmoticon