KOTDWARA-NEWS COVID-19-शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है अब कोरोना ने COVID 19 WARRIORS पर अटैक करना प्रारंभ कर दिया है। गुरुवार को शहर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक, एक पुलिस दरोगा व दो अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई है। जिसमें एक मृतक महिला भी शामिल है।
पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद एक दरोगा व तीन सिपाहियों को आइसोलेट किया गया था। जिसमें 34 वर्षीय दरोगा की रिपोर्ट गुरुवार को आ गई है। रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं 15 अगस्त को लकडी पडाव की 35 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई थी।महिला कंटेनमेंट जोन की थी जिस कारण उक्त महिला का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है ।
वहीं शहर में बद्रीनाथ मार्ग स्तिथ एक निजी अस्पताल के 58 वर्षीय चिकित्सक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। साथ ही शहर में निवासरत 24 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है। इन सभी के सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन -उत्तराखंड --
राज्य में गुरुवार को कोरोना के 411 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 13636 हो गई है। 301 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए जबकि विभिन्न अस्पतालों में नौ मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को यूएस नगर में 125, हरिद्वार में 115, देहरादून में 87, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में एक, चमोली में नौ, चम्पावत में दो, नैनीताल में 47, पौड़ी में छह, टिहरी में 17 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
जबकि एम्स में भर्ती चार, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में चार जबकि दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल 187 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
गुरुवार को पूरे राज्य से 6369 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि छह हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट लैब से मिली है। राज्य की लैब पर सैंपलों का भारी दबाव बढ़ गया है जिस वजह से अभी तक 16 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।
राज्य में कोरोना मरीज 26 दिन में दोगनुा हो रहे हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 70 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है जबकि संक्रमण दर पांच प्रतिशत से ऊपर चल रही है।
हरिद्वार जिले में मरीजों की संख्या 3321 हो गई है। जबकि देहरादून में 2742, यूएस नगर में 2519 हो गई है। हरिद्वार में एक्टिव मरीजों की संख्या 963 जबकि यूएस नगर में 928 हो गई है।
पूरे राज्य में अभी तक 9433 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 3966 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 390 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
NOTE-राज्य सरकार ने कोविड के मद्देनजर यूपी समेत तीन राज्यों में परिवहन निगम की बसें न चलाने का फैसला लिया है। इन राज्यों से भी फिलहाल उत्तराखंड के लिए बसें नहीं आएंगी। जब तक राज्य में कोरोना मरीजों के रिकवरी दर 90 फीसदी तक नहीं पहुंचती, तब तक इसे स्थगित ही रखा जाएगा।
हाथियों का आतंक
कोटद्वार
भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड न 30 नंदपुर में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार देर रात हाथियों के एक झुंड ने नंदपुर क्षेत्र की एक आवासीय कॉलोनी में घुसकर लोगों की फसल रौंदने के साथ ही दीवार तोड़ डाली। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। स्थानीय निवासी सतेंद्र, बबीता देवी, मनीषा देवी ने बताया कि बुधवार रात करीब एक बजे के आसपास हाथियों के एक झुंड ने आवासीय कॉलोनी में धावा बोलकर पुष्कर सिंह की दीवार तोड़ने के साथ ही उनकी तथा आसपास के कई लोगों की धान व मक्का की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद लोगों ने हल्ला मचाकर व कनस्तर बजाकर किसी प्रकार हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। वन प्रभाग की लाख कोशिशों के बाद भी हाथी जंगल में नहीं रुक पा रहे हैं। हाथियों का झुंड आए दिन भाबर व सनेह के आबादी वाले क्षेत्रों में आ धमक रहे है। इसके कारण हाथी-मानव संघर्ष का अंदेशा बना हुआ है। शाम ढलते ही हाथी आबादी क्षेत्र में घुस कर नुकसान पहुंचा रहे हैं।
कोटद्वार में बढ़े सब्जियों के दाम।
सब्जी विक्रेताओं के अनुसार कोटद्वार में जिन स्थानों से सब्जी आती है वही से दाम बढ़कर आ रहे है और बारिश में काफी माल खराब भी हुआ है। वही अब कोटद्वार में सब्जी विक्रेताओं की दुकानों में रेटलिस्ट लगने की भी मांग उठने लगी है, जिससे अंतर ग्राहक को पता चल सकें।
FORCE-TODAY-motivational thoughts
EmoticonEmoticon