Skip to main content

bjp सांसद रीता बहुगुणा की 8 साल की पोती पटाखे फोड़ते हुए झुलसी, मौत

 

सांसद रीता बहुगुणा की 8 साल की पोती पटाखे फोड़ते हुए झुलसी, मौत; 


भाजपा सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की 8 साल की पोती किया की सोमवार रात को मौत हो गई। किया दिवाली की रात पटाखा जलाने के दौरान झुलस गई थी। प्रयागराज के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने की वजह से उसे दिल्ली ले जाने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही किया ने दम तोड़ दिया। किया, रीता के बेटे मयंक की बेटी थी।

दिवाली पर किया अपनी मां के साथ प्रयागराज कैंट में अपने ननिहाल गई थी। शनिवार की शाम किया दूसरे बच्चों के साथ घर की छत पर खेल रही थी। आशंका है कि उसी समय पटाखे से उसके कपड़ों में आग लग गई जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गई। किया हाल ही में अपनी मां ऋचा जोशी और दादा-दादी के साथ कोरोना से ठीक होकर लौटी थी।

घटना में 60% झुलस गई थी किया
रीता के करीबी आनंद जायसवाल ने बताया कि मयंक जोशी की शादी 2007 में प्रयागराज कैंट के अशोक नगर में रहने वाली निवासी ऋचा जोशी से हुई थी। किया उनकी इकलौती संतान थी। दीपावली की शाम को म्योर रोड (सिविल लाइंस) स्थित घर पर पूजा करने के बाद ऋचा, किया को लेकर मायके चली गईं। वहां किया अपने मामा अंकुर वैश्य के बच्चों के साथ घर की छत पर पटाखे चलाने गई थी। वह फैंसी ड्रेस पहने थी।

परिवार ने शुरुआत में घटना को बच्चों का शोर समझा
आनंद के मुताबिक, पटाखों की चिंगारी से बच्ची के कपड़े में आग लग गई, जिससे वह चीखने लगी। घरवालों ने सोचा कि शायद बच्चे आपस में खेल रहे हैं, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही कोई उसे देखने गया। कुछ देर बाद मामा अंकुर बच्चो को बुलाने गए तो पता चला कि किया झुलस गई है। हादसा शनिवार शाम को करीब 5 बजे हुआ। इसमें किया 60% तक झुलस गई थी।

दिल्ली ले जाने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ा
सांसद डॉ. रीता जोशी के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया अस्पताल में किया की हालत गंभीर थी। इसलिए दीदी (डॉ. रीता) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर उसे दिल्ली ले जाने की तैयारी की थी। मंगलवार सुबह किया को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाना था, लेकिन सोमवार रात 1.30 से 2 बजे के बीच किया ने दम तोड़ दिया.

सांसद बहुगुणा के घर लाया गया शव
किया का शव सांसद रीता बहुगुणा के सिविल लाइंस वाले घर लाया गया है। उसके पिता मंगलवार की दोपहर तक प्रयागराज नहीं पहुंच सके थे। उनके दिल्ली से वापस आने के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद बहुगुणा को फोन कर संवेदना जताई है। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता समेत कई भाजपा नेता बहुगुणा के घर पहुंचे।




Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...