क़भी कोरोना करे परेशान कभी कोटद्वार पुलिस काटे चालान क्या करे इन्सान ---
क़भी कोरोना करे परेशान, कभी कोटद्वार पुलिस काटे चालान क्या करे इन्सान
कोटद्वार पुलिस सन्डे को भी चालान काटने के लिये सिद्धबली पहुंच गयी। पुलिस रोज चालान काट रही है कभी हेलमेट कभी मास्क कुछ ना कुछ करके जनता को परेशांन कर रही है। कभी रोड मैं गाड़ी लगा दो तो चालान कभी सब्जी वालो के चालान क्या पुलिस का काम सिर्फ चालान काटना है।
लगता तो ऐसा ही है लॉक डाऊन की कसर शायद अब निकाल रही है। आम आदमी को रोज परेशांन करना चालान काटकर ये सही नहीं है पुलिस स्मैक को रोकने मे असफल रही। कोटद्वार मै कई हत्या हुई लेकिन पुलिस आज तक हत्यारे को नहीं पकड़ पायी। लकिन चालान काटने मे कभी असफल नहीं हुई।
पुलिस के चलती गाड़ी से जबरन चाबी खींचना जिससे वाहन चालक दुघर्टना ग्रस्त भी हो सकता है। लेकिन पुलिस इसी हरकत को रोज कर रही है। बल्की चलती गाड़ी से चाबी नहीं निकाल सकती पुलिस लेकिन पुलिस आज भी यही कर रही थी।
पु लिस के वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालक परेशान हैं। उनको चालान के नाम पर बेवजह परेशान किया जा रहा है। । हालत यह है कि चालान करने के लिए पुलिस के पास वाजिब कारण भी नहीं होता है। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, पुलिस रास्ते में उन्हे रोक कर उनके दोपहिया वाहन का चालान कर देती है।
ट्रैफिक नियमों का पालन करें और गाड़ी के पेपर अपने पास पूरे रखें तो पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती।लेकिन कुछ पुलिस वाले ऐसे भी होते हैं जो ऐसे नियमों का फायदा उठाते हैं और चलती राह पर लोगों को डरा-धमका कर चालान काटने के बजाए उनसे हजारों रुपये वसूलते हैं।
http://forcetodaynewsvideo.simplesite.com/
EmoticonEmoticon