अमेरिका में सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत / कोरोनावायरस के संक्रमण से डेढ़ महीने में दम तोड़ा, पिछले हफ्ते 9 महीने के शिशु की जान गई थी - FORCE TODAY REPORT
अमेरिका में सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत / कोरोनावायरस के संक्रमण से डेढ़ महीने में दम तोड़ा, पिछले हफ्ते 9 महीने के शिशु की जान गई थी
न्यूयॉर्क. अमेरिका में कोरोनवायरस के कारण डेढ़ महीने के बच्चे की मौत हो गई। देश में इस महामारी से मरने वाला यह सबसे कम उम्र का अमेरिकी बच्चा है। इसकी जानकारी कनेक्टिकट के गवर्नर नेड लामॉन्ट ने बुधवार को ट्विटर पर दी। नवजात को पिछले सप्ताह एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे बचाया नहीं जा सका। बीती रात हुए टेस्ट में यह स्पष्ट हो गया कि नवजात कोरोना पॉजिटिव था। पिछले हफ्ते 9 माह के शिशु की मौत शिकागो में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशविले में भी दाे महीने के बच्चे की जान भी कोरोनावायरस से हुई थी। FORCE-TODAY REPORT KOTDWARA U.K
Comments
Post a Comment