देहरादून में रॉटवीलर के हमले में महिला की दो हड्डियां टूटीं, कान फटे, 200 टांके लगे: महिला की हालत गंभीर;
DATE-9 JUL 2025 देहरादून में रॉटवीलर के हमले में महिला की दो हड्डियां टूटीं, कान फटे, 200 टांके लगे: महिला की हालत गंभीर; देहरादून में रॉटवीलर के हमले में महिला की दो हड्डियां टूटीं, कान फटे, 200 टांके लगे: महिला की हालत गंभीर; इन्हीं कुत्तों ने पहले 4 अन्य को घायल किया था 66 वर्षीय कौशल्या देवी के सिर, हाथ, पैर और कान पर गहरी चोटें आईं, साथ ही दो हड्डियों में फ्रैक्चर भी हुआ, और उन्हें लगभग 200 टांके लगाने पड़े। हमले के बाद घरेलू सहायिका किसी तरह कुत्तों को वापस घर के अंदर ले आई। देवी का पहले श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में इलाज किया गया, फिर उन्हें रविवार सुबह करीब 4 बजे हुए हमले में उनके हाथ और कान की सर्जरी के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। कुत्तों के मालिक नफीस अहमद ने उन्हें अपने दोस्त मोहम्मद ज़ैद के घर छोड़ दिया था, जहाँ से कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया। घटना के समय ज़ैद घर पर मौजूद नहीं था और वहाँ सिर्फ़ एक घरेलू नौकर मौजूद था। अहमद को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जबकि ज़ैद पर बीएनएस की धारा 291 (पशुओं के प्रति लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया गया...