सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Police ने एक पत्रकार पर दिनदहाड़े हमला कर दिया watch video

  Police  ने एक पत्रकार पर दिनदहाड़े हमला कर दिया...... Watch video गुरदासपुर में बटाला के पत्रकार बलविंदर कुमार भल्ला को दिनदहाड़े पीटने वाले पंजाब पुलिस के दोनों कमांडो पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। सीनियर अधिकारियों ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा है और दोनों कमांडो फिलहाल निलंबित हैं। घटना 1 अगस्त 2025 की शाम एक होटल के पास हुई थी, जिसका 2 मिनट 16 सेकेंड का सीसीटीवी वीडियो वायरल है, जिसमें एक वर्दीधारी और एक सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी पत्रकार पर बेरहमी से मुक्के और लातें मारते दिख रहे हैं। हमले में पत्रकार पानी भरे गड्ढे में गिरकर बेहोश हो गया, जिसके बाद हमलावर भाग गए और लोग मदद के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत पत्रकार द्वारा स्थानीय पुलिस अधिकारियों की तैनाती पर सवाल उठाने से हुई, जिससे नाराज होकर सब-इंस्पेक्टर मनदीप सिंह और सुरजीत सिंह, जो पंजाब पुलिस की 5वीं कमांडो बटालियन बठिंडा से अस्थायी ड्यूटी पर बटाला में तैनात थे, ने हमला किया।