BY-FORCETODAY.COM
UPDATED ON APR 20, 2021 01:19 AM IST- LOCATIONS:KOTDWARA 22°C humidity-47 %
रतनपुर सुखरो की महिलाओं का हल्लाबोल -
लैंसडौन मे नौ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
BY-FORCETODAY.COM
UPDATED ON APR 19, 2021 02:19 AM IST- LOCATIONS:KOTDWARA 23°C humidity-46%
कोटद्वारा पुलिस दिल्ली पुलिस से सीखे -सोच बदलो इन्सान है जानवर नहीं।
उत्तराखंड-UPDATE -
उत्तराखंड में कोरोना का कोहराम, कोविड सेंटर से 20 संक्रमित भागे देश में एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड में भी सामने आया. यहां के टिहरी जिले में बने कोविड सेंटर से 20 कोरोना संक्रमित भाग गए हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है.
कोरोना की पहली क्लीनिकली टेस्टेड स्वदेशी दवा लॉन्च--
कोरोना से दुनियाभर में लोगों का हाल-बेहाल है। इस बीच गुजरात के अहमदाबाद से एक अच्छी खबर आई है। यहां कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक दवा लॉन्च की गई है। इसका नाम 'आयुध एडवांस' रखा गया है।
दो क्लीनिकल ट्रायल से गुजर चुकी ये दवाई कोरोना के मरीजों पर बेहद प्रभावी है। इसका ट्रायल अहमदाबाद के सरकारी अस्पतालों में किया गया। इस दवाई के जरिए मरीज का इलाज करने पर 4 दिन के अंदर ही कोरोना ठीक हो जाता है। सबसे बड़ी बात कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
हल्के लक्षण वाले मरीजों पर ज्यादा असरदार
इसके सेवन के बाद शरीर का तापमान, कफ की समस्या और सांस लेने की दिक्कत जैसी परेशानी तेजी से ठीक होती है। विज्ञान और हेल्थ सेक्टर में दुनिया के बड़े जर्नल कंटेम्प्रेरी क्लीनिकल ट्रायल कम्युनिकेशन में इस पर रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक ये दवाई कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों पर काफी असरदार है।
दो क्लीनिकल टेस्ट किए गए
इसके अलावा अमेरिका के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में भी इस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी है। दवाई का पहला क्लीनिकल ट्रायल अक्टूबर 2020 में श्रीमती एनएचएल नगर मेडिकल कॉलेज में किया गया था। दूसरा ट्रायल जनवरी 2021 में GMERS मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में किया गया। पहला ट्रायल ऐसे मरीजों पर किया, जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे। हल्के लक्षण वाले मरीजों को आयुध एडवांस दिन में चार बार दी गई। सभी मरीज 4 दिन के अंदर ठीक हो गए। ट्रांजेशनल हेल्थ साइंस और टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के मुताबिक ये दवाई रेमडेसिविर की तुलना में 3 गुना ज्यादा प्रभावी है।
21 पौधों से तैयार की गई है आयुर्वेदिक दवा
इसे गुजरात की शुक्ला अशर इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है। ये एक लिक्विड दवा है, जिसे 21 अलग-अलग पौधों से तैयार किया गया है। आयुर्वेद शास्त्र के मुताबिक इन पौधों से लिए गए तत्व सुरक्षित और प्रभावी हैं। वैक्सीनेशन खत्म होने पर आयुध एडवांस मार्केट में आ जाएगी।
BY-FORCETODAY.COM
UPDATED ON APR 18, 2021 01:19 AM IST- LOCATIONS:KOTDWARA 23°C humidity-44%
कोरोना-नई टाइमिंग-दूसरी लहर में बच्चे भी बड़ी संख्या में संक्रमित -
- इंडस्ट्रीज की रात्रिकालीन पालियों में काम करने वाले कर्मचारी
- राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गोँ पर आपातकालीन स्थिति में लोगों और सामान की आवाजाही
- मालवाहक वाहनों की यात्रा और सामान उतार-चढ़ाव में कार्यरत लोगों को
- बस, ट्रेन, हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने घरों को जाने वाले लोग
-शादी और संबंधित समारोह के बैंकट हॉल, विवाह समारोह से संबंधित लोग और वाहनों की आवाजाही को तय समय के भीतर छूट होगी
गुजरात कोरोना-की दूसरी लहर में बच्चे भी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है, जहां 14 दिन की बच्ची की कोरोना वायरस से मौत हो गई। कोरोना के कारण सूरत में पिछले एक महीने में 10 साल से कम उम्र के तीसरे बच्चे की मौत हुई है।
BY-FORCETODAY.COM
UPDATED ON APR 17, 2021 02:19 AM IST- LOCATIONS:KOTDWARA 23°C humidity-54%
उत्तराखंड में स्थिति भयावह, कोरोना के 2402 मामले
आईसीयू बेड लगभग फुल हो चुके हैं. हालात ये हैं कि लोग एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल भटक रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 32 हजार 944 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 30542 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना की सबसे बड़ी मार देहरादून जनपद पर पड़ रही है। यहां 1051 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिद्वार में 539 लोग संक्रमित मिले हैं।
राज्य सरकार ने देहरादून के बाद अब पूरे राज्य में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है. प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल और स्पा पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट व जिम 50 फीसद क्षमता के साथ संचालित होंगे. इसके साथ ही बस, विक्रम, ऑटो आदि सार्वजनिक वाहन 50 फीसद यात्री क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे.
नैनीताल में 296 व ऊधमसिंहनगर में 220 पौड़ी गढ़वाल में 76 चंपावत में 52, अल्मोड़ा में 48, टिहरी गढ़वाल में 39, चमोली में 29, बागेश्वर में 19, रुद्रप्रयाग में 17, उत्तरकाशी में 14 व पिथौरागढ़ में 2 लोग संक्रमित मिले हैं।
दादागिरी पुलिसकर्मियो की -पुलिसकर्मी नशे में बजा रहे थे डीजे,
इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि एक दरोगा ने हंगामा खड़ा कर दिया और मारपीट शुरू कर दी है। नेत्र कुंभ का आयोजन करा रही सक्षम संस्था की ओर से ललित पंत ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने सक्षम के कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्रता की।दरोगा के साथी पुलिसकर्मी मौके से फरार भी हो गए थे। जबकि दरोगा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। दरोगा को कुंभ मेले में स्पेशल ब्रांच में तैनात किया था।
BY-FORCETODAY.COM
UPDATED ON APR 15, 2021 02:19 AM IST- LOCATIONS:KOTDWARA 23°C
BY-FORCETODAY.COM
UPDATED ON APR 14, 2021 01:19 AM IST-
मेलाधिकारी दीपक रावत को एमआई इंडिया के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह दीया एमआई इण्डिया की ओर से 19 अक्टूबर 2020 को कोलकाता में दुर्गा पूजा की अवसर पर स्थापित व प्रज्ज्वलित किया गया था। जहां 2247 लीटर क्षमता आयतन के हिसाब से विश्व के सबसे बड़े दीये का गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बना था।
08 अप्रैल को इसे कोलकत्ता से पवित्र नगरी हरिद्वार लाया गया। इसे महाकुंभ के अवसर पर एमआई इंडिया ने स्थानीय प्रशासन को डोनेट किया है। इस अवसर पर मेलाधिकारी ने कहा कि यह उम्मीदों का दीया है और यह कोरोना वारियर्स को समर्पित है। उन्होंने कहा कि कोरोना का निश्चित रूप से खात्मा होगा। यह हम सभी को उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह दीपक काफी अच्छी जगह स्थापित किया गया है और बाद में इसका रखरखाव एचआरडीए करेगा।
आस्थापथ पहुंचने पर मेलाधिकारी एवं उप मेलाधिकारी दयानन्द सरस्वती का एमआई कम्पनी के प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर उप मेलाधिकारी दयानन्द सरस्वती, उपस्थित थे।
उत्तराखंड के हरिद्वार में हो रहे कुंभ में बुधवार के मेष संक्रांति/बैशाखी के तीसरे शाही स्नान के लिए सभी अखाड़े एक तय कार्यक्रम के तहत स्नान करेंगे। अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी स्नान के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। मंगलवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को संक्राति के स्नान के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 के प्रथम और द्वितीय शाही स्नान का आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रखा गया है। स्नान को सुचारु रखने के लिए सभी अखाड़ों के स्नान के कार्यक्रम को तय किया गया है। सीएम ने स्नान के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि कोविड 19 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा तय गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। सभी श्रद्धालु मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज भी करते रहें।महाराष्ट्र में लॉकडाउन-रमजान को लेकर भी नियम सख्त--
- 1-घर पर ही नमाज अदा करें। मस्जिदों में भीड़ न बढ़ाएं।
- 2-धार्मिक स्थल जल्द ही बंद हो जाएंगे, इसलिए वाज यानी सामूहिक नमाज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित करें।
- 3-खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ न करें और न ऐसा होन दें।
- 4-अलविदा जुमे की नमाज भी घर पर ही अदा करें, सड़कों पर भीड़ लगाने से बचें।
- 5-इस रमजान किसी भी तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
- 6-रमजान पर गलियों या सड़कों पर कोई अस्थायी स्टॉल नहीं लगेगी। स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सहरी और इफ्तारी के वक्त कहीं भी भीड़ जमा न होने दें।
- 7-धर्म गुरुओं से अपील की गई है कि वे लोगों में कोरोना वायरस की गाइडलाइंस को लेकर जागरूकता फैलाएं, ताकि संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके।
महाराष्ट्र में कोरोना से बिगड़ते हालात के चलते आज रात 8 बजे से 1 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। अगले 15 दिन के लागू इस लॉकडाउन को ब्रेक द चैन नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार शाम इसकी घोषणा की। लॉकडाउन के चलते राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। बगैर जरूरी काम के लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। लॉकडाउन के दौरान सरकार रियल एस्टेट सेक्टर के मजदूरों और परमिट वाले रिक्शा चालकों को 1500 रुपए की मदद देगी। अगले एक महीने तक शिव भोजन योजना के तहत गरीबों को खाने की थाली भी मुफ्त दी जाएगी।
पूरे महाराष्ट्र में 14 अप्रैल की रात 8 बजे से पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान बाजार बंद रहेंगे। हालांकि लोकल ट्रेन और बस बंद नहीं रहेगी। इन्हें इमरजेंसी सर्विसेस के लिए चालू रखा जाएगा। मेडिकल सामान, दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां पहले की तरह काम करती रहेंगी।
बैंक-पेट्रोल पंप समेत IT कंपनियों को छूट
राज्य में लॉकडाउन के बावजूद सेबी, बैंक, बीमा कंपनियां, ई-कॉमर्स, पेट्रोल पंप, डेटा सेंटर, आईटी कंपनियां खुली रहेंगी। होटल, रेस्टोरेंट टेक अवे और होम डिलीवरी जारी रख सकेंगे। रास्ते के ढाबे और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, लेकिन टेक अवे फॉर्मेट में सुबह 7 से रात 8 बजे तक ही काम कर सकेंगे। कंस्ट्रक्शन कंपनियों को भी काम करने की इजाजत होगी, लेकिन उन्हें कर्मचारियों के लिए साइट पर घर रहने का इंतजाम करना होगा।
लॉकडाउन में गरीबों को 5400 करोड़ की आर्थिक मदद
राज्य सरकार एक महीने के लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को आर्थिक देगी। इससे करीब 5400 करोड़ रुपयों का बोझ पड़ेगा। इसके तहत इन लोगों को मदद मिल सकेगी..
- 1-अन्न सुरक्षा योजना के तहत राज्य के करीब 7 करोड़ लोगों को अगले एक महीने तक 3-3 किलो गेंहू और 2-2 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा।
- 2-सरकार अगले एक महीने तक गरीबों को पका हुआ खाना भी मुहैया कराएगी।
- 3-संजय गांधी निराधार योजना, इंदिरा गांधी विधवा योजना समेत गरीबों के लिए बनी 3 स्कीम के तहत 35 लाख लोगों को एक-एक हजार रुपए एडवांस दिया जाएगा।
- 4-महाराष्ट्र इमारत कामगार कल्याण मंडल योजना के तहत 12 लाख मजदूरों को 1500 रुपए का एडवांस मिलेगा।
- 5-घरेलू कामगार मजदूरों को भी सरकार एक महीने तक आर्थिक मदद देगी।
- 6- 5 लाख रजिस्टर्ड फेरीवालों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे।
- 7-12 लाख ऑटो वालों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे।
- 8-आदिवासियों को महीने के 2 हजार रुपये सरकार देगी।
- देश मे कोरोना संक्रमण -का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। पहली बार देश मे रिकॉर्ड 1 लाख 85 हजार 104 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 82,231 ठीक हुए और 1026 की मौत हो गई। इससे पहले 11 अप्रैल को सबसे ज्यादा 1.69 लाख नए मरीज मिले थें। 12 अप्रैल को भी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1.60 लाख पार कर गया था। इस तरह देखा जाए तो पिछले तीन दिनों में ही देश में नए मरीजों की संख्या करीब 5 लाख का आंकड़ा पार कर गई।
UPDATED ON APR 12, 2021 01:17 PM IST
हरिद्वार में कोरोना विस्फोट-
स्वास्थ्य विभाग कि रिपोर्ट के मुताबिक निरंजनी और जूना अखाड़े में छह संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाही स्नान से पहले सामने आई रिपोर्ट से मेला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में इन संतों के संपर्क में आये 40 संतों का कोरोना टेस्ट कर सैपल जांच को भेज दिए हैं। साथ मे इन संतों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।
मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ एएस सेंगर का कहना है कि इस समय संतों का कोरोना संक्रमित आना खतरे की बात है। यही कारण है कि रविवार सुबह से ही अखाडे़ में सेनेटाइजेशन का काम तेजी से शुरू करा दिया गया है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव संतों के संपर्क में आये लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपना कोरोना टेस्ट करा लें।
उत्तराखंड मे नया रिकॉर्ड,1333 नए केसों के साथ आठ की मौत-
update-09/04/2021
SDO ने बंदूक अड़ाकर अपनी ही बहू --को बंधक बना लिया
मध्यप्रदेश के रीवा में सनकी SDO ने बंदूक अड़ाकर अपनी ही बहू को बंधक बना लिया। इतना ही नहीं, बेटी के फोन पर 3 दिन बाद छुड़ाने पहुंचे समधी पर भी फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उनके पैर में जा लगी। पुलिस पहुंची तो भी वह चेतावनी देते हुए रह-रहकर फायरिंग करता रहा। आखिरकार, बातों में उलझाकर पुलिस ने उसके कब्जे से बहू और पत्नी को छुड़ाया।समधी को कहा-भाग जा नहीं तो गोली मार दूंगा
डिंडौरी में तैनात SDO सुरेश मिश्रा शहर के समान थाना स्थित नेहरू नगर में पत्नी और बहू के साथ रहते हैं, जबकि बेटा भोपाल में रहता है। बताया जा रहा है कि SDO ने पिछले 3 दिनों से बहू को बंधक बना रखा था। डरी हुई बेटी ने फोन पर घटना की जानकारी अपने पिता श्रीनिवास तिवारी (68) को दी। तीन दिन बाद गुरुवार दोपहर 12 बजे श्रीनिवास बेटी के ससुराल पहुंचे। उन्होंने समधी सुरेश मिश्रा से बेटी को छोड़ने की मिन्नत की, लेकिन SDO ने बात नहीं मानी। उल्टे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मेरे घर से भाग जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।
जब श्रीनिवास वहां से नहीं गए तो गुस्साए SDO ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। उन्होंने उन पर 3 बार गोली चलाई। एक गोली श्रीनिवास के पैर में लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। काफी देर तक छटपटाते श्रीनिवास को कुछ रिश्तेदारों ने संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के जवानों पर भी की फायरिंग
फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने SDO को काफी मनाने की कोशिश की। कुछ पुलिसकर्मी जब घर के अंदर जाने लगे तो SDO ने उन पर भी गोलीबारी की। हालांकि, पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी। तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर अनाउंसमेंट किया, लेकिन SDO नहीं माना। पुलिस आरोपी से 3 घंटे तक बहू को छोड़ने की अनाउंसमेंट करती रही।
पुलिस को लगा कि उसने बहू को गोली मार दी है। इसके बाद बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर, आरक्षक आरडी पटेल और आरक्षक बिन्नू ने हिम्मत दिखाते मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया। उन्होंने एसडीओ को बातों में उलझा कर पकड़ लिया। घर से बहू और आरोपी की पत्नी को बाहर निकाल लिया। आरोपी SDO को गिरफ्तार कर मेडिकल टेस्ट के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा है।
CORONA UPDATE-INDIA -09/04/2021
देशभर में कोरोना संक्रमण के नए मामले रोज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। गुरुवार देर रात भारत में 1,31,787 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि 802 मरीजों की जान चली गई। इससे एक दिन पहले 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित हुए थे। वहीं, 7 मार्च को भी संक्रमितों का आंकड़ा 1.15 लाख के आसपास था। 4 मार्च को पहली बार 1 लाख 4 हजार नए मामले मिले थे।
राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी डॉक्टरों को टीका लग चुका है। इनमें 32 डॉक्टर होम क्वारैंटाइन हैं, जबकि 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए AIIMS दिल्ली में 10 अप्रैल यानी शनिवार से विभिन्न ऑपरेशन थिएटरों में केवल इमरजेंसी सर्जरी ही की जाएगी।
इन जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू
शहर तारीख समय लखनऊ 16 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रयागराज 20 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक कानपुर 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक वाराणसी एक सप्ताह यानी 15 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक
नोएडा 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक
डिंडौरी में तैनात SDO सुरेश मिश्रा शहर के समान थाना स्थित नेहरू नगर में पत्नी और बहू के साथ रहते हैं, जबकि बेटा भोपाल में रहता है। बताया जा रहा है कि SDO ने पिछले 3 दिनों से बहू को बंधक बना रखा था। डरी हुई बेटी ने फोन पर घटना की जानकारी अपने पिता श्रीनिवास तिवारी (68) को दी। तीन दिन बाद गुरुवार दोपहर 12 बजे श्रीनिवास बेटी के ससुराल पहुंचे। उन्होंने समधी सुरेश मिश्रा से बेटी को छोड़ने की मिन्नत की, लेकिन SDO ने बात नहीं मानी। उल्टे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मेरे घर से भाग जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।
फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने SDO को काफी मनाने की कोशिश की। कुछ पुलिसकर्मी जब घर के अंदर जाने लगे तो SDO ने उन पर भी गोलीबारी की। हालांकि, पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी। तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर अनाउंसमेंट किया, लेकिन SDO नहीं माना। पुलिस आरोपी से 3 घंटे तक बहू को छोड़ने की अनाउंसमेंट करती रही।
शहर | तारीख | समय |
लखनऊ | 16 अप्रैल तक | रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक |
प्रयागराज | 20 अप्रैल तक | रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक |
कानपुर | 30 अप्रैल तक | रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक |
वाराणसी | एक सप्ताह यानी 15 अप्रैल तक | रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक |
नोएडा | 17 अप्रैल तक | रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक |
UPDATED-8/04/2021
महाराष्ट्र की शर्मनाक तस्वीर:मारे गए लोगों को श्मशान लाने का विरोध
अधिकारियों को अंत्येष्ठि के लिए जगह तलाशनी पड़ी
ये शर्मनाक घटना बीड जिले के अंबाजोगाई नगरपालिका के पठाण मांडवा गांव की है। यहां कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए अलग से जगह तय की गई है। अंबाजोगई नगर परिषद के प्रमुख अशोक साबले ने बताया कि यहां के लोगों ने श्मशान घाट में कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार का विरोध किया। इसलिए अधिकारियों ने अंत्येष्टि के लिए दूसरी जगह ढूंढी। नए स्थान में जगह की कमी के कारण सभी का अंतिम संस्कार एक साथ कर दिया गया।
बड़ी चिता बनाकर किया अंतिम संस्कार
अशोक साबले ने बताया कि नगर से 2 किलोमीटर दूर मांडवा रोड पर अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया गया। जगह कम होने के कारण मंगलवार को बड़ी चिता बनाई और इस पर 8 शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। मरीजों की लाश एक-दूसरे से निश्चित दूरी पर रखी गई थी।
प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसके चलते मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, इसलिए अस्थायी श्मशान घाट को मानसून शुरू होने से पहले डेवलप किया जाएगा। इसे वाटर प्रूफ बनाने की तैयारी का जा रही है। बीड में मंगलवार को कोरोना के 716 मामले सामने आए हैं। अब तक यहां 28,491 कोरोना मरीज मिल चुके हैं और 672 लोगों की मौत हुई है।
बीड का अंबाजोगाई कोरोना का हॉटस्पॉट
बीड के अंबाजोगाई में 4 दिनों में 500 के आसपास नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते संकट पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने जिले में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया था। यहां अब तक 25436 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
भुसावल में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां नहीं
जलगांव जिले के भुसावल में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की कमी पड़ गई है। तापी नदी के पास मौजूद श्मशान भूमि में हर दिन आमतौर पर 10 से 15 मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है। फिलहाल ये संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है और शवों के लिए सूखी लकड़ियां तक नहीं मिल पा रही है। गांवों से लकड़ियां मंगवाकर अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है। श्मशान में शवों की लाइन इतनी लंबी है कि चिता जलाने के लिए लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
हरिद्वार कुंभ में बढ़ती भीड़ पहुंच रहे 50 हजार श्रद्धालु
कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए सचिव स्तरीय बैठक में वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी ने कुंभ के चलते स्थिति बिगड़ने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि अगर निर्धारित समय से पहले कुंभ समाप्त नहीं करते तो यह कोविड का ‘सुपर स्प्रेडर' बन सकता है। हरिद्वार कुंभ 30 अप्रैल तक चलेगा। इस बीच, सरकार एक टीम बना रही है, जो साधु-संतों और धर्मगुरुओं की मदद से तीर्थयात्रियों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार कुंभ समय से पहले समाप्त करने पर विचार नहीं कर रही। सरकार का मानना है कि एक स्तर तक कोरोना का डर जरूरी है, ताकि लोग नियमों के प्रति लापरवाही न करें। बेवजह डर पैदा न हो इसलिए ‘स्वस्थ्य भय' की मुहिम चलाई जाएगी।
Updated 2 ; 40 PM April 04. 2021 \
फ़ोर्स टुडे एक्सक्लूसिव ; सबसे बड़ा हमला- 20 दिन पहले से थी जानकारी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ हैं। वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
1-CLICK-FORCE TODAY ENGLISH & HINDI LIVE NEWS VIDEO
2-https://www.quora.com/q/forcetodaysindianews?invite_code=dNIS2rLC4Hy4fWCOEJhA
4-FORCE TODAY FASHION STYLE STORE
मोबाइल मै मशगुल नर्स ने महिला को दो बार टीका लगाया,
कानपुर देहात के मड़ौली इलाके में प्राइमरी हेल्थ सेंटर में जब महिला कमलेश वैक्सीन लगवाने पहुंची, तो फोन पर बात करते हुए ही ANM ने उसे वैक्सीन लगाई। इसके बाद महिला वहीं बैठी रही। कुछ देर बाद वही ANM वापस आई और एक बार फिर महिला को वैक्सीन लगा दी। जब कमलेश ने दो डोज के बारे में जानना चाहा, तो ANM को अपनी गलती का अहसास हुआ।
गलती पकड़ में आने के बाद महिला को निगरानी में रखा
जब महिला ने वैक्सीनेशन सेंटर के स्टाफ से वैक्सीन के डोज के बारे में पूछा, तो सभी ने एक बार में एक डोज देने की बात बताई। जब महिला ने दो बार वैक्सीन लगाने के बारे में बताया, तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ हरकत में आया और उन्होंने महिला को 2 घंटे तक निगरानी में रखा। अच्छी बात ये रही कि महिला को इस दौरान कोई समस्या नहीं हुई।
महिला के परिवार की आपत्ति पर जांच के आदेश दिए गए
जब महिला के परिवार को इस लापरवाही की जानकारी मिली, तो वे भड़क गए। मामला अधिकारियों तक पहुंचा, तो कानपुर के DM ने जिले के CMO को मामले की जांच कर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। फिलहाल, जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर स्टाफ के मोबाइल रखने पर रोक लगा दी गई है।
Updated 3;00 GMT April 03. 2021
जिसे जन्म दिया उसे ही दी मौत-मां की ममता &मां की नफरत-
मां की ममता के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, पर ये मामला मां की नफरत का है। बेटे की मारपीट से तंग आ चुकी 55 वर्षीय मां गीता लुहार ने दामाद विपिन के साथ मिलकर 3 लाख रुपए की सुपारी देकर 22 साल के बेटे जितेंद्र की हत्या करवा दी। छविराम गैंग के शॉर्प शूटर महेंद्र ठाकुर ने 20 मार्च को रात करीब 8 बजे कनपटी में गोली मारकर जितेंद्र की हत्या कर दी।
21 मार्च की सुबह कोलीपुरा गांव के पास जितेंद्र के घर से करीब दो किमी दूर एक खाली खेत में ग्रामीणों को उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शॉर्प शूटर को दबोच लिया। उसने हत्या का राज खोल दिया। इसके बाद मां, दामाद और शॉर्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया।
बहू ढाई महीने की गर्भवती थी तभी गर्भपात करा दिया
जांच
अधिकारी रामनाथ सिंह गुर्जर ने बताया कि गीता लुहार के दो बेटियां हैं।
इनकी दो सगे भाइयों विपिन और सुनील से शादी हो चुकी है। जितेंद्र उर्फ
टल्लड़ गीता का इकलौता बेटा था। वह शराब का आदी था और आए दिन मां से मारपीट
करता था। गीता उससे बुरी तरह तंग आ चुकी थी। गीता के पास करीब 50 लाख रु.
की संपत्ति है, जिसे वह अपनी दोनों बेटियों को ही देना चाहती थी।
जितेंद्र दोनों बहनों को नापसंद करता था और मां द्वारा बेटियों को पैसे आदि की मदद करने पर वह क्लेश करता था। इसी बात को लेकर उसने दामाद विपिन के साथ षड्यंत्र रचकर बेटे की हत्या करा दी। यही नहीं, जितेंद्र की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी ज्योति जब ढाई माह की प्रेगनेंट थी तो सास ने गर्भपात करा दिया, ताकि कोई नया वारिस न बन जाए।
अमेरिकी संसद के बाहर फायरिंग:-2 पुलिसवालों को घायल किया, एक की मौत
अमेरिकी संसद कैपिटल हिल के पास भारतीय समय के मुताबिक, शुक्रवार देर रात 11:30 बजे फायरिंग हुई। यहां एक कार सवार ने पुलिस बैरिकेड्स को टक्कर मार दी। उसने 2 पुलिस वालों को भी घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कार ड्राइवर को गोली मार दी। उसे घायल हालत में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी पर उसने चाकू से हमला किया। इलाज के दौरान सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई।
घटना के दौरान संसद भवन को बंद कर दिया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से घर में ही रहने की अपील की। साथ ही कहा है कि वे खिड़की के पास खड़े न हों। कार सवार की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कार से चाकू भी बरामद किया है।
नेशनल गार्ड्स के जवान तैनात
घटना के बाद पुलिस ने
एहतियातन कैपिटल हिल के एंट्री और एग्जिट पॉइंट को बंद कर दिया। साथ ही
पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस हमले को लेकर फिलहाल व्हाइट
हाउस या नेशनल गार्ड्स की ओर से कोई बयान नहीं आया है। US कैपिटल की गलियों
और सड़कों पर नेशनल गार्ड्स के जवानों की टुकड़ी मार्च कर रही है।
कैपिटल पुलिस प्रमुख योगानंद पिटमैन ने मीडिया को बताया कि हमले में संदिग्ध भी मारा गया है। हमले से पहले संदिग्ध अमेरिकी कैपिटल पुलिस के रडार पर नहीं था। पीटमैन ने आतंकी हमले से भी इन्कार किया है। हालांकि, पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।
Updated 3;00 GMT April 01. 2021 एजाज खान की गिरफ्तारी में नया खुलासा-ड्रग्स लेकर TV कलाकारों तक पहुंचाता था-
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए अभिनेता और बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान को 8 घंटे की पूछताछ के बाद बुधवार को मुंबई की NDPS कोर्ट में पेश किया गया। अदालत में पेशी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एजाज को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
NCB के मुताबिक, पिछले सप्ताह ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शादाब बटाटा और एजाज खान के बीच संबंध मिले हैं। NCB दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। इसलिए एजेंसी ने 3 दिन की कस्टडी की मांग की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। कोर्ट ने एजाज को 3 अप्रैल तक NCB हिरासत में भेज दिया है।
शादाब से ड्रग्स ले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक पहुंचाता था एजाज
मंगलवार
को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत
में लिया था। NCB जांच में सामने आया है कि शादाब ही वह शख्स था जो एजाज तक
ड्रग्स पहुंचाता था और एजाज इस ड्रग्स को बॉलीवुड से जुड़े लोगों तक
पहुंचता था। इस मामले में जल्द ही कुछ और बॉलीवुड सितारों पर शिकंजा कस
सकता है।
एजाज के ज्यादातार क्लाइंट TV इंडस्ट्री से जुड़े लोग थे। इन तक ड्रग्स पहुंचाने के लिए अभिनेता वॉट्सऐप के वॉइस नोट फीचर का इस्तेमाल करता था। ऑर्डर मिलते ही यह रिकॉर्डिंग को डिलीट कर देता था। ड्रग्स को लेकर यह कस्टमर से सीरियल और फिल्म के नाम पर बने कोड में बात करता था।
लॉकडाउन के नाम पर ज्यादा ड्रग्स खरीदने को कहा
NCB
ने अदालत में बताया कि उनके पास एजाज खान और शादाब बटाटा के बीच हुई
बातचीत का सीडीआर, व्हाट्सएप के चैट और वॉइस रिकॉर्ड हैं, जिसमें एजाज
ड्रग्स का ऑर्डर देते और पैसे को ट्रांसफर करने की बात कर रहा है। बटाटा ने
भी एजाज तक ड्रग्स पहुंचाने की बात को NCB के सामने कबूल किया है। एजाज की
चैट में खुलासा हुआ है कि उसने लॉकडाउन के नाम पर कई कलाकारों को एक साथ
ज्यादा ड्रग्स खरीदने के लिए कहा था।
घर से बरामद ड्रग्स अभिनेता की पत्नी की दवा: वकील
जांच
में सामने आया है कि एजाज अपनी पोजीशन का फायदा उठाते हुए अपनी सोसाइटी से
ही इस धंधे को ऑपरेट कर रहा था। हालांकि, एजाज के वकील अयाज खान ने अदालत
में बताया कि अभिनेता के घर से कोई ड्रग्स नहीं मिली है। Troika नाम की जो
दावा बरामद हुई है, वो उनकी पत्नी की है। अयाज खान के मुताबिक, जिस वॉइस
नोट की बात NCB कर रही है, वह एक साल पुरानी है। उसमें सिर्फ MD का जिक्र
किया गया है। अयाज खान के मुताबिक, एजाज ने अपने स्टेटमेंट में ड्रग्स
खरीदने या बेचने की बात स्वीकार नहीं की है।
2018 में मुंबई नारकोटिक्स सेल ने किया था गिरफ्तार
एजाज
खान इससे पहले साल 2018 में भी प्रतिबंधित दवाएं लेने के आरोप में मुंबई
पुलिस की नारकोटिक्स सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। ऐसा कहा गया था कि जब
उन्हें गिरफ्तार किया गया तो वे नशे में थे। उनके पास से 8 एक्सटेसी टेबलेट
मिली थीं। जिसका वजन 2.3 ग्राम और कीमत 2.2 लाख रुपए थी। उस दौरान नवी
मुंबई पुलिस ने एक्टर से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए थे। उन्हें जब पकड़ा गया
था, तब वे एक होटल में पार्टी कर रहे थे।
एक्टर एजाज खान ने मुंबई की भायखला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। हालांकि उनकी जमानत जब्त हो गई थी। एजाज खान के खिलाफ मैदान में शिवसेना की प्रत्याशी यामिनी यशवंत जाधव थीं,
3 और राफेल भारत आए:एयरफोर्स के पास अब 14 राफेल फाइटर जेट-
इंडियन एयरफोर्स (IAF) के बेड़े में जुड़ने के लिए 3 और राफेल फाइटर जेट भारत पहुंच गए हैं। गुजरात के जामनगर बेस में रात करीब 11 बजे इन विमानों ने लैंड किया। फ्रांस से निकलने के बाद बिना कहीं रुके तीनों जेट भारत पहुंचे हैं। रास्ते में UAE की मदद से इनमें एयर-टु-एयर री-फ्यूलिंग कराई गई।
इसके साथ ही भारत में राफेल की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। 11 राफेल तीन बैच में पहले ही फ्रांस से आ चुके हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में 7 और राफेल आ सकते हैं। इसके अलावा राफेल का ट्रेनर वर्जन भी भारत आएगा।
तीनों नए राफेल की तैनाती अंबाला में होगी। यहां पर तैनाती से पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ तेजी से एक्शन लिया जा सकेगा। दिलचस्प बात ये भी है कि अंबाला एयरबेस चीन की सीमा से भी 200 किमी की दूरी पर है। अंबाला में 17वीं स्क्वाड्रन गोल्डन एरोज राफेल की पहली स्क्वाड्रन होगी।
30 March 2021 Time-3;05 am
पत्नी का धोखा पति की जुबानी-
मध्य प्रदेश के भिंड में अवैध संबंधों के चलते घर वालों को खाने में जहर देने का मामला सामने आया है। घटना भिंड जिले के बरासों की है, जहां रेशमा नामक महिला ने सारे रिश्तों को भुलाकर अपने दो बच्चों, पति, ननद और सास-ससुर समेत 10 लोगों को खाने में नींद की दवा का हैवी डोज दिया। इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। सभी 10 पीड़ितों को ग्वालियर के जया आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
रेशमा नाम की इस महिला की दो शादी हो चुकी हैं। जिसके साथ वह भागी है वह रिश्ते में ननदोई लगता है। रेशमा घर की अलमारी से करीब 15 तोला सोना, 3 लाख रुपए नकद भी ले गई। घटना वाली रात का जिक्र करते हुए रेशमा के पति जावेद ने बताया, 'रेशमा ने इतने प्यार से कभी खाना नहीं खिलाया जितना शनिवार रात को खिला रही थी। उसने पूरी-सब्जी में नींद की दवा का हैवी डोज मिलाया था। खाना खाने के बाद किसी को होश नहीं था। वो हमें मौत की नींद सुलाना चाहती थी।'
ये है पूरा मामला
भिंड
के बरासों निवासी 60 साल के मुंशी खान के घर में बहू रेशमा पत्नी छोटू
उर्फ जावेद खान ने शनिवार रात पूरी-सब्जी बनाई थी। बिना त्योहार के
पूरी-सब्जी बनने पर सभी को हैरत तो हुई , लेकिन बहू ने बनाई और प्यार से
परोसी तो सभी ने खूब पेट भरकर खाना खाया। रविवार सुबह जब पड़ोस में रहने
वाला जावेद का चचेरा भाई नूर मोहम्मद खान जावेद के घर पहुंचा तो अंदर देखा
कि परिवार के 10 लोग बेहोश पड़े थे। बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था।
इनमें रेशमा और उसका छोटा बेटा जीशान नहीं थे। नूर मोहम्मद ने तुरंत दूसरे
रिश्तेदारों को बुलाकर सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। वहां नींद की दवा का
हैवी डोज देने का पता चला। हालत गंभीर थी तो तुरंत सभी 10 सदस्यों को
ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर के jah में उनका इलाज चल रहा है। कुछ
की हालत गंभीर है। घर की छानबीन की तो पता चला कि रेशमा पैसे और सोना भी ले
गई है। वह अपने प्रेमी ननदोई लोहकन खान निवासी अहरोली थाना अटेर के साथ
भागी है।
प्यार में बने रोड़ा तो रास्ते से हटाने की रची साजिश
35
साल की रेशमा का अपने ननदोई लोहकन खान से काफी मेल-जोल था। यह मेल-मिलाप
उस समय बढ़ा जब रेशमा के पहले पति की 4 साल पहले मौत हुई। उस समय लोहकन का
घर आना जाना शुरू हुआ तो दोनों के बीच एक रिश्ता पनप गया। रेशमा के मायके
और ससुराल पक्ष ने उसकी शादी पहले पति के ही छोटे भाई छोटू उर्फ जावेद खान
से कर दी। सोचा रेशमा के दो बच्चों का पालन-पोषण चाचा पिता बनकर करेगा।
रेशमा ने उस समय तो शादी कर ली, लेकिन उसके मंसूबे कुछ और थे। जब उसके
ननदोई से प्रेम का राज खुला तो घरवालों ने उसके बाहर निकलने पर पाबंदी लगा
दी। जब पूरा परिवार प्यार में रोड़ा बना तो उसने शनिवार रात सभी को रास्ते
से हटाने की साजिश रच डाली।
ज्यादातर समय देखती थी क्राइम इंवेस्टिगेशन सीरियल
रेशमा
के बारे में पता लगा है कि वह अक्सर TV पर आने वाले क्राइम इंवेस्टिगेशन
सीरियल देखती रहती थी। उसकी कहानी भी किसी सीरियल से कम नहीं थी। हो सकता
है जिस तरह उसने सबको खाने में नींद की दवा मिलाकर भागने का कारनामा किया
है वह किसी सीरियल की कहानी से ही सीखा हो।
भीड़ ने पुलिसवालों को डंडों से पीटा,
महाराष्ट्र के नांदेड़ में धार्मिक जुलूस निकालने से रोकने पर गुरुद्वारे में जुटी भीड़ ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया। इसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। सोमवार को होला मोहल्ला का आयोजन करने के लिए सैकड़ों लोग गुरुद्वारा परिसर में जुटे थे। इनमें कई महिलाएं भी थीं। पुलिस के रोकने पर वे भड़क गए।
भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। उन्होंने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कई लोगों के हाथ में तलवारें भी थीं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन भीड़ के मुकाबले उनकी संख्या कम पड़ गई।
नांदेड़ के SP ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर लगाई गई पाबंदियों की वजह से होला मोहल्ला की अनुमति नहीं दी गई थी। इस पर गुरुद्वारा कमेटी ने भरोसा दिया था कि परिसर के अंदर ही कार्यक्रम करेंगे। शाम 4 बजे जब निशान साहिब को गेट पर लाया गया, तो लोग जुलूस निकालने के लिए बहस करने लगे।
पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो 300-400 लोगों ने गेट तोड़ दिया और पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें 4 पुलिस वाले घायल हो गए। हिंसक भीड़ ने वाहनों में भी तोड़फोड़ की। इस मामले में FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।
DATE-28/3/2021 FORCE-TODAY NEWS TIME-2;00 AM--
कोटद्वारा पुलिस के सामने Corona Guideline की उड़ाई धज्जियां,कोटद्वारा पुलिस चुप चाप देखती रही - लकड़ी पड़ाव और कांग्रेस रैली -
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई.
लकड़ी पड़ाव भी पीछे नहीं -सरकार ने लोगों से मास्क पहनने के साथ ही बीमारी से बचने की अपील की थी. लेकिन मानों अब लोगों को इस बीमारी से डर नहीं लग रहा है.
कोरोना बीमारी को हल्के में लेने के बारे में सोचना तक नहीं चाहिए-फाॅर्स टुडे न्यूज़
कांग्रेस रैली के लिये रास्त। बनाता पुलिस कर्मी
DATE-26/3/2021 FORCE-TODAY NEWS TIME-3;00 AM
कोटद्वारा लकड़ी पड़ाव मे रात के ११ बजे FULL SOUND मे -DJ-
कोटद्वारा लकड़ी पड़ाव मे रात के ११ बजे FULL SOUND मे -DJ लोग परेशांन और हैरान बिना किसी कारण बजाया DJ .ना पुलिस का डर -ना कोर्ट का मजाक बना दिया है पुलिस कारवाई मे खामिया जिस का नतीजा बैखोफ चलता है DJ
ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) कानून-2000 के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर पाबंदी है.
सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि संविधान के अनुच्छेद 21 में जीवन जीने के अधिकार के तहत ध्वनि प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने का अधिकार भी आता है.
Exclusive कुंभ मेला हरिद्वार -2021- FORCE TODAY NEWS REPORT
EmoticonEmoticon