FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

कोटद्वारा-पुलिस की गुंडागर्दी -video-2-KOTDWARA-छापेमारीका सच क्या है

 UPDATED-01  /may 2021 TIME- 3 ;15;AM

 कोटद्वारा-पुलिस की गुंडागर्दी -YOUTUBE-FORCETODAYNEWSCLICK

 
kotdwara police -एक तरफ कोरोना दूसरी तरफ रोजी रोटी ऊपर गर्मी और पीछे कोटद्वारा  पुलिस। ये वो गरीब सब्जी वाले है जीने चारो तरफ से मुसीबत का सामना रोज करना है। पुलिस को सैलरी मिल जाती है अपनी ड्यूटी करने की। लेकिन गरीब लोगो को सब्जी बेचकर और मजदूरी करकर ही पैसे मिलते है। लेकिन कुछ पुलिस वाले अपने को हीरो समझते है सड़क पर-

घटना कोटद्वारा  बजार की है जहा कुछ पुलिस वाले रोज़ की तरह सब्जी वालो को परेसान करने के लिये आ गये और सब्जी सड़क पर गिरा दी गiली गलौज सुरु कर दी। 

कुछ पुलिस वालो को ऐसा लगता है की  वो जो करते है वो सही करते है। दुसरो को कानून सिखाते है। और खुद कानून तोडते है। किस कानून मै  लिखा हैकी पुलिस को गाली  देना और मारने का अधिकार है। HUMAN -RIGHT के बारे मै कुछ पुलिस वालो को जानकारी भी  नहीं  होगी।वो सोचते है की हमारे पास ही सारे अधिकार है। 

 

दारू ,सट्टा ,चल रहा है उसे रोक नहीं पाते बड़े केशो को सुलझा नहीं पाते।और हेकड़ी दिखाने के लिये गरीबो की सब्जी को फेकते है और उने  गालिया देते है। कोटद्वार मे मीडिया रिपोर्टरो को ये गरीब लोग नहीं दिखते।कोटद्वारा मै ह्यूमन राइट्स कै लोग कहा है।मीडिया कहा हैं जो पुलिस के पीछे पीछे भागते है जब पुलिस कोई अलॉउंस करती है लैकिन  जब गरीब पर पुलिस वाले जुर्म करते है तो बोलती बन्द। ऐसे कुछ पुलिस वाले ही पूरे पुलिस विभाग को बदनाम करते है. ऐसे पुलिस वालो पर एक्शन होना बहुत जरुरी  है। 

 

छापेमारी का सच क्या है 

छापेमारी हो चुकी कोटद्वारा पुलिस झूठ बोल रही  है-या दिल्ली क्राइम पुलिस -

 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में छापेमारी की। छापेमारी में नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम ने बताया कि इंजेक्शन को 25,000 रुपये प्रति पीस में बेचते थे।

 कोटद्वार सीओ अनिल जोशी ने बताया कि मौके पर पूछताछ में पता चला है कि नकली रेमडेसिविर बनाने वाले लोगों ने फैक्टरी किराये पर ली थी। लेकिन अभी तक यहां कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है।

 

 दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव का बयान 

 दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने घटना और उसके बाद की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। "उपयोगी जानकारी पर काम कर रही दिल्ली पुलिस ने एक लंबी जांच में 5 दोषियों को गिरफ्तार किया और कोटद्वार, उत्तराखंड में एक 'फार्मास्युटिकल' यूनिट का पता लगाया, जो बड़ी मात्रा में नकली रेमडविसियर इंजेक्शन (COVIPRI) का निर्माण करती थी, जो 000 25000 की कीमत पर बेचा जाता था।


 जांच दिल्ली क्राइम पुलिस कर रही थी। कोटद्वारा पुलिस को खबर भी  नहीं थी। 

हो सकता है दिल्ली क्राइम पुलिस नै कोटद्वारा पुलिस को जानकारी देना सही नहीं समझा होगा। दिल्ली क्राइम पुलिस कोटद्वारा पहुंच गयी कोटद्वारा पुलिस को खबर भी नहीं।

और वैसे भी कोटद्वारा पुलिस से छोटे-मोटे केश तो सुलझते नहीं।  ये तो बहुत बड़ा कैश था। तो दिल्ली क्राइम पुलिस नै बोला  होगा की तुम चलान काटते रहो। और सब्जी वालो को भगाते रहो और कोरोना का नाम लेकर सड़क पर घुमने वालो पर लट्ट चलाते रहो. ये सबसे सरल काम है। 



UPDATED-30 /APR 2021 TIME- 2 ;15;AM

स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन जारी। 

१-कोरोना के हल्के लक्षण तो भाप लेना जरूरी।

२-होम आइसोलेशन में रहने पर दिन में 2 बार कुल्ला भी करना होगा।

३-गाइडलाइन में कहा गया है कि घर पर रहकर इलाज कराने वालों को रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने या लगाने की जरूरत नहीं।

४ -60 साल से ज्यादा उम्र होने पर ब्लडप्रेशर, डाइबिटीज, दिल की बीमारी, फेफड़ों के पुराने रोग, किडनी, लीवर की बीमारी वाले मरीजों को मेडिकल ऑफिसर की तरफ से पड़ताल करने के बाद ही होम आइसोलेशन की मंजूरी दी जाएगी।

५- अगर ऑक्सीजन का स्तर गिर रहा हो या सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो मरीज को तत्काल अस्पताल में भर्ती करना होगा। ऐसी स्थिति में इलाज कर रहे फिजिशियन या सर्विलांस टीम से तुरंत परामर्श भी जरूरी होगा।

६-यदि लक्षण (जैसे लगातार बुखार, बिगड़ती खांसी) 7 दिन बाद भी रहते हैं तो डॉक्टर की निगरानी में ही लो-डोज ओरल स्टेरॉइड्स शुरू किए जाएंगे।

७-हल्के लक्षणों में सिस्टेमिक ओरल स्टेरॉइड्स की सलाह नहीं दी गई है।

कोटद्वारा न्यूज़ - अब कोटद्वार में प्रवेश करने पर बाहरी राज्य से आने वाले लोगों का स्मार्ट सिटी देहरादून पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। साथ की कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी।जो लोग कोविड की रिपोर्ट नहीं ला रहे हैं उन लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया जा रहा है। इसके बाद उनको होम आइसोलेशन के लिए पंजीकृत कर कोटद्वार में प्रवेश दिया जा रहा है।

कोरोना अपडेटेड इंडिया -

 देश में कोरोना से हालात बेहद खराब हो गए हैं। बुधवार को पहली बार एक दिन में 3 लाख 79 हजार 164 नए मरीजों की पुष्टि हुई। अब तक एक दिन के अंदर मिले नए मरीजों का ये आंकड़ा सबसे अधिक है। इससे पहले 27 अप्रैल को सबसे ज्यादा 3.62 लाख मरीजों की पहचान हुई थी। इसके अलावा 24 घंटे के अंदर 3646 संक्रमितों की मौत भी हो गई।

 कोरोना वर्ल्ड मे -

दुनिया में कोरोना की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार पहुंच गया है। अब तक 15.02 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 31.63 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 12.82 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.93 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.92 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 1.10 लाख लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

उधर, कोरोना वायरस का इंडियन वैरिएंट दुनिया के 17 देशों में पहुंच चुका है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने बताया कि दुनिया में पिछले हफ्ते कोरोना के 57 लाख मामले सामने आए। यह आंकड़े पहली पीक से कहीं ज्यादा हैं। इंडियन स्ट्रेन या B.1.617 वैरिएंट (डबल म्यूटेशन वैरिएंट) की वजह से ही भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट VOI  घोषित किया है।

 वायरस खुले के मुकाबले बंद माहौल में तेजी से फैलता है।


कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी के महामारी विज्ञान और जीव विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नूशिन रजानी के अनुसार बाहर के माहौल में संक्रमित होना पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति कितनी देर बाहर रहा। बाहर रहने का समय जितना अधिक होगा, संक्रमण की संभावना उतनी अधिक होगी। इसिलए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है

 हाल के अध्ययन से पता चला है कि कोरोना वायरस और सांस से जुड़े अन्य वायरस का संक्रमण 10 प्रतिशत से कम खुली जगह हुआ। जबकि, बंद जगह में बाहर के मुकाबले संक्रमण के मामले 18 गुना अधिक थे। वहीं, बंद एरिया में होने वाले सामाजिक आयोजनों में वायरस सुपरस्प्रेडर बन गया, यहां संक्रमण की संभावना 33 गुना अधिक थी।

 


 UPDATED-29/APR 2021 TIME-12;15;AM

85 साल ने 40 साल के मरीज के लिए बेड छोड़ दिया, -

मैंने अपनी जिंदगी जी ली है।

जहां लोगों को बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाएं नहीं मिल रही हैं, ऐसे में 85 साल के एक बुजुर्ग जान जाने से पहले मदद की ऐसी मिसाल पेश कर गए जिसे हर कोई याद रखेगा। महाराष्ट्र के नागपुर के नारायण भाऊराव दाभाडकर (85) अस्पताल में भर्ती थे। इस बीच वहां एक महिला 40 साल के अपने पति को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन अस्पताल ने भर्ती करने से मना कर दिया क्योंकि बेड खाली नहीं था। महिला डॉक्टर्स के सामने गिड़गिड़ाने लगी।

यह देख दाभाडकर ने अपना बेड उस महिला के पति को देने के लिए अस्पताल प्रशासन से गुजारिश कर दी। उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी जी ली है। मेरी उम्र अब 85 साल है। इस महिला का पति युवा है। उस पर परिवार की जिम्मेदारी है। इसलिए उसे मेरा बेड दे दिया जाए।'दाभाडकर की गुजारिश को मानते हुए अस्पताल प्रशासन ने उनसे एक कागज पर लिखवाया, ‘मैं अपना बेड दूसरे मरीज के लिए स्वेच्छा से खाली कर रहा हूं।’ इसके बाद दाभाडकर घर लौट गए।लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती गई और 3 दिन बाद निधन हो गया।दाभाडकर को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था। उनका ऑक्सीजन लेवल 60 तक गिर गया था। उनके दामाद और बेटी उन्हें इंदिरा गांधी शासकीय अस्पताल ले गए। वहां बड़ी मशक्कत के बाद बेड मिला। लेकिन ​​दाभाडकर अस्पताल से घर लौट आए ताकि एक युवा को बेड मिल सके।

 दुगड्डा में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस नै
तीन बोरों में भरा गांजा बरामद किया गया। साथ वाहनों में सवार एक महिला और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे पर्वतीय क्षेत्रों से गांजा खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में बेचकर मुनाफा कमाते थे। पुलिस ने विकास उर्फ अंकित, सुमन देवी, बिट्टू कुमार सभी निवासी मऊ सिविल लाइन मुरादाबाद (यूपी) और ओमबीर निवासी ओडला संभल (यूपी) के है। गांजे की बाजार में कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई जा रही है। 

उत्तराखंड-CORONA- में बुधवार को कोरोना संक्रमण ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 6054 नए संक्रमित मरीज आए हैं। और , 108 मरीजों की मौत हुई है। और एक्टिव केस की संख्या भी 45 हजार पार हो गई। आज 3485 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 68 हजार 616 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 17 हजार 221 मरीज स्वस्थ हुए।

UPDATED-28/APR 2021 TIME-1;15 PM

कोटद्वारा हॉस्पिटल मे हंगामा करने वालो पर कारवाई क्यूं नहीं ? दो लोगो के खड़े होने पर कारवाही -हॉस्पिटल मै २०० सो लोगो का हगामा फिर भी कोई नहीं कारवाही ??


मंगलवार को लोगों ने बेस अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में हंगामा किया। करीब 200 लोग कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर घुस गए और वहां मौजूद मेडिकल स्टॉफ व कर्मचारियों को घेर दिया। एक घंटे तक चले हंगामे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर लोगों को बाहर भेजा।

जो डॉक्टर आपकी जान बचाते है। और ऐसे समय जब covid 19 से पूरा देश परेशानं  है। इस समय डॉक्टरों और स्टाफ के साथ हँगामा और नारेबाजी करना ग़लत है फाॅर्स-टुडे न्यूज़ इसकी निंदा करता है।  कारण कुछ भी हो लेकिन हंगामा करना उचित नहीं वो डॉक्टर है वो हमारे दुश्मन नहीं। 
इतनी बड़ी बात नहीं थी। और कोटद्वारा पुलिस ना तो डॉक्टरों की सुरक्षा कर पा रही है और न ही पब्लिक को समाल पा रही  है।  वैसे तो कोटद्वारा पुलिस को  दो लोग सड़क पर खड़े मिल गये तो कारवाई लकिन हॉस्पिटल मे २०० लोग एक ही जगह पर हंगामा कर रहे है वो भी डॉक्टर और स्टाफ के साथ इनके ऊपर तो  डबल कारवाई होनी चाहिए थी । पुलिस को तुरंत हंगामा करने वालो पर सख्त कारवाई करनी चाहिये वरना  लोग इसी  तरह हर छोटी छोटी बातो पर हंगामा करते रहगे। 
सिर्फ बात थी पहली सूची से टीकाकरण करने की मांग थी उसी मै लोगो ने हगामा शुरू  कर दिया. 
इस घटना के ऊपर चिकित्साधिकारी, कोविड 19  वैक्सीनेशन सेंटर का बयान -
लोग सुबह मॉनिंग वॉक पर आकर नाम लिखाकर अपने घर चले जा रहे हैं और आठ बजे आकर हंगामा कर रहे हैं। कर्मचारी ने आठ बजे पहुंचे लोगों की सूची तैयार की थी, जिसके आधार पर टीकाकरण हो रहा था। तभी कई लोग केंद्र के अंदर घुस गए और वहां तैनात कर्मचारियों को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होने पर पुलिस को बुलाकर लोगों को बाहर करना पड़ा। -
 चिकित्साधिकारी, कोविड 19  वैक्सीनेशन सेंटर कोटदवार 

UPDATED ON APR 26 , 2021 08 :40 pM IST- WEATHER- LOCATIONS:KOTDWARA  18°C  humidity-/Visibility15km*55 %  -हवा*7 किमी / घंटा  *नमी-51% *बादल-10%. 

इसे शेयर करो  हमारे  इंजीनियर और हमारे मजदूर। वक्त  आने पर मशीनो  से भी तेज़ हो जाते है। 
100 लोग .11 दिन कड़ी मेहनत से 90 दिन में तैयार होने वाला ऑक्सीजन प्लांट 11 दिन में तैयार .ये है असली हीरो -हमारे  इंजीनियर और हमारे मजदूर। 

लेकिन दुःख इस बात का है की ऐसे लोगो की कहानीया इंडिया मे रहने वाले लोग शेयर नहीं करते। दो  शब्द अगर सलमान खान बोल देता तो यही इंडिया मे रहने वाले लोग पूरी दुनिया मे शेयर करते फिरते। 

1 -  बोकारो स्टील लिमिटेड-मजदूर बोले- हर दिन 150 टन ऑक्सीजन बनानी है। अभी 100 टन भी नहीं बनी। समय कम है। जब तक 50 टन ऑक्सीजन तैयार नहीं कर लेते, खाना नहीं खाएंगे।कैप्टिव ऑक्सीजन प्लांट में 90 बीएसएल कर्मी हैं। मेसर्स आइनॉक्स के प्लांट में करीब 80 कर्मी हैं। 8-8 घंटे की तीन शिफ्टों में लगातार प्रोडक्शन चल रहा है।मौजूदा स्थिति चुनौती भरी है। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत वाले मरीज जैसे-जैसे अस्पतालों में बढ़ते गए, ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ती गई। इससे ज्यादातर शहरों में ऑक्सीजन की कमी हो गई। मरीजों की सांसें रुकने लगीं। ऐसे वक्त में सेल की इस यूनिट ने देश को ऑक्सीजन देने का बीड़ा उठाया है।
2 --इंदौर के पीथमपुर प्लांट -तीन साल से बंद पड़ा था। चालू करने में 3 महीने लगेंगे। लेकिन सिर्फ 11  दिन --
इंजीनियर से लेकर लेबर तक काम मै जुट गये। काम एक घंटे भी नहीं रोका गया।और नतीजा ऑक्सीजन प्लांट 11 दिन में तैयार कर दिया। इस प्लांट में रविवार रात से ट्रायल प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है। 24 घंटे शुद्धता जांच के बाद मंगलवार से 40 टन ऑक्सीजन रोज मिलने लगेगी।प्लांट तक सड़क भी बनाई। इंदौर के पीथमपुर में 100 लोगों की टीम ने 11 दिन की कड़ी मेहनत से 90 दिन में तैयार होने वाला ऑक्सीजन प्लांट 11 दिन में तैयार कर के दे दिया. 40 टन ऑक्सीजन रोज मिलने लगी। 
HEAD-LINE 
KOTDWARA--सोमवार सुबह जैसे ही कोटद्वार बाजार में दुकानें खुली, खरीदार पहले से ही बाजार पहुंचने शुरू हो गए। कोई दो पहिया तो कोई चार पहिया वाहनों से बाजार पहुंचे। लोगों ने सड़कों के किनारे जहां तहां वाहन खड़े कर दिए। झंडाचौक और लालबत्ती चौक में पुलिस फोर्स की कमी के कारण देवीरोड पर अंग्रेजी शराब के ठेके तक वाहनों का जाम  लग गया। बाजार खरीदारी को पहुंचे लोगों में सबसे पहले खरीदारी की होड़ लगी रही।
आज पुलिस, प्रशासन सोया था। सिर्फ चालन काटने के अलावा कोटद्वार पुलिस कुछ नहीं आता। 
एसएसआई प्रदीप नेगी-तब पहुंचे जब कोरोना एक दूसरे मे  अच्छी तरह बट गया -छोटे मोटे केस मै बड़ी फुर्ती दिखाते है। और यहाँ कोरोना को मज़ाक बना रहे है। लास्ट मे पहुचकर क्या दिखाना चाहते 
हो। वो हमने मूवि मै बहुत बार देखा है की जब सब कुछ हीरो कर देता है तब पुलिस आती  है। लकिन आज जो हुआ वो देखकर डर लग रहा था। भाबर के लोग तो मार्केट मै ऐसे टूटे जैसे युद्ध छिड़ गया हो। इतना टीवी डॉक्टर बोल रहे फिर भी समझ नहीं रहे। 

-सतपुली क्षेत्र में आठ और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। सोमवार को आई रिपोर्ट में एक व्यापारी, एक तहसील कर्मी और दो सीएचसी कर्मियों समेत कुल आठ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। एक ही दिन में आठ लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से सतपुली प्रशासन अलर्ट हो गया है। शादियों का सीजन होने के कारण सतपुुुली के मुख्य बाजार में उमड़ रही भीड़ 


UPDATED ON APR 26, 2021 02:11 AM IST- WEATHER- LOCATIONS:KOTDWARA  20°C  humidity-/Visibility15km*55 %  -हवा*7 किमी / घंटा  *नमी-51% *बादल-10%. 

BREAKING NEWS-उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद गैंगस्टर और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी कोरोना संक्रमित पाया गया है।


 उसकी एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल जाकर अंसारी का सैंपल लिया था। रविवार को रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। 

कोटद्वार में 144 लोग कोरोना पॉजिटिव, चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गये। 

1 -रविवार को एम्स ऋषिकेश से आई कोरोना रिपोर्ट में कोटद्वार क्षेत्र के 106 लोगों समेत निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों के 144 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
एक ही परिवार के कई लोगों के संक्रमित होने पर क्षेत्र में चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर यहां की आठ गलियों  को सील कर दिया है। 
2-रविवार को देहरादून जिले में 1670, हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, ऊधमसिंह नगर में 200, चंपावत में 100, पौड़ी में 390, उत्तरकाशी में 49, टिहरी में 110, अल्मोड़ा में 42, पिथौरागढ़ में 72, चमोली में 43, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर जिले में 46 संक्रमित मामले मिले हैं।
3-UTTARAKHAND-24 घंटे में 44 की मौत, 4368 और लोग मिले कोरोना संक्रमित, सक्रिय मामले 35 हजार पार
उत्तर प्रदेश
4-U-P-NEWS-कोरोना वायरस के एक्टिव केस के मामले में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है।
5-बंगाल में कोरोना कहर ढा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में RT-PCR टेस्ट कराने वाला हर दूसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है। वहीं, राज्य की बात करें, तो सैंपल देने वाले हर 4 में से एक व्यक्ति जांच के दौरान संक्रमित मिल रहा है।
6-दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगले सोमवार (3 मई) सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
7-फ्रांस, रूस और ब्रिटेन के बाद अमेरिका ने भी मुसीबत की घड़ी में भारत की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। भारतीय समयानुसार, रविवार की देर रात राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि महामारी की शुरुआत में भारत ने हमारे अस्पतालों में सहायता भेजी थी। अब जबकि उसे जरूरत है, तो हम मदद के लिए तैयार खड़े हैं। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि हम भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ताकि कोरोना की इस लहर के दौरान जल्दी से जल्दी मदद और साजो-सामान भेजा जा सके।
8-भारत में रविवार को कोरोना के 3.54 लाख नए मरीज मिले। पूरे कोरोना काल में पहली बार एक दिन में इतने केस मिले हैं। इस दौरान 2,806 लोगों की मौत हो गई। राज्यों में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। अब देश के लगभग सभी राज्यों में बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं।

बीते 24 घंटों में 14 राज्यों में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 66,191 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद कर्नाटक और यूपी में 34 हजार से ज्यादा, केरल और दिल्ली में 22 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। तमिलनाडु, बंगाल, राजस्थान ऐसे राज्य हैं, जहां यह संख्या 15 हजार से ज्यादा है। चुनावी राज्य बंगाल में तो एक दिन में 15,889 मरीजों का नया रिकॉर्ड बन गया है। गुजरात और तेलंगाना में भी रविवार को पुराने रिकॉर्ड टूट गए।


UPDATED ON APR 25, 2021 03:19 AM IST- WEATHER- LOCATIONS:KOTDWARA  20°C  humidity-/Visibility14km*55 %  -हवा*7 किमी / घंटा  *नमी-50% *बादल-20%. 

ग्रास्टनगंज के पुल पर स्मैक के साथ गिरफ्तार, लेकिन डीलर पकड़ने मै  अब तक  नाकाम। 

पुलिस ने एक को पकड़ लिया बस अब स्मैक पर अंकुश लग जायेगा। कोटद्वारा पुलिस यही सोचती है लेकिन कोटद्वारा पुलिस डीलर को कब पकड़ेगी ये आज तक वाले भी  नहीं बता सकते। स्मैक कोटद्वार के नौजवानो को बरबाद कर रही है और पुलिस नशा के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पता नहीं कौन सा चेकिंग अभियान चला रही है की जिसमे स्मैक का कारोबार तो बड़ रहा है लेकिन  घट नहीं रहा। 

पुलिस ने 10 ग्राम  स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसएसआई  ने बताया कि नशा के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान जारी है। बताया कि शनिवार सुबह ग्रास्टनगंज के पुल पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें विकास नगर गाड़ीघाट निवासी के अंकित नेगी को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

FORCE TODAY BIG Campaign join-group drugs free kotdwara

CORONA -UPDATE -दुगड्डा ब्लाक के कोटद्वार में 36, द्वारीखाल ब्लाक में एक, एकेश्वर क्षेत्र में तीन, जयहरीखाल में सात और यमकेश्वर में छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कोरोना के स्वदेशी टीके कोवैक्सिन के नए दाम की घोषणा हो गई है। भारत बायोटेक ने शनिवार रात को बताया कि कोवैक्सिन के दाम राज्य सरकारों के लिए 600 रुपए, जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1200 होंगे। कंपनी ने एक्सपोर्ट के लिए इसके दाम 15 से 20 डॉलर रखने का ऐलान किया है।इधर, देश में अप्रूवल पाने वाली दूसरी वैक्सीन कोवीशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ने बुधवार को नए दाम घोषित किए थे। प्राइवेट अस्पतालों को कोवीशील्ड 600 रुपए में, राज्य सरकारों को 400 रुपए में और केंद्र को पहले की तरह 150 रुपए में दी जाएगी। अभी कुल प्रोडक्शन में से 50% वैक्सीन केंद्र के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए भेजी जाती हैं। बाकी 50% वैक्सीन राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों को दी जाती है।
भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की कोशिशों से बनी पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन दुनिया की सबसे सफल वैक्सीन में से एक के तौर पर सामने आई है। कंपनी ने फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल्स के दूसरे अंतरिम नतीजों के आधार पर दावा किया है कि वैक्सीन की क्लिनिकल एफिकेसी 78% है।



UPDATED ON APR 24, 2021 01:19 AM IST- WEATHER- LOCATIONS:KOTDWARA  22°C  humidity-/Visibility14km*55 %  -हवा*7 किमी / घंटा  *नमी-52% *बादल-80%. 

फिर उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटाभारत-चीन बॉर्डर के पास हादसा;

फाइल-फोटो 
त्तराखंड में भारत-चीन बॉर्डर से लगी चमोली जनपद के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया है। ये जानकारी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने दी है। उन्होंने कहा कि यहां सड़क निर्माण का काम चल रहा था, लेकिन हादसे में काम कर रहे मजदूरों को नुकसान नहीं पहुंचा है। ग्लेशियर टूटने का कारण भारी बर्फबारी को माना जा रहा है। हादसे की वजह से जोशीमठ-मलारी हाईवे भी बर्फ से ढक गया है।

मुख्यमंत्री बोले- बीआरओ के संपर्क में हूं
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। इस संबंध में मैंने एलर्ट जारी कर दिया है। मैं निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हूं। जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं। एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाये।

फरवरी में आ चुका है जल प्रलय
इससे पहले उत्तराखंड में 7 फरवरी 2021 की सुबह साढ़े 10 बजे चमोली जिले के तपोवन में ग्लेशियर टूटकर ऋषिगंगा नदी में गिरा था। हादसे के बाद 50 से ज्यादा लोगों की लाश मिली थी, जबकि 150 से ऊपर लोग ऐसे थे, जिनका हादसे के बाद कोई पता नहीं चल पाया। प्रशासन ने कुछ दिन तक चली खोजबीन के बाद इन्हें भी मृत मान लिया था। नदी में ग्लेशियर गिरने से धौलीगंगा पर बन रहा एक बांध बह गया था। तपोवन में एक प्राइवेट पावर कंपनी के ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट और सरकारी कंपनी NTPC के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था। आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान यहीं हुआ था।

फ्रांस में फिर आतंकी हमला-

फाइल फोटो 
फ्रांस में शुक्रवार दोपहर एक महिला पुलिस अफसर की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पेरिस की सभी सीमाएं सील कर दी गईं हैं। आतंकी हमले के कुछ ही देर में एंटी टेररिस्ट यूनिट ने आतंकी को घेर कर मार गिराया। यूनिट को शक है कि इस आतंकी के कुछ और साथी भी हमले में शामिल थे। उनकी तलाशी के लिए ऑपरेशन जारी है।

पेरिस में बीते दो साल में 5 बार इस तरह के हमले हुए हैं। दूसरी बार किसी पुलिस अफसर को निशाना बनाया गया है। प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने इसे सीधे तौर पर आतंकी हमला करार दिया है।

फ्रांस में कट्टरपंथी इस्लामी तत्वों पर लगाम कसने के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं। कास्टेक्स ने कहा- आप यह तय मानकर चलिए कि इस तरह की घटनाओं से हम हार मानने वाले नहीं हैं। हम बेहद सख्ती से इन लोगों से निपटने तैयार हैं।

एंटी टेरर प्रॉसीक्यूटर जीन फ्रेंकोइस ने कहा कि यह बहुत घृणित घटना है। हम उन लोगों के सबक सिखाएंगे, जो इस काम में शामिल हैं। हमलावर ने अफसर को मारने से पहले नारे भी लगाए थे। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने इस घटना के बाद कहा कि हम आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेकेंगे। अब और सख्ती से निपटा जाएगा।

अंबानी काशाही परिवार का स्टोक पार्क -592 करोड़ रुपए मे ख़रीदा 

ब्रिटेन का मशहूर और आईकॉनिक कंट्री क्लब स्टोक पार्क अब भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की मिल्कियत हो गया है। 300 एकड़ में बने इस क्लब को मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ रुपए (5.70 करोड़ पाउंड) में खरीदा है। यह अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होलडिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने किया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्टोक पार्क पर अब तक ब्रिटेन के शाही परिवार का मालिकाना हक था। इसे कई साल से बेचने की कोशिश की जा रही थी। यहां 49 लग्जरी रूम, 21 मेंशन और 28 पवेलियन हैं। सभी को 5AA रेड स्टार रेटिंग हासिल है। इन्हें कैपेबिलिटी ब्राउन और हम्फरी रेप्टन ने डिजाइन किया था। इस पार्क का निर्माण बिट्रेन के राजा जॉर्ज थर्ड के आर्किटेक्ट जेम्स वॉट ने प्राइवेट प्लेस के तौर पर किया था। इस पार्क में 27 होल गोल्फ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ का प्राइवेट गार्डन है। यह पार्क 900 साल पुराना बताया जाता है। 

GOODMORNING -UTTARAKHAND -समय एक जैसा नहीं रहता है। सुख-दुख का आना-जाना लगा रहता है। हमें हर परिस्थिति में सकारात्मक ही रहना चाहिए।


UPDATED ON APR 23, 2021 02:19 AM IST- WEATHER- LOCATIONS:KOTDWARA  22°C  humidity-Visibility16 km*51 %  -हवा*7 किमी / घंटा  *नमी-50% *बादल-70%.

 घटना.दरोगा को तमाचा मारने के बाद युवक फरार हो गया. 

पुलिस के जवानों ने युवक का पीछा किया लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए.कुशीनगर पुलिस शहर में मास्क चेकिंग कर रह थी. इसी दौरान चौकी इंचार्ज ने एक बिना मास्क के युवक को रोका. चौकी इंचार्ज ने युवक को चांटा मार दिया. मास्क चेकिंग के दौरान युवक को चांटा मारना पड़ा भारी, युवक ने भी चौकी इंचार्ज को मारा चांटा. चौकी इंचार्ज को चांटा मारकर फरार हुआ युवक. पकड़ नहीं पाए पुलिस के जवान. पटहेरवा थाने के फाजिलनगर चौकी की

Haryana-News-चोर ने वैक्सीन के हजारों डोज चोरी करने के बाद न सिर्फ उन्हें लौटा दिया,

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन और रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने की घटनाएं भी बढ़ी हैं, लेकिन हरियाणा के जींद में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक चोर ने वैक्सीन के हजारों डोज चोरी करने के बाद न सिर्फ उन्हें लौटा दिया, बल्कि ऐसा करने के लिए माफी भी मांगी है।घटना जींद के सिविल अस्पताल की है। गुरुवार सुबह अस्पताल से वैक्सीन के 1710 डोज चोरी हो गए थे। इनमें 1270 कोवीशील्ड तो 440 कोवैक्सीन थीं। इसके साथ कुछ फाइल भी गायब थीं, जबकि चोर ने पास में ही रखे 50 हजार रुपए को हाथ नहीं लगाया था। जैसे ही ये जानकारी अस्पताल प्रबंधन को लगी अफरा-तफरी का माहौल हो गया।शाम होते ही चोर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के सामने चाय की दुकान पर एक प्लास्टिग बैग छोड़ गया। इस बैग में वैक्सीन के 622 डोज थे। चोर ने बैग में एक नोट भी छोड़ा था। इसमें लिखा था कि मुझे नही पता था कि इसमें कोरोना वैक्सीन है, मुझे माफ कर दीजिएगा।अस्पताल प्रबंधन से शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए हैं, जिसमें दो लोग चोरी करते नजर आ रहे है। उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

U.p News-निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी वायरस फेफड़ों पर कहर ढा रहा है।

कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप ने चिकित्सकों को हैरान कर दिया है। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी वायरस फेफड़ों पर कहर ढा रहा है। ऐसे लोगों की सही स्थिति की जानकारी सीटी स्कैन कराने पर पता चल रही है।डॉक्टरों का कहना है कि इस बार वायरस महज दो से तीन दिनों के अंदर फेफड़ों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा जा रहा है। फेफड़ों में पैच बन जा रहे हैं।बुखार, खांसी, सांस फूलने जैसी परेशानी होने के बाद भी एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आ रही है, लेकिन मरीज की हालत नाजुक बनी रह रही है।कई मामलों में मरीज का ऑक्सीजन लेवल 80 के आसपास पहुंच जा रहा है। इस बीच सीटी स्कैन कराने पर वायरस के फैलाव का पता चल रहा है। अगर लक्षण कोविड के लग रहे हैं, लेकिन एंटीजन और आरटीपीसीआर से रिपोर्ट निगेटिव आ रही है तो लापरवाही बिल्कुल न बरतें। ऐसी स्थिति में तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर कोविड संक्रमण में चलने वाली दवा लें। वरना दो से तीन दिनों के अंदर स्थिति बिगड़ सकती है।

Coronavirus : सिंगापुर के एक्सपर्ट ने कहा, 'भारत से लौटे लोगों को 14 नहीं, 21 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा'-

सिंगापुर: सिंगापुर (Covid in Singapore) के विशेषज्ञों ने कहा है कि सार्स-सीओवी-2 (Covid 19) के दो बार रूप परिवर्तित कर चुके नए स्वरूप के खिलाफ देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारत से लौटे प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिन के बजाय 21 दिन तक क्वारंटीन (Quarantine) में रखना होगा. ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने बृहस्पतिवार को यह खबर दी. हालांकि, इसमें कहा गया कि भारत से आने वाले विमानों पर रोक लगाने की जरूरत नहीं है.

लंदन-Research में दावा: Corona के खतरे को कम करना है, तो मुंह को रखें साफ, Mouthwash हो सकता है कारगर -

यदि आप कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचना चाहते हैं, तो मुंह की सफाई (Dental Care) पर विशेष ध्यान दें. वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस के मुंह से फेफड़ों तक पहुंचने के जोखिम को कम करने में मुंह की सफाई जैसा साधारण उपाय काफी मददगार साबित हो सकते हैं. एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. जर्नल ऑफ ओरल मेडिसिन एंड डेंटल रिसर्च में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बात के साक्ष्य मिले हैं कि मुंह साफ करने के लिये व्यापक रूप से उपलब्ध माउथवॉश COVID-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 को निष्क्रिय करने में काफी प्रभावी है.


BY-FORCETODAY.COM  REPORTER -ANJALI -JOSHI 

UPDATED ON APR 22, 2021 01:19 AM IST- WEATHER- LOCATIONS:KOTDWARA  22°C  humidity-Visibility16 km*51 % हवा*6 किमी / घंटा *नमी-51% *बादल-76%.

न्यूज़-कोटद्वारा UK -बुधवार से पूरे प्रदेश में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू होगा। जरूरी चीजों को छोड़कर अन्य चीजों की दुकानें दोपहर दो बजे तक ही खुली रहीं। वहीं, सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
NEWS -UTTARAKHAND -उत्तराखंड में कोरोना  की दूसरी लहर ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त । प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 4807 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 34 मरीजों की मौत हुई। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 24 हजार पार। आज 894 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 34 हजार 12 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 4 हजार 527 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  देहरादून जिले में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज।देहरादून जिले में सबसे अधिक 1876 कोरोना संक्रमित मरीज- हरिद्वार जिले में 786, नैनीताल में 818, ऊधमसिंह नगर में 602, पौड़ी में 217, टिहरी में 185, रुद्रप्रयाग में 52,  पिथौरागढ़ में 18, उत्तरकाशी में 75, अल्मोड़ा में 99, चमोली में 61, बागेश्वर में 8 और चंपावत में 10 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 24893 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 1953 मरीजों की मौत हो चुकी है।
NEWS-KOTDWARA-कोटद्वार समेत दुगड्डा ब्लाक में मात्र पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले,  सतपुुली तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो के संक्रमित होने पर तहसील के अधिकारी और कर्मचारि दहशत मे। सतपुली तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो अपने घर पर ही थे। बुधवार को उनकी तबीयत खराब होने पर अस्पताल में उनका रैपिड एंटिजन टेस्ट कराया गया, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एहतियात के रूप में उनको अस्पताल में भर्ती कराकर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है।
सत्तीचौड़ मे  हाथियों की दहशत  ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के उत्पात से निजात दिलाने  के लिये वन सीमा से सटे क्षेत्र में हाथीरोधी दीवार बनाने की मांग की है।हाथी ने ग्रामीणों के बगीचे तहस-नहस कर दिए हैं। गेहूं की कटाई के बाद ग्रामीणों ने मवेशियों के लिए चारा बो रखा है, लेकिन हाथियों से खेत खलिहानों को बचाना मुश्किल हो गया है।
महाराष्ट्र में लॉकडाउन:आज रात 8 बजे से 1 मई तक कड़ी पाबंदियां; शादियों में 25 लोगों को इजाजत, सरकारी दफ्तरों में 15% कर्मचारी ही आएंगे-महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में पाबंदियों को बढ़ा दिया है। यह पाबंंदियां देश में लगे पहले लॉकडाउन के बराबर ही है। महाराष्ट्र में गुरुवार रात आठ बजे से एक मई तक यह पाबंंदियां लगी रहेंगी।'ब्रेक द चेन' नाम से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी सरकारी दफ्तर केवल 15 प्रतिशत कर्मचारियों की मौजूदगी के साथ चलेंगे। कोविड-19 मैनेजमेंट वाली संस्थाओं को इस मामले में छूट रहेगी।
 22 लाख की SUV बेच दी, 4 हजार कोरोना मरीजों तक पहुंचाया सिलेंडर-
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में एक ओर मरीज ऑक्सीजन की कमी से लगातार दम तोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मुंबई के मलाड में रहने वाले शहनवाज शेख लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं। 'ऑक्सीजन मैन' के तौर पर फेमस हो चुके शेख एक फोन कॉल पर मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं। लोगों को दिक्कत न हो इसलिए उन्होंने एक 'वॉर रूम' भी तैयार किया है।शाहनवाज ने लोगों की मदद के लिए कुछ दिनों पहले अपनी 22 लाख रुपए की SUV को भी बेच दी। अपनी फोर्ड एंडेवर की बिक्री के बाद मिले पैसों से शाहनवाज ने 160 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर जरूरतमंदों तक पहुंचाया। शाहनवाज ने बताया कि पिछले साल लोगों की मदद के दौरान हमारे पास पैसे खत्म हो गए, जिसके बाद मैंने अपनी कार को बेचने का निर्णय लिया।

नासिक-अस्पताल में बुधवार दोपहर ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 24 मरीजों की जान चली गई।-
नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में बुधवार दोपहर ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 24 मरीजों की जान चली गई। कई की हालत अभी भी नाजुक है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ऑक्सीजन टैंकर में लीक की गड़बड़ी सुधारने के लिए 30 मिनट सप्लाई रोकी गई थी, लेकिन परिजनों का कहना है कि सप्लाई 30 मिनट नहीं, बल्कि 2 घंटे तक बंद थी। एक परिजन ने कहा कि मेरी बहू ने आंखों के सामने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया,
रेमडेसिविर रामबाण नहीं, ऑक्सीजन भी जरूरत पर ही यूज करें: डॉ. त्रेहन--
डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कहा कि कोरोना के बहुत कम मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है। इसलिए अस्पताल के बेड समझदारी और जिम्मेदारी से इस्तेमाल किए जाने चाहिए। यह हम सब की जवाबदारी है।उन्होंने कहा, ‘अब हमने यह प्रोटोकॉल बना दिया है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन हर एक पॉजिटिव मरीज को नहीं दिया जाना चाहिए। टेस्ट रिजल्ट, लक्षण, पहले से मौजूद बीमारी जैसी चीजों को देखकर ही डॉक्टर रेमडेसिविर देने की सलाह देंगे। यह कोई रामबाण नहीं है। इससे केवल वायरल लोड कम होता है।’डॉ. त्रेहन ने कहा, ‘अभी हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है, बशर्ते हम इसका समझदारी से इस्तेमाल करें। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर आपको ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है, तो इसे केवल सुरक्षा कवच के तौर पर इस्तेमाल ना करें। ऑक्सीजन की बर्बादी से उन लोगों को तकलीफ झेलनी पड़ेगी, जिन्हें इसकी सचमुच जरूरत है।’

नक्शलियो ने सहानुभूति के लिए पर्चा जारी कर कहा- नक्सलगढ़ में हुई एयरस्ट्राइक, CRPF ने किया इनकार-बीजापुर नक्सल अटैक के 18 दिन बाद सुरक्षा बलों की तरफ से नक्सली इलाके में एयर स्ट्राइक की खबर है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने बीजापुर में ड्रोन से 12 बम गिराए हैं। नक्सलियों ने ब्लास्ट के बाद जमीन में हुए गड्ढों की तस्वीरें जारी की हैं।हालांकि, पुलिस विभाग की ओर से ऐसी किसी भी एयरस्ट्राइक की बात नहीं कही गई है। CRPF ने भी एयरस्ट्राइक की बात नकारी है। उन्होंने कहा कि नक्सली लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए ये हथकंडा अपना रहे हैं।

राजस्थान -बीकानेर -की नोखा जेल से 5 कैदी फरार दीवारों पर करंट के तार फिर भी कैदी फरार -
बीकानेर की नोखा जेल से 5 कैदी फरार हो गए हैं। नोखा उप-कारागार में यह घटना मंगलवार रात करीब ढाई बजे हुई। जेल स्टाफ को 2 घंटे बाद इसकी जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया।घटना के बाद डिप्टी जेलर सुरेश कुमार सहित तीन को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच जोधपुर के DIG सुरेंद्र सिंह को सौंपी गई है, जिन्होंने बुधवार से ही जेल में कैंप कर लिया है। इस पूरे मामले की पड़ताल करने महानिदेशक (जेल) राजीव दासोत ने नोखा पहुंचने के कुछ देर बाद ही निलंबन की कार्रवाई कर दी।जेल प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आ रही है। इसलिए डिप्टी जेलर सुरेश कुमार के साथ ही प्रहरी कानाराम व उमाराम को निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद कुछ और जेल कार्मिक निलंबित हो सकते हैं।राजस्थान की जेलों के IG विक्रम सिंह भी इस मामले खुद देख रहे हैं।
बंदियों ने जिस दीवार से रस्सी बनाकर नीचे छलांग लगाई थी, उन दीवारों पर करंट के तार लगे हैं। इस करंट से बचने के लिए उन्होंने प्लास्टिक का एक पाइप भी काम में लिया है। पुलिस को एक पाइप यहां से बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस को यह जांच भी करनी होगी कि उस समय इन तारों में करंट दौड़ भी रहा था या नहीं? दासोत ने बताया कि कूलर की खिड़की के नीचे एक गड्ढा किया गया था। यहीं से बंदी बाहर निकल गए।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत की हैट्रिक लगा ली है।
टीम ने IPL 2021 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 18 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ CSK पॉइंट टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। 221 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम ने 31 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आंद्रे रसेल और पैट कमिंस ने मिलकर 56 बॉल पर 120 रन बनाए, लेकिन टीम को नहीं जिता सके। रसेल ने 22 बॉल पर 54 और कमिंस ने 34 बॉल पर नाबाद 66 रन बनाए।
नासा के दो किलो वजनी हेलीकॉप्टर ने मंगल ग्रह पर पहली उड़ान भरकर इतिहास रच दिया। 
छोटे आकार का यह हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान 10 फीट की ऊंचाई पाने में सफल रहा। धरती छोड़ किसी दूसरे ग्रह पर किसी हेलीकॉप्टर की पहली उड़ान थी। इसे लेकर नासा साइंस मिशन डायरेक्ट्रेट के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुरबुकेन ने पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही कहा- ऐसे मौका पहले कभी नहीं आया।नासा के मुताबिक, धरती पर उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर के ब्लेड एक मिनट में 400-500 राउंड घूमते हैं। जबकि मार्स पर भेजे गए हेलीकॉप्टर इंजेंविनिटी के ब्लेड उड़ान के दौरान 2500 राउंड प्रति मिनट की रफ्तार से घूमे। यानी इंजेंविनिटी के ब्लेड धरती पर उड़ने वाले हेलीकॉप्टर की तुलना में चार गुना तेजी से घूमे। इंजेंविनिटी की उड़ान के दौरान नासा ने उसका लाइव प्रसारण भी किया।
यूरोप में हट रहा लॉकडाउन,
यूरोप के कई देशों में हालात पटरी पर लौटने के संकेत मिल रहे हैं। ग्रीस ने अब दूसरे देशों से आने वाले लोगों के लिए पाबंदियों में कुछ ढील दी है। अब अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, सर्बिया और इजरायल से आने वालों को ग्रीस पहुंचने पर 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

  हॉन्गकॉन्ग ने भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक-भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हॉन्गकॉन्ग ने भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी। फ्लाइट्स 3 मई तक निलंबित रहेंगी। विस्तारा की दो उड़ानों में 50 यात्री संक्रमित मिलने के बाद यह फैसला लिया गया।    
देश-विदेश सारी खबरे एक ही जगह





HEAD -OFFICE -PATEL MARG GHILDIYAL BUILDING BRANCH-DEVI MANDIR
M-DIR-PRIYANK-GHILDIYAL OWNER-REPRESENTATIVE-SHAHRUMA
.REPORTER-ANJALI-JOSHI


EmoticonEmoticon