UPDATED-01 /may 2021 TIME- 3 ;15;AM
कोटद्वारा-पुलिस की गुंडागर्दी -YOUTUBE-FORCETODAYNEWSCLICK
kotdwara police -एक तरफ कोरोना दूसरी तरफ रोजी रोटी ऊपर गर्मी और पीछे कोटद्वारा पुलिस। ये वो गरीब सब्जी वाले है जीने चारो तरफ से मुसीबत का सामना रोज करना है। पुलिस को सैलरी मिल जाती है अपनी ड्यूटी करने की। लेकिन गरीब लोगो को सब्जी बेचकर और मजदूरी करकर ही पैसे मिलते है। लेकिन कुछ पुलिस वाले अपने को हीरो समझते है सड़क पर-
घटना कोटद्वारा बजार की है जहा कुछ पुलिस वाले रोज़ की तरह सब्जी वालो को परेसान करने के लिये आ गये और सब्जी सड़क पर गिरा दी गiली गलौज सुरु कर दी।
कुछ पुलिस वालो को ऐसा लगता है की वो जो करते है वो सही करते है। दुसरो को कानून सिखाते है। और खुद कानून तोडते है। किस कानून मै लिखा हैकी पुलिस को गाली देना और मारने का अधिकार है। HUMAN -RIGHT के बारे मै कुछ पुलिस वालो को जानकारी भी नहीं होगी।वो सोचते है की हमारे पास ही सारे अधिकार है।
दारू ,सट्टा ,चल रहा है उसे रोक नहीं पाते बड़े केशो को सुलझा नहीं पाते।और हेकड़ी दिखाने के लिये गरीबो की सब्जी को फेकते है और उने गालिया देते है। कोटद्वार मे मीडिया रिपोर्टरो को ये गरीब लोग नहीं दिखते।कोटद्वारा मै ह्यूमन राइट्स कै लोग कहा है।मीडिया कहा हैं जो पुलिस के पीछे पीछे भागते है जब पुलिस कोई अलॉउंस करती है लैकिन जब गरीब पर पुलिस वाले जुर्म करते है तो बोलती बन्द। ऐसे कुछ पुलिस वाले ही पूरे पुलिस विभाग को बदनाम करते है. ऐसे पुलिस वालो पर एक्शन होना बहुत जरुरी है।
छापेमारी का सच क्या है
छापेमारी हो चुकी कोटद्वारा पुलिस झूठ बोल रही है-या दिल्ली क्राइम पुलिस -
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में छापेमारी की। छापेमारी में नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम ने बताया कि इंजेक्शन को 25,000 रुपये प्रति पीस में बेचते थे।
कोटद्वार सीओ अनिल जोशी ने बताया कि मौके पर पूछताछ में पता चला है कि नकली रेमडेसिविर बनाने वाले लोगों ने फैक्टरी किराये पर ली थी। लेकिन अभी तक यहां कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है।
दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव का बयान
दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने घटना और उसके बाद की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। "उपयोगी जानकारी पर काम कर रही दिल्ली पुलिस ने एक लंबी जांच में 5 दोषियों को गिरफ्तार किया और कोटद्वार, उत्तराखंड में एक 'फार्मास्युटिकल' यूनिट का पता लगाया, जो बड़ी मात्रा में नकली रेमडविसियर इंजेक्शन (COVIPRI) का निर्माण करती थी, जो 000 25000 की कीमत पर बेचा जाता था।
जांच दिल्ली क्राइम पुलिस कर रही थी। कोटद्वारा पुलिस को खबर भी नहीं थी।
हो सकता है दिल्ली क्राइम पुलिस नै कोटद्वारा पुलिस को जानकारी देना सही नहीं समझा होगा। दिल्ली क्राइम पुलिस कोटद्वारा पहुंच गयी कोटद्वारा पुलिस को खबर भी नहीं।
और वैसे भी कोटद्वारा पुलिस से छोटे-मोटे केश तो सुलझते नहीं। ये तो बहुत बड़ा कैश था। तो दिल्ली क्राइम पुलिस नै बोला होगा की तुम चलान काटते रहो। और सब्जी वालो को भगाते रहो और कोरोना का नाम लेकर सड़क पर घुमने वालो पर लट्ट चलाते रहो. ये सबसे सरल काम है।
UPDATED-30 /APR 2021 TIME- 2 ;15;AM
स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन जारी।
१-कोरोना के हल्के लक्षण तो भाप लेना जरूरी।
२-होम आइसोलेशन में रहने पर दिन में 2 बार कुल्ला भी करना होगा।
३-गाइडलाइन में कहा गया है कि घर पर रहकर इलाज कराने वालों को रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने या लगाने की जरूरत नहीं।
४ -60 साल से ज्यादा उम्र होने पर ब्लडप्रेशर, डाइबिटीज, दिल की बीमारी, फेफड़ों के पुराने रोग, किडनी, लीवर की बीमारी वाले मरीजों को मेडिकल ऑफिसर की तरफ से पड़ताल करने के बाद ही होम आइसोलेशन की मंजूरी दी जाएगी।
५- अगर ऑक्सीजन का स्तर गिर रहा हो या सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो मरीज को तत्काल अस्पताल में भर्ती करना होगा। ऐसी स्थिति में इलाज कर रहे फिजिशियन या सर्विलांस टीम से तुरंत परामर्श भी जरूरी होगा।
६-यदि लक्षण (जैसे लगातार बुखार, बिगड़ती खांसी) 7 दिन बाद भी रहते हैं तो डॉक्टर की निगरानी में ही लो-डोज ओरल स्टेरॉइड्स शुरू किए जाएंगे।
७-हल्के लक्षणों में सिस्टेमिक ओरल स्टेरॉइड्स की सलाह नहीं दी गई है।
कोटद्वारा न्यूज़ - अब कोटद्वार में प्रवेश करने पर बाहरी राज्य से आने वाले लोगों का स्मार्ट सिटी देहरादून पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। साथ की कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी।जो लोग कोविड की रिपोर्ट नहीं ला रहे हैं उन लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया जा रहा है। इसके बाद उनको होम आइसोलेशन के लिए पंजीकृत कर कोटद्वार में प्रवेश दिया जा रहा है।
कोरोना अपडेटेड इंडिया -
देश में कोरोना से हालात बेहद खराब हो गए हैं। बुधवार को पहली बार एक दिन में 3 लाख 79 हजार 164 नए मरीजों की पुष्टि हुई। अब तक एक दिन के अंदर मिले नए मरीजों का ये आंकड़ा सबसे अधिक है। इससे पहले 27 अप्रैल को सबसे ज्यादा 3.62 लाख मरीजों की पहचान हुई थी। इसके अलावा 24 घंटे के अंदर 3646 संक्रमितों की मौत भी हो गई।
कोरोना वर्ल्ड मे -
दुनिया में कोरोना की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार पहुंच गया है। अब तक 15.02 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 31.63 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 12.82 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.93 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.92 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 1.10 लाख लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
उधर, कोरोना वायरस का इंडियन वैरिएंट दुनिया के 17 देशों में पहुंच चुका है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने बताया कि दुनिया में पिछले हफ्ते कोरोना के 57 लाख मामले सामने आए। यह आंकड़े पहली पीक से कहीं ज्यादा हैं। इंडियन स्ट्रेन या B.1.617 वैरिएंट (डबल म्यूटेशन वैरिएंट) की वजह से ही भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट VOI घोषित किया है।
वायरस खुले के मुकाबले बंद माहौल में तेजी से फैलता है।
कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी के महामारी विज्ञान और जीव विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नूशिन रजानी के अनुसार बाहर के माहौल में संक्रमित होना पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति कितनी देर बाहर रहा। बाहर रहने का समय जितना अधिक होगा, संक्रमण की संभावना उतनी अधिक होगी। इसिलए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है
हाल के अध्ययन से पता चला है कि कोरोना वायरस और सांस से जुड़े अन्य वायरस का संक्रमण 10 प्रतिशत से कम खुली जगह हुआ। जबकि, बंद जगह में बाहर के मुकाबले संक्रमण के मामले 18 गुना अधिक थे। वहीं, बंद एरिया में होने वाले सामाजिक आयोजनों में वायरस सुपरस्प्रेडर बन गया, यहां संक्रमण की संभावना 33 गुना अधिक थी।
UPDATED-29/APR 2021 TIME-12;15;AM
85 साल ने 40 साल के मरीज के लिए बेड छोड़ दिया, -
मैंने अपनी जिंदगी जी ली है।
जहां लोगों को बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाएं नहीं मिल रही हैं, ऐसे में 85 साल के एक बुजुर्ग जान जाने से पहले मदद की ऐसी मिसाल पेश कर गए जिसे हर कोई याद रखेगा। महाराष्ट्र के नागपुर के नारायण भाऊराव दाभाडकर (85) अस्पताल में भर्ती थे। इस बीच वहां एक महिला 40 साल के अपने पति को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन अस्पताल ने भर्ती करने से मना कर दिया क्योंकि बेड खाली नहीं था। महिला डॉक्टर्स के सामने गिड़गिड़ाने लगी।
मैंने अपनी जिंदगी जी ली है।
यह देख दाभाडकर ने अपना बेड उस महिला के पति को देने के लिए अस्पताल प्रशासन से गुजारिश कर दी। उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी जी ली है। मेरी उम्र अब 85 साल है। इस महिला का पति युवा है। उस पर परिवार की जिम्मेदारी है। इसलिए उसे मेरा बेड दे दिया जाए।'दाभाडकर की गुजारिश को मानते हुए अस्पताल प्रशासन ने उनसे एक कागज पर लिखवाया, ‘मैं अपना बेड दूसरे मरीज के लिए स्वेच्छा से खाली कर रहा हूं।’ इसके बाद दाभाडकर घर लौट गए।लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती गई और 3 दिन बाद निधन हो गया।दाभाडकर को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था। उनका ऑक्सीजन लेवल 60 तक गिर गया था। उनके दामाद और बेटी उन्हें इंदिरा गांधी शासकीय अस्पताल ले गए। वहां बड़ी मशक्कत के बाद बेड मिला। लेकिन दाभाडकर अस्पताल से घर लौट आए ताकि एक युवा को बेड मिल सके।
दुगड्डा में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस नै
तीन बोरों में भरा गांजा बरामद किया गया। साथ वाहनों में सवार एक महिला और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे पर्वतीय क्षेत्रों से गांजा खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में बेचकर मुनाफा कमाते थे। पुलिस ने विकास उर्फ अंकित, सुमन देवी, बिट्टू कुमार सभी निवासी मऊ सिविल लाइन मुरादाबाद (यूपी) और ओमबीर निवासी ओडला संभल (यूपी) के है। गांजे की बाजार में कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई जा रही है।
उत्तराखंड-CORONA- में बुधवार को कोरोना संक्रमण ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 6054 नए संक्रमित मरीज आए हैं। और , 108 मरीजों की मौत हुई है। और एक्टिव केस की संख्या भी 45 हजार पार हो गई। आज 3485 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 68 हजार 616 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 17 हजार 221 मरीज स्वस्थ हुए।
UPDATED-28/APR 2021 TIME-1;15 PM
कोटद्वारा हॉस्पिटल मे हंगामा करने वालो पर कारवाई क्यूं नहीं ? दो लोगो के खड़े होने पर कारवाही -हॉस्पिटल मै २०० सो लोगो का हगामा फिर भी कोई नहीं कारवाही ??
मंगलवार को लोगों ने बेस अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में हंगामा किया। करीब 200 लोग कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर घुस गए और वहां मौजूद मेडिकल स्टॉफ व कर्मचारियों को घेर दिया। एक घंटे तक चले हंगामे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर लोगों को बाहर भेजा।
UPDATED ON APR 26 , 2021 08 :40 pM IST- WEATHER- LOCATIONS:KOTDWARA 18°C humidity-/Visibility15km*55 % -हवा*7 किमी / घंटा *नमी-51% *बादल-10%.
लेकिन दुःख इस बात का है की ऐसे लोगो की कहानीया इंडिया मे रहने वाले लोग शेयर नहीं करते। दो शब्द अगर सलमान खान बोल देता तो यही इंडिया मे रहने वाले लोग पूरी दुनिया मे शेयर करते फिरते।
UPDATED ON APR 26, 2021 02:11 AM IST- WEATHER- LOCATIONS:KOTDWARA 20°C humidity-/Visibility15km*55 % -हवा*7 किमी / घंटा *नमी-51% *बादल-10%.
कोटद्वार में 144 लोग कोरोना पॉजिटिव, चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गये।
उत्तर प्रदेश |
बीते 24 घंटों में 14 राज्यों में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 66,191 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद कर्नाटक और यूपी में 34 हजार से ज्यादा, केरल और दिल्ली में 22 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। तमिलनाडु, बंगाल, राजस्थान ऐसे राज्य हैं, जहां यह संख्या 15 हजार से ज्यादा है। चुनावी राज्य बंगाल में तो एक दिन में 15,889 मरीजों का नया रिकॉर्ड बन गया है। गुजरात और तेलंगाना में भी रविवार को पुराने रिकॉर्ड टूट गए।
UPDATED ON APR 25, 2021 03:19 AM IST- WEATHER- LOCATIONS:KOTDWARA 20°C humidity-/Visibility14km*55 % -हवा*7 किमी / घंटा *नमी-50% *बादल-20%.
ग्रास्टनगंज के पुल पर स्मैक के साथ गिरफ्तार, लेकिन डीलर पकड़ने मै अब तक नाकाम।
पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसएसआई ने बताया कि नशा के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान जारी है। बताया कि शनिवार सुबह ग्रास्टनगंज के पुल पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें विकास नगर गाड़ीघाट निवासी के अंकित नेगी को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
UPDATED ON APR 24, 2021 01:19 AM IST- WEATHER- LOCATIONS:KOTDWARA 22°C humidity-/Visibility14km*55 % -हवा*7 किमी / घंटा *नमी-52% *बादल-80%.
फिर उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटाभारत-चीन बॉर्डर के पास हादसा;
फाइल-फोटो |
मुख्यमंत्री बोले- बीआरओ के संपर्क में हूं
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। इस संबंध में मैंने एलर्ट जारी कर दिया है। मैं निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हूं। जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं। एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाये।
फरवरी में आ चुका है जल प्रलय
इससे पहले उत्तराखंड में 7 फरवरी 2021 की सुबह साढ़े 10 बजे चमोली जिले के तपोवन में ग्लेशियर टूटकर ऋषिगंगा नदी में गिरा था। हादसे के बाद 50 से ज्यादा लोगों की लाश मिली थी, जबकि 150 से ऊपर लोग ऐसे थे, जिनका हादसे के बाद कोई पता नहीं चल पाया। प्रशासन ने कुछ दिन तक चली खोजबीन के बाद इन्हें भी मृत मान लिया था। नदी में ग्लेशियर गिरने से धौलीगंगा पर बन रहा एक बांध बह गया था। तपोवन में एक प्राइवेट पावर कंपनी के ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट और सरकारी कंपनी NTPC के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था। आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान यहीं हुआ था।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। इस संबंध में मैंने एलर्ट जारी कर दिया है। मैं निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हूं। जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं। एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाये।
इससे पहले उत्तराखंड में 7 फरवरी 2021 की सुबह साढ़े 10 बजे चमोली जिले के तपोवन में ग्लेशियर टूटकर ऋषिगंगा नदी में गिरा था। हादसे के बाद 50 से ज्यादा लोगों की लाश मिली थी, जबकि 150 से ऊपर लोग ऐसे थे, जिनका हादसे के बाद कोई पता नहीं चल पाया। प्रशासन ने कुछ दिन तक चली खोजबीन के बाद इन्हें भी मृत मान लिया था। नदी में ग्लेशियर गिरने से धौलीगंगा पर बन रहा एक बांध बह गया था। तपोवन में एक प्राइवेट पावर कंपनी के ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट और सरकारी कंपनी NTPC के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था। आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान यहीं हुआ था।
फ्रांस में फिर आतंकी हमला-
फाइल फोटो |
पेरिस में बीते दो साल में 5 बार इस तरह के हमले हुए हैं। दूसरी बार किसी पुलिस अफसर को निशाना बनाया गया है। प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने इसे सीधे तौर पर आतंकी हमला करार दिया है।
फ्रांस में कट्टरपंथी इस्लामी तत्वों पर लगाम कसने के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं। कास्टेक्स ने कहा- आप यह तय मानकर चलिए कि इस तरह की घटनाओं से हम हार मानने वाले नहीं हैं। हम बेहद सख्ती से इन लोगों से निपटने तैयार हैं।
एंटी टेरर प्रॉसीक्यूटर जीन फ्रेंकोइस ने कहा कि यह बहुत घृणित घटना है। हम उन लोगों के सबक सिखाएंगे, जो इस काम में शामिल हैं। हमलावर ने अफसर को मारने से पहले नारे भी लगाए थे। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने इस घटना के बाद कहा कि हम आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेकेंगे। अब और सख्ती से निपटा जाएगा।
अंबानी काशाही परिवार का स्टोक पार्क -592 करोड़ रुपए मे ख़रीदा
UPDATED ON APR 23, 2021 02:19 AM IST- WEATHER- LOCATIONS:KOTDWARA 22°C humidity-Visibility16 km*51 % -हवा*7 किमी / घंटा *नमी-50% *बादल-70%.
घटना.दरोगा को तमाचा मारने के बाद युवक फरार हो गया.
Haryana-News-चोर ने वैक्सीन के हजारों डोज चोरी करने के बाद न सिर्फ उन्हें लौटा दिया,
U.p News-निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी वायरस फेफड़ों पर कहर ढा रहा है।
कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप ने चिकित्सकों को हैरान कर दिया है। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी वायरस फेफड़ों पर कहर ढा रहा है। ऐसे लोगों की सही स्थिति की जानकारी सीटी स्कैन कराने पर पता चल रही है।डॉक्टरों का कहना है कि इस बार वायरस महज दो से तीन दिनों के अंदर फेफड़ों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा जा रहा है। फेफड़ों में पैच बन जा रहे हैं।बुखार, खांसी, सांस फूलने जैसी परेशानी होने के बाद भी एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आ रही है, लेकिन मरीज की हालत नाजुक बनी रह रही है।कई मामलों में मरीज का ऑक्सीजन लेवल 80 के आसपास पहुंच जा रहा है। इस बीच सीटी स्कैन कराने पर वायरस के फैलाव का पता चल रहा है। अगर लक्षण कोविड के लग रहे हैं, लेकिन एंटीजन और आरटीपीसीआर से रिपोर्ट निगेटिव आ रही है तो लापरवाही बिल्कुल न बरतें। ऐसी स्थिति में तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर कोविड संक्रमण में चलने वाली दवा लें। वरना दो से तीन दिनों के अंदर स्थिति बिगड़ सकती है।
Coronavirus : सिंगापुर के एक्सपर्ट ने कहा, 'भारत से लौटे लोगों को 14 नहीं, 21 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा'-
सिंगापुर: सिंगापुर (Covid in Singapore) के विशेषज्ञों ने कहा है कि सार्स-सीओवी-2 (Covid 19) के दो बार रूप परिवर्तित कर चुके नए स्वरूप के खिलाफ देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारत से लौटे प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिन के बजाय 21 दिन तक क्वारंटीन (Quarantine) में रखना होगा. ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने बृहस्पतिवार को यह खबर दी. हालांकि, इसमें कहा गया कि भारत से आने वाले विमानों पर रोक लगाने की जरूरत नहीं है.
लंदन-Research में दावा: Corona के खतरे को कम करना है, तो मुंह को रखें साफ, Mouthwash हो सकता है कारगर -
यदि आप कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचना चाहते हैं, तो मुंह की सफाई (Dental Care) पर विशेष ध्यान दें. वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस के मुंह से फेफड़ों तक पहुंचने के जोखिम को कम करने में मुंह की सफाई जैसा साधारण उपाय काफी मददगार साबित हो सकते हैं. एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. जर्नल ऑफ ओरल मेडिसिन एंड डेंटल रिसर्च में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बात के साक्ष्य मिले हैं कि मुंह साफ करने के लिये व्यापक रूप से उपलब्ध माउथवॉश COVID-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 को निष्क्रिय करने में काफी प्रभावी है.
EmoticonEmoticon