FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

पुलिंडा मार्ग पर बड़ा हादसा। तीनों युवक कोटद्वार के। 2-बच्ची का पढ़ाई जूनून - आम ने बदल दी --न्यूज़ फाॅर्स टुडे -

 DATE-30-JUN-2021 NEWS FORCE TODAY   CLICK-CHAREKH AMAZING VIEW

 पुलिंडा मार्ग पर बड़ा हादसा। तीनों युवक कोटद्वार के। 

पूरी-घटना - मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक कार के रामणी-पुलिंडा मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी क्षेत्रवासियों ने दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया।

बचाव कार्य शुरू किया गया।  कोटद्वार से करीब 12 किलोमीटर दूर गौजट्टा के पास कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी।गहरी खाई होने के कारण दोनों शव बड़ी मुश्किल से बाहर निकाले गए।

  कार में तीन लोग सवार थे। धीरज मोहन डबराल (42) पुत्र कुलानंद डबराल गंभीर रूप से घायल है।और  दो युवक इस हादसे मै मारे गये एक युवक का नाम विनोद ध्यानी और दूसरा विशन सिंह नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक कोटद्वार के शिब्बूनगर तड़ियाल चौक के निवासी हैं। तीनों दोस्त शाम को कार से घूमने के लिए रामणी पुलिंडा की तरफ जा रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। 

 After the incident, there is a ruckus among the family members. All three had left for Ramni on Tuesday evening for a car ride.

 
बच्ची का पढ़ाई जूनून - आम ने बदल दी --न्यूज़ फाॅर्स टुडे - 

झारखंड के जमशेदपुर में एक 11 साल की बच्ची की किस्मत आम ने बदल डाली है। दरअसल, सड़क के किनारे आम बेचने वाली तुलसी पढ़ना चाहती है। महामारी के दौर में ऑनलाइन क्लासेस हो रहे हैं। ऐसे में उसे स्मार्ट फोन चाहिए थे।

कोरोना के चलते पिता की नौकरी जा चुकी थी, जिसने चिंता और बढ़ा दी। मगर परिस्थिति बच्ची का हौंसला नहीं तोड़ सकी। स्ट्रेट माइल्स रोड निवासी तुलसी ने पैसों के लिए एक उपाय ढूंढ़ निकाला। तुलसी रोज अपने बगीचे से आम चुनती और उसे सड़क किनारे बैठकर बेचती। जो पैसे मिलते उसे वह इकट्‌ठा करने लगी ताकि स्मार्ट फोन खरीदकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सके।

इस बीच, बच्ची की आम बेचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर देखकर मुंबई के एक बिजनेसमैन ने उसकी मदद करने का मन बनाया। बच्ची द्वारा बेचे जा रहे आमों में से उन्होंने 12 आम 1 लाख 20 हजार रुपए में खरीदे। तुलसी आज इन पैसों से स्मार्ट फोन खरीद चुकी है और अब ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने वाली है।

बागुन्हातु सरकारी स्कूल में 5वीं क्लास में पढ़ने वाली तुलसी पढ़ाई छोड़ने के कगार पर पहुंच गई थी। घर की माली हालत ठीक नहीं है और तुलसी को पढ़ने का जुनून है। अभी लॉकडाउन चल रहा है और ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल की सख्त जरूरत थी। इसलिए तुलसी हर दिन बागान से आम चुनकर रोड के किनारे बेचा करती थी। इसी दौरान उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद मुंबई के बिजनेसमैन अमेया हेते तुलसी की मदद के लिए आगे आए।

 मुंबई के बिजनेसमैन अमेया हेते से मिले 1 लाख 20 हजार रुपए में से बच्ची ने 13 हजार रुपए का मोबाइल फोन खरीदा है। परिजनों ने बच्ची के नाम से 80 हजार रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट कर दिया, ताकि उसे आगे पढ़ाई करने में दिक्कत ना हो। अमेया हेते ने बताया कि तुलसी के पिता श्रीमन कुमार की कोरोना में नौकरी चली गई हैं। ऐसे में बच्ची के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित थे। अब तुलसी की पढ़ाई का खर्च वे समय-समय पर उठाते रहेंगे। तुलसी को किताबें खरीदकर दे दी गई हैं। मोबाइल भी एक साल के लिए रिचार्ज करा दिया गया है।

टीचर बनना चाहती है तुलसी
तुलसी ने बताया कि अब वह स्वयं पढ़ाई करेंगी और साथ में दो बहनें रोशनी तथा दीपिका को भी पढ़ाएगी। उसका सपना है कि तीनों बहन टीचर बनकर गरीब बच्चों के बीच शिक्षा का प्रसार करेंगी, जिससे कोई भी गरीब शिक्षा से वंचित न रह सके।


 DATE-28/JUNE 2021

बर्थडे पार्टी पड़ गयी महगी -बिग बॉस एक्ट्रेस -

नासिक के इगतपुरी में रेव पार्टी पर रेड के दौरान पुलिस ने ड्रग्स ले रहे लोगों को अरेस्ट किया है। इस पार्टी से करीब 22 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इनमें मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस हीना पांचाल भी शामिल हैं।

नासिक ग्रामीण पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल के साथ शनिवार रात करीब 2 बजे इगतपुरी में रेव पार्टी में छापेमारी की। पुलिस ने हीना के अलावा, एक विदेशी महिला, मराठी और साउथ की फिल्मों में काम करने वाली 5 एक्ट्रेस और दो महिला कोरियोग्राफर सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अरेस्ट होने वालों के नाम
गिरफ्तार होने वाले लोगों में पीयूष शेट्टी, अमित लाट, आशीष लाट, राज त्रिवेदी, विशाल मेहता, नीरज सुराणा, रोहित अरोरा, हर्ष शहा, दानिश खान, अबू बकर, हनिफ शेख,सर्व राहणार, आरव शर्मा, विशाल मेहता, रोहित अरोड़ा, अकीब खान, वरुण बाफना, करिश्मा, चांदनी भठिजा, श्रुति शेट्टी, रुचिरा नार्वेकर, विदेशी महिला अजहर फरनुद, शनैया कौर, हिना पांचाल, आशिता, शीना, प्रीति चौधरी, कौशिकी शामिल हैं। पुलिस ने कैमरे, ट्राइपॉड, कोकीन, हुक्का सहित ड्रग्स और नकदी जब्त की है।

रेव पार्टी एक बड़े ड्रग रैकेट को सामने लाएगी
नीरज उर्फ ​​आरव ललित शर्मा और सुराणा चार साल से ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम कर रहे हैं। विभा दिनेशभाई गोंडालिया, आरव, रुचिरा नार्वेकर और अकीब खान के साथ, पीयूष शाह के जन्मदिन की पार्टी देने के लिए शुक्रवार की सुबह  स्काई ताज विला में रुके। शुक्रवार रात 12 बजे इसी जगह पीयूष का बर्थडे केक काटा गया। अगले दिन शनिवार रात 8 बजे के बाद रेव पार्टी शुरू हुई। युवक-युवती नशे में धुत थे, नाच रहे थे, नाच रहे थे और हुक्का, हशीश, गांजा और नशीली दवाओं के पाउडर का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने रात दो बजे छापा मारा।

पुलिस का मानना है कि ये रेव पार्टी एक बड़े ड्रग रैकेट को सामने लाएगी। जहां पार्टी के लिए ड्रग्स लाया गया। उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीम मुंबई पहुंच गई है। पुलिस पूछताछ के लिए मुंबई से एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार कर इगतपुरी लाई है।

कौन हैं हीना पांचाल
हीना पांचाल एक फिल्म एक्ट्रेस हैं जिन्हें हिंदी और मराठी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। वह अपने आइटम गानों 'बलम बंबई' और 'बेवड़ा बेवड़ा ज़ालो मी टाइट' के लिए फेमस हैं। 2019 में उन्होंने बिग बॉस मराठी में भाग लिया। फरवरी 2020 में वह डेटिंग रियलिटी टीवी सीरीज मुझसे शादी करोगे की प्रतिभागी रही हैं।

 

https://paypal.me/FORCETODAYNEWS?locale.x=en_GB DATE-27-JUNE 2021-

 VIDEO--आतंकवादी ने सरेंडर कर दिया.भारतीय सेना की सूझबूझ

DATE-25/06/2021  TIME 1;00 AM   https://karisland.com/discount/PRIYANKGHILDIYA

ये है पुलिस-युवाओं के वीडियो बनाकर करते थे वसूली-

फाॅर्स टुडे न्यूज़ रिपोर्टर  काजल तिवारी -MP

 https://karisland.com/?ref=CuaPfpPBlQIYW

ब्लैकमेलिंग की गैंग थाने से ही SI जय नलवाया चला रहा था। इसमें महिला हेड कांस्टेबल ज्योति मांझी और कांस्टेबल मनोज वर्मा और एक महिला शामिल थी। गैंग में शामिल सुनीता ठाकुर युवाओं को होटल लेकर जाती थी और वहां वीडियो और फोटो शूट करती थी। उसके बाद ये पुलिसकर्मी महिला के साथ मिलकर युवाओं को डरा-धमका कर रुपए वसूलते थे।

 महिला सेल प्रभारी डीएसपी आशुतोष पटेल मामले की जांच कर रहे हैं।-जांच में पुलिस को 9 शिकायती आवेदन मिले। जिन पर कोतवाली थाने की सील अंकित है, लेकिन 7 आवेदन का रिकाॅर्ड कोतवाली में नहीं है। थाने के बाहर की इन शिकायत पत्रों के माध्यम से ब्लैकमेलिंग गैंग की महिला और तीनों पुलिसकर्मी युवाओं को डराकर रुपए वसूलते थे। इधर कोतवाली थाने में फरियादी भविष्य वाधवानी द्वारा की एफआईआर में फरार गैंग की महिला सुनीता ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

 महिला और 3 पुलिसकर्मियों की ब्लैकमेलिंग का खेल पिछले 4 माह से जारी था। हर बार किसी युवक, और  व्यक्ति को होटल या रूम पर ले जाकर महिला वीडिया, बनाती थी। इसके बाद पुलिस को बुला लेती और ब्लैकमेल करती थी। अभी तक 6 लोगों से महिला और पुलिसकर्मी ब्लैकमेल कर किसी से 20 हजार, 50 हजार व 80 हजार रुपए ले चुके है। ये पीड़ित इटारसी, होशंगाबाद, आंवलीघाट के रहने वाले है। आंवलीघाट के युवक से 50 हजार रुपए लिए।

सातवीं वारदात इन्होंने सलकनपुर के सुशील मालवीय के साथ की। नर्मदा नदी के पास एक होटल में मिले थे। उसी दौरान पुलिसकर्मी वह जा पहुंचे। मामले में उस युवक से दो बार में साढ़े 7 लाख रुपए लिए गए। लेकिन गैंग की महिला को केवल 2 हजार रुपए ही पुलिसकर्मियों ने दिए। इससे महिला नाराज होकर 7 जून को कोतवाली थाने, एसपी को उसने शिकायत की। इसमें तीनों पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि इन्होंने मेरे नाम से झूठे मामले में ठगी की। एसआई श्रद्धा राजपूत ने मामले की जांच की। महिला से थाने की सील लगे आवेदन और बयान लिए। जांच में तीनों पुलिसकर्मियों के शामिल होने की पुष्टि हुई। एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित किया।

 काेतवाली के सब इंस्पेक्टर जय नलवाया का भ्रष्टाचार व अन्य मामले में विवादों में पुराना नाता रहा है। करीब एक साल पहले रेत की अवैध वसूली समेत अन्य विवादों के कारण रामपुर थाने से एसआई नलवाया को हटाया गया था। लाेकायुक्त पुलिस ने रामपुर थाने के कुछ स्टाफ काे रिश्वत लेते पकड़ा था। इसमें जय नलवाया का नाम लेकर कुछ लाेग ढाबे वाले से रुपए वसूल रहा था। 

 कोतवाली थाने की महिला हेड कांस्टेबल ज्योति मांझी और कांस्टेबल मनोज वर्मा (मांझी) दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं। लंबे समय से दोनों होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर ही तैनात हैं। ज्योति मांझी के पति अशोक मांझी भी पुलिस में है। एसपी के अनुसार गैंग में हेड कांस्टेबल ज्योति मांझी आरोपी सुनीता ठाकुर के साथ मिली थी। वह भी नजर रखती थी। जहां लाेग फंसते दिखते थे, उन पर दबाव बनाती थी। महिला पुलिसकर्मी देखकर पुलिस डर जाते और रुपए दे देते। कांस्टेबल मनोज भी गैंग का सदस्य रहा। युवक, पुरुषाें काे डराकर रुपए लेता था। जाे रुपए मिलते थे, वे आपस में रख लेते।

 एसपी संतोष सिंह गौर ने कहा, ब्लैकमेलिंग मामले में नाम आने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। थाने की सील लगे 7 आवेदन मिले हैं इनका थाने में कोई रिकाॅर्ड नहीं  डीएसपी आशुतोष पटेल मामले में जांच कर रहे हैं। पीड़ितों से भी संपर्क कर रहे हैं। दोषी होने पर आरोपियों पर सख्त कारवाई की जायेगी। 

लकड़ी पड़ाव और काशीरामपुर की महिलाओ का श्रम विभाग कार्यालय में  प्रदर्शन-कोटद्वार

बृहस्पतिवार को काशीरामपुर तल्ला और लकड़ी पड़ाव की महिला श्रमिक कालाबड़ स्थित श्रम विभाग के कार्यालय पहुंचीं। श्रमिकों ने सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ नहीं देने का आरोप लगाया। कहा कि उन्होंने 15 श्रमिकों के समूह में सिलाई का प्रशिक्षण लिया था, लेकिन आज तक उनको सिलाई मशीन नहीं मिली और न ही किसी प्रकार की सुविधा मिल रही है। उन्होंने सरकार से श्रम विभाग के लिए जारी सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की।और मांग पूरी नहीं हुई तो वे श्रम कार्यालय मै धरना प्रदर्शन करेंगे।प्रदर्शन करने वालों में ,शबनम ,रेखा, कलावती देवी, अनीता देवी, अनीता देवी, रज्जू देवी, रचना देवी ,भावना मौजूद थे।


 DATE-24/06/2021

मुंबई से आयी डराने वाली तस्वीर -- 

एक भयंकर लापरवाही 

जानकारी के मुताबिक, कुर्ला के कमानी इलाके में रहने वाले 24 वर्षीय श्रीनिवास यल्लपा को सांसों की तकलीफ के बाद रविवार को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टर्स के मुताबिक, उनके सिर पर बुखार भी चढ़ गया था और किडनी में भी दर्द था। इसे देखते हुए श्रीनिवास को ICU में भर्ती किया गया।यह घटना मंगलवार तड़के तीन बजे के करीब हुई है। सुबह जब श्रीनिवास के रिश्तेदारों ने उनकी एक आंख से खून बहता हुआ देखा तो तुरंत उन्होंने इस बारे में अस्पताल प्रशासन को बताया। जब आंख की जांच की गई तो चूहे द्वारा आंख कुतरे जाने की जानकारी सामने आई। इसके बाद मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा भी किया था।
जब आंख कुतरे जाने के बाद डॉक्टरों ने जांच की तो पाया कि आंख बच गई है। चूहे ने आंख की पलक के नीचे कुतरा था। आंख के अंदर कोई चोट नहीं आई है।

 येल्लप्पा की बहन ने कहा, 'मंगलवार सुबह जब मैं अपने भाई से मिलने अस्पताल पहुंची तो देखा कि उसके बांये आंख पर चोट के निशान थे और पलक से खून बह रहे थे. मैंने इस बारे में प्राधिकरण को जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें अपनी गलती का ऐहसास हुआ. मेरे भाई को बाद में दूसरे बेड पर शिफ्ट कर दिया गया है और उसके घाव का इलाज किया जा रहा है. वह पहले से ही क्रिटिकल हालात में था. अगर ऐसे में उसे कुछ होता है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा?'

BMC की सफाई -घटना पर 

 इस घटना पर BMC की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि अस्पताल का आईसीयू विभाग निचली मंजिल पर होने के बावजूद अस्पताल चारों तरफ से बंद है। बरसात की वजह से शायद दरवाजे के बीच के गैप से शायद चूहा अंदर आ गया हो, । बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी ने भी जांच के आदेश दिए हैं।​​​​​​​हमने मरीज के परिजनों को चेतावनी जारी की है कि वे कभी भी खाने का सामाने लेकर वॉर्ड में ना आएं. हमलोग रोजाना चूहों को पकड़ने के लिए स्टिक्स और रेट ट्रेप्स का इस्तेमाल करते हैं. हमलोग इसमें और सुधार के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे. जिससे भविष्य में इस तरह की घटना घटित ना हो.

 कोटद्वारा मै ऑनलाइन ठगी -बिहार से गिरफ़्तार आरोपी --

पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले के एक आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है। और दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर के वहां की पुलिस को सौंप दिया गया। 

 पूरा मामला -

 पुलिस के अनुसार नवंबर माह में एक साइबर ठग ने दुगड्डा निवासी पंकज नेगी के तीन अलग-अलग बैंक खातों से चार लाख रुपये की ठगी की थी। एसएसपी के निर्देश पर मामले में कार्रवाई करते हुए टीम को बिहार रवाना किया गया था। मंगलवार को पुलिस टीम ने आरोपी प्रवीण यादव निवासी सकोल बिहार को पटना से गिरफ्तार किया और कोटद्वार ले आई। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद पौड़ी जेल भेज दिया गया है। 

वहीं एक अन्य मामले में जयदेवपुर कलालघाटी निवासी गीता जोशी के बैंक खाते से अप्रैल माह में एक साइबर ठग ने एक लाख 20 हजार रुपये ठगे थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को झारखंड रवाना किया गया था। टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी अमित दास को बोकारो झारखंड से गिरफ्तार किया। स्थानीय थाने में भी उसके खिलाफ कई मामले होने पर कोटद्वार पुलिस ने उसे झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस टीम में एसआई विकसित पंवार, कांस्टेबल चेतन, विमल और फिरोज शामिल थे। 

EARN MONEY CLICK 

 ठगी से बचने के लिए जरूरी है कि किसी भी अनजान व्यक्ति (भले ही वह फोन पर कोई अधिकारी होने का दावा कर रहा हो) के कहने पर किसी भी नम्बर पर मैसेज न करें। इसके अलावा किसी के साथ अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की डिटेल्स न शेयर करें और न ही किसी को ओटीपी बताएं।

  • ठगी करने वाले फेमस ई-कॉमर्स साइट्स के ऐप का क्लोन (नाम और फीचर में मिलता-जुलता ऐप) बना कर प्ले स्टोर पर अपलोड कर देते हैं।
  • ऐसे में लोग जब प्ले स्टोर पर किसी ऐप को सर्च करते हैं तो कई बार क्लोन ऐप को ही असली ऐप समझ कर डाउनलोड कर लेते हैं और उन्हीं पर शॉपिंग करने लगते हैं।

 ई-कॉमर्स साइट का ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं उसकी साइट पर जाएं और वहां पर दिए गए ऐप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। यह लिंक यूजर को प्ले स्टोर पर रीडायरेक्ट कर देता है। जहां से ऑफिशियल ऐप डाउनलोड किया जा सकता है।

 जलवायु संकट

In one of the largest drone shows ever produced in the UK, Greenpeace UK used artificial intelligence software to choreograph 300 drones to create breathtaking 3D displays. The action sent a clear message to all leaders on the eve of the G7 meeting - ACT NOW.

 यूके में अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो में से एक में, ग्रीनपीस यूके ने लुभावने 3D डिस्प्ले बनाने के लिए 300 ड्रोन को कोरियोग्राफ करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता सॉफ़्टवेयर का उपयोग किया। कार्रवाई ने G7 बैठक की पूर्व संध्या पर सभी नेताओं को एक स्पष्ट संदेश भेजा - अभी अधिनियम करें।IIndia ने G7 देशों से जलवायु संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की मदद करने के लिए, जलवायु वित्त में सालाना 100 बिलियन डॉलर अलग रखने के अपने वादे को निभाने के लिए भी कहा है। धनी देशों द्वारा जीवाश्म मुक्त भविष्य और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के लिए जलवायु प्रतिबद्धताएं वैक्सीन इक्विटी के प्रति उनकी वैश्विक प्रतिक्रिया में परिलक्षित होंगी। ऐतिहासिक रूप से, इन देशों ने दुनिया के अधिकांश जीवाश्म ईंधन की खपत की है और जलवायु संकट में बहुत योगदान दिया है।

 

Top 30 Tornado Documentary GIFs | Find the best GIF on GfycatTornado storm .1 
Tornado storm .2 
Discovery — After releasing their rain, collapsing monsoon...
Tornado storm .3
A Kansas Sky (Interlace) | 72gjb | Commaful
TORNADO-4
Animated gif about gif in black and white by naty ❁
TORNADO-5
Black and white tornado GIF on GIFER - by Colsa
TORNADO-6
Tornado GIF www.danderouspowerofnature.blogspot.com | Picture cloud,  Science nature, Nature gif
तूफान के भयानक वीडियो Tornado storm .
Pin by Audrey K. on Skies, clouds & space | Rain gif, Art videos, Clouds
तूफान  वीडियो Tornado storm .
animated! After releasing their rain, collapsing monsoon clouds in the  Southwest can create deadly walls of dust 100 … | Lightning strikes,  Animation, Animated gif
 वीडियो Tornado storm .
animated! After releasing their rain, collapsing monsoon clouds in the  Southwest can create deadly walls of dust 100 miles wide a… | Scenery,  Nature gif, Landscape
तूफान  storm .
Pin on STORMS ⛈
तूफान storm .
तूफान  ANIMATION वीडियो Tornado storm .
तूफान वीडियो Tornado storm .

 

 

 

 

NEWS NEWS NEWS NEWS  FORCE TODAY  FORCE TODAY FORCE TODAY NEWS NEWS

 DATE-20/06/2021 FORCE TODAY NEWS UTTARAKHAND- TIME-3;00 pm

 

 नयी गाइड लाइन -अब हफ्ते में पांच दिन खुलेंगी दुकानें,

1-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब सरकार ने कोविड कर्फ्यू में और ज्यादा ढील दे दी है। प्रदेश सरकार ढील के साथ कोविड कर्फ्यू को जारी रखेगी। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में 22 जून सुबह छह बजे से 29 जून सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा। राज्य में प्रवेश के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी.

2-लेकिन शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी दुकानें-
अब हफ्ते में पांच दिन दुकानें खुलेंगी। केवल शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी। वहीं नगरीय क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था की जाएगी।व्यापारी वर्ग  पूरे सप्ताह बाजार खोलने की मांग कर रहा था।

3-चारधाम यात्रा भी शुरू की जाएगी---
तीन जिलों के लिए चारधाम यात्रा भी शुरू की जाएगी। एक जुलाई से केवल तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लिए चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी। 11 जुलाई से प्रदेश भर के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोल दी जाएगी।

4-चारधाम यात्रा में आने वाले लोगों के लिए जरूरी गाइड लाइन
चारधाम यात्रा  एक जुलाई से बदरीनाथ धाम की यात्रा जनपद चमोली, केदारनाथ की यात्रा जनपद रुद्रप्रयाग और गंगोत्री-यमुनोत्री की यात्रा उत्तरकाशी जनपद के लोगों के खुलेगी। चारधाम यात्रा में आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर, रेपिड टेस्ट और एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट जरूरी होगी।

5-होटल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे।
अब होटल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे। होटल और रेस्टोरेंट रात दस बजे तक खोले जाएंगे। अभी होटलों व रेस्टोरेंट को केवल होम डिलीवरी के लिए किचन संचालित करने की ही अनुमति थी। 

6-सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति को अनुमति  आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे

covid -update --
स्वास्थ्य विभाग -शनिवार को 25031 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। जबकि पूरे प्रदेश में 220 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 94, अल्मोड़ा में 24, टिहरी में 21, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 17, ऊधमसिंह नगर में 14, पौड़ी में नौ, उत्तरकाशी में आठ, रुद्रप्रयाग में सात, चंपावत में तीन, बागेश्वर, चमोली व पिथौरागढ़ जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।  

black -fungus in humans-ब्लैक फंगस के 13 नए मरीज, तीन की मौत इलाज के दौरान
प्रदेश में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को 13 नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है। कुल मरीजों की संख्या 446 हो गई है। मौत का आंकड़ा 76 पहुंच गया है।  


11 साल एक कमरे में कैद -किसी नै उस बेचारी का हाल ना पूछा ..      

केरल-साल 2010 एक गांव से 19 साल की लड़की लापता हो गई। घर वालों ने रिपोर्ट लिखाई, लेकिन लड़की का कही पता ना चला। धीरे-धीरे उसे सब भूल गए। क्यू की लड़की थी।क्या  फरक पड़ता है।लड़का होता तो दिन रात एक कर देते।  चलो उस लड़की पर आते है. अब 11 सालों बाद लड़की मिल चुकी है। वो भी किसी दूसरे देश, दूसरे राज्य या जिले में नहीं, बल्कि अपने ही घर से चंद कदम दूर। इतने सालों तक वो अपने प्रेमी के साथ रही। प्रेमी जब काम पर जाता, कमरे पर ताला जड़ देता। बगैर बाथरूम के उस छोटे-से अंधेरे कमरे में प्रेमिका रात का इंतजार करती ताकि दूसरी जरूरतें पूरी कर सकें।

 युवती 19 साल की थी और प्रेमी 24 का। दोनों बालिग।देश के कानून समेत, दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें शादी या साथ जीवन बिताने से रोक नहीं सकती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अलग-अलग मजहबों का ये बालिग जोड़ा चाहे तो दूसरे राज्य जा सकता था, जहां दोनों मर्जी से कमाते-खाते जीवन बिताते, लेकिन ये भी नहीं हुआ। ऐसे में युवक को बंधी-बंधाई नौकरी और घर का खाना छोड़ना पड़ता। तो हुआ ये कि युवती एक रात घर से गायब होकर पड़ोस के घर में समा गई।

 परिवार में रहने वाले प्रेमी ने पक्का किया कि घर से निकलते हुए कमरा खूब अच्छी तरह से बंद रहे। उसने पक्का किया कि कमरे से खटपट की कोई आवाज न आए। प्यार में पड़ी युवती ने अपनी आवाज बंद कर ली। अपनी भूख मार ली। और यहां तक कि शौच जाने जैसी जरूरत पर भी तालाबंदी कर दी। रात में सबके सोने के बाद युवती खिड़की के रास्ते बाहर निकलती और तब जाकर अपनी जरूरतें पूरी कर पाती।

 अब 29 साल की हुई ये स्त्री एक तरह से उम्रकैद काट चुकी है। खबरों में उसके 11 सालों तक एक तंग कमरे में चुपचाप रहने की बात है। पुलिस ने ये तक जांचा कि वो रात में शौच के लिए कैसे खिड़की से बाहर छलांग लगाती थी। तमाम बातों पर पुलिस और कोर्ट की हैरानी का भी जिक्र है, लेकिन किसी ने भी उसकी मानसिक स्थिति पर बात नहीं की। 11 सालों तक जिसने सूरज का उगना या डूबना नहीं देखा, जिसने एक शख्स के अलावा कोई दूसरी आवाज नहीं सुनी, जिसने भरपेट खाना नहीं खाया, उसका दिल और दिमाग अब किस हाल में है, किसी भी खबर में इसका कोई जिक्र नहीं

 कोरोना के दौर में कुछ महीने घर के भीतर रहने से छटपटाई 'पहली-आधी' आबादी को ठीक-ठीक अंदाजा है कि बाकी-आबादी की सही जगह घर ही है। आज तक ऐसी कोई खबर नहीं आई कि घर में रहते हुए औरत की मानसिक हालत बिगड़ गई हो। या फिर वो बागी हो गई हो। हां, कुछेक ‘पाजी’ औरतें जरूर हैं, जो घर पर रहते तड़पड़ा जाती हैं। ईंट-गारे और मसाले-बच्चों से इतर भी कुछ चाहती हैं।

 ऐसी औरतों के लिए कई सजाएं हैं, जो बगावत धोकर उनकी शुद्धि कर देती हैं। ‘बाहर जाओगी तो लुटकर आओगी’- जैसे अनमोल वचन हम अक्सर ही सुनते रहे।  फिलहाल इतिहास को टटोलते हैं कि 

क्यों बालिग होकर भी प्रेमिका ने कैद में रहना चुना?

 (UN) के मुताबिक हर साल 5 हजार से ज्यादा औरतें ऑनर किलिंग का शिकार होती हैं। इसमें भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और अरब मुल्क भी साथी हैं। हमारे यहां नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार साल 2015 से 2017 के बीच ऑनर किलिंग के 300 से ज्यादा मामले आए। वैसे संकेत ये भी है कि हत्याएं इससे कहीं ज्यादा होंगी। असल में सीधे-सीधे खून में अपने हाथ रंगने की बजाय बहुत से लोग लड़की को खुदकुशी के लिए उकसाते हैं। इसके दो फायदे हैं- परिवार की इज्जत भी लौट आती है और किसी पर हत्या का शक भी नहीं होता।

एक और तरीका है। इसमें परिवार की कटी नाक को जोड़ने के लिए लड़की की आनन-फानन में शादी करवा दी जाती है। भावी दामाद को फल-फूल से लादना होता है कि वो ‘ऐसी’ लड़की को ब्याह कर ले जा सके। तरीका थोड़ा महंगा है इसलिए चलन में भी जरा कम है। फिर ये भी खतरा होता है कि लड़की दोबारा भाग निकले। तो ऐसे में मार-मूरकर किसी बाड़ी या तलिया में फेंकना ज्यादा पॉपुलर रास्ता बना हुआ है।

ग्यारह साल पहले 19 बरस की उस लड़की को कानून पर यकीन नहीं था कि वो उसे महफूज रख सकेगा। उसे खुद पर यकीन नहीं था कि वो बर्बरताओं से बच सकेगी। उसे यकीन था तो केवल समाज और परिवार पर। वो पक्का थी कि गैर-मजहब में प्यार या शादी की बात करते ही वो काटकर फेंक दी जाएगी, या फिर किसी अनजान के साथ बांध दी जाएगी। इसी डर ने उसे इतनी लंबी कैद दे दी। ये समाज के तौर पर हमारी सबसे बड़ी हार है।

 

 DATE-19/06/2021 FORCE TODAY NEWS UTTARAKHAND- TIME-1;00 AM

 आया PUBG  जहां से गेम छोड़ा था; वहीं से फिर खेल पाएंगे

दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को फाइनली भारत में रिलीज कर दिया है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से बीटा यूजर्स ने डाउनलोड किया था। हालांकि, कंपनी ने इसे बीटा वर्जन से भी अब हटा लिया है। यानी कुछ ही यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर पाए। अब डाउनलोड करने पर यूजर्स को 'Internal server error' का मैसेज मिल रहा है।

क्राफ्टन का कहना है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर इसका टीजर भी जारी किया है। पहले ऐसी खबरें थीं कि गेम 18 जून को रिलीज किया जा सकता है।

नए पबजी में क्या अलग मिलेगा?

  • बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं। गेम खेलने से पहले यूजर को कन्फर्म करना होता है कि उसकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है। इसके बाद ही गेम में एंट्री दी जाती है। गेम में पिंग काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इसकी एक वजह गेम की बीटा टेस्टिंग हो सकती है।
  • पबजी मोबाइल की तुलना में इसके ग्राफिक्स थोड़े कम मजेदार हैं। हालांकि, जब तक गेम को सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया जाता, तब तक ग्राफिक्स और दूसरे एलिमेंट्स के बारे में कहना जल्दबाजी होगी।
  • बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में पबजी की तरह नक्शा, एक जैसे हथियार, गेमप्ले मैकेनिक्स मिलता है। फर्क सिर्फ इतना है कि इन तमाम चीजों के भारतीय यूजर्स के लिए फिर से पैक किया गया है।
  • गेम में कुछ मामूली बदलाव भी हुए हैं, जैसे अब खून का रंग लाल नहीं, बल्कि हरा हो गया है। गेम में ऊपर की तरफ जिंदा और यूजर की ओर से मारे गए खिलाड़ियों की संख्या दिख जाती है।

    यूजर्स को इस बात की सबसे ज्यादा चिंता है कि क्या वे पबजी मोबाइल के डेटा को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में एक्सेस कर पाएंगे। उनके लिए अच्छी खबर है कि वे ऐसा कर सकते हैं। दरअसल, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने यूजर्स को इसके लिए एक ऑप्शन दिया है। इसकी मदद से डेटा को एक्सेस किया जा सकेगा। यूजर्स को इसके लिए दिसंबर तक का टाइम मिलेगा। डेटा ट्रांसफर होने के बाद आप इस गेम को वहां से खेल पाएंगे, जहां पर पबजी मोबाइल में छोड़ा था।

    फोन पर कितना स्पेस लेगा गेम?
    बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को वनप्लस 7 प्रो में इंस्टॉल किया गया तब गेम ने 6.06GB का स्टोरेज कैप्चर किया। यह गेम का 1.4.0 वर्जन है। खास बात है कि गेम ने इंस्टॉल होने के बाद सिर्फ आपके स्टोरेज से जुड़ी परमिशन मांगी। दूसरी कोई भी परमिशन जैसे कैमरा, गैलरी, कॉन्टैक्ट, म्यूजिक, वीडियो की परमिशन नहीं ली। आप इन-गेम चैट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपसे माइक्रोफोन की अनुमति देने के लिए कहेगा।

     जिन लोगों ने पबजी इंडिया गेम खेला है, उनके लिए सेटिंग में कुछ भी नया नहीं है। ये पुराने गेम की तरह ही हैं। होम स्क्रीन से लेकर पूरे गेमप्ले के दौरान पबजी मोबाइल खेलने जैसा फील आता है। गेम शुरू होने से पहले एक वॉर्निंग दी जाती है। इसमें कहा जाता है कि ये एक रियल वर्ल्ड बेस्ड गेम नहीं है। वर्चुअल गेम में आपको सर्वाइव करना है।

    2GB रैम वाले फोन पर भी चलेगा गेम
    क्राफ्टन ने कहा था कि इस गेम को वे सभी स्मार्टफोन यूजर्स आसानी से खेल पाएंगे, जिन फोन में एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप या इसके बाद का ऑपरेटिंग सिस्टम है। गेम को खेलने के लिए फोन में कम से कम 2GB रैम होना जरूरी है। यानी जिनके फोन का कॉन्फिग्रेशन ज्यादा हाई नहीं है, वे भी इस गेम का मजा ले पाएंगे।

    डेटा सिक्योरिटी पहली प्राथमिकता
    प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी को प्राथमिकता देते हुए क्राफ्टन हर स्टेज में डेटा की सुरक्षा पक्की करने के लिए अपने पार्टनर्स के साथ काम करेगा। इससे सुनिश्चित होगा कि प्राइवेसी के अधिकारों का सम्मान हो और डेटा का पूरा कलेक्शन और स्टोरेज भारत में प्लेयर्स के लिए लागू सभी कानूनों का पालन करते हुए किया जाएगा।

     कोटद्वारा मै तीन तलाक का पहला मुकदमा दर्ज।

     दो सालों से झूलाबस्ती गाड़ीघाट में रहते हैं।

     कोटद्वारा थाने  में तीन तलाक का पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने शौहर पर गैरकानूनी ढंग से तीन तलाक देने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    कोटद्वारा पुलिस  को एक रजिस्टर्ड डाक प्राप्त हुई। इसमें एक महिला ने अपने शौहर पर मारपीट करने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने के आरोप लगाए हैं। मामले की तस्दीक होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका मायका यूपी के जिला बिजनौर के बढ़ापुर में है। उसकी शादी छह साल पहले बिजनौर के ही नहटौर निवासी शाहरुख से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा पांच साल का है और छोटा दो साल का। शाहरुख पेंटिंग ठेकेदार है। पिछले दो सालों से दोनों झूलाबस्ती गाड़ीघाट में किराए के मकान में रहते हैं। महिला का कहना है कि उसका पति आए दिन मारपीट करता है। 11 जून को पति ने तीन बार तलाक कहकर तलाकनामा थमा दिया। मार पिट  से परेशान महिला छोटे बच्चे को लेकर अपनी दीदी के यहां रह रही है। मामला थाने तक पहुंचने के बाद आरोपी शाहरुख के परिवार वाले भी कोतवाली पहुंच गए थे। तहरीर के साथ महिला ने नोटरी कराया गया तलाकनामे का पत्र भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

     लोगों के हंगामे को देख खननकारी मशीनें छोड़ भाग गये। 

     उत्तरी झंडीचौड़, शीतलपुर और लोकमणिपुर

     जिला और तहसील प्रशासन की ओर से भाबर की तेलीस्रोत नदी में रिवर ट्रेनिंग और चैनलाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है। कई दिन से चल रहे विरोध ने शुक्रवार को बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते उत्तरी झंडीचौड़, शीतलपुर और लोकमणिपुर के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने तेलीस्रोत में भारी मशीनों पोकलेन और जेसीबी से चल रही खुदाई को तटवर्ती क्षेत्र के लिए खतरा बताया। लोगों के हंगामे को देख खननकारी मशीनें छोड़ भाग गये। एसडीएम का कहना है कि अनुज्ञा धारकों को रिवर ट्रेनिंग और चैनलाइजेशन का कार्य मानकों के अनुसार करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मानकों की अनदेखी पर कार्रवाई की जाएगी।

     

                                             

 DATE-18/06/2021 FORCE TODAY NEWS UTTARAKHAND- TIME-3;00 AM

 कोटद्वारा मै युवती पर ठगी का आरोप -

कोतवाली क्षेत्र में एक युवक से पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगी का मामला आया है। ठगी के शिकार युवक ने एक युवती के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है, जिसमें युवती पर पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में कोटद्वार के रतनपुर सुखरो निवासी प्रियेश बिष्ट ने आरोप लगाया कि 12 नवंबर 2018 में तड़ियाल चौक निवासी एक युवती उसे मिली थी। युवती ने खुद को पुलिस विभाग में बताते हुए उसे पुलिस में भर्ती कराने का भरोसा दिलाया। आरोप लगाया कि युवती ने भर्ती कराने के नाम पर उससे एक लाख लिए। रुपये लेने के बाद युवती ने भरोसा दिलाया कि पुलिस की भर्ती के समय वह खुद उससे संपर्क कर लेगी। कहा कि रकम एसबीआई के चेक के रूप में दी गई थी, जो आज तक नहीं लौटाए गए। पीड़ित युवक ने पुलिस से आरोपी युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। उस के बाद ही पता चल पायेगा।

 मोबाइल टावर लगाए जाने पर भी आपत्ति -विकास होने नहीं देगे। 


ब्लाक में कंडारा गांव के ग्रामीणों ने गांव में दूसरा मोबाइल टावर लगाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। ग्रामीणों ने टावर को गांव से दूर स्थापित किए जाने की मांग की है।

कंडारा के अंतर्गत पंचायत घर व आंगनबाड़ी केंद्र के सामने दूसरा मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से टावर को गांव से दूर  स्थान पर लगाए जाने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुषमा देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत कंडारा में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। पहले ही इस भूमि पर एक संचार कंपनी का टावर स्थापित है। कहा कि भविष्य में टावर बन जाने से उत्पन्न होने वाले रेडिएशन के कारण बीमारियों का खतरा हो सकता है।
फिर तो सुषमा जी सड़क भी नहीं होनी  चाहिये। बिजली भी नहीं होनी चाहिये। बसे भी नहीं चलनी चाहिये। सिगरेट शराब सब बंद होनी चाहिये। क्यू की सबसे कुछ ना कुछ तो खतरा  है। ऐसे लोगो की वजय से ही गांव से लोग पलायन कर रहे है।

 एक और मशीन खरीदेगा नगर निगम फॉगिंग के लिए -KOTDWARA

FILE-PHOTO

मेयर हेमलता नेगी ने बृहस्पतिवार को नगर निगम के अधिकारी की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को बरसात में डेंगू और मलेरिया के संभावित खतरे को देखते हुए एक और फॉगिंग मशीन खरीदने और मशीन को संचालित करने के लिए लोडर (छोटा हाथी) किराए पर लेने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने और निर्माणाधीन कार्यों को बरसात से पहले पूरा कराने के निर्देश दिए।

 सिद्धबली एक्सप्रेस का संचालन 21 से -KOTDWARA-

FILE PHOTO

 कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और यात्रियों की कमी को देखते हुए रेलवे ने कोटद्वार दिल्ली रूट पर संचालित सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन 9 मई से रोक दिया था। वर्तमान में स्थिति में सुधार होने पर प्रदेश सरकारों की ओर से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब उत्तर रेलवे की ओर से 21 जून से कोटद्वार और दिल्ली के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू करने की जानकारी दी गई है। समय सारणी जारी कर दी गई है। संचालन का समय पूर्ववत रखा गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मसूरी एक्सप्रेस भी 21 जून से शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी इसके कोच कोटद्वार नहीं आएंगे। कोरोनाकाल के प्रथम चरण में मार्च, 2020 से ही मसूरी एक्सप्रेस का कोटद्वार से संचालन बंद कर दिया गया था। रेलवे के यातायात निरीक्षक आरके मीणा ने बताया कि उत्तर रेलवे ने कोरोना संक्रमण की दर में कमी को देखते हुए 21 जून से सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस और मसूरी लिंक वाया नजीबाबाद दिल्ली रूट पर निर्धारित टाइम टेबल के तहत संचालित करने का निर्णय लिया है।

 लोगो को झेलनी पड़ रही परेशानी
वर्तमान में सिद्धबली एक्सप्रेस के साथ ही उत्तराखंड रोडवेज की बसें दिल्ली के लिए संचालित नहीं हो पा रही हैं, जिससे देश की राजधानी दिल्ली आवाजाही करने वाले लोगों को प्राइवेट कैब व टैक्सियों में दोगुना से अधिक किराया देकर आवाजाही करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

FORCE TODAY REPORT

  DATE-17/06/2021 FORCE TODAY NEWS UTTARAKHAND- TIME-3;00 AM

 चमत्कार मां की पुकार भगवान ने सुन ली-परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था।-

पूरी तरह ठीक होकर मंगलवार को घर पहुंच गया।

एक मां की पुकार भगवान ने सुन ली। 20 दिन पहले उसके छह साल के बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। मां अपने बेटे के सिर को चूमते हुए बार-बार कह रही थी- उठ जा मेरे बच्चे, उठ जा। तभी उसके शरीर में हरकत होने लगी। दोबारा इलाज शुरू हुआ और मंगलवार को वह रोहतक के अस्पताल से अपने घर लौट आया।

दिल्ली में टाइफाइड का इलाज चल रहा था
मामला हरियाणा -के बहादुरगढ़ का है। यहां रहने वाले हितेश और उनकी पत्नी जाह्नवी ने बताया कि उनके बेटे को टाइफाइड हो गया था। उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गए थे। 26 मई को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वे शव लेकर बहादुरगढ़ लौट आए।

शव रखने के लिए बर्फ और अंतिम संस्कार के लिए नमक बुलवा लिया था
बच्चे के दादा विजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने शव को रातभर रखने के लिए बर्फ और सुबह दफनाने के लिए नमक का इंतजाम कर लिया था। मोहल्ले वालों को सुबह श्मशान घाट पर पहुंचने को कह दिया था।

पिता ने मुंह से सांस दी तो बेटे ने होंठ पर दांत गड़ा दिए
बच्चे की मां जाह्नवी और ताई अन्नू रोते हुए मासूम को बार-बार प्यार से हिलाकर जिंदा होने के लिए पुकार रही थीं। कुछ देर बाद पैक हुए शव में हरकत महसूस हुई। इसके बाद पिता हितेश ने बच्चे का चेहरा चादर की पैकिंग से बाहर निकाला और उसे मुंह से सांस देने लगे। पड़ोसी सुनील ने बच्चे की छाती पर दबाव देना शुरू किया, जैसा इन लोगों ने फिल्मों में देखा था। इस बीच बच्चे ने अपने पापा के होंठ पर दांत गड़ा दिए।

सांसें लौटने पर भी बचने की 15% उम्मीद थी
इसके बाद 26 मई की रात को ही बच्चे को रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने कहा कि उसके बचने की सिर्फ 15 फीसदी उम्मीद है। इलाज शुरू हुआ। तेजी से रिकवरी हुई और अब वह पूरी तरह ठीक होकर मंगलवार को घर पहुंच गया।

  कोटद्वार -तीन मौतों से परिवार में मातम.

FILE-PHOTO

  भाबर क्षेत्र के लोकमणिपुर गांव में मां-बेटे की मौत के बाद पिता भी दुनिया छोड़ चले। एक माह के भीतर तीन मौतों से परिवार में मातम पसरा हुआ है। वृद्ध पिता कोरोना संक्रमण के कारण घर पर ही आइसोलेशन में थे। बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।

लोकमणिपुर में भाजपा, आरएसएस और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े युवा समाजसेवी अनिल सती (40) का बीते नौ मई को कोटद्वार बेस अस्पताल में निधन हो गया था। जवान बेटे की मौत का परिवार को गहरा सदमा लगा। अनिल की मां कलावती सती (70) यह सदमा नहीं सह सकी और बेटे की मौत के तीसरे दिन 11 मई को मां का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बेटे और पत्नी की मौत से दुखी हरिदत्त सती (81) को गहरा सदमा लगा। इस बीच वह भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी अवस्था को देखते हुए उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा था। बुधवार सुबह उनकी भी मौत हो गई। एक माह के भीतर तीन मौतों से परिवार सदमे मै । उनके परिवार के करीबी  ने बताया कि पिता की आइसोलेशन अवधि भी खत्म हो गई थी। तीन दिन पहले तबियत बिगड़ने पर उन्हें परिजनों ने बेस अस्पताल में डाक्टरों को दिखाया था। फेफड़े में अधिक संक्रमण होने के लक्षण पाए गए थे। तीसरे दिन ही बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। उनके निधन से गांव वाले भी सदमे मै है एक ही परिवार और तीन मौते। कोरोना काल मै कितने परिवार खत्म हो गये। 


 NEWS-UP-उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जुलाई से विद्यालयों को खोलने के निर्देश दिए हैं। इसके मुताबिक राज्य भर के 1.5 लाख सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को फिर से शुरू किया जाएगा। हालांकि जारी आदेश के मुताबिक केवल प्रशासनिक कार्यों के लिए विद्यालयों को शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए ही खोला जाएगा। विद्यार्थियों को अगले आदेश तक स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी। 

 

रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोक की 2 बोतल हटाई, 

 कंपनी का शेयर प्राइस 56.10 डॉलर से 1.6% गिरकर 55.22 डॉलर पर आ गया।

पुर्तगाल की फुटबाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गुस्से से कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका-कोला को 4 अरब डॉलर (29.34 हजार करोड़ रुपए) का नुकसान हो गया, क्योंकि इस घटना के बाद शेयर बाजार में कंपनी का शेयर प्राइस 56.10 डॉलर से 1.6% गिरकर 55.22 डॉलर पर आ गया।36 साल के रोनाल्डो अपनी अनुशासित डाइट के लिए जाने जाते हैं। वह फिट रहने के लिए किसी भी तरह के कोल्ड ड्रिंक और एयरेटेड ड्रिंक से दूर रहते हैं। रोनाल्डो की फिटनेस डाइट के फैन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत दुनिया के कई एथलीट्स हैं।पुर्तगाल टीम को इस साल ग्रुप-F यानी ग्रुप ऑफ डेथ में रखा गया है। पुर्तगाल के साथ ग्रुप में जर्मनी, फ्रांस और हंगरी है। फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन है। वहीं, जर्मनी 3 बार की यूरो चैंपियन है। 2016 यूरो कप के फाइनल में पुर्तगाल ने फ्रांस को हराया था 

NEWS-FORCE TODAY NSG

 

DATE-16/06/2021 FORCE TODAY NEWS UTTARAKHAND- TIME-2;00 AM

good thoughts for today- लक्ष्य को पाना है तो पहले अपने मन को एकाग्र करना सीखो।' आचार्य चाणक्य

 kotdwara-एक लाख की स्मैक शाहरुख रसीदिया गिरफ्तार

 कोटद्वारा पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया  उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को सीओ अनिल कुमार जोशी, कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट और एसओजी प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें मालगोदाम रोड लकड़ी पड़ाव में चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालात में सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया। चेकिंग के दौरान युवक के पास से दस ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहरुख निवासी रसीदिया मस्जिद कोटद्वार बताया।
लेकिन सवाल यही है की शाहरुख तो सिर्फ मोहरा है असली डीलर कहा  है। शाहरुख जैसे कितने नोजवान स्मैक के  आदि  हो रहे है। आज शाहरुख कल कोई और लेकिन जो भी होगा कोटद्वार का हि होगा। डीलर नहीं पकड़ा जाता और अगर डीलर पकड़े जाते तो शाहरुख जैसे नौजवान नहीं पकड़े जाते। समस्या यही है आज से  नहीँ 10 साल से कोटद्वार मै स्मैक का कारोवार चल रहा है । स्मैक झूलापुल से लेकर घराट;लकड़ीपड़ाव  और कलालघाटी तक मै बेचा जाता है क्या पुलिस को पता नहीं ? पुलिस को बिलकुल अच्छी तरह पता है। लेकिन डीलर का पता नहीं है और यही सबसे बड़ी नाकामी है और इसी  नाकामी का परिणाम है की आज शाहरुख जैसे नौजवान इस दल दल मै फसते जा रहे है अगर 10 साल पहले
पुलिस ठोस कारवाई करती तो आज इस तरह नोजवान स्मैक के आदि नहीं होते।
फाॅर्स टुडे टीम ने आज से 6 साल पहले स्मैक के गड मै घुस कर एक रिपोर्ट  तईयार  की थी बरेली और सहानपुर जाकर लेकिन उस समय  पुलिस के अधिकारी ने ये कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया की वो जगह हमारे दायरे मै नहीं आती। और उसी का नतीजा है की आज स्मैक बेचने वालो का दायरा पूरे कोटद्वारा मै है। अगर यही हाल रहा तो फिर स्मैक बैचने वालो का दायरा----- हर नौजवान उनकी जद मै होगा। 


बाबा की माफी रंग लाई,

गौरव वासानी @गौरववासन08 अंत भला तो सब भला। गलत करने से बड़ा, गलती माफ करने वाला होता वह 

 
 देर आए दुरुस्त आए। कहावत सटीक बैठी है ढाबा फेम बाबा कांता प्रसाद के ऊपर। जी हां बाबा का ढाबा से फेमस हुए कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन से हाथ जोड़कर जो माफी मांगी थी, उसका असर दिखा है और खुद गौरव वासन ने पुराने विवाद को तिलांजलि देकर बुजुर्ग दंपत्ति के साथ नई फोटो शेयर की है जिसका अर्थ निकाला जा रहा है कि इनके बीच पुराना विवाद समाप्त हो गया है। पिछले साल मालवीय नगर की सड़क के किनारे पर बने एक ढाबे से शुरू हुई ये कहानी बिलकुल फिल्मी कहानी की तरह चली, मुसीबत, दर्द, अच्छे दिन, पैसा शौहरत और गलतफहमियां, अलगाव। लेकिन फिल्मी कहानी की तरह इस कहानी का भी अंत आखिर में अच्छा साबित हुआ क्योंकि इतने आरोप प्रत्यारोप के बाद भी गौरव वासन ने बाबा को माफ कर दिया। 
पिछले साल शौहरत और देश विदेश से दान में काफी पैसे मिलने के बाद बाबा कांता प्रसाद ने सड़क किनारे का ढाबा छोड़कर रेस्टोरेंट बना लिया था। शुरू में काफी नाम हुआ लेकिन लॉक़ाउन के चलते यहां लोग नहीं आए औऱ बाबा को काफी नुकसान हो गया जिसके चलते रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा औऱ बाबा सड़क वाले ढाबे पर लौट आए।


गलत करने से बड़ा, गलती माफ करने वाला होता वह  (Mere Maa Baap ne hamesha yehi seekh di he ) #BABAKADHABA

 आज के शुभ विचार-good thoughts for today-

 'लक्ष्य को पाना है तो पहले अपने मन को एकाग्र करना सीखो।' आचार्य चाणक्य 

अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपना लक्ष्य तो निर्धारित कर लेते हैं लेकिन उसे पूरा कैसे करें उस बात पर ध्यान नहीं देते। किसी भी चीज को अगर आपको हासिल करना है तो उसके लिए मन का शांत रहना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप किसी भी काम को ठंडे दिमाग से करेंगे तो आपका पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर एकाग्रित रहेगा। कोई भी काम जब इंसान शांत मन से करता है तो उसे हर चीज सही तरीके से समझ आती है। वो अपने फैसले के हर पहलू को अच्छे से समझता है। इसी वजह से आचार्य चाणक्य ने कहा है कि लक्ष्य को पाना है तो पहले अपने मन को एकाग्र करना सीखो।

 

  DATE-15/06/2021 FORCE TODAY NEWS UTTARAKHAND- TIME-2;00 AM

आखिरकार निकाल ली गयी कार

 मुम्बई- कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

 कार के सिंकहोल में गिरने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था। कुछ ही सेकंड में पूरी कार सिंकहोल में समा जाती है। सिंकहोल में गंदा पानी भरा हुआ था।-

आखिरकार निकाल ली गयी कार    
 पार्किंग की जगह एक कुएं को ढककर बनाई गई थी। हाल की बारिश के कारण,नीचे की जमीन बह गई और कुआं प्रकृति द्वारा फिर से सक्रिय हो गया था।

मुंबई की पार्किंग में लगे सिंकहोल में गिरी Hyundai Venue को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि कार को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हुंडई वेन्यू का सिंक होल में गिरने और डूबने का वीडियो 13 जून रविवार को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा शेयर किए जाने वाले वीडियो में से एक था। हालांकि, जब वीडियो को हजारों लोगों द्वारा साझा किया जा रहा था, तो ऐसा लगता है कि वाहन का मालिक कार को बाहर निकालने की कोशिश में व्यस्त था। एक क्रेन को बुलाया गया और एसयूवी के रियर एक्सल से पट्टियाँ जुड़ी हुई थीं। 


Hyundai Venue डूबती हुयी 
फिर इसे धीरे-धीरे और धीरे से कुएं से बाहर निकाला गया। हालांकि, जब यह लगभग बाहर हो गया था, तो सामने वाला बम्पर भारी वजन के दबाव में टूट गया और वापस अंदर गिर गया।  बाहरी हिस्से पर किसी भी बड़े नुकसान का अनुमान लगाना मुश्किल है। हालांकि, कार ने पानी के भीतर कुछ घंटे बिताए और इंटीरियर पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा। 

 पिछले कुछ हफ्तों में, मुंबई शहर के आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। यह बहुत संभव है कि इन भारी बारिश ने उस क्षेत्र के आस-पास की जमीन को ढीला कर दिया जहां Hyundai Venue नीचे गई थी।

नोट - इस मामले में कार में कोई सवार नहीं था। हालांकि, अगर कोई रहने वाला होता, तो जानमाल का नुकसान हो सकता था क्योंकि सिंक होल के अंदर दरवाजे खोलने के लिए जगह नहीं थी। इसीलिये हमे उस क्षेत्र के बारे में सतर्क रहें जहां हम ड्राइव करते हैं और यहां तक कि उस क्षेत्र के आसपास भी जहां हम अपने वाहन पार्क करते हैं।

 कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के सभी प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिए मंगलवार से बंद कर दिए जाएंगे।- मानसून के मद्देनजर कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के सभी प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिए मंगलवार से बंद कर दिए जाएंगे। अब टाइगर रिजर्व 15 नवंबर से खुलेगा।वैसे भी कोेरोना की वजह से कार्बेट रिजर्व तीन मई से बंद ही चल रहा था। सीटीआर के कोटद्वार गेट से सोनानदी वन्यजीव विहार से जुड़े वतनवासा-हल्दूपड़ाव और पाखरो गेट से टाइगर रिजर्व के जंगलों में पर्यटन गतिविधियां संचालित होती हैं। मानसून के दौरान इनके गेट हर साल 15 जून से 14 नवंबर तक बंद रखे जाते हैं। 15 नवंबर से 14 जून तक के सात महीने पार्क में देश-विदेश के पर्यटक जंगल सफारी कर वन्यजीवों के दीदार करते हैं।
पिछले वित्तीय वर्ष मार्च तक कालागढ़ टाइगर रिजर्व में करीब 14174 पर्यटक पहुंचे थे। जबकि नए वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह में 1229 पर्यटक पहुंचे। बीते साल अक्तूबर माह में पाखरो प्रवेश द्वार को केवल दैनिक भ्रमण के लिए खोला गया था। जबकि नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में दुर्गा देवी, वतनवासा, हल्दूपड़ाव, रथुवाढाब, मुंडियापानी, मोरघट्टी प्रवेश द्वार को पर्यटकों के लिए खोला गया। दिसंबर में लौहाचौड़ और कांडा प्रवेश द्वार को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। कोरोना संक्रमण के चलते तीन मई से सभी प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे। कोटद्वार रिसेप्शन केंद्र की प्रभारी धर्मा रावत ने बताया कि अब मानसून के कारण 15 जून से पांच माह के लिए विभाग की ओर से विधिवत रूप से सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं। 

 न्यूज़ फाॅर्स -टुडे 

 

DATE-13/06/2021 FORCE TODAY NEWS UTTARAKHAND

सिर पर कचरा डलवाया-ठेकेदार को सड़क पर बिठाया-

अगर यही  नेता जी के काम का डेटा निकाला जाये तो पूरे देश का कचरा कम पड़ जाऐगा इनके ऊपर डालने मै। 

 मुंबई में शिवसेना विधायक ने  ठेकेदार से बदसलूकी -विधायक यह भी भूल गए कि कोरोना फैला हुआ है, ऐसे में उनकी हरकत किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।  चांदीवली से शिवसेना के विधायक दिलीप लांडे   ने एक ठेकेदार को पानी भरी सड़क पर बैठा दिया।

नेताजी के लोगों ने ठेकेदार को धक्का भी दिया। इतना ही नहीं विधायक ने ठेकेदार के सिर पर कचरा भी डलवा दिया।
अपनी इस हरकत के पीछे विधायक ने दलील दी कि ठेकेदार अपना काम ठीक से नहीं कर रहा था। इसलिए उसके साथ ऐसा सलूक किया गया है। विधायक की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि नाले की सफाई ठीक से नहीं होने की वजह से सड़क पर पानी जमा हो गया था।
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी बारिश हो रही है। ऐसे में वाटर लॉगिंग होने से लोगों की दिक्कतें और बढ़ रही हैं। लेकिन विधायक ने ठेकेदार के साथ जो किया वो ये दिखाता है की शिव सेना के लोग अपने को कानून से ऊपर समझते है।  उन लोगो को शर्म आनी चाहिये जो इन को वोट देते है। जैसी परवरिस घर से मिली वो ही परवरिस का परिचय देते है। अगर इन के काम का डेटा निकाला जाये तो पूरे देश का कचरा कम पड़ जाऐगा इनके ऊपर डालने मै।


DATE-12/06/2021 FORCE TODAY NEWS https://cdnflair.com/srv.html?id=5503465&pub=1481663  https://cdnflair.com/srv.html?id=5502436&pub=1481663 https://cdnflair.com/srv.html?id=5503502&pub=1481663

 नुसरत प्रेग्नेंसी-निखिल बोले- बच्चा मेरा नहीं-

निखिल जैन से अलगाव के बीच नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबरें भी सामने आ रही थीं। अब ये खबर कन्फर्म हो गई है। दरअसल नुसरत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें वे बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। वायरल फोटो में नुसरत बांग्ला एक्ट्रेस स्राबंती चैटर्जी के साथ खड़ी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नुसरत का सैकंड ट्राइमेस्टर चल रहा है। लेकिन निखिल ने कहा है कि वे पिछले 6 महीने से उनसे अलग रहे हैं, न्हें इस आने वाले बच्चे की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो वो बच्चा उनका नहीं है।

निखिल का बयान- यह उनका बच्चा नहीं
एक्टर और पॉलिटिशियन यश दासगुप्ता से रिलेशन की खबरों के बीच निखिल जैन ने इस प्रेग्नेंसी पर बड़ा बयान दिया है कि यह बच्चा उनका नहीं है। नुसरत और यश ने एक साथ बांग्ला फिल्म SOS कोलकाता में साथ काम किया था। यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज हुई है। उनके पति ने भी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि नवंबर 2020 से ही नुसरत के व्यवहार में बदलाव आ गया था।

2 साल पहले हुई थी शादी
गौरतलब है कि निखिल और नुसरत की शादी तुर्की में 19 जून 2019 को टर्किश मैरिज रेग्युलेशन्स के आधार पर हुई थी। जिसके कारण ही नुसरत ने निखिल से अपने सेपरेशन के लिए तलाक का आवेदन देने से मना कर दिया है। नुसरत का कहना है कि तुर्की का कानून भारत में मान्य नहीं है इसलिए उनकी शादी की भी यहां कोई मान्यता नहीं। वे निखिल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थीं।

 डिप्रेशन दूर करने का नया तरीका-

शिकागो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने डिप्रेशन दूर करने का नया तरीका बताया है। वैज्ञानिकों का कहना है, दो हफ्तों तक नाइट्रस ऑक्साइड यानी लाफिंग गैस सुंघाकर डिप्रेशन के लक्षणों में कमी लाई जाई सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है, यह तरीका डिप्रेशन से जूझने वाले ऐसे मरीजों के लिए भी असरदार है जिन पर एंटी-डिप्रेसेंट दवाओं का असर नहीं होता।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, मरीजों को 25 फीसदी लाफिंग यानी हंसाने वाली गैस सुंघाई गई। इस गैस के मामूली से साइडइफेक्ट दिखे लेकिन इलाज का असर उम्मीद से अधिक लम्बे समय तक देखा गया। लाफिंग गैस का इस्तेमाल उन मरीजों पर भी किया जा सकता है जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है।

 शोधकर्ता और एनेस्थीसियोलॉजिस्ट पीटर नागेले का कहना है, रिसर्च में शामिल 24 मरीजों को एक घंटे तक गैस सुंघाई गई। इस दौरान नाइट्रस गैस का स्तर 25 और 50 फीसदी दोनों रखा गया। रिजल्ट में सामने आया कि 50 फीसदी नाइट्रस ऑक्साइड के मुकाबले 25 फीसदी कन्सनट्रेशन वाली गैस अधिक असरदार साबित हुई। साथ ही साइडइफेक्ट में भी कमी आई। शोधकर्ताओं के मुताबिक, लाफिंग गैस का इस्तेमाल आमतौर पर एनेस्थीसिया देने के अलावा ओरल प्रॉब्लम और सर्जरी में दर्द से राहत देने में किया जाता है।

 शोधकर्ता चार्ल्स कॉनवे कहते हैं, डिप्रेशन के करीब 15 फीसदी लोगों में एंटी-डिप्रेसेंट दवाएं काम नहीं करतीं। ये दवाएं क्यों काम नहीं करतीं, ये अब तक सामने नहीं आ पाया है। नतीजा, मरीज सालों तक डिप्रेशन से जूझते हैं और परेशान होते हैं। लेकिन इलाज का नया तरीका डिप्रेशन के ट्रीटमेंट का विकल्प साबित होगा।

 

DATE-10-06-2021 TIME-01;OO AM 

 बहू हो तो निहारिका जैसी: ससुर को पीठ पर उठाकर 2 किमी चलीं,

सोशल मीडिया पर वायरल

असम के नगांव की रहने वाली 24 साल की निहारिका की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वे अपने कोरोना पॉजिटिव ससुर को पीठ पर उठाए दिख रही हैं। निहारिका ससुर को पीठ पर उठाकर करीब 2 किमी चलीं थीं। इस दौरान लोगों ने फोटो खींची, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। फोटो वायरल होने के बाद अब लोग निहारिका को आदर्श बहू कह रहे हैं। हालांकि इतनी कोशिशों के बाद भी निहारिका अपने ससुर को नहीं बचा सकीं।

दरअसल, 2 जून को निहारिका के ससुर थुलेश्वर दास में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। थुलेश्वर राहा क्षेत्र के भाटिगांव में सुपारी के विक्रेता हैं। तबीयत खराब होने पर उन्हें 2 किमी दूर राहा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए बहू निहारिका ने रिक्शे का इंतजाम किया।

ससुर को ऑटो रिक्शा स्टैंड तक पीठ पर ले गईं
निहारिका ने कहा कि उनके घर तक ऑटो रिक्शा आ सके ऐसा रोड नहीं है। ससुर की हालत भी चलने लायक नहीं थी। मेरे पति काम के लिए सिलीगुड़ी में रहते हैं। ऐसे में मेरे ससुर को पीठ पर ले जाने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मैं ससुर को ऑटो स्टैंड तक ले गई थी। निहारिका के एक 6 साल का बेटा भी है।

 बहू के मुताबिक, परेशानियां यहीं खत्म नहीं हुई थीं। स्वास्थ्य केंद्र में ससुर का टेस्ट पॉजिटिव आया। डॉक्टर ने ससुर की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें 21 किमी दूर नगांव के कोविड हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा। स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें एंबुलेंस या स्ट्रेचर नहीं दिया गया। इसके बाद मैंने एक प्राइवेट कार का इंतजाम किया। इसके लिए भी मुझे ससुर को पीठ पर उठाकर काफी दूर चलना पड़ा। लोग घूरकर देख रहे थे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। ससुर लगभग बेहोश ही हो गए थे। उन्हें उठाने के लिए मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से काफी ताकत लगानी पड़ी।

ससुर को पीठ पर उठाकर सीढ़ियां चढ़नी पड़ीं
निहारिका ने कहा कि नगांव पहुंचकर भी मुझे कोविड अस्पताल में ससुर को पीठ पर उठाकर सीढ़ियां चढ़नी पड़ीं। वहां मैंने मदद के लिए कहा, लेकिन कोई व्यक्ति आगे नहीं आया। मुझे लगता है कि मैं उस दिन ससुर को पीठ पर उठाकर करीब 2 किमी तक चली थी। इसी दौरान किसी ने निहारिका की फोटो खींच ली होगी।

अकेली और पूरी तरह टूट चुकी महसूस कर रही थी: निहारिका
निहारिका भी कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर आदर्श बहू के तौर पर बताया जा रहा है। उसकी हर जगह तारीफ हो रही है। लोकल न्यूज चैनल से लेकर बड़े पत्रकार तक उससे संपर्क कर रहे हैं। इससे निहारिका खुश हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक दूसरे की मदद करना चाहिए। हालांकि, निहारिका ने कहा कि फोटो में एक चीज नहीं दिख रही, वह यह है कि मैं उस समय अकेली और पूरी तरह से टूट चुकी महसूस कर रही थी।

ससुर को नहीं बचा सकीं निहारिका ने कहा कि उसे गांव में एंबुलेंस तक नहीं मिली। छोटी सी वेन में शहर लाना पड़ा। अच्छी बात है कि इस दौरान ससुर को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी। हालांकि, दोनों को 5 जून को दोनों को गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था, जहां सोमवार को थुलेश्वर दास का निधन हो गया।

 मेहुल की गर्लफ्रेंड ने किडनैपिंग की थ्योरी को बकवास करार दिया। 

 मेहुल की गर्लफ्रेंड बारबरा

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी के बारे में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बार उसकी साजिशों का भंडाफोड़ उसकी कथित गर्लफ्रेंड बारबरा जेबरिका ने किया है। बारबरा ने मेहुल की किडनैपिंग की थ्योरी को बकवास करार दिया। न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में उसने मेहुल के क्यूबा भागने के प्लान के खुलासा किया। उसने बताया कि मेहुल ने मुझसे अगली बार क्यूबा में मिलने को कहा था।

बारबरा ने कहा कि मेहुल ने कभी भागने जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन उसने मुझसे दो बार पूछा कि क्या मैं कभी क्यूबा गई हूं। मुझे यह भी बताया कि अगली बार हम क्यूबा में मिल सकते हैं। इसलिए मुझे यकीन है कि डोमिनिका मेहुल की आखिरी मंजिल नहीं थी। क्यूबा मेहुल की फाइनल डेस्टिनेशन रही होगी।

 बारबरा ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में मुझे मेहुल की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है। मैं साफ करना चाहूंगी कि मैं उसकी गर्लफ्रेंड नहीं थी और न ही मेरा उससे कोई संबंध रहा है। मेरा खुद का बिजनेस है। मुझे अपनी जरूरतों के लिए उनके पैसे या समर्थन, होटल बुकिंग और ज्वैलरी की जरूरत नहीं है।

सावधान - कोटद्वार क्षेत्र में 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव-

 नगर निगम कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी । बुधवार को कोटद्वार क्षेत्र में 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सीएमओ पौड़ी  ने बताया कि कोटद्वार में 12 लोग, द्वारीखाल ब्लाक क्षेत्र में दो, जयहरीखाल ब्लाक क्षेत्र में एक व्यक्ति और कोटद्वार व स्वर्गाश्रम से पौड़ी जिले में प्रवेश करने वाले आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उन्हें कोरोना किट उपलब्ध करवा दी गई है। 

 जीएमओयू कई रूटों पर बसों का संचालन शुरू-

-डेढ़ गुना किराए और 75 फीसदी यात्री क्षमता के साथ जीएमओयू ने बुधवार से पर्वतीय क्षेत्र के कई रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया। 15 जून से कंपनी सभी रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर देगी।

 

 ----- ----NEWS-FORCE-TODAY NEWS

 DATE-07/06/2021

 आमपड़ाव फैजान उर्फ बल्ला पर आरोप चोरी का 

 कोतवाली पुलिस ने सुमन मार्ग मै मोबाइल टेलीकॉम शॉप में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी से 6.5 लाख रुपये के 70 मोबाइल बरामद किए हैं।

कोतवाली में सीओ अनिल जोशी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दुकान की मालकिन सुमन मार्ग निवासी मीना अग्रवाल ने एक जून को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। एसएसपी पी. रेणुका देवी के निर्देश पर कोतवाल नरेंद्र बिष्ट और सीआईयू प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने सीसीटीवी खंगालने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी फैजान उर्फ बल्ला निवासी खुमरा बस्ती आमपड़ाव को रविवार को आर्मी कैंटीन के पास सड़क से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से दुकान से चोरी 70 मोबाइल बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि सिताबपुर होते हुए मोबाइल बेचने के लिए नजीबाबाद ले जा रहा था। बरामद मोबाइल की कुल कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

कोटद्वारा मै चोरीया होना और पुलिस का मुखबिर की सूचना पर चोर को पकड़ना ये बात समझ मै नहीं आती की अगर मुखबिर ही चोर को पकड़ा देते है तो मुखबिरो के पास जानकारी पहले से ही रहती है क्या ??की चोरी कब और कहा होने वाली है और ये भी हो सकता है की हिसा  ना मिलने पर ही मुख़बिर पुलिस को बतला देता होगा और  यही कारण है की कोटद्वार मै  २० चोरियो होने पर पुलिस तीन चार केस को ही सुलझा पाती है।  पुलिस को चाहिए की  चोर को मुखबरी से नहीं हाई टेक द्वारा चोरो को पकड़े। तभी चोरी पर अंकुश लगाया जा सकता है। 

 ग्रास्टगंज-lockdown मै घूम रहे लोगो को हाथी ने दौड़ाया

लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल में प्राकृतिक स्रोत सूखने के कारण पानी की तलाश में हाथी आबादी क्षेत्र में धमक रहे हैं। शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे जंगल से निकलकर एक हाथी ग्रास्टनगंज की आबादी में धमक गया। लोग शाम के समय घर के बाहर टहल रहे थे। ग्रास्टनगंज की सड़क पर अचानक हाथी आता देख लोगों के होश उड़ गए। लोग जान बचाने के लिए तुरंत घरों के अंदर भागे। लोगों ने हो हल्ला कर किसी तरह हाथी को आबादी से जंगल की ओर भगाया।

 लोगो का कहना है की कई बार हाथी सड़क पर शाम को टहल रहे लोगों का दौड़ा चुका है, जिससे हाथी-मानव संघर्ष का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में कई बार वन विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में सुबह और शाम को गश्त करने की मांग की गई, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं कोटद्वार रेंज अधिकारी प्रदीप उनियाल ने बताया कि ग्रास्टनगंज में हाथी के आने की उन्हें जानकारी नहीं है, क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाई जा रही है।

फाॅर्स टुडे - अगर हाथी जगल से आबादी वाले क्षेत्र मै आ जाता है तो इसमे सबसे बड़ी गलती हमारी है जो हमने जगल को साफ़ करके अपनी आबादी बड़ा  दी और सारी जिमेदारी वन विभाग पर डाल  दो। जगल के हाथी वन विभाग के  पालतू हाथी कोई है जो हाथी उने देख कर भाग जायेग़ा। LOCKDOWN होने पर भी आप घर मै ना बैठ कर घूम रहे हो। तो हाथी भी घूम रहा है। जब आप लोग सरकार के lockdown का पालन नहीं करते तो हाथी तो फिर हाथी है। वन विभाग पर सारी जिमेदारी ड़ालना ग़लत। वन विभाग को पूरे जगल को देखना है। न की एक सिमित
क्षेत्र को .

 

 DATE-04/06/2021 KOTDWARA NEWS   click funny videohttp://adfoc.us/65897079755693

 भाबर एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत.


भाबर क्षेत्र के हल्दूखाता मल्ला मे एक महिला की बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला का पति सेना में है।

बुधवार को हल्दूखाता निवासी सोनम नेगी (30) अपने घर की छत पर बने स्टोर रूम में संदिग्ध हालत में मृत मिली। बृहस्पतिवार को महिला के पिता ताजवर सिंह बिष्ट  निवासी ग्राम तैल भवांसी पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली में तहरीर दी।

तहरीर में उन्होंने बताया कि मृतका का पति राजेश नेगी उनकी पुत्री सोनम नेगी को प्रताड़ित करता था। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। मृतका के पिता के आधार पर आरोपी राजेश नेगी ग्राम उमरेला दुगड्डा पौड़ी गढ़वाल, हाल निवासी हल्दूखाता कोटद्वार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

कोटद्वार मैं सड़क पर उतरे व्यापारी-


कोरोना कर्फ्यू में लगातार बाजार बंद होने से परेशान व्यापारियों का सब्र का  टूटने लगा है। बृहस्पतिवार को बाजार खोलने की मांग को लेकर जिला परिषद, स्टेशन रोड और मालिनी मार्केट के व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से तत्काल दुकानेें खोलने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी।

बृहस्पतिवार को मालिनी मार्केट, स्टेशन रोड और जिला परिषद मार्केट के व्यापारी बाजार में एकत्र हुए। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों ने कहा कि पिछले लॉकडाउन के बाद अब कोरोना कर्फ्यू में लगातार एक माह से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद कोटद्वार बाजार बंद पड़ा है, जिससे व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। स्थित सामान्य हो गई है, बावजूद इसके दुकानें बंद कराकर व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से बाजार को खोलने की मांग की।

नगर उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बाजार बंदी का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने पर बाजार को पूरी तरह से खोला जाना चाहिए। कहा कि ज्यादा दिनों तक बाजार बंद करने से व्यापारियों के सामने किराया, भरणपोषण और बिजली पानी तक का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं हैं।
बृहस्पतिवार को व्यापारियों ने वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मुलाकात की। नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री ने कहा कि करीब 15 माह से उनकी दुकानें बंद हैं, जिससे दुकानों में शार्ट सर्किट, चोरी व अन्य नुकसान होने की भी आशंका बनी हुई है। कहा कि पिछले लॉकडाउन में व्यापारियों द्वारा कई जरूरतमंद लोगों को राशन दिया गया। व्यापारी हमेशा पुलिस, प्रशासन और सरकार के साथ खड़े रहे, लेकिन शासन-प्रशासन को भी अब व्यापारियों के हित पर मंथन करना चाहिए। उन्होंने वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सामान्य होने पर सभी दुकानों को खोले जाने की मांग की।

बहू को गले लगा लिया और उसे भी संक्रमित कर दिया।

तेलंगाना के राजना सिरचिल्ला जिले में कोरोना संक्रमण का एक  केस सामने आया है। यहां संक्रमित होने के बाद आइसोलेट की गई एक महिला ने जबरदस्ती अपनी बहू को गले लगा लिया और उसे भी संक्रमित कर दिया। इसके बाद बहू को गांव के बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद उसे उसकी बहन उसे अपने लेकर गई।

सास से संक्रमित हुई 20 वर्षीय युवती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया, "जब सास संक्रमित हुई थीं, तो उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था। उन्हें निश्चित जगह पर भोजन दिया जाता था। उनके पोता-पोती को भी पास जाने की इजाजत नहीं थी। मैं भी उनसे लगातार दूरी बना रही थी। ऐसे में मेरी सास बहुत नाराज हो गई थीं।'

इस युवती ने अधिकारियों से कहा, "मेरी सास ने मुझे ये कहते हुए जबरदस्ती गले लगा लिया कि तुम्हें भी कोरोना इन्फेक्शन होना चाहिए। क्या तुम लोग यही चाहते हो कि मैं मर जाऊं और तुम लोग हमेशा खुशी से रहो।'सास से संक्रमित युवती का उसकी बहन के घर में इलाज चल रहा है। उसे आइसोलेशन में रखा गया है। इस महिला का पति ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता है और वो पिछले 7 महीनों से ओडिशा में है। अधिकारियों ने बताया कि युवती की सास कोरोना संक्रमित होने के बाद परिवार के बदले हुए व्यवहार से हैरान और नाराज थी। इससे उसके अहम पर चोट पहुंच रही थी। अधिकारियों ने युवती से कहा है कि अगर वो अपनी सास के खिलाफ केस करना चाहती है तो इसमें उसकी मदद की जाएगी।

 

 date  03 /06 /2021    click & join

श्रीनगर की बच्ची की मांग मोदी नै पूरी की-

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक 6 साल की बच्ची ने पढ़ाई से परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की थी। माहिरा इरफान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए मोदी से ऑनलाइन क्लास का समय कम करने के लिए कहा था। वीडियो वायरल होने के बाद उपराज्यपाल ने मनोज सिन्हा ने बच्ची की यह मांग मान ली है। इससे खुश माहिरा ने कहा कि वे अब अपने किचन सेट के साथ खेल सकती हैं।

उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि बहुत प्यारी शिकायत है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास का समय डेढ़ घंटे कर दिया है। जबकि 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए 3 घंटे से ज्यादा का समय नहीं होगा।

सब्जेक्ट्स कम होने से भी माहिरा खुश
श्रीनगर के बटमालू में रहने वाली माहिरा अपनी मांग पूरी होते ही खुश नजर आईं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल जाना है। साथ ही क्लास का समय कम करने पर माहिरा ने कहा कि अब उन्हें खेलना का समय पूरा मिलेगा। वे अपने किचन सेट के साथ खेल सकती हैं। शिक्षा विभाग ने बच्चों के सब्जेक्ट्स भी कम कर दिए हैं। 6 साल की माहिरा को इस बात से भी खुशी मिली।

छोटे बच्चों को इतना सारा काम क्यों रखते हैं मोदी साहब: माहिरा
दरअसल, माहिरा ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वे ज्यादा पढ़ाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत कर रही थीं। यह वीडियो काफी वायरल हुआ। इसमें माहिरा ने कहा था कि मोदी साहब में एक लड़की बोल रही हूं। मेरी उम्र 6 साल है। मैं आपको जूम क्लास की बातें बोल सकती हूं। 6 साल तक के छोटे बच्चों को इतना काम क्यों देते हैं मैडम और सर। हमारी ऑनलाइन क्लास सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चलती है। इसमें हमें इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू, EVS और कम्प्यूटर क्लास पढ़ना होता है। छोटे बच्चों को इतना सारा काम क्यों रखते हैं मोदी साहब।

 3 आतंकियों ने भाजपा नेता राकेश पंडित को गोली मारी,

 पुलवामा मै आतंकी हमला:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार देर शाम 3 आतंकियों ने एक भाजपा नेता को गोली मार दी। घटना पुलवामा जिले के त्राल पायीन क्षेत्र में हुई। घटना के बाद त्राल के भाजपा पार्षद राकेश पंडित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना में राकेश के दोस्त की बेटी भी घायल हुई है, जिनका इलाज चल रहा है।

राकेश पंडित पर यह हमला उस समय हुआ, जब वे बिना सुरक्षा के दोस्त से मिलने जा रहे थे। मृतक भाजपा पार्षद के साथ 2 सुरक्षाकर्मी हमेशा साथ रहते थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की निंदा की।

त्राल पायीन जा रहे थे राकेश
कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने कहा कि बुधवार देर शाम को तीन अज्ञात आंतकियों ने त्राल के भाजपा पार्षद राकेश पंडित पर हमला किया था। वे त्राल बाला में रहते थे। घटना के वक्त राकेश अपने दोस्त के पास त्राल पायीन जा रहे थे। राकेश की मौत हो गई है, जबकि उनके दोस्त की बेटी घायल हुई हैं।

राकेश के साथ सिक्योरिटी गार्ड नहीं थे
विजय कुमार ने कहा कि राकेश पंडित श्रीनगर में पूरी तरह सुरक्षित रह रहे थे। उनके साथ सुरक्षा के लिए 2 पर्सनल सेक्युरिटी ऑफिसर्स भी तैनात किए गए थे। हालांकि, घटना के समय यह दोनों सुरक्षागार्ड उनके साथ नहीं थे। आतंकियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कश्मीर घाटी में खून बहाने वाले आतंकियों का खात्मा करेंगे
राज्य के भाजपा चीफ रविंद्र रैना ने कहा कि राकेश पंडित की शहीदत व्यर्थ नहीं जाएगी। कश्मीर घाटी में खून बहाने वाले आतंकियों को खत्म किया जाएगा। यह एक मानवता और कश्मीरियत की हत्या है। वहीं, राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हिंसा की इन मूर्खतापूर्ण घटनाओं ने कश्मीर घाटी को हमेशा से दुख पहुंचाया है।

 भाजपा प्रवक्ता ने घटना की निंदा की
जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने घटना की निंदा की है। उन्होंने इस हमले को बर्बर बताते हुए कहा कि आतंकी कुछ भी कर लें, लेकिन भाजपा नेताओं को लोगों की सेवा करने से नहीं रोक सकते। निहत्थे लोगों पर हमला करना कोई बहादुरी नहीं है। पुलिस को आरोपियों की तलाश कर उन्हें सजा देनी चाहिए।

 आने वाले दिनों 2 रुपए तक महंगा हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
अनुज गुप्ता के अनुसार इस महीने के आखिर तक कच्चे तेल के दाम 73 डॉलर प्रति बैरल के पार जा सकते हैं। इससे आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं।

क्यों महंगा हो रहा कच्चा तेल?
कई देशों में लॉकडाउन खुलने से कच्चे तेल की डिमांड बढ़ गई है। इसके अलावा ईरान पर कच्‍चा तेल निर्यात करने को लेकर लगा प्रतिबंध हटता नहीं दिख रहा है। इस कारण भी कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रह हैं। भारत ने ईरान पर तत्कालीन ट्रंप प्रशासन की पाबंदी के बाद 2019 के मध्य से ईरान से तेल आयात करना बंद कर दिया था।

 अगर पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाया जाए। हालांकि सरकार ऐसा करने के मूड में नहीं है। ऐसा होता है तो इससे सरकार की टैक्स से होने वाली कमाई घट जाएगी। अगर इस समय पेट्रोल-डीजल पर GST लागू होती तो पेट्रोल 81 और डीजल 74 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा होता।


 डेट-०१-०६-२०२१ 

 लकड़ी पड़ाव मै  हगामा प्रशासन की गाड़ी  को रोक कर  


 कोटद्वारा लकड़ी पड़ाव मै  आज  प्रशासन नै २ क्लिनिक सील कर दिये।जिसके बाद परिजनों ने हगामा खड़ा कर दिया और  प्रशासन की गाड़ी  को रोक दिया।जिस क्लिनिक को  सील किया गया उनका कहना था  की ऐसे क्लिनिक  और भी है लेकिन   प्रशासन ने सिर्फ दो क्लिनिक पर ही कारवाही की ोरो पर क्यू नहीं।जानकारी के अनुसार जिन क्लिनिक पर कारवाही की गयी ऊँनैय पहले भी  सील किया जा चुका है। लेकिन  सवाल ये उठता की अगर उन पर  पहले भी कारवाही हो चुकी  है तो फिर वो क्लिनिक दुबारा क्यू चल रहे थे। और फिर जब कारवाही करनी ही तो सेलेक्टेड क्लिनिक ही क्यू  सब पर कारवाही क्यू नहीं। ऐसे मै सवाल उठता ही है की कही ये कारवाही पुलिस के मुखविरो ने तो नहीं कराई।जैसे बदले की भावना से । क्यू की कुछ पुलिस वाले ऊनि के सम्पर्क मै रहते है। इसलिये सवाल उठता है। 

http://adfoc.us/65897079755693 

http://adfoc.us/6589701 

http://adfoc.us/65897079755584 

http://adfoc.us/65897079776666

http://adfoc.us/65897079695643 

 

 

AdFoc.us Banner AdFoc.us Banner


EmoticonEmoticon