PLZ CLICK FORCE TOADY NEWS SUBSCRIBE `DATE-30/07/2021
MONTH- JULY FORCE-TODAY NEWS
PLZ-CLICK ForceToday-Motivat-Story.Plz CLICK
बड़ा खुलासा -जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की तालिबान के आतंकियों ने पहचान होने के बाद की हत्या-
Big disclosure - murder after identification-
भारत के फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान में मौत के मामले में एक अमेरिकी मैगजीन ने नया दावा किया है। वॉशिंगटन एग्जामिनर नाम की मैगजीन में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, दानिश की मौत क्रॉस फायरिंग में नहीं हुई, बल्कि तालिबान के आतंकियों ने उनकी हत्या की थी। इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि पुलित्जर अवॉर्ड विजेता दानिश की 16 जुलाई को तालिबान और अफगान सेना की क्रॉस फायरिंग में मौत हो गई थी। वे रॉयटर्स की ओर से इस संघर्ष को कवर कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दानिश पाकिस्तान से सटे इलाके में अफगान बलों के साथ थे। तभी उन पर तालिबान के आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। मैगजीन के मुताबिक, सिद्दीकी की मौत के हालात अब साफ हैं। वह सिर्फ फायरिंग में नहीं मारे गए थे। तालिबान ने उनकी बेरहमी से हत्या की थी।
हमले के दौरान सेना की यूनिट से अलग हो गए थे दानिश-
रिपोर्ट
के मुताबिक, अफगान अधिकारियों ने बताया था कि दानिश अफगान नेशनल आर्मी की
एक टीम के साथ स्पिन बोल्डक एरिया में गए थे। यहां तालिबान के साथ अफगान
सेना का जोरदार संघर्ष चल रहा है। इसी दौरान तालिबान आतंकियों ने हमला कर
टीम को दो हिस्सों में बांट दिया। दानिश, अफगान कमांडर और तीन अफगान सैनिक
बाकी यूनिट से अलग हो गए।
इस हमले के दौरान दानिश को छर्रे लगे थे। इसलिए वह और उनकी टीम एक स्थानीय मस्जिद में चले गए। वहां उनका इलाज किया गया। हालांकि, जैसे ही यह खबर फैली कि एक पत्रकार मस्जिद में है, तालिबानी आतंकी वहां पहुंच गए। जांच से पता चला है कि तालिबान ने दानिश की मौजूदगी के कारण ही मस्जिद पर हमला किया था।
सिर पर वार किए, फिर गोलियों से छलनी किया
मैगजीन
में दावा किया गया है कि दानिश को तालिबान ने जिंदा पकड़ा था। आतंकियों ने
दानिश की पहचान की पुष्टि की और फिर उन्हें व उनके साथ के लोगों को मार
डाला। रिपोर्ट लिखने वाले माइकल रुबिन के मुताबिक दानिश की सर्कुलेट की गई
फोटो में उनका चेहरा पहचाना जा सकता है। माइकल अमेरिकन एंटरप्राइज
इंस्टीट्यूट में सीनियर फेलो भी हैं।
उन्होंने भारत सरकार के एक सूत्र से मिली दूसरी फोटो और एक वीडियो को देखा। उसमें पता चलता है कि तालिबानी आतंकियों ने दानिश के सिर पर कई वार किए और फिर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया।
अफगान सेना को जीत का भरोसा था
रिपोर्ट
में कहा गया है कि दानिश बहुत जोखिम भरा काम कर रहे थे। अफगान सेना ने
उनको स्पिन बोल्डक के पास लड़ाई को कवर करने की इजाजत दी क्योंकि उनका
मानना था कि वे जीतेंगे।
तालिबान ने दानिश की हत्या कर उनके शव की
बुरी हालत की। यह दिखाता है कि वे युद्ध के नियमों या ग्लोबल कम्युनिटी के
बर्ताव को नियंत्रित करने वाले सम्मेलनों का सम्मान नहीं करते।
उन्होंने कहा कि तालिबान हमेशा क्रूर होते हैं, लेकिन हो सकता है कि दानिश के भारतीय होने के कारण उन्होंने ज्यादा क्रूरता दिखाई हो। वे यह भी संकेत देना चाहते हैं कि पश्चिमी पत्रकारों का उनके कब्जे वाले इलाके में आना ठीक नहीं है। वे उम्मीद करते हैं कि तालिबान की कही बात को ही सच के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
`DATE-29/07/2021 MONTH- JULY FORCE-TODAY NEWS
SHIVANI-AGARWAL CYBER CRIME REPORTER
उत्तराखंड में ऋषिकेश-चीला मार्ग पर बीन नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे 80 गांवों से संपर्क टूट गया है। इधर राजस्थान में भी मानसून सक्रिय होने की वजह से बुधवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि 1 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा।गंगोत्री धाम के पास नदी में पहाड़ गिरने और तेज बारिश से गंगा का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं ऋषिकेश-चीला मार्ग पर बीन नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। इससे 80 गांवों से संपर्क टूट गया है। मसूरी के केम्प्टी फाल्स में भी जलस्तर बढ़ गया है।
जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटे
अमरनाथ
गुफा के पास बुधवार दोपहर 3.45 बजे बादल फटने से भारी बारिश हुई। इससे
पहाड़ों से मिट्टी और पानी भरभराकर तलहटी में आ गया। अमरनाथ गुफा सुरक्षित
है, लेकिन लंगर सेवा, सुरक्षाबलों के कई टेंट और छोटे पुल बह गए। राहत की
बात ये रही कि गुफा के आसपास श्रद्धालु नहीं थे। क्योंकि कोरोना के चलते
यात्रा पहले ही टाल दी गई है। नहीं तो इस समय वहां हजारों श्रद्धालु होते।
उधर जम्मू के किश्तवाड़ जिले के होंजार गांव में बुधवार को बादल फटने से बाढ़ आ गई। इसमें छह से आठ घर बह गए। मलबे से 8 शव बरामद हो चुके हैं। उधर करगिल में दो जगह बादल फटने से मिनी पॉवर प्रोजेक्ट और एक दर्जन घरों को नुकसान हुआ है।
हिमाचल के आपदा प्रबंधन निदेशक एसके मोख्ता ने बताया कि लाहौल-स्पीति के तेजिंग नाले में बाढ़ आने से 10 लोग बह गए। इनमें 7 शव बरामद हुए हैं। वहीं, तीन अभी लापता हैं। चंबा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कुल्लू में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी और दिल्ली के पर्यटक सहित चार लोग लापता हैं। कुल्लू में मणिकरण के पास ब्रह्मगंगा में जलस्तर बढ़ने से मां-बेटे बह गए।
मौत का मंजर: आंखों के सामने ही बह गए बहू और पोते
मणिकरण
निवासी रोशन लाल ने बताया, 'सुबह करीब 6 बजे का समय था। अचानक तेज आवाजें
सुनाई देने लगी। इसी बीच पता चला कि नदी में बाढ़ आ गई है। मैंने घर से
निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागने की कोशिश की। मेरी बहू पूनम अपने 4 साल
के बेटे को पीठ पर उठाकर भागने की कोशिश कर रही थी, इसी दौरान ऊपर से भारी
मलबा और लकड़ी आई। पलक झपकते ही बहू और पोता मलबे में खो गए। यह मेरा
दुर्भाग्य रहा कि मैं उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाया और कुदरत के इस
कहर ने मुझे मौका तक नहीं दिया।'
कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं।
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 43,159 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 38,525 लोग ठीक हुए और 640 मरीजों की मौत भी हुई। सबसे ज्यादा चिंता केरल बढ़ा रहा है। यहां बुधवार को 22,056 लोग संक्रमित पाए गए, जो कि देश भर के नए संक्रमितों से आधे से अधिक है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते केंद्र सरकार ने केरल एक टीम भेजने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय टीम केरल भेज रही है। यह टीम कोरोना रोकथाम में राज्य सरकार के प्रयासों में मदद करेगी। वहीं, केरल सरकार ने राज्य में 31 जुलाई और 1 अगस्त को कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।
एलियन-Suspicion of being alien.
एलियन होनें का शक.
अमेरिका की एक लैब ने आसमान की कुछ तस्वीरें खींची थीं। इनमें एक बेहद चौंकाने वाली बात नजर आ रही है। उन तस्वीरों में से एक में 9 अजीबोगरीब तारे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन केवल आधे घंटे बाद की ही तस्वीर में वो 9 के 9 तारे गायब हो जा रहे हैं। ये तस्वीरें 12 अप्रैल 1950 की हैं, लेकिन इन पर अब वैज्ञानिकों का ध्यान गया है।
फिलहाल इन तस्वीरों पर भारत सहित स्वीडन, स्पेन, यूएस, यूक्रेन के साइंटिस्ट रिसर्च कर रहे हैं। इन्होंने अपनी शुरुआती स्टडी प्रकाशित की है। इसमें कई तरह की संभावनाओं के साथ सबसे ज्यादा जिस बात पर जोर दिया जा रहा है वो ये कि वो 9 अजीबोगरीब तारे एलियन-शिप हो सकती हैं। इससे पहले भी कई बार एलियन्स को लेकर ढेर सारी बातें की गई हैं।
लेकिन ये पहली बार है जब स्वीडन के नॉर्डिक इंस्टीट्यूट ऑफ थियोरेटिकल फिजिक्स के डॉ. बियट्रीज विलारोएल और स्पेन के इंस्टीट्यूट डी एस्ट्रोफिजिका डी कैनिरियास के वैज्ञानिकों का ग्रुप यह स्वीकार रहा है कि आसमान में दूसरी दुनिया भी हो सकती है।
भारत के वैज्ञानिक ने माना, आसमान में दूसरी दुनिया होने की पूरी संभावना है
एलियन
की थ्योरी वाली ये स्टडी नेचर पत्रिका में पब्लिश हुई है। रिसर्च में
आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेस, नैनीताल के साइंटिस्ट
आलोक गुप्ता भी शामिल हैं।
उनका कहना है, ‘तस्वीरों पर गहरी छानबीन के बाद भी ये नहीं बताया जा सकता कि उसमें दिखने वाली चीज क्या है। स्पेस में ऐसे कोई तारे नहीं हैं। इसलिए ये क्या हैं, किसी को पता नहीं। पर आसमान में दूसरी दुनिया होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता।’
उनका ये भी कहना है कि आसमान में होने वाले तेज बदलावों को जांचने के दो तरीके हैं, ग्रेविटेशनल लेंसिंग और फॉस्ट रेडियो बर्स्ट। इन दोनों से जांचने के बाद भी नहीं पता चलता कि आखिर ये 9 तारे क्या हैं।
आसमान की पड़ताल करने वाले VASCO को यकीन है कि वो एलियन ही थे
आसमान
की गतिविधियों की पड़ताल करने वाली इंटरनेशनल एजेंसी वैनिशिंग एंड
अपियरिंग सोर्सेस ड्यूरिंग अ सेन्चुरी ऑफ ऑब्जर्वेशन यानी VASCO के
वैज्ञानिकों को यह भरोसा है कि जो चीज उन तस्वीरों में दिख रही है वो
एलियन्स की शिप ही है। इसीलिए इस संस्था ने उन तस्वीरों पर फिर से रिसर्च
करने की अनुमति ले ली है।
दरअसल, आसमान में दिखने वाली चीजों की पड़ताल के लिए सोलर रिफ्लेक्शन्स के डिजिटाइज्ड डेटा को देखना होता है। इसको देखने की अनुमति सबको नहीं दी जाती, लेकिन जल्द ही ये डेटा VASCO के वैज्ञानिकों को दे दिए जाएंगे। इसमें वो 1950 से लेकर अभी तक आसमान में होने वाले हर छोटे-बड़े बदलाव की पड़ताल करेंगे। यह संस्था अपनी शुरुआती स्टडी में ही इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि मौजूदा संकेत एलियन के ही हैं।
दुनिया की सबसे तगड़ी टेक्नोलॉजी से देखने पर भी दोबारा दिखाई नहीं दिए वो 9 तारे
ये
तारे CCD डिटेक्टर सर्वे में भी नहीं दिखाई दिए जो टेलीस्कोप की तुलना में
कई गुना अच्छी तस्वीरें निकाल सकता है। इसलिए साइंटिस्ट्स ने दूसरे
जेनरेशन के ऑब्जरवेशन के लिए स्पेन के केनेट्री द्वीप में 10.4 एम ग्रैन
टेलीस्कोपियो कैनिरियास का इस्तेमाल किया।
इसे दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा ऑप्टिकल टेलीस्कोप कहते हैं। नेचर की रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों की टीम को ये उम्मीद थी कि इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से वो उन 9 तारों का पता लगा लेंगे कि आखिर वो गए कहां। लेकिन इस टेक्नोलॉजी से भी वो अजीब तारे न दिखे, न ही कोई ऐसे दूसरे तारे दिखे, जिनमें उनके जैसे कोई गुण दिखे हों।
घर छोड़ा पर-हार नहीं मानी-
सुदीप्ता की लाइफ में सबसे बड़ा मोड़ शादी के बाद आया। उसके पति ने हर काम पर पाबंदी लगाना शुरू किया। सबसे पहले उसने सुदीप्ता की ट्रेनिंग क्लास बंद करा दी। अपने पति से तंग आकर सुदीप्ता ने तलाक की अर्जी लगाई। लेकिन उसके पति और घर वाले इस तलाक के खिलाफ थे। तलाक की प्रोसेस पूरी होने में लगभग दो साल लग गए। मुंबई में सुदीप्ता किसी को नहीं जानती थी। उनके बचते किए हुए सारे पैसे जुंबा, पिलाटे और फंक्शनल ट्रेनिंग सीखने में खर्च हो गए। तब उनके पेरेंट्स ने मदद की। लेकिन वे किसी की मदद के बिना जीना चाहती थी।
पिछले तीन साल में सुदीप्ता ने फिटनेस कोच के तौर पर खुद को साबित किया। वे ऑनलाइन फिटनेस क्लास लेने के साथ ही अलग से ट्रेनिंग सेशन भी लेती हैं। वे लोगों को जुंबा, पार्कर और फंक्शन फिटनेस की ट्रेनिंग देती हैं। सुदीप्ता के अनुसार हर महिला में भरपूर ताकत है। बस जरूरत इस बात की है कि इस शक्ति के साथ वे खुद आगे बढ़े।
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित-
11 सूत्री मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर निगम इकाई की कई दिनों से चली आ रही हड़ताल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई वार्ता के बाद स्थगित कर दी गई है। बुधवार को हड़ताली कर्मचारियों ने बैठक कर काम पर लौटने की घोषणा की। इसके बाद दोपहर तीन बजे से नगर में लगे कूड़े के ढेरों की सफाई का काम शुरू हो गया है। नगर निगम की ओर से नगर में पसरी गंदगी को उठाने के लिए दो जेसीबी लगाई.
`DATE-27/07/2021 MONTH- JULY FORCE-TODAY NEWS
SHIVANI-AGARWAL CYBER CRIME REPORTER Exclusive Report -
देह व्यापार का भंडाफोड़- देहरादून
FILE |
देहरादून में पटेलनगर थाना क्षेत्र के देहराखास इलाके में चल रहा था ऑनलाइन देह व्यापार। पुलिस ने छह युवतियों समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार यह सभी ऑनलाइन के माध्यम से बुकिंग करते थे।
पटेलनगर -इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि देवऋषि एनक्लेव से देह व्यापार के व्यापार के चलने की सूचना मिली थी । इस पर पुलिस ने देवऋषि एनक्लेव लेन सात स्थित मकान में छापा मारा। वहां ऑनलाइन कालगर्ल सप्लाई का हेडक्वार्टर बनाकर व्यापार चलाया जा रहा था।
पुलिस ने छह महिला और13 आरोपीयो को पकड़ा है । मौके पर भी पुलिस को आपत्तिजनक स्थिति में लोग मिले। पुलिस ने सरगना अजय कुशवाह उर्फ वरुण ठर्फ साहिल को गिरफ्तार किया। वह ऑनलाइन ग्राहक ढूंढता था।
एस्कार्ट सर्विस के लिए वह ऑन बुकिंग करने के साथ ही व्हाट्एप से बुकिंग लेता था। इसके लिए ऑनलाइन महिलाओं के फोटो भेजे जाते थे। इसके बाद मोटी रकम लेकर बुकिंग होती। कई बार अपार्टमेंट में होती तो कई बार महिलाएं ग्राहकों के साथ भेजी जातीं। मौके से पुलिस ने लैपटॉप और कई मोबाइल कब्जे में लिए है सेक्स रैकेट के तार कई जगह जुड़े हो सकते है ।
ग़िरफ़्तार किए गए`-नौशाद हुसैन तहसील नजीबाबाद, कीरतपुर जिला बिजनौर,राजवीर गिल, पंजाब,संजीत भारोई गिरफ्तार युवतियां दिल्ली, हरियाणा की रहने वाली पुलिस ने लड़कियों को आरोपी बनाया है।
फोन कर कहा- बेटी को जलाने जा रहे हैं,
रोहतास में दहेज के लिए जिंदा जलाने का मामला। ससुराल वाले इतने दुस्साहसी कि उन्होंने बहू के घर पर फोन कर कहा कि जलाने जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने विवाहिता के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। मायके वाले जब ससुराल पहुंचे तो अपनी बेटी को अंतिम सांसें गिनते पाया। बुरी तरह झुलसी बेटी को माता-पिता इलाज के लिए सासाराम ले आए। 85% प्रतिशत बर्न के कारण उसे बनारस रेफर कर दिया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
डॉक्टरों के अनुसार 85% प्रतिशत बर्न के कारण विवाहिता की हालत अति नाजुक है, जिसके कारण ऑक्सीजन लगाया गया है। अस्पताल के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई है। इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हैं।
शिवसागर थाना के बभनी के रामाशीष शाह के बेटी ममता की शादी 2 साल पहले रसेनुआं के उपेंद्र शाह से हुई थी। शुरू से ही दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट की जाती थी। ससुराल वाले दहेज में बाइक मांग रहे थे। समझाने-बुझाने के बाद भी ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला था। ममता की कोई संतान नहीं थी, इसलिए भी पति दूसरी शादी की धमकी देता था।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। शिवसागर थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि रसेनुआं गांव में दहेज के लिए जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। महिला की बनारस में इलाज के दौरान मौत हो गई है। दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी।
ससुराल वालों ने शनिवार रात मायके वालों को धमकी बेटी को जलाने की धमकी दी थी। पीड़िता का इलाज कराने आए भाई अविनाश कुमार गुप्ता ने बताया कि रात में बहनोई ने फोन किया कि उसकी बहन को जलाने जा रहा है। जब तक मायके वाले पहुंचते तब तक केरोसिन डाल उसे जला दिया गया था। उन्होंने बताया बताया कि बहन बुरी तरह झुलस चुकी थी। बचाने के लिए सासाराम से बनारस ले गए, जहां उसकी मौत हो गई है।
त्रिपुरा में PK की टीम नजरबंद
तृणमूल कांग्रेस के लिए सर्वे करने त्रिपुरा पहुंची चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) की टीम को होटल में नजरबंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक I-PAC (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) की टीम को होटल से बाहर निकलने की मनाही है। उनकी निगरानी के लिए त्रिपुरा पुलिस के कई जवानों को होटल के अंदर और बाहर तैनात किया गया है।
I-PAC के करीब 23 कर्मचारियों की टीम TMC के लिए सर्वे करने कुछ दिनों पहले अगरतला पहुंची है। सभी लोग होटल वुडलैंड में ठहरे हैं। पुलिस और प्रशासन ने कर्मचारियों को होटल में रोकने की वजह कोविड प्रोटोकॉल बताया है। बता दें कि त्रिपुरा में इस वक्त बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार है।
विजय माल्या को दिवालिया घोषित
ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया। इस आदेश के साथ ही भारतीय बैंक अब माल्या की दुनियाभर की संपत्तियों को आसानी से जब्त कर सकेंगे। माल्या के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नेतृत्व में भारतीय बैंकों के एक संघ ने ब्रिटिश कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
मुख्य दिवाला और कंपनी कोर्ट (ICC) के जज माइकल ब्रिग्स ने हाईकोर्ट के चांसरी डिवीजन में वर्चुअल हियरिंग की। उन्होंने फैसले में कहा- 'मैं डॉ. माल्या को दिवालिया घोषित करता हूं।' माल्या के पास लंदन हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने का कोई मौका नहीं बचा है।माल्या इस बीच ब्रिटेन में जमानत पर ही रहेगा, जब तक कि उसके प्रत्यर्पण से संबंधित कानूनी कार्यवाही पूरी नहीं हो जाती है।
सुनवाई के दौरान माल्या के वकील फिलिप मार्शल ने भारतीय अदालतों में कानूनी चुनौतियां जारी रहने तक आदेश को स्थगित करने की मांग की। हालांकि, कोर्ट ने उसके वकीलों की मांग ठुकरा दी। जज ने साफ तौर पर कहा कि इस बात के सबूत नहीं हैं कि माल्या बैंकों को सही समय में पूरे पैसे वापस कर देगा।
माल्या के वकीलों ने दिवालिया के आदेश के खिलाफ अपील करने की अनुमति मांगने के लिए भी कोर्ट को एक अर्जी दी थी, जिसे जज ब्रिग्स ने ठुकरा दिया।
प्रेमिका के घर के सामने अंतिम संस्कार:update-
मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में सौरभ की हत्या मामले में सोमवार को FSL की टीम आरोपितों के घर पहुंची। जिस कमरे में उसे बंद कर मारपीट कर प्राइवेट पार्ट काट दिया गया था, उस कमरे में छनबीन की गई। घटना के बाद से पुलिस ने इस कमरे को सील कर दिया था ताकि साक्ष्य नष्ट नहीं हो। FSL टीम ने कमरे में बारीकी से जांच की। वहां की स्थिति देखकर ही लग रहा था कि इसमें कुछ दर्दनाक घटना घटी है। कमरे में सामान अस्त-व्यस्त था। खून के छींटे बिखरे हुए थे। जांच के दौरान किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। करीब दो घंटे तक छानबीन करने के बाद टीम बाहर निकली। टीम के एक अधिकारी के हाथ में एक पोटली थी। इसमें जांच के लिए एकत्र किए गए साक्ष्य थे। टीम ने किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया और वहां से निकल गयी। इस दौरान मौके पर मोतीपुर सर्किल इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह भी मौजूद थे। कांटी पुलिस प्रेमिका की तलाश में भी जुटी हुई है। वह कहां हैं, इसका पता अभी नहीं चला है.
`DATE-25/07/2021 MONTH- JULY FORCE-TODAY NEWS REPORTER -
SHIVANI-AGARWAL CYBER CRIME REPORTER
प्रेमिका के घर के सामने अंतिम संस्कार:
बिहार के मुजफ्फपुर में प्रेम-प्रसंग में मर्डर के बाद गुस्साए लोगों ने प्रेमिका के घर के सामने ही प्रेमी की चिता जला दी। अंतिम संस्कार के दौरान भारी बवाल हुआ। पोस्टमार्टम के बाद लड़के का शव घर पहुंचने के बाद लोग सोनबरसा में लड़की के घर के सामने पहुंच गए। भीड़ ने लड़की के घर के सामने जमकर नारेबाजी कर सड़क जाम कर दी। कुछ लोग आरोपियों के घर के ऊपर भी चढ़ गए।
हंगामे के चलते लड़की के परिवार वालों ने खुद को घर में बंद कर लिया। मामला बढ़ने के बाद कांटी थाना क्षेत्र के साथ 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को काबू किया, लेकिन तब तक लोग युवक की चिता जला चुके थे।
मृतक की पहचान 22 साल के सौरभ कुमार के तौर पर हुई है। वह शुक्रवार देर रात सोनबरसा गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। इसी दौरान लड़की के परिवार ने उसे पकड़ लिया। आरोपियों ने उसे लोहे की रॉड से जमकर पीटा। उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया और पीड़ित के परिवार को सूचना देकर फरार हो गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
युवक की मौत से गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। पुलिस ने लोगों को शांत कराया और लड़की के घर पर जवान तैनात कर दिए। पूरी घटना के बाद इलाके में तनाव है और लोग आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हरिद्वार सील--कांवड़ यात्रा के लिए किसी को शहर में नहीं आने दिया जाएगा।
उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार को सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि कांवड़ यात्रा के लिए किसी को शहर में नहीं आने दिया जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा रद्द कर दी थी, जिसके बाद हरिद्वार में कांवड़ियों की एंट्री बैन कर दी गई है।
सावन के साथ कांवड़ यात्रा भी रविवार से शुरू हो रही है। कांवड़िए हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर अपनी यात्रा शुरू करते हैं। लिहाजा, यहां गंगा घाट पर 24 जुलाई से 6 अगस्त तक के लिए कांवड़ियों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा के अधिकारियों ने हरिद्वार में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया था। सावन का महीना 22 अगस्त तक चलेगा।
पर्यटकों पर पाबंदी नहीं होगी
उत्तराखंड के DGP के
बताया कि कांवड़ यात्रा को राज्य सरकार ने बैन किया है, ऐसे में किसी भी
व्यक्ति काे उत्सव मनाने के लिए हरिद्वार में एंट्री नहीं दी जाएगी। यह
नियम बसों और ट्रेनों पर भी लागू होता है। उन्होंने कहा कि राज्य के दूसरे
इलाकों से आने वाले पर्यटकों को नहीं रोका जाएगा। बशर्ते उनके पास कोरोना
की नेगेटिव रिपोर्ट हो और हरिद्वार आने से पहले उन्होंने स्मार्ट सिटी
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया हो।
`DATE-23/07/2021 MONTH- JULY FORCE-TODAY NEWS REPORTER -SHIVANI-AGARWAL CYBER CRIME REPORTER
पति के अरेस्ट होने के बाद-शिल्पा की पहली पोस्ट-
शिल्पा ने राज के अरेस्ट होने के बाद कहीं भी कोई कमेंट नहीं किया था। यहां तक कि उन्होंने अपने शूटिंग शेड्यूल भी छोड़ दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, लेकिन अब शिल्पा ने एक पोस्ट से वापसी की है
मैं पास्ट में चैलेंजेस से बची और फ्यूचर में चैलेंजेस से बचूंगी- शिल्पा
शिल्पा
ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में जेम्स थर्बर की लिखी हुई कुछ लाइन्स पर
फोकस किया है। इसमें लिखा है, ‘गुस्से में पीछे और डर से आगे मत देखो,
लेकिन चारों ओर देखकर अवेयर रहो। हम गुस्से में पीछे मुड़कर उन लोगों की
तरफ देखते हैं जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है, जो तनाव हमने झेला है, जो
दुर्भाग्य हमने सहा है। हम इस डर से आगे देखते हैं कि हम अपनी नौकरी खो
सकते हैं, कोई बीमारी हो सकती है या किसी अपने की मौत का डर। हमें यहां
सुधार करना होगा।
फिलहाल जो हो चुका है या जो हो सकता था उसे लेकर बेचैन नहीं होना है, लेकिन इसके बारे में आंखें खुली रखनी हैं। मैं एक गहरी सांस लेती हूं, ये जानते हुए कि मैं लकी हूं कि मैं जिंदा हूं। मैं पहले चुनौतियों से बची हूं और आगे भी चुनौतियों से बचूंगी। कोई भी जरूरत आज मुझे अपनी जिंदगी जीने से नहीं रोक सकती है।’
शिल्पा राज के कारनामों में एक्टिव नहीं
पुलिस
ने कहा था कि उसके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उन्होंने
यह भी स्पष्ट किया है कि जांच में शिल्पा शेट्टी की कोई सक्रिय भूमिका
सामने नहीं आई है। शिल्पा और राज ने 2009 में शादी की थी, दोनों दो बच्चों
के माता-पिता हैं। शिल्पा फिटनेस के लिए जानी जाती हैं और अक्सर अपने
वर्कआउट वीडियो के लिए ट्रेंड करती हैं। योग को समर्पित उनका अपना फिटनेस
ऐप भी है। काम के मामले में शिल्पा शेट्टी को टीवी रियलिटी शो सुपर डांसर
चैप्टर 3 में जज के रूप में देखा गया था।
`DATE-22/07/2021 MONTH- JULY FORCE-TODAY NEWS REPORTER -SHIVANI-AGARWAL CYBER CRIME REPORTER
कोटद्वार सुखरौ नदी में डूबकर बच्चे की मौत.
file image |
कोटद्वार में प्रशासन ने नदियों में चैनेलाइजेशन के नाम पर हुए खनन में कारोबारियों ने जो मौत के कुंए तैयार किए थे, आज उसमे एक और जान ले ली।
चैनेलाइजेशन के नाम पर कोटद्वार की मालन,खोह और सुखरौ नदियों में पिछले कुछ सालों में खनन कार्य किया जा रहा है। खननकर्ताओं द्वारा नदियों का खूब दोहन किया जिसमें नदियों में भारी भरकम कुंदों का भी निर्माण हुआ। इन्हीं भारी भरकम कुंवो ने अब तक चार बच्चों की बलि ले ली है। बुधवार को एक पंद्रह वर्षीय बालक प्रियांशु पुत्र मोहन बहादुर वार्ड नं 26 भी अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने चला गया, परन्तु गहराई का अनुमान नहीं होने के कारण प्रियांशु गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से प्रियांशु की मौत हो गई। खनन कारोबारियों द्वारा बनाए गए गड्ढों में डूबकर एक साल के अंदर ये चौथी मौत है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन बच्चे को नहीं बचा पाया। खनन को रोकने मै कोटद्वार में प्रशासन फ़ैल हो चुका है। जान जा रही है जाने दो। खनन बंद नहीं होना चाहिये।
#Cheer4India: Team India at Tokyo Olympics 2021 |
`DATE-21/07/2021 MONTH- JULY FORCE-TODAY NEWS REPORTER -SHIVANI-AGARWAL CYBER CRIME REPORTER
उम्र 15 की शातिर दिमाक पहला शिकार चाचा को ही बनाया लड़की बनकर -फाॅर्स टुडे रिपोर्टर शिवानी अग्रवाल को
एएसपी अनिल सोनकर दी जानकारी
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 15 साल का स्टूडेंट 10वीं पास शातिर निकला।
उसने लड़की बनकर लड़कों को फंसाया और उनके न्यूड वीडियो रिकॉर्ड करे । उसने सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लड़की के नाम से लड़कों को वॉट्सऐप कॉल किए और पोर्न वीडियो भेजे । फिर वीडियो कॉल कर उन्हें न्यूड कराकर उनकी रिकॉर्डिंग कर ली। फिर इन वीडियोज को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर पैसे ऐंठने लग गया। आरोपी ने सबसे पहला शिकार अपने ही चाचा को बनाया।
फाॅर्स टुडे रिपोर्टर शिवानी अग्रवाल को
एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि आरोपी टेक्नोलॉजी का जानकार है। उसने भारत में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर अपने फोन में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए लोकेशन यूएई दिखाकर इंस्टाल कर रखा था। इससे वह लड़कियों के नाम से लड़कों को वॉट्सऐप पर कॉल करता था। आरोपी ने अब तक 15 से ज्यादा फर्जी आईडी बनाकर ठगी की है। इनमें से कई आईडी बंद भी हो चुकी हैं।
मोरवी के एक 21 साल के युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि प्रियंका नाम की एक युवती ने वॉट्सऐप कॉल कर उसका न्यूड वीडियो बना लिया है। अब वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग कर रही है। वहीं मेरे पड़ोस का एक लड़का पहले वीडियो वायरल होने से रोक लेता था। लेकिन अब वह कह रहा है कि इस बार नहीं रोक पाएगा। पीड़ित के बयान से पुलिस को पड़ोसी लड़के पर शक हुआ और उससे सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया और वही लड़का आरोपी निकला।
आरोपी लोगों को अपनी बातों में फंसाता था। उसके बाद पोर्न वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करके भेजता था और यह बताता था कि यह वही है। उसके बाद जब आदमी उसके जाल में फंस जाता था तो वह न्यूड वीडियो कॉल करने की जिद करता था। न्यूड वीडियो कॉल के दौरान वह वीडियो रिकॉर्ड कर लेता था और फिर वीडियो के दम पर ब्लैकमेल कर मनचाहे पैसे ऐंठ लेता था।
आरोपी इतना शातिर था कि वह पैसे हमेशा ऑनलाइन ही लेता था और उस पैसे से डार्कवेव के जरिए हैकिंग सॉफ्टवेयर खरीदता था। इसके अलावा क्रिप्टोकरंसी में भी उसने पैसे कन्वर्ट करवाए हैं, जिसकी जांच चल रही है।
आरोपी ने अपने घर से ही ब्लैकमेलिंग की शुरुआत की। उसने पहला निशाना अपने सगे चाचा को बनाया। चाचा को उसने पहले एक पोर्न वीडियो भेजा। पोर्न देखने के बाद चाचा ने उससे बातचीत शुरू की। जब चाचा उसके जाल में फंस गया तो उसने वीडियो कॉल कर चाचा की रिकॉर्डिंग कर ली और ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने बताया कि उसने चाचा से 25 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। जब चाचा ने इसकी शिकायत कहीं नही की तो आरोपी की हिम्मत बढ़ती गई और कई लोगों को अपना शिकार बनाया।
कई अधिकारियों और नाबालिगों को शिकार बना चुका है आरोपी
नाबालिग आरोपी नॉर्दन कोल्डफील्ड लिमिटेड के कई सीनियर और जूनियर अधिकारियों को भी शिकार बना चुका है। लेकिन बदनामी के डर से लोग सामने नहीं आए हैं। इसके अलावा उसने कई नाबालिग लड़कियों से लड़का बनकर भी बातचीत की है और उनके वीडियो बनाकर पैसे ऐंठे हैं।
`DATE-20/07/2021 MONTH- JULY FORCE-TODAY NEWS REPORTER -SHIVANI-AGARWAL CYBER CRIME REPORTER
शिल्पा शेट्टी के पति गिरफ्तार-पोर्न फिल्में बनाने का आरोप
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा
शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने
सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें
कुछ ऐप्स पर दिखाने का आरोप है। मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले का
कहना है कि कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं और हमारे पास उनके
खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।
इससे पहले राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया गया कि क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पोर्न मामले का खुलासा किया। इस मामले में अब कुंद्रा समेत 11 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
राज कुंद्रा ने अपनी पाेर्न कंपनी में 10 करोड़ रुपए इंवेस्ट किए
मुंबई
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, राज के खिलाफ इसी साल फरवरी में केस दर्ज किया
गया था। राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का
निवेश किया था। राज कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने वहीं केनरिन
नाम की एक कंपनी बनाई। फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए गए थे और वी
ट्रांसफर (ये एक फाइल ट्रांसफर सर्विस है) के जरिए उन्हें केनरिन को भेजा
गया। ये कंपनी राज कुंद्रा ने ही बनाई और विदेश में रजिस्ट्रेशन करवाया
ताकि भारत के साइबर लॉ से बच सकें।
मुंबई पुलिस ने फरवरी में ऐक्ट्रेस गहना वशिष्ठ सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद मामले में दो FIR दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर ऐक्टर्स को अश्लील फिल्म के लिए न्यूड सीन सूट करने के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने ये कार्रवाई की थी।
तब ये भी बात सामने आई थी कि शूट की गई फिल्मों को पेड मोबाइल एप्लिकेशन पर रिलीज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने हाल ही में मामले से जुड़े एक और शख्स उमेश कामत को गिरफ्तार किया था। कामत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बड़ी लीड मिली और पोर्न फिल्मों के इस रैकेट में राज कुंद्रा का संबंध सामने आया।
राज कुंद्रा की यह तस्वीर क्राइंम ब्रांच के ऑफिस में आने की है। |
2009 में उन्होंने शिल्पा के साथ IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स में इन्वेस्ट किया। 2013 तक सब ठीक चला। इसके बाद स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनका नाम आया। उन्होंने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ बेटिंग करके बड़ी रकम गंवाई है। सुप्रीम कोर्ट ने उन पर क्रिकेट मैचों के दौरान मौजूद रहने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।
मॉडल की तस्वीरों को लेकर भी रहे विवादों में
राज
कुंद्रा को आज ही क्राइम ब्रांच की तरफ से तलब किया गया था। कुंद्रा इससे
पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं। इससे पहले मॉडल और अभिनेत्री
पूनम पांडे ने उन पर और उनके सहयोगी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत
दर्ज की थी।
पूनम ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा की कंपनी ने उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया है। हालांकि राज कुंद्रा ने इस मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि जिस कंपनी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है, वह उन्होंने छोड़ दी है।
लंदन में बस कंडक्टर थे राज के पिता, मां शॉप असिस्टेंट
राज
का जन्म लंदन में हुआ था। उनके पिता बाल कृष्ण कुंद्रा पंजाब के लुधियाना
से थे और लंदन में बस गए थे। वहां वे बस कंडक्टर बन गए। राज की मां उषा
रानी कुंद्रा शॉप असिस्टेंट का काम करती थीं। राज की दो शादियां हुई थीं।
उनकी पहली शादी कविता कुंद्रा से हुई। कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए। इसके
बाद राज ने 22 नवंबर 2009 को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शादी की।
उनके दो बच्चे हैं।
महिंद्रा के इंजन में मिली खराबी-600 गाड़ियों को बुलाया वापस,
देश की प्रमुख व्हीकल मैनुफैक्चर कंपनी महिन्द्रा ने करीब 600 डीजल कारों
को रिकॉल किया है। कंपनी का कहना है इनके इंजन में खराबी देखी गई जिसकी वजह
कंपनी ने यह फैसला लिया है। इन वाहनों को कंपनी के नासिक प्लांट में 21
जून से 2 जुलाई 2021 के बीच बनाया गया था।
कंपनी इन कारों के खराब डीजल इंजनों की जांच करेगी और उन्हें बदलेगी। माना जा रहा है कि खराब फ्यूल की वजह से ये इंजन समय से पहले खराब हो गए। हालांकि महिंद्रा ने यह नहीं बताया है कि ये खराबी कंपनी के कौन-कौन से मॉडल में आए हैं। महिंद्रा का कहना है गाड़ियों की मरम्मत के लिए ग्राहकों से पैसा नहीं लिया जाएगा।कंपनी प्रभावित ग्राहकों से संपर्क करेगी और उन्हें इसकी जानकारी देगी।
पांचवी सबसे बड़ी कंपनी
महिंद्रा
एंड महिंद्रा देश की पांचवीं सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी है। यह
इस समय अपने नासिक प्लांट में थार, स्कॉर्पियो, मराजो और XUV 300 जैसे
यूटिलिटी व्हीकल्स बनाती है।
महिन्द्रा के नए मॉडल्स
पिछले
ही हफ्ते, महिंद्रा ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी लेटेस्ट SUV बोलेरो
नियो लॉन्च की है।, यह TUV300 SUV का अपडेटेड वर्जन है। महिंद्रा जल्द ही
अपनी फ्लैगशिप लिस्टेड SUV XUV 500 के अपग्रेडेड वर्जन को एक नए अवतार में
लॉन्च करने की तैयार में है, जिसका नाम XUV 700 है।
`DATE-19/07/2021 MONTH- JULY FORCE-TODAY NEWS
REPORTER -SHIVANI-AGARWAL CYBER CRIME REPORTER
सरकार ने बढ़ाया कोविड कर्फ्यू, पूरी रिपोर्ट। भारी बारिश पूरी रिपोर्ट
सरकार ने 27 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया है। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग आज सोमवार को एसओपी जारी कर दी है।
नई एसओपी के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों से पर्वतीय जनपदों में जाने के लिए कोविड-19 की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब सुबह 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक बाजार खुलेंगे। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल और वाटर पार्क खोलने की अनुमति है।
हवाई मार्ग से आने वाली जिन यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं, उन्हें भी आने की अनुमति दी गई है। लेकिन वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर जांच की अनिवार्यता यथावत रहेगी।
विवाह समारोह और शवयात्रा में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी। जबकि सभी शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे। ऑनलाइन कक्षाओं या डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति होगी। कोचिंग संस्थान फिलहाल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेंगे। सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक गतिविधियां फिलहाल बंद रहेंगी। सभी जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
भारी बारिश मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जैसे जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। राज्य के बाकी हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है।
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में रविवार को बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लापता हैं। SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
उत्तराखंड के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। यहां ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा नदियां खतरे के निशान से कुछ ही नीचे बह रही हैं।
भारी बारिश से घाड़ क्षेत्र के अंतर्गत रामड़ी में एक मकान का पुश्ता ढह गया और आंगन समेत आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में मकान मालिक सुमेर सिंह घर में ही फंस गया। उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी तो ग्रामीणों में दीवार तोड़कर मकान मालिक को घर से बाहर निकाला।
कण्वघाटी। बारिश के कारण भाबर क्षेत्र के लोकमणिपुर और झंडीचौड़ उत्तरी के बीच स्थित तेलीस्रोत गदेरा उफान पर आने से कई जगहों पर बाढ़ सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के कारण तेली स्रोत गदेरा उफान पर आ गया और यहां खनन के कारण बाढ़ सुरक्षा दीवार की नींव पर कटाव होने से दीवार धराशायी होकर तेज बहाव में बह गई। सुरक्षा दीवार बहने से अब क्षेत्र में भू कटाव और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
गुरुग्राम में इमारत गिरने से 1 की मौत
हरियाणा के
गुरुग्राम में रविवार रात तीन मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो
गई। मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक व्यक्ति को मलबे से
सुरक्षित निकालकर अस्पताल भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि इमारत
जर्जर हालत में थी। इसमें एक कंपनी का गोडाउन था। हादसे के वक्त इसमें कुछ
मजदूर थे।
हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के पंडोह में लैंडस्लाइड हुआ है। इसकी वजह से चंडीगढ़-मनाली NH3 मार्ग ब्लॉक हो गया है।
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह तेज बारिश हुई है। इससे उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन तेज बारिश से दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। बरसात से आईटीओ, एम्स के पास अरबिंदो मार्ग, मंडी हाउस के आसपास सड़क पर बारिश का पानी भर गया है, जिससे सुबह काम पर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की से माध्यम बारिश होगी।
अगले 24 घंटे में देश के इन हिस्सों में भारी बारिश के आसार
मौसम
विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश
हो सकती है। कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी कर्नाटक और उत्तर-पश्चिमी
UP के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, पश्चिम बंगाल और
असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड,
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और
पूर्वोत्तर राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
मुंबई में सोमवार सुबह से जारी तेज बारिश के कारण कुर्ला, सायन, किंग सर्किल, अंधेरी सबवे, हिंदमाता और दादर में सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आज मुंबई, पुणे और आसपास में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इससे पहले रविवार को मुंबई में भारी बारिश के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 30 लोगों की मौत हो गई।
`DATE-18/07/2021 MONTH- JULY FORCE-TODAY NEWS
REPORTER -SHIVANI-AGARWAL CYBER CRIME REPORTER
कोटद्वार मै योगी जी की साख पर बट्टा।
बिना जांच पड़ताल के पद देने का चल रहा है सट्टा
नगर
अध्यक्ष बनने से पहले हम पर भी आपत्ति जनक शब्दो का इस्तेमाल कर चुकी हैं
एक ओपरेशन के दौरान। हमारी टीम को सबक सिखाने की भी धमकी दी थी।
पूरी जांच और हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारीयो से बातचीत करके और संगठन के नियम क्या है. पद देते समय किन किन बातो का ध्यान रखा जाता है इन सब की जानकारी लेने के बाद हमने पाया की कोटद्वार मै पद देते समय नियमो की धज़िया उड़ाई गयी आखिर क्यु ? इतनी जल्दी पद देने के पीछे की कहानी क्या थी. इसकी जांच होनी चाहिये। क्या जो धमकी हमे दी गयी वो इसी दिन के लिये तो नहीं थी।
हम एक बात साफ कर दे की हम सच को दबने नहीं देते।और हम किसी भी धमकी से न डरते ना दबते। जो कहते है डंके की चोट मै कहते है
पद देते समय किन बातो का रखा जाता है ख्याल शायद संगठन के लोग भूल गये।
हिन्दू युवा वाहिनी-के इस पोस्ट मै नये सदस्य की भी पूरी जांच करने की बात की जा रही है
-योगी जी ने जिस हिन्दू युवा वाहिनी-को इतनी मेहनत से खड़ा किया।. आखिर क्यु ??उसे नुकसान पहुंचाने की कोशीश की जा रही है।
हम याद दिला देते है की जब हिंदू युवा वाहिनी- किसी को जिम्मेदारी वाला पद देती है तो पूरी जिम्मेदारी से अच्छी छवि और अच्छे विचार वाले को चुनती है।
क्यू की बात यदि युवा वाहिनी की जाए तो बिना योगी आदित्यनाथ के उसका कोई वजूद नहीं है.
योगी जी का जीवन एक योगी का जीवन है, सन्त का जीवन है। सिद्धान्त के प्रति अटल, साहस के साथ किसी भी सीमा तक जाकर धर्म एवं संस्कृति की रक्षा का प्रयास उनकी पहचान है।
पूरा मामला क्या है।
30 जून 2021 को महिला मोर्चा हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें एक महिला को मोर्चा का नगर अध्यक्ष प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा मीना अग्रवाल जी द्वारा नियुक्त किया गया.
और ये फैसला हैरान करने देने वाले था -
महिला को बिना
जांच पड़ताल के ही नगर अध्यक्ष का पद
दे दिया गया। जिस महिला को ये पद दिया गया उस पर
गंभीर आरोप है। और ये हम नहीं पुलिस नै कोर्ट के सामने इस बात को कहा था।
आरोप कुछ ऐसे है जीने बताया नहीं जा सकता जिस पर इतना गभीर मामला कोर्ट मै
चल रहा हो उसे पद दे देना तो सवाल तो
उठेगे ही । क्युकी योगी आदित्यनाथ जी ने युवा वाहिनी को बड़ी मेहनत से खड़ा
किया था जिनको इसे चलाने की जिमेदारी दी गयी उन्होने क्या सोच कर ये फैशला
किया। ये हैरान कर देने वाली बात है ।
बल्कि उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश मै चुनाव होने वाले है ये क्या सन्देश देने वाले थे। ऐसा करके?
चुनाव मै हिंदू युवा वाहिनी का अहम रोल
- हिंदू युवा वाहिनी के गठन से पहले दो चुनावों में योगी लोकसभा चुनाव कम मतों से जीते थे
- 1998 का चुनाव योगी ने 26 हजार मतों से जीता था और 1999 का चुनाव सिर्फ 7322 मतों से
- हिंदू युवा वाहिनी का गठन करते ही योगी की जीत का फासला बड़ा होता चला गया
- 2014 का लोकसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की
- चुनाव मै हिंदू युवा वाहिनी का अहम रोल होता है। इसलिये ऐसे फैसले भारी पड़ सकते है।
और ऐसे फैसले से हिन्दू युवा वाहिनी की छबि पर असर तो पडेग़ा ही बल्कि जनता के बिच मै एक ग़लत सन्देश जायेग़ा। एक सगठन की मज़बूत कड़ी उसमे अच्छी छबि वाले लोग होते है. जिनसे प्रेरणा लेकर युवा सगठन मै जुड़ता है.ऐसे फैसले पहले भी हो चुके है जिसके कारण सगठन को नुक्सान भी हुआ।
ऐसी ही ग़लत लोगो को युवा वाहिनी की कोर कमिटी के निर्णय से गोविंद वाधवा या जीतू रंधावा
को संगठन से निष्काशन किया गया था। और चेतवानी भी दी गयी थी की गोविन्द वधवा तथा जितु रंधावा जैसे अपराधिक परवर्ती के
लोगो से सावधान रहे।
लेकिन इस घटना से भी सबक नहीं लिया गया। कोटद्वार मै सगठन चलाने वालों ने।
अगर सगठन के लोगो को ये जानकारी नहीं थी की इस महिला पर गंभीर आरोप लग चुके है तो सगठन के लोगो ने पद देने से पहले जानकारी क्यु नहीं ली क्या जानबूझकर इसे नज़रअंदाज़ किया
गया या किसी का इसमे अपना फायदा था अगर हां तो किसका। इसकी जांच होनी
चाहिये। इस महिला को पहले भी अच्छा काम करने का मौका मिला था।लेकिन उस की
आड़ मै ये ग़लत काम करती रही पता लगने पर वहा से भी नौकरी से निकाल दिया
गया।मौका मिलने पर भी ग़लत काम करती रही।और ये पूरे कोटद्वार मै पता है।
सिर्फ सगठन के लोगो को नहीं पता था इसलिये बिना जांच के ही पद दे दिया
गया।
क्या सगठन को कोटद्वार मै एक भी महिला नहीं मिली इस पद के लायक। क्या सगठन के लोगो नै यह नहीं सोचा की इसका परिणाम क्या होगा।क्या पदाधिकारी अपने को सगठन से ऊपर मानते है .`````````हमे जानकारी मिली है की सगठन के कुछ लोगो को महिला के बारे मे पूरी जानकारी थी.
उसके बाद भी पद दिया गया।
ग़लत पद देने के नुकसान ---
१-आन्दोलन करते समय कार्यकरताओ का विश्वास न होना अपने नगर
अध्यक्ष पर।
२-पुलिस के सामने आने पर अपना back ground सामने आने का डर।
३-पुलिस तुम्हारे पुराने मामले को खोल कर तुम्हे लपेट सकती है।
४-आन्दोलन और सगठन पर इसका` असर पडेग़ा।
५-कायकर्ता तुम्हारी इज्जत नहीं करैगा।
५-हर कार्यकर्ता ग़लत काम करने मै डरैगा नहीं।
६- अच्छी छवि मायेने ```नहीं रखेगी।
७-हर अपराधी सगठन मै पद लेने के लिये तयार रहैगा।
८-साफ़ सुधरी छवि वाला ना होना पूरे सगठन पर उँगली उठाना सरल होगा ,.
९-दूसरे सगठन को आपके सगठन की छवि ख़राब करने का मौका मिलेग़ा।
१०-और सगठन की पहचान योगी जी है इसका मतलब योगी जी की साख पर बट्टा। ऐसे फैसलो से सगठन कि बनेगी मज़ाक ये सगठन है कोई सोशल मिडिया का मंच नहीं जहा कुछ भी करो।
क्या है हिंदू युवा वाहिनी-
शिवानी अग्रवाल साइबर क्राइम रिपोर्टर फाॅर्स टुडे न्यूज़
FORCE TODAY NEWS
WE DONT FEAR WE FACE
shivaniagarwaforcetodaynews@gmail.com
CLICK-FORCE-TODAY ENGLISH NEWS
CLICK-covid19forcetoday.
CLICK-policecrimeforcetoday
CLICK-ukphototravelhub
CLICK-FORCE-TODAY NSG INTERNATIONAL VISA CONSULTANCY SERVICES
CLICK-FORCE-TODAY WARRIOR WE FIGHT DRUGS AND GIRLS EDUCATION
click-force-music club.
DATE-15/JUL 2021
लालपानी बीट में दो हाथियों के बीच संघर्ष -फाॅर्स टुडे रिपोर्टर शिवानी -अग्रवाल को वन विभाग नै दी जानकारी -
मंगलवार शाम को लालपानी बीट में दो हाथियों के बीच संघर्ष हो गया। सूचना पर वन कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक संघर्ष समाप्त हो गया था। वन कर्मचारियों ने एक हाथी को घायल अवस्था में झुंड के बीच देखा और उसका पीछा करने लगे। देर शाम को घायल हाथी बहेड़ास्रोत के पास जमीन पर बैठ गया जबकि अन्य हाथी वहां से चले गए। वन कर्मचारी रात भर जंगल में ही हाथी की निगरानी करते रहे। बुुधवार सुबह हाथी लालपानी बीट कक्ष संख्या एक पर जमीन पर गिर गया। जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी तो उसके नजदीक जाने पर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। कर्मचारियों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी। हाथी के जंगल में मरने की सूचना मिलते ही डीएफओ समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर से पशु चिकित्सक अमित ध्यानी और पशु चिकित्सक कोटद्वार डॉ. बीएम गुप्ता को पोस्टमार्टम के लिए मौके पर बुला लिया। लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि लालपानी बीट में आपसी संघर्ष मेें एक 45 वर्षीय नर हाथी की पेट फटने के कारण मौत हो गई है। पोस्टमार्टम में हाथी के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। पोस्टर्माटम के बाद हाथी को दफना दिया ।.
घमंडपुर मै चोरी करने वाले गिरिफ़्तार -
30 मार्च को मवाकोट निवासी मदनमोहन कंडवाल पुत्र बृजमोहन ने कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने 19 मार्च को अज्ञात लोगों द्वारा उनके घमंडपुर स्टोर में रखे लोहे के 60 फर्में चोरी करने की बात कही थी। एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी के निर्देश पर अज्ञात पर मामला दर्ज कर चोरों की धरपकड़ के लिए टीम बनाई गई। मामले का भंडाफोड़ करते हुए 25 मई को चोरी के आरोपी इसरार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने चोरी में उसके साथ चार अन्य लोगों को शामिल होने की जानकारी दी। चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआई सतेंद्र भंडारी और एसआई कमलेश शर्मा के साथ पुलिस टीम को रवाना किया गया। टीम ने 14 जुलाई को वांछित चल रहे आरोपी मो. रिजाज और मो. शाहिद निवासी ग्राम देहरा, थाना धोलाना हापुड़ (यूपी) को उनके हापुड़ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य फरार चल रहे।
तालिबानी- हम चोरों के हाथ-पैर काट देंगे।
अमेरिका सेना के लौटने के साथ अफगानिस्तान में तालिबान के जंगल राज की फिर शुरुआत हो रही है। एक तालिबानी जज ने दावा किया है कि पूरा नियंत्रण होने के बाद अपराधियों को और शरिया कानून के तहत कड़ी और खौफनाक सजाएं दी जाएगी। 38 साल के तालिबानी जज गुल रहीम ने कहा है कि हम चोरों के हाथ-पैर काट देंगे।
समलैंगिकों को पत्थर मारकर या 8 से 10 फीट की ऊंचाई से फेंककर उसकी जान लेंगे। अफगानी महिलाओं को घर से बाहर जाने की अनुमति तो होगी, लेकिन इसके लिए उन्हें इजाजत लेनी होगी। महिलाएं स्कूल जा सकती हैं, वो भी तब, जब टीचर महिला हो और वे हिजाब पहनें।
मालूम हो, तालिबान ने 9 जुलाई को रूस की राजधानी मॉस्को में दावा किया था कि अफगानिस्तान के 85 फीसदी से अधिक क्षेत्र पर तालिबान नियंत्रण कर चुका है।
अमेरिका में आग का कहर:
पश्चिमी अमेरिका सूखा और गर्मी के बाद भीषण आग से जूझने लगा है। यह आग 10 राज्यों में आग फैल चुकी है।
लेकिन तीन राज्य कैलिफोर्निया, ओरेगन और एरिजोना में सबसे भीषण आग लगी है, जो हर दिन शहरों की तरफ बढ़ रही है। पिछले 14 दिनों में इन तीनों राज्यों का 2,45,470 एकड़ इलाका जलकर खाक हो चुका है। सबसे पहले 9 जून को कैलिफोर्निया में आग लगी थी। इसके बाद ओरेगन में 6 जुलाई और एरिजोना में 9 जुलाई को आग लगी थी। इस आग ने हजारों परिवारों को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। आग से बिजली आपूर्ति में भी दिक्कतें हो रही हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और सूखा आग को और भी खतरनाक बनाता जा रहा है। मानव जनित जलवायु परिवर्तन और दशकों से आग पर काबू पाने से ईंधन का भार बढ़ गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में आग की स्थिति बढ़ गई है। आग लगने से इन राज्यों का तापमान 57 डिग्री तक पहुंच गया है, जो धरती पर सबसे गर्म बताया जा रहा है। इसके चलते अमेरिकियों को गर्मी और हीट वेव का सामना करना पड़ रहा है।
DATE-14 JULY 2021 TIME-01;12 P
महाकाल मंदिर में मिलीं 1,000 साल की कई अहम मूर्तियां
मध्यप्रदेश- उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए की जा रही खुदाई में करीब 1,000 साल पुराने परमार कालीन मंदिर का ढांचा सामने आया है। खुदाई में 11वीं शताब्दी की कई अहम मूर्तियां भी निकली हैं। इस खुदाई के बाद परमार कालीन वास्तुकला का बेहद खूबसूरत मंदिर दिखाई देने लगा है।
30 मई को महाकाल मंदिर के अगले हिस्से में खुदाई के दौरान मिली माता की प्रतिमा और स्थापत्य खंड की जानकारी जैसे ही संस्कृति विभाग को लगी, उन्होंने तुरंत पुरातत्व विभाग भोपाल के चार सदस्यों को उज्जैन महाकाल परिसर के निरीक्षण के लिए भेजा।
तब टीम को लीड कर रहे पुरातत्वीय अधिकारी डॉ. रमेश यादव ने कहा था कि 11वीं-12वीं शताब्दी का मंदिर नीचे दबा हुआ है, जो की उत्तर वाले भाग में है। दक्षिण की और चार मीटर नीचे एक दीवार मिली है, जो करीब करीब 2,100 साल पुरानी हो सकती है। 2020 में भी महाकाल मंदिर में करीब 1,000 साल पुराने अवशेष मिले थे। मंदिर के अगले हिस्से में विश्राम भवन बनाया जा रहा है। इसके लिए की गई खुदाई के दौरान अवशेष सामने आए थे। इसके बाद काम को रोका गया था।
मंदिर परिसर में प्राचीन मंदिर के अवशेष और मूर्तियों का ढेर लग चुका है। पुरातत्व विभाग का कहना है कि इस पर स्टडी की जाएगी इसके बाद ही बताया जा सकता है कि यह मंदिर कब और किसने बनवाया। |
महाकाल मंदिर में खुदाई के दौरान एक के बाद एक पुरातत्व धरोहर निकलती जा रही है। यहां मूर्तियों का ढेर लग चुका है। पुरातत्व अधिकारी डॉ. रमेश यादव ने बतया कि अभी यह बता पाना मुश्किल है की खुदाई में बाहर आया मंदिर किस बनवाया था। इस पर स्टडी की जाएगी। सभी मूर्तियों और मंदिर के स्ट्रक्चर का एलाइनमेंट होगा, उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि पुरातत्व अवशेष को बचाना है इस कारण काम की रफ्तार धीमी है।
खुलाशा-17 UNE 2021 |
DATE-13-JULY 2021 TIME 01 ;00 HOUR
फाॅर्स टुडे क्राइम रिपोर्टर शिवानी -अग्रवाल की खास रिपोर्ट ग्राउंड जीरो से
आतंकियों ने की थी राम मंदिर की रेकी -
सीरियल ब्लास्ट की फिराक में था अलकायदा,
5 जिलों से ATS ने आतंकियों से जुड़े 23 संदिग्ध स्लीपिंग मॉड्यूल उठाए
IB की रिपोर्ट के मुताबिक राम मंदिर पर फैसला आने के बाद से ही आतंकी सीरियल ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे। इसी लिए अल कायदा का ये मॉड्यूल खड़ा किया। इसके लिए पहले नए लड़के भर्ती किए गए, फिर उन्हें फिदायीन दस्ता के लिए तैयार किया गया। इन्हें कम पैसे में बम बनाने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया। यह भी पता चला है कि दस्ते में शामिल 7 लड़कों ने दो साल पहले अयोध्या में बाइक से घूमकर राम जन्म भूमि की रेकी भी थी।ATS ने सोमवार दोपहर दोनों को लखनऊ के स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां ATS ने रिमांड अर्जी दाखिल की। जिसे अपर जिला जज-3 कोर्ट के जस्टिस राम योगेंद्र गुप्ता ने स्वीकार कर लिया। मिनहाज और मसीरुद्दीन से पूछताछ में ATS को अहम सुराग हाथ लगे हैं। 15 अगस्त को सीरियल ब्लास्ट और मानव बम बनकर देश को दहलाने की साजिश रच रहे थे। इन दोनों को शकील ऑपरेट कर रहा था।
ATS को रविवार को लखनऊ के दुबग्गा में आतंकियों के होने का इनपुट मिला था। लेकिन घेराबंदी से पहले शकील भाग निकला। मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन पकड़ में आए थे। ATS शकील की तलाश कर रही है।ATS ने आतंकियों के एक साथी इरशाद समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों का कहना है कि इरशाद 15 अगस्त को होने वाले सीरियल ब्लास्ट में
मिनहाज और मसीरुद्दीन की मदद कर रहा था। जबकि पेचबाग का रहने वाला लईक और
एक अन्य कैरियर हैं। रिहाइशी इलाके में रहने वाले ये सभी स्लीपर सेल हैं।
यूपी कमांडर शकील का इशारा मिलते ही बम और असलहे तय जगह पर पहुंचाने वाले
थे।सुरक्षा एजेंसियां कानपुर, सहारनपुर और लखनऊ से करीब 23 स्लीपिंग माड्यूल्स को उठाकर पूछताछ कर रही है।यह लोग आसपास के सुनसान इलाकों में नवयुवकों को रेडिक्लाइज कर जेहाद के लिए तैयार कर रहे थे।ATS ने जेल में बंद आतंकियों के रिश्तेदारों पर भी नजर रखना शुरू कर दिया है।खुफिया को इनपुट मिला था कि दुबग्गा क्षेत्र में मिनहाज, शकील व मसीरुद्दीन
यूपी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। एटीएस टीम
की धरपकड़ में शकील के मौके से भाग निकलने की बात सामने आई है।इंडियन मुजाहिद्दीन की कमान संभालने वाले भगोड़ा यासीन भटकल लंबे समय तक
अलकायदा के लिए काम करता रहा। मगर अफगानिस्तान में अलकायदा के विस्तार में
उसे जगह न मिलने से उसने ISIS का दामन थाम लिया था। इसके बाद मिशन की यूपी
में अलकायदा की एंट्री हुई। उमर हलमंडी अलकायदा का नया मॉड्यूल तैयार कर नए
युवाओं की भर्ती कर रहा थाजलीस अंसारी के कानपुर में पकड़े जाने के कुछ महीने पहले अयोध्या पुलिस ने 7
संदिग्धों को पकड़ा था। इसमें राजस्थान और नेपाल से सटे तराई इलाके के युवक
शामिल थे।
यह बाइक से घूमकर यूपी के धार्मिक स्थलों की रेकी कर रहे थे। इनके पास से कई धार्मिक स्थलों का नक्शा भी मिला था। कई दिनों तक इनसे पूछताछ चली। मगर आतंकी कनेक्शन का कोई ठोस सुबूत न मिलने की वजह से इन्हें छोड़ना पड़ा था। कुछ दिन बाद बनारस में ISI का एजेंट चंदौली निवासी राशिद अहमद पकड़ा गया। फिर पता चला कि अयोध्या में पकड़े गए युवक रेकी करने के लिए ही भेजे गए थे।
सबसे खूंखार आतंकियों में शामिल डॉ. बम अजमेर जेल में बंद है। उसके साथ बाबरी मस्जिद विध्वंस के विरोध में 1993 में देश भर में ब्लास्ट करने में शामिल रहा रायबरेली का प्रोफेसर हबीब अहमद, लखनऊ के नक्खास निवासी डॉ. मुहीउद्दीन जमाल अल्वी और मुंबई का अब्रे रहमत अंसारी भी अजमेर जेल में हैं। 1983 में मुंबई से MBBS करने वाले जलीस अंसारी को दुनिया के सबसे सस्ते और घातक बम बनाने की विधियां मालूम है। उसके पास मिली डायरी में बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले 600 से ज्यादा रसायनों की लिस्ट थी। वह जेल के अंदर से इन संगठनों को हैंडल करता है। 1993 के सीरियल ब्लास्ट की योजना जलीस और हबीब ने जमाल अल्वी के नक्खास स्थित घर पर ही बैठकर तैयार की थी।
फिलाल ATS की नज़र उन लोगो पर है जो इनके सम्पर्क मै थे।
फाॅर्स टुडे क्राइम रिपोर्टर शिवानी -अग्रवाल की खास रिपोर्ट ग्राउंड जीरो से
KOTDWARA NEWS-
वसीम कोड़िया से गिरफ्तार मोबाइल चोरी के मामले में
पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। न्यायालय के आदेश पर उसे पौड़ी जेल भेज दिया है। 10 जून को सत्येंद्र नगर निवासी लियाकत ने कोतवाली में उसके घर से मोबाइल और नकदी चोरी होने की नामजद तहरीर दी थी। उसने बताया कि उसके घर से मोबाइल और नकद रकम चोरी हो गई है। एसएसपी पी. रेेणुका देवी के निर्देश पर चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि 11 जुलाई की शाम को एसआई संदीप शर्मा ने पुलिस टीम के साथ आरोपी वसीम निवासी कोड़िया कोटद्वार को पीर बाबा गेट के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल और 8 हजार 980 रुपये नकद बरामद किए गए।
DATE-11-JULY 2021 TIME 01 ;00 HOUR INCIDENT -KOTDWAR GADIGHAT
झूला पुल हत्या,दहेज या मामला कुछ और ?
पूरा परिवार पर दहेज उत्पीड़न व हत्या का केस.लेकिन सवाल क्या सच मै पूरा परिवार ऐसा कर सकता है??
-Case of dowry harassment and murder on the whole family. But the question is, can the whole family really do this??
CRIME-REPORTER-SHIVANI-AGRAWAL FORCE TODAY NEWS
INCIDENT -KOTDWAR GADIGHAT
मामला क्या है पहले ये जान लीजिये।
गाड़ीघाट निवासी रोजी (21) पत्नी शहजाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मजिस्ट्रेट से पंचनामा करवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने नवविवाहिता का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल से करवाया। मृतका के पिता सरिफुल्ला पुत्र हबीबुल्ला का कहना है -की उसके पति शहजाद, सास रिहाना, ससुर कफिल, देवर फरमान और अकिल, ननद भूरी, अन्य परिजन सलमान, अनीस और सलीम इन सभी नै मेरी बेटी को मार डाला। शादी के बाद से ही ससुराली उनकी बेटी रोजी को कार और दो लाख रुपये दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे थे।
ये मृतका के पिता का कहना है।
-लेकिन अगर ये सब लड़की के पिता को पता था तो क्या इसकी शिकायत पिता नै पुलिस मै की थी या किसी और को बताया था की रोजी को कार और दो लाख रुपये दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। अगर नहीं तो क्यूं ???
-अगर लड़के का परिवार इतना लालची था तो शादी करने से पहले ये जानकारी लड़की के पिता को नहीं थी अगर थी तो शादी क्यूं की ??
-अगर लड़के का पूरा परिवार इसमे शामिल है जैसे की लड़की के
पिता कह रहे है तो ये जानकारी ऊने किस ने दी ????
- जिन लोगो का नाम इस हत्या मै लिया जा रहा है क्या पहले भी ऐसी साजिश रच चुके थे ???????
क्या उन लोगो का क्रिमिनल रिकॉर्ड है।
-क्या लड़की का परिवार इतना सक्षम था की कार और दो लाख रुपये लड़के वालो को मिल जाते रोज़ी पर दबाब बनाकर या परेशान करके। और अगर सक्षम नहीं था तो लड़के वालो नै शादी क्यूं की ????
-क्यूं की अगर वो इतने लालची थे तो वो शादी भी वही करते जहा उनकी मागे पूरी हो सकती थी।
-क्यूं की लड़के का घर और लड़की के घर की दुरी ज्यादा नहीं है। अगर २ लाख और कार की डिमांड की गयी थी तो लड़की अपने घर आ सकती थी.क्यूं की लड़की का घर कुछ ही दुरी पर था। लेकिन उसने इतना बड़ा कदम क्यूं उठाया??? बल्कि एक माह पहले ही उसकी शादी हुयी थी
ये जांच का विषय है और जांच के बाद ही पता चल पाऐगा की सच्चाई क्या थी
दहेज उत्पीड़न और दहेज हत्या से जुड़ा मामला होने के कारण ही मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी करेंगे। और अभी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
CRIME-REPORTER-SHIVANI-AGRAWAL FORCE TODAY NEWS
ना पक्ष ना विपक्ष , ना जात ना पात ,सिर्फ सच के साथ
फाॅर्स टुडे न्यूज़ [ हम डरते नहीं -सामना करते है.]
DATE-9 JULY 2021 FORCE TODAY NEWS
युवती को डंडों से पीटने का सच
वायरल-- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग जमीन पर गिरी एक युवती को डंडों से बुरी तरह पीट रहे हैं। इसके बाद वे उसे रस्सी से बांधकर और पेड़ पर लटकाकर पीटते हैं।
वीडियो में एक युवक बोल रहा है कि उसकी बहन को बेरहमी से मार दिया गया। उनकी मदद न ही पुलिस कर रही और न ही मीडिया इस मामले को दिखा रही है। वह लोगों से वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये मामला यूपी के लोदीपुर विश्नोई का है।
पूरा सच---वो वीडियो मध्यप्रदेश के आलीराजपुर है युवती को उसके ही भाई और पिता ने बेरहमी से पीटा। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह बिना बताए मामा के यहां चली गई थी। घरवालों को शक हुआ कि वह भाग गई है। इसके बाद आरोपियों ने युवती को पेड़ से लटकाकर और जमीन पर पटक कर डंडों से बुरी तरह पीटा।
युवती पिट रही थी और आसपास के लोग भी तमाशबीन बनकर देखते रहे। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों पर महज जमानती धाराएं लगाई '
घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर बोरी थाने के बड़े फुटतालाब गांव की है। गांव में रहने वाली नानसी पिता केल सिंह की शादी पास के गावं भूरछेवड़ी में की गई थी। कुछ दिन पहले नानसी का पति मजदूरी करने के लिए गुजरात चला गया। वह पत्नी को ससुराल में ही छोड़ गया।
इसी से नाराज होकर वह ससुराल में बिना बताए आंबी गांव में अपने मामा के यहां चली गई। यह बात नानसी के मायके वालों को पता चली। वह इस बात से बहुत नाराज थे। उन्हें लगा कि युवती घर से भाग गई है। वह उसे 28 जून को वापस फुटतालाब ले आए। इसके बाद इसी बात पर शाम करीब 5 बजे उसकी जमकर पिटाई की।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। युवती को बेरहमी से पीटने की घटना यूपी के लोदीपुर विश्नोई की नहीं, मध्यप्रदेश के आलीराजपुर की है।वीडियो में युवक जिस मामले के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है, वह मामला यूपी के मुरादाबाद का है। इस मामले में पाए गए दोषियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
- पुलिस ने बताया कि वीडियो में एक युवक अपनी बहन के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है। उस मामले में पाए गए दोषियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।
लैंसडौन से सतपुली मैक्स कुल्हाड़ के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी,
लैंसडौन से सतपुली की ओर आ रही एक मैक्स कुल्हाड़ के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी,
बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे लैंसडौन से सतपुली की ओर जा रही एक मैक्स कुल्हाड़ के निकट अनियंत्रित होकर 120 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सतेश्वरी देवी, सुरेंद्र सिंह नेगी, नागेंद्र नेगी, प्रेम सिंह, बबीता देवी सभी निवासी ग्राम बंदिला, गोकुल सिंह ग्राम भरग्वड़ी, शिवचरण सिंह, ओमप्रकाश दोनों ग्राम बंदिला और सरतूदास ग्राम भैस्वड़ाखाल घायल हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोगों को चोटें आई हैं।सभी की हालत खतरे से बाहर है।
DATE-08/07/2021 JULY-2021 KOTDWAR FORCE TODAY NEWS
कोटद्वार पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन-
चोरी का खुलासा नहीं होने पर कोटद्वार पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
कोटद्वार मैं चोरो का राज बिना खौफ कर रहे है वारदात
बालासौड़ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 26 जून की रात को हुई लाखों की चोरी का 10 दिन के बाद भी खुलासा नहीं होने से भड़के लोगों ने पुलिस के
खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सीओ से मुलाकात कर शीघ्र चोरी का खुलासा करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
बुधवार को बालासौड़ की पार्षद नीरूबाला खंतवाल के नेतृत्व मेें ब्रह्मपुरी के लोग सीओ अनिल कुमार जोशी के कार्यालय पहुंचे। खंतवाल ने बताया कि बीती 26 जून की रात ब्रह्मपुरी में सुनील जुयाल के बंद घर के ताले तोड़कर वहां से चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया था। पीड़ित भवन स्वामी की ओर से अगले दिन पुलिस को मामले में तहरीर दी गई थी, लेकिन आज तक पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है। चोरी के दिन बढ़ने पर चोरी किया गया माल के बरामद होने की संभावनाएं उतनी ही कम होती जा रही है, इसलिए चोर का शीघ्र पकड़ा जाना आवश्यक है।
कोटद्वार पुलिस -सीओ ने कहा कि अपराधी कोटद्वार से भाग गए हैं। उनके हैदराबाद और महारष्ट्र भागने की सूचना मिल रही है। दोनों राज्यों की पुलिस से चोरों को पकड़ने के लिए मदद ली जा रही है। शीघ्र चोर को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस अवसर पर पीड़ित के भाई अमित जुयाल, आरती जोशी, रश्मि काला, , सोनिया जुयाल आदि लोग मौजूद थे।
DATE-06/07/2021 JUL-2021 FORCE TODAY NEWS
खूंखार बाघ से सामना फॉरेस्ट गार्ड सुधा धुर्वे
जंगल में काम करने वाले वनकर्मियों-किन किन हलातो का करते है सामना। कभी सोचा है उन लोगो नै जो वन विभाग के लोगो पर गुस्सा निकालते है
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में बाघ का एक घंटे से ज्यादा सामना कर साथियों की जान बचाने वाली महिला फाॅरेस्ट गार्ड सुधा धुर्वे ढाई साल बाद फिर सुर्खियों है। अभिनेत्री विद्या बालन ने सुधा से ऑनलाइन बातचीत की। विद्या बालन ने फॉरेस्ट गार्ड सुधा की हिम्मत की कहानी जानी। विद्या ने कहा- आपकी जगह मैं होती, तो बेहोश होकर गिर पड़ती। सुधा को शाबाशी दी। उनके हौसले की तारीफ की।
फॉरेस्ट गार्ड ने कहा- करीब ढाई साल पहले खूंखार बाघ से सामना कभी नहीं भूल सकती। वो घटना जब याद आती है, ताे रोमांचित हो जाती हूं। करीब डेढ़ घंटे खूंखार बाघ के सामने मूर्ति की तरह बिना हिले-डुले दो साथियों के साथ खड़े रहना, जिंदगी का रोमांचक अनुभव है। वनकर्मियों के लिए मिसाल बन चुकी सुधा धुर्वे बाघ से सामना होने के बाद आज भी वन-रक्षक के रूप में उसी जगह सेवाएं दे रही हैं।
हम बाघ की आंखों में आंखें डालकर खड़े रहे, हिलते-डुलते तो करता हमला
फॉरेस्ट गार्ड सुधा धुर्वे |
वन विभाग की ट्रेनिंग याद आई। मैं मूर्ति की तरह स्थिर खड़ी हो गई और दोनों श्रमिक साथियों से धीमे से कहा हिलना-डुलना नहीं। हम बाघ की आंखों में आंखें डालकर एक घंटे से भी ज्यादा खड़े रहे। हमारे एक साथी ने वहां से हटने की कोशिश की। पत्तों के खड़कने की आवाज से बाघ गुर्राया। हम तीनों लोग बहुत मुश्किल से वहां खड़े रह पा रहे थे। काफी देर बाद हमें घूरता हुआ बाघ उठकर जंगल में चला गया। इसके बाद हम तीनों चौकी पर लौटे। मेरे दोनों साथियों को बुखार आ गया। हम अगर हिलते-डुलते तो हम पर बाघ हमला कर सकता था।
विद्या बालन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शेरनी वाइल्ड लाइफ पर आधारित है, जिसमें विद्या बालन एक महिला DFO के रोल में जंगल में काम करती नजर आई है
DATE- 05/07/2021 JUL 2021 MONDAY FORCE TODAY NEWS
पुलिस वालों से डरता है। कोरोना--
पूरे शहर में बिना मॉस्क वालों के खिलाफ कार्यवाही ।मुरैना पुलिस को कोटद्वार पुलिस से सीखना चाहिये। |
पुलिस वालों से डरता है। covid 19¤ पूरे शहर में बिना मॉस्क वालों के खिलाफ कार्यवाही । शायद, यही बात शहर की कोतवाली थाना पुलिस कहना चाहती है। मौका था, आज, चोर गैंग की जानकारी देने का। कोतवाली थाना पुलिस के टीआई अतुल सिंह सहित अन्य स्टॉफ के मुंह से मॉस्क गायब थे। यही, कोतवाली थाना पुलिस है जो बेरीकेट्स लगाकर बिना मॉस्क वालों पर दंड वसूल करती है।
पुलिस वालों पर गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी है वही उसका पालन नहीं कर रहे हैं। अभी तक कोतवाली थाना पुलिस सहित शहर भर की पुलिस ने बिना मॉस्क वालों पर जमकर कार्यवाही की। रेड क्रास व नगर निगम के साथ मिलकर 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का चालान वसूला। लेकिन अब स्वयं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बिना मॉस्क के घूम रहे हैं।जैसे कोरोना पुलिस से डरता है। हम बिना मॉस्क के घूम सकते हैं।
पुलिस ने 22 जून को एक महिला के साथ लूट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया । पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो चोरों ने उनका पर्स छीन लिया था। पर्स में उनकी सोने की झुमकी, सैमसंग का मोबाइल था । पुलिस ने उन दोनों चोरों को पकड़ लिया है।
यही बताने पुलिस मीडिया को आयी थी लेकिन भूल गयी मास्क लगाना
इस समय बाजार में लोग बिना मॉस्क के घूम रहे हैं। उनको रोकने-टोकने वाला कोई है नहीं है। यह जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है लेकिन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी स्वयं ही बिना मॉस्क के व सोशल डिस्टेसिंग के बिना घूम रहे हैं। ऐसे में कोन बताए की मास्क लगाना जरुरी नहीं बहुत जरुरी है..
मुरैना पुलिस को कोटद्वार पुलिस से सीखना चाहिये। इस मामले मै कोटद्वार पुलिस के अधिकारी जब भी मीडिया के सामने आते है मास्क लगाकर ही आते है.
दिल्ली में रविवार को अनलॉक-6 की गाइडलाइन जारी -
दिल्ली में रविवार को अनलॉक-6 की गाइडलाइन जारी की गई। एक और सहूलियत देते हुए बिना दर्शकों के स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की मंजूरी दे दी गई है। हालांकि सिनेमा घर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्कूल-कॉलेज खोले जाने पर अभी भी रोक रहेगी। सामाजिक/राजनीतिक जमावड़े भी नहीं हो सकेंगे। इससे पहले दिल्ली में जिम और योग सेंटर खोलने की मंजूरी दी गई थी।डीडीएमए ने कहा था कि दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50% क्षमता के साथ बीयर बार खुल सकेंगे। वहीं, सिनेमाघर, जिम, स्पा आदि खोलने पर अभी भी रोक रहेगी।
ड्रोन पर बैन--जम्मू-
Srinagar administration has banned drones.
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के करीब एक हफ्ते बाद श्रीनगर प्रशासन ने ड्रोन पर बैन लगा दिया है। इससे पहले राजौरी और कठुआ में भी बैन लगाया जा चुका है। अब श्रीनगर में ड्रोन की खरीद-बिक्री और उसे रखने पर भी रोक रहेगी। जिन लोगों के पास ड्रोन हैं, उन्हें वो पुलिस स्टेशन में जमा कराने होंगे।
3 जुलाई को श्रीनगर के कलेक्टर मोहम्मद अजीज ने आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, जिन लोगों के पास ड्रोन कैमरा या इसी तरह का कोई दूसरा उपकरण है, तो उसे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा कराना होगा।
Srinagar Collector Mohammad aziz has issued an order.
DATE-02-JULY-2021 NEWS FORCE TODAY NEWS
फाॅर्स टुडे को सूत्रों से मिली जानकारी -आलाकमान तीरथ सिंह की अगुआई में चुनाव लड़ने के मूड में नहीं--
फाॅर्स टुडे को सूत्रों से मिली जानकारी उत्तराखंड के सीनियर भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान के सामने ये कहा है कि विधायक उनके साथ हैं। ऐसे में पार्टी नेताओं के बीच मतभेद के साथ चुनाव में उतरने का जोखिम नहीं ले सकती।
तीरथ सिंह रावत को बुधवार को अचानक दिल्ली बुला लिया
गया ।
इस बुलावे के बाद सियासी गलियारों में फिर से चर्चा तेज हो गई है कि
भाजपा आलाकमान फिर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदल सकती है। बताया जा रहा है
कि भाजपा अगले साल उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव तीरथ सिंह की
अगुआई में लड़ने के मूड में नहीं है। इससे पहले भी 2012 में भाजपा ने चुनाव
से ऐन पहले रमेश पोखरियाल निशंक को हटाकर बीसी खंडूरी की चीफ मिनिस्टर बना
चुकी है।
तीरथ सिंह रावत ने अचानक दिल्ली जाने पर कहा- कि रामनगर में हुए ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन के बाद मैं हाईकमान से मिलने गया था। इसी सिलसिले में बातचीत हुई। उप-चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी आलाकमान ही फैसला लेगी।
तीरथ सिंह रावत के सामने है एक बड़ी चुनौती
त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। अब संविधान के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल से भाजपा सांसद तीरथ को 6 महीने के भीतर विधानसभा उपचुनाव जीतना होगा, तभी वो सीए रह पाएंगे। यानी 10 सितंबर से पहले उन्हें विधायकी जीतनी होगी।
उत्तराखंड ने 20 साल के इतिहास में 8 मुख्यमंत्री देखे। अकेले नारायण दत्त तिवारी ऐसे सीएम हैं, जिन्होंने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया।
EmoticonEmoticon