FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

BIG-4-NEWS-ओमिक्रॉन की एंट्री उत्तराखंड में 2-चीन में सख्त लॉकडाउन के आदेश 3-नोरा फतेही बनीं सरकारी गवाह 4-जीव हत्या नहीं करेंगे बेयर ग्रिल्स:

FORCE TODAY NEWS-23 DEC 2021 REPORTER MISS SAINOOR G OWNER  NSGROUP

 ओमिक्रॉन की एंट्री उत्तराखंड में

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री अब उत्तराखंड  में भी हाे चुकी है। बुधवार को देहरादून में 23 साल की महिला की ओमिक्रॉन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि संक्रमित महिला स्कॉटलैंड से लौटी है। 

 देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले 200 के पार हो गए हैं। मंगलवार शाम तक यह संख्या 216 हो गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 नए केस मिले हैं। राज्य में अब तक इस वैरिएंट से संक्रमित कुल 65 मरीज हो चुके हैं। दिल्ली में इसके 54 केस हैं। खतरे की बात यह है कि देश में पहले 100 मामले 15 दिन में मिले थे, लेकिन 100 से 200 मामले होने में सिर्फ 5 दिन का समय लगा।

 चीन में कोरोना के 52 नए मामले, सख्त लॉकडाउन के आदेश

चीन के शिआन शहर में बुधवार को कोरोना के 52 नए मामले मिलने के बाद अधिकारियों ने सख्त लॉकडाउन का आदेश दिया। इस शहर में अब तक कोरोना के 143 केस दर्ज किए गए हैं। चीन में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अफसर लेई झेंगलोंग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को किसी भी तरह की लापरवाही से बचने की सलाह दी।

 अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी कोरोना पॉजिटिव, 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डिंपल ने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है। घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। डिंपल ने सोशल मीडिया पर आग्रह किया है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे भी जांच करा लें।

 दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि शादी में 200 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के आदेश के मुताबिक दिल्ली में रेस्टोरेंट और सिनेमाघर 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे।

 महाराष्ट्र मे ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य की एजुकेशन मिनिस्टर प्रोफेसर वर्षा एकनाथ ने कहा है कि अगर केस यूं ही बढ़ते रहे तो सरकार स्कूलों को बंद करने का फैसला ले सकती है। 

महाराष्ट्र की एजुकेशन मिनिस्टर प्रोफेसर वर्षा एकनाथ गायकवाड़
उन्होंने कहा कि हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रही है और जब कोई घटना होती है तो हमारे अधिकारी वहां पहुंचकर जांच करते हैं।

 

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है। इसे रोका नहीं जा सकता, लेकिन इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि 13 दिसंबर की तुलना में 19 दिसंबर को कई राज्यों में संक्रमण दर बढ़ी है। इन राज्यों में बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, त्रिपुरा, तमिलनाडु, असम, ओडिशा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और नागालैंड शामिल हैं।

वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। केंद्र ने कहा है कि ओमिक्रॉन कोरोना के पुराने वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है। इसलिए जरूरी उपाय अपनाना शुरू कर दें। मंगलवार शाम राज्यों को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि ओमिक्रॉन से निपटने के लिए वॉर रूम एक्टिव कर देना चाहिए।

ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों वैरिएंट अब भी देश भर में मौजूद हैं। इसलिए लोकल और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ज्यादा दूरदर्शिता दिखाने और तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है।

 ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से अब तक 12 मौतें हो चुकी हैं।

ऐसे में यहां आवाजाही पर सख्त पाबंदियां लगाने की चर्चा हो रही है। हालांकि, UK के उप-प्रधानमंत्री डॉमिनिक रैब ने क्रिसमस से पहले पाबंदियां बढ़ाने से इनकार किया है।

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नई लहर और भी ज्यादा घातक हो सकती है। लोगों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की.

 नोरा फतेही बनीं सरकारी गवाह

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही सरकारी गवाह बन गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) नोरा से इस मामले में पहले ही पूछताछ कर चुका है।

इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने ईडी को दिए बयान में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के अलावा शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, हरमन बावेजा जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम लिया था। अब इस मामले में नोरा फतेही के सरकारी गवाह बनने से सुकेश चंद्रशेखर की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिख रही हैं।

 सुकेश की पत्नी लीना पॉल के चेन्नई में हुए एक इवेंट को अटैंड करने के बदले में नोरा फतेही को एक बीएमडब्ल्यू कार और एक आईफोन गिफ्ट के तौर पर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत नोरा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया।

 इसके पहले यह खबर सामने आई थी कि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को लाखों-करोड़ों के तोहफे ही नहीं, वुमन सेंट्रिक सुपरहीरो फिल्म का लालच भी दिया था। सुकेश ने जैकलीन से कहा था कि वह उसके लिए 500 करोड़ के बजट की तीन पार्ट्स में फिल्म का प्रोडक्शन करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वादा भी जैकलीन को लुभाने की प्लानिंग में से एक था।

 

 पूरा मामला
सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर को जेल से बाहर निकालने का झांसा देकर उनके परिवार से 200 करोड़ रुपए की ठगी की है। कहा जा रहा है कि यही पैसा वह फिल्मी कलाकारों पर लुटा रहा था। सुकेश ने जेल से ही फोन पर कई एक्ट्रेस से कॉन्टैक्ट किया और खुद को बहुत बड़ा आदमी बताकर उन्हें अपने जाल में फंसाया था। उन्हें महंगे तोहफे दिए थे। इनमें महंगी गाड़ी, ज्वेलरी और हवाई यात्रा का खर्च भी शामिल है। दावा है कि इस लालच में चाहत खन्ना, नेहा कपूर और नोरा फतेही ने सुकेश से तिहाड़ जेल में कई बार मुलाकात की थी।

 जानिये कौन हैं नोरा फतेही।

6 फरवरी 1992 में कनाडा में जन्मीं नोरा फतेही एक डांसर, मॉडल, एक्ट्रेस, सिंगर और प्रोड्यूसर हैं। कनाडा में मॉडलिंग और डांसिंग करियर की शुरुआत करने के बाद नोरा भारत आई थीं।

 नोरा ने सबसे पहले साल 2015 की फिल्म रोर से बॉलीवुड डेब्यू किया।इसके बाद नोरा साउथ की फिल्म डबल बेरल औक कायमकुलम कोचिनी में नजर आई थीं।

 एक इंटरव्यू के दौरान नोरा ने खुलासा करते हुए बताया था कि वो महज 5 हजार रुपए लेकर भारत पहुंची थीं। भारत आने के चंद महीनों बाद नोरा की मुलाकात एक लेडी कास्टिंग डायरेक्टर से हुई थी। उस कास्टिंग डायरेक्टर ने नोरा को घर बुलाकर उनके साथ बेहद बुरा व्यवहार किया था।

 नोरा फतेही ने साल 2015 में बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया था। नोरा 84 दिनों तक शो में रही थीं, जहां उनकी और प्रिंस नरुला की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने मिली थी। शो के बाद नोरा को देशभर में पहचान मिल गई थी। इसके बाद नोरा, झलक दिखला जा 9 में दिखी थीं।

 नोरा फतेही हर गाने के लिए 40 लाख से 1 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट से भी लाखों की कमाई करती हैं। नोरा भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली डांसर हैं। साथ है वो सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

 साल 2020 में नोरा की नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर थी जो अब दोगुनी होकर 3 मिलियन डॉलर यानी 22 करोड़ रुपए हो चुकी है।

 एक्ट्रेस नोरा रिलीफ प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं, जो बच्चियों को बचाने और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए काम करता है। एक्ट्रेस के परिवार में माता-पिता और एक भाई है।

 जीव हत्या नहीं करेंगे बेयर ग्रिल्स:

एडवेंचर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में बेयर ने कहा है कि शो के लिए शुरुआती दिनों में उन्होंने बहुत सारे जानवरों को मारकर खाया था, जिसका उन्हें अब बहुत अफसोस होता है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे शो के लिए अब जानवरों को नहीं मारेंगे और इसके बदले केवल मरे हुए जानवरों ही खाएंगे। इन दिनों बेयर ग्रिल्स अपने शो 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

जानवरों को मारने का अब बहुत अफसोस होता है
सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स ने कहा, "मुझे लगता है कि सर्वाइवल और फूड के नाम पर निश्चित रूप से शुरुआती दिनों में मैंने बहुत सारे सांप, बिच्छू, मेंढक और अन्य जानवरों को मारा था। मुझे अब इस बात का बहुत अफसोस होता है। अब मैं उससे बहुत दूर आ चुका हूं। यह हमेशा से शवों, कीड़े-मकौड़े और जमीन के अंदर मौजूद जंतुओं के बारे में था। अगर आप इतिहास के महान सर्वाइवर्स को देखें तो वे हमेशा से वनवासी थे। आप इतने बड़े खेल के पीछे जाते हैं और जान जोख‍िम में डालते हैं और अपनी बहुत ऊर्जा खर्च करते हैं।"

बेयर ग्र‍िल्स को शाकाहारी लोगों और उनके शो में आने वाले कई वीगन स्टार्स से काफी ज्यादा प्रेरणा मिली है। जिन्होंने मांस खाने के प्रति उनकी सोच को बदल दिया है। बेयर ग्र‍िल्स कहते हैं, "मैं कई शाकाहारी स्टार्स को जंगल में ले जा चुका हूं, यह शानदार अनुभव था और मैं उनका हमेशा बहुत सम्मान करता हूं।"

बेयर ग्रिल्स को अंग्रेजी, स्पेन‍िश, फ्रेंच, अमेरिकन भाषाओं का नॉलेज है. बचपन में ही बेयर ग्रिल्स ने स्काइडाइविंग सीख ली थी और कराटे में ब्लैक बेल्ट 

बेयर ग्र‍िल्स पूर्व 21 SAS रिजर्विस्ट रहे हैं, जो 90 के दशक में UK की स्पेशल फोर्सेस का हिस्सा थे। उन्होंने ट्रूपर, सर्वाइवल इंस्ट्रक्टर और पैट्रोल मेड‍िक के रूप में भी काम किया है। 

 बेयर ग्रिल्स की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनका शो दुन‍िया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है. 

The popularity of Bear Grylls can be gauged from the fact that his show is one of the most watched shows in the world.

FORCE TODAY NEWS-HEADLINE 23 DEC 2021
1-कोर्ट ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। लखनऊ के थाना बख्शी का तालाब के थानाध्यक्ष को FIR की फोटोकॉपी 3 दिन के अंदर कोर्ट को भेजने का भी निर्देश दिया गया है। खुर्शीद के खिलाफ यह मुकदमा उनकी विवादित पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या में सनातन धर्म की तुलना बोको हरम और ISIS से करने को लेकर किया गया है।

2- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) ने देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों से जुड़ी जगहों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IT के अफसरों ने बुधवार सुबह रेड की कार्रवाई शुरू की। रेड दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में कंपनियों के दफ्तरों पर मारी गई। इन कंपनियों में ओप्पो और वीवो भी शामिल हैं। इन पर शेल कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी का आरोप है।

3- मथुरा से BJP सांसद हेमा मालिनी मंगलवार को प्रयागराज में PM मोदी के प्रोग्राम के बाद रो पड़ीं। परेड ग्राउंड में आयोजित मातृशक्ति कार्यक्रम से निकलते हुए हेमा भीड़ की धक्का-मुक्की में फंस गईं। इससे ड्रीम गर्ल इतनी परेशान हुईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। यह देखकर सिक्योरिटी में तैनात पुलिस अफसरों ने मोर्चा संभाला और उन्हें निकाला

4- ओडिशा के बालासोर तट से सतह से सतह मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय का बुधवार को सफल परीक्षण किया गया। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (DRDO) के मुताबिक यह मिसाइल 150 किमी से 500 किमी तक के टारगेट को आसानी से तबाह कर सकती है।

 FORCE TODAY NEWS-23 DEC 2021 REPORTER MISS SAINOOR G OWNER  NSGROUP


EmoticonEmoticon