FORCE TODAY NEWS REPORT 8 FER 2022
राहुल गांधी के मुंह पर लगा- झंडा-
शीशा खोल बैठे थे राहुल, वर्कर ने ही फेंका था कांग्रेस का झंडा
राहुल गांधी लुधियाना रैली के लिए पहुंचे थे। हलवारा एयरपोर्ट से होटल आते वक्त रास्ते में वर्करों को देख वह उनका अभिवादन करने लगे। राहुल ने तब शीशा खोला हुआ था। उसी वक्त किसी ने कार पर झंडा फेंका, जो राहुल गांधी के मुंह पर लगा। जिसके बाद सुरक्षा कर्मी सतर्क हुए और राहुल ने शीशा बंद कर लिया।राहुल गांधी पर फेंका झंडा कांग्रेस का ही था। जांच में पता चला कि कांग्रेस के स्टूडेंट विंग NSUI के वर्कर ने ही जोश में यह झंडा फेंक दिया था। उसकी राहुल गांधी को नुकसान पहुंचाने की मंशा नहीं थी। इसी वजह से पूरे मामले की पुलिस को शिकायत नहीं दी गई। मामले में लुधियाना की दाखा पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। उसका नाम नदीम खान है जो जम्मू कश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में नदीम ने कहा कि राहुल गांधी को देखकर वह भावुक हो गया था, इसलिए समर्थन दिखाने के लिए गलती से उसने झंडा फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि युवक ने भावुकता में ऐसा कर दिया। युवक के बयान दर्ज किए गए हैं। हालांकि किसी तरह का केस दर्ज नहीं किया गया
बड़ा फैसला-16 साल की रेप पीड़िता को 28 हफ्ते का गर्भ गिराने का अधिकारउत्तराखंड हाईकोर्ट ने 16 साल की रेप पीड़िता को 28 सप्ताह 5 दिन के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दुष्कर्म के आधार पर पीड़िता को गर्भपात का अधिकार है। गर्भ में पल रहे भ्रूण के बजाय दुष्कर्म पीड़िता की जिंदगी ज्यादा मायने रखती है। यह फैसला जस्टिस आलोक कुमार वर्मा की सिंगल बेंच ने सुनाया।
कोर्ट ने निर्देश है दिया कि पीड़िता का गर्भपात मेडिकल टर्मिनेशन बोर्ड के मार्गदर्शन और चमोली के CMHO की निगरानी में होगा। यह प्रक्रिया 48 घंटे के भीतर होनी चाहिए। इस दौरान यदि पीड़िता के जीवन पर कोई जोखिम आता है तो इसे तुरंत रोक दिया जाए।
यह आदेश इसलिए अहम है, क्योंकि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट के तहत सिर्फ 24 हफ्ते की प्रेग्नेंसी को ही नष्ट किया जा सकता है।
पूरा मामलागढ़वाल की 16 साल रेप पीड़िता ने पिता के जरिए 12 जनवरी को चमोली में IPC की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6 के तहत FIR दर्ज कराई थी। पीड़िता की सोनोग्राफी के बाद 28 हफ्तों से ज्यादा की प्रेग्नेंसी सामने आई। जांच के बाद कहा गया कि मां की जान का जोखिम है इसलिए इस स्टेज में अबॉर्शन करना सही नहीं है। मेडिकल बोर्ड ने कहा था कि 8 महीने का गर्भ अबॉर्ट करते हैं तो पीड़िता की जान जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेग्नेंसी की इस स्टेज में बच्चा असामान्य हो सकता है।
पीड़िता की वकील ने प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन के पक्ष में दलील देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ऐसे मामले में गर्भ समाप्ति की अनुमति दी थी जहां प्रेग्नेंसी का समय 25-26 हफ्ते थी। इसी साल शर्मिष्ठा चक्रवर्ती के केस में भी सुप्रीम कोर्ट ने 26 हफ्ते की प्रेग्नेंसी को खत्म करने का आदेश दिया था। 2007 के एक केस में भी सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल की पीड़िता को गर्भपात की अनुमति दी थी।
जीने के अधिकार का मतलब सिर्फ जिंदा रहना नहीं
कोर्ट
ने कहा कि जीने के अधिकार का मतलब जिंदा रहने या इंसान के अस्तित्व से
कहीं ज्यादा है। इसमें मानवीय गरिमा के साथ जीने का अधिकार शामिल है।
नाबालिग के पिता का कहना है कि उनकी बेटी प्रेग्नेंसी को कंटीन्यू करने की
हालत में नहीं है। अगर गर्भपात की अनुमति मिली तो उसके शरीर और मन पर बेहद
बुरा असर पड़ेगा।
मौलिक अधिकार का उल्लंघन होगा
कोर्ट
ने कहा कि गर्भ के कारण होने वाली पीड़ा महिला की मेंटल हेल्थ पर चोट मानी
जाएगी। ऐसे में यदि पीड़िता को प्रेग्नेंसी जारी रखने के लिए मजबूर करते
हैं, तो यह संविधान के अनुसार यह उसके मानवीय गरिमा के साथ जीने के अधिकार
का उल्लंघन होगा।
अगर बच्चा जिंदा पैदा होता है तो वह उसे क्या नाम देगी, उसका पालन पोषण कैसे करेगी, जबकि वह खुद नाबालिग है। वो अपने साथ हुए दुष्कर्म को कभी भी याद नहीं रखना चाहती। इसलिए प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन की इजाजत देना ही न्याय होगा।
EmoticonEmoticon