बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान -2 महिलाएं गिरफ्तार 2-वैलेंटाइन डे पर पाकिस्तान में तालिबानी फरमान 3-चीन के ऊपर डिजिटल स्ट्राइक

FORCE TODAY NEWS 15 FER 2022

 बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान -2 महिलाएं गिरफ्तार-

 

रामपुर में बुर्के में फर्जी वोटिंग कर रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। दोनों ने बुर्का पहन रखा था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों मां-बेटी हैं

रामपुर में फर्जी वोटिंग करते हुए पकड़ी गई दोनों महिलाओं पर केस दर्ज किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि दोनों मां-बेटी हैं। इनमें से एक ने फर्जी वोट डाल भी दिया था। रवींद्र कुमार ने दूसरों को भी चेतावनी दी कि कोई ऐसा ना करे, क्योंकि मतदान कर्मी ट्रेंड हैं और कोई फर्जी वोटिंग नहीं हो सकती। पकड़ी गई महिलाओं के नाम मुस्कान और रानी हैं।

 भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे खत में शिकायत की- आज हो रहे मतदान में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किए बिना ही मतदान कराया जा रहा है। पर्दानशीं महिलाओं की पहचान निश्चित करने के लिए बूथों पर महिला पुलिसकर्मी और चुनाव कर्मी तैनात किए जाएं, क्योंकि पर्दे की आड़ में फर्जी मतदान हो रहा है। साफ और निष्पक्ष मतदान जरूरी है।

 उत्तर प्रदेश में फर्स्ट फेज की तरह दूसरे फेज में भी जबरदस्त  वोटिंग हुई। दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 63.86% वोट डाले गए। 3 मुस्लिम बहुल सीटों पर 72% से ज्यादा वोटिंग हुई यानी करीब 11% ज्यादा।

 वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में चुनावी रैली की। उन्होंने सपा पर तंज कहा। कहा कि अगर इनका बस चलता तो ये कानपुर और दूसरे इलाकों को माफियागंज मोहल्ला बना देते। मुस्लिम महिलाओं की वोटिंग पर वे बोले- मेरी मुस्लिम बहनें मन बनाकर बिना शोर-शराबे के आशीर्वाद देने घर से निकल रहीं हैं।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिजाब कंट्रोवर्सी के बीच एक इंटरव्यू में कहा कि आस्था को देश और संस्थानों पर लागू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा- मैं सभी को भगवा पहनने का आदेश नहीं दे सकता। स्कूलों में तो ड्रेस कोड होना चाहिए।

 वैलेंटाइन डे पर पाकिस्तान में तालिबानी फरमान

पाकिस्तान में एक मेडिकल कॉलेज ने छात्र-छात्राओं के लिए वैलेंटाइन डे पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों में लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए कहा गया है। साथ ही लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने और नमाज वाली सफेद टोपी पहनने का निर्देश दिया गया है।

समाचार पत्र फ्राइडे टाइम्स की खबर के अनुसार इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज ने इस बाबत आदेश जारी किया है। इसमें छात्र-छात्राओं को वैलेंटाइन डे से जुड़ी ऐसी गतिविधियाें में शामिल होने से मना किया गया है, जो युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं।

आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी छात्राओं को हिजाब के साथ अपना सिर, गर्दन और छाती को अच्छी तरह से ढंक कर रखना चाहिए। वहीं सभी छात्रों को नमाज वाली सफेद टोपी पहनने का सख्त आदेश भी दिया गया है।

छात्र-छात्राओं पर लगेगा जुर्माना
आदेश में चेतावनी दी गई है कि इन दिशा-निर्देशों को नहीं मानने वाले स्टूडेंट्स को जुर्माना देना होगा। छात्र-छात्राओं पर नजर रखने के लिए कॉलेज स्टाफ परिसर में गश्त करेंगे।

 चीन के ऊपर डिजिटल स्ट्राइक

भारत सरकार ने एक बार फिर चीन के ऊपर डिजिटल स्ट्राइक की है। दरअसल, सरकार ने 54 स्मार्टफोन ऐप्स को देश में बैन कर दिया है। इन सभी ऐप्स से भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो रहा था। बैन किए गए ऐप्स में पॉपुलर गेम गरेना फ्री फायर और ऐपलॉक ऐप भी शामिल है। इससे पहले जून 2020 में भारत ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि टिकटॉक, वीचैट और हैलो सहित 59 चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन किया था।

बैन किए गए ऐप्स की लिस्ट
सरकार ने जो नए 54 ऐप्स बैन किए हैं उनकी पूरी लिस्ट सामने नहीं है। इन 11 ऐप्स के नामों को खुलासा हुआ।

1. स्वीट सेल्फी HD
2. ब्यूटी कैमरा- सेल्फी कैमरा
3. इक्वलाइजर और बास बूस्टर
4. सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड
5. आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट
6. वीवा वीडियो एडिटर
7. टेनसेंट एक्सरिवर
8. ओनमोजी चेस
9. ओनमोजी एरिना
10. ऐपलॉक
11. डुअल स्पेस लाइट

पॉपुलर स्मार्टफोन गेम गरेना फ्री फायर को पहले ही गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये भी इस लिस्ट का हिस्सा हो सकता है। हालांकि इस मामले में अब तक गेम के डिस्ट्रीब्यूटर गरेना इंटरनेशनल ने कोई कमेंट नहीं किया है।

 उत्तराखंड में पड़े 62.05 फीसदी वोट 

1-शाम छह तक हुए मतदान के बाद आए आंकड़ों के अनुसार राजधानी देहरादून में 62.34 फीसदी मतदान हुआ। 

2-नरेंद्रनगर टिहरी में लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाने जा रहे एक व्यक्ति की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। कुमाली गांव निवासी वीर सिंह तोपवाल (67) मतदान करने के लिए चौंपा मतदान केंद्र पर जा रहा थे।

 3-राज्य के 13 जिलों में पांच बजे तक हुआ इतना मतदान
अल्मोड़ा 50.65, बागेश्वर में 57.83, चमोली में 59.28, चंपावत में 56.97, देहरादून में 59.81, हरिद्वार में 67.58, नैनीताल में 63.12, पौड़ी में 51.93, पिथौरागढ़ में 57.49, रुद्रप्रयाग में 66.36, टिहरी में 52.66, ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी में 65.55  प्रतिशत मतदान हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार.

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़