Skip to main content

पैर कटे-पुलिस की गुंडागर्दी से 2-श्रद्धा के जैसे टुकड़े करने का प्लान था-

DATE 4 DEC 2022  TIME 02 00 HOUR

पैर कटे-पुलिस की गुंडागर्दी से -
कानपुर में पुलिस की गुंडागर्दी से एक सब्जी बेचने वाले के दोनों पैर कट गए। जानकारी के मुताबिक, पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने उसे पीटा और उसका तराजू पटरियों पर फेंक दिया। जब वह तराजू उठाने गया, तो ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके पैर कट गए।मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के चलते उसे PGI लखनऊ रेफर कर दिया गया। DCP वेस्ट ने बदसलूकी करने वाले हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।

 कल्याणपुर साहब नगर के रहने वाले सलीम अहमद का बेटा 18 वर्षीय अर्शलान उर्फ लड्डू सब्जी बेचता है। परिवार के लोगों ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार शाम को भी वह कल्याणपुर क्रॉसिंग के बगल जीटी रोड किनारे सब्जी बेच रहा था। आरोप है कि इस दौरान इंदिरा नगर चौकी में तैनात दरोगा शादाब खान और हेड कॉन्स्टेबल राकेश ने उससे मारपीट की।
पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राकेश ने फुटपाथ पर सब्जी लगाने के चलते पहले अर्शलान को जमकर पीटा और गाली-गलौज करते हुए रेलवे पटरी पर तराजू उठाकर फेंक दिया। इससे अर्शलान दहशत में आ गया। उसे कुछ समझ ही नहीं आया कि ट्रेन आ रही है और क्रासिंग पर पड़े तराजू को उठाने के लिए दौड़ा। इसी दौरान वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर कट गए।

मामले की जानकारी मिलते ही DCP वेस्ट विजय ढुल मौका-मुआयना करने पहुंचे। जांच के दौरान यह आरोप सही पाया गया कि सब्जी विक्रेता का तराजू रेलवे लाइन पर फेंका और उसे बेरहमी से पीटा था। इसके चलते उन्होंने तत्काल प्रभाव से हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। साथ में मौजूद दरोगा की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
DCP वेस्ट विजय ढुल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
मामले की जांच ACP कल्याणपुर विकास पांडेय को दी गई है। इस बीच डॉक्टरों ने कहा है कि अर्शलान के दोनों पैर कटने के साथ ही अधिक खून बह जाने से उसकी हालत नाजुक है।

 प्रत्यक्षदर्शी शानू ने बताया कि लड़का रेलवे लाइन किनारे जीटी रोड पर टमाटर बेच रहा था। हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार आए और सब्जी विक्रेता को पीट दिया। उसका तराजू उठाकर रेलवे लाइन पर फेंक दिया। इससे सब्जी विक्रेता काफी दहशत में आ गया। रेलवे लाइन पर तराजू उठाने गया तो उसके भीतर इतनी दहशत थी कि वह उठ ही नहीं पाया। इतने में ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर कट गए।

 पार्टनर की चाकू मारकर हत्या-श्रद्धा के जैसे टुकड़े करने का प्लान था-

दिल्ली के तिलक नगर में एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसने महिला के जबड़े, गले और हाथ पर चाकू से वार किया और फरार हो गया। महिला का शव उस घर से बरामद किया गया है, जहां वह किराए पर रहती थी।

मृतक का नाम रेखा रानी, जबकि आरोपी का नाम मनप्रीत है। रेखा की 16 साल की बेटी भी है, जो उसके साथ ही रहती थी। पुलिस को शक है कि वह श्रद्धा मर्डर केस से प्रेरित था और रेखा के टुकड़े करना चाहता था, लेकिन घर में रेखा की बेटी थी इसलिए वह ऐसा नहीं कर पाया। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली में सेकंड हैंड कारों की खरीद फरोख्त का काम करता है। उसके पिता US में रहते हैं। उसकी शादी 2006 में हुई थी। पत्नी से उसके दो बेटे हैं लेकिन 2015 में वह रानी नाम की महिला के संपर्क में आया।

मनप्रीत ने इसके बाद गणेश नगर में एक मकान किराए पर ले लिया। जिसमें वह रेखा के साथ लिव-इन में रहने लगा। धीरे-धीरे उसे लगा कि वह अब इस रिश्ते में फंसा हुआ महसूस कर रहा है, इसलिए उसने रानी की हत्या करने का प्लान बनाया।

 35 साल की रानी 15 साल से अपनी बेटी के साथ किराए के घर में रह रही थी। हत्या के बाद पुलिस वहां पहुंची तो उसके घर पर ताला लगा था। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर रानी का शव पड़ा था। पुलिस के मुताबिक महिला की बेटी को पता नहीं था कि उसकी मां की हत्या कर दी गई है। उसे लग रहा था उसकी मां दवा खाकर कमरे में सो रही है।

पुलिस ने बताया कि महिला की बेटी ने अपने बयान में कहा कि वह जब अपनी मां को जगाने के लिए गई तब वहां महिला का पार्टनर मौजूद था। जब उसने मनप्रीत से पूछा कि उसकी मां कहां है, तो उसने कहा कि वह बाहर गई हैं और उसे भी बाहर जाने के लिए कहा। अधिकारी ने कहा कि गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर वह घर से बाहर चली गई।पुलिस के मुताबिक बेटी के बाहर जाने के बाद आरोपी घर में ताला लगाकर वहां से भाग गया। पश्चिम दिल्ली के DCP घनश्याम बंसल ने कहा कि महिला के जबड़े, गले और हाथ पर चाकू के निशान मिले हैं।

 DATE 3 DEC 2022  TIME 01 00 HOUR

आफताब ने चाइनीज चॉपर से श्रद्धा के टुकड़े किए

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का शुक्रवार को 'पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू' हुआ। इसमें फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम ने आफताब से 1 घंटा 45 मिनट तक सवाल किए। टीम सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल पहुंच गई थी। आज आफताब से वे सवाल पूछे गए, जिनके जवाब पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट में अलग थे।

नार्को टेस्ट और इंटरव्यू दोनों में ही आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूली है। आफताब ने बताया कि उसने चाइनीज चॉपर से श्रद्धा के शव के टुकड़े किए। बाद में उसने चॉपर गुरुग्राम में अपने दफ्तर के पास झाड़ियों में कहीं फेंक दिया था।

आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के सिर को महरौली के जंगलों में ही फेंका था। वहीं, श्रद्धा का फोन उसने मुंबई में समुद्र में फेंक दिया था, जिसे दिल्ली पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पाई है। पहले नार्को टेस्ट इंटरव्यू FSL के ऑफिस में होना था, लेकिन आफताब की सुरक्षा को देखते हुए टीम ने टेस्ट तिहाड़ जेल में ही करने का फैसला किया।

 फोरेंसिक साइंस लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता के मुताबिक गुरुवार को हुए नार्को टेस्ट में भी आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूली है। उसने श्रद्धा के मोबाइल और कपड़े कहां फेंके हैं, इसकी भी जानकारी दी है।

दिल्ली पुलिस गुरुवार सुबह 8.40 बजे आफताब को लेकर रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंची थी, जहां टेस्ट से पहले उसकी सामान्य जांच की गई। अधिकारियों के मुताबिक नार्को टेस्ट गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ और करीब 2 घंटे बाद खत्म हो गया था।

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक आफताब ने टेस्ट में पूछे गए ज्यादातर सवालों के जवाब अंग्रेजी में दिए। संजीव गुप्ता ने बताया कि नार्को टेस्ट के दौरान फोरेंसिक लैब रोहिणी के साइकोलॉजिस्ट, फोटो एक्सपर्ट और अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर मौजूद रहे। इससे पहले आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में भी श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की थी।

 ब्रेन मैपिंग भी हो सकती है
मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अगर आफताब का नार्को टेस्ट बेनतीजा रहा तो पुलिस आफताब की ब्रेन मैपिंग करने पर विचार कर सकती है। इसके लिए पुलिस को कोर्ट से अनुमति लेनी होगी।

 आफताब हर बात मान रहा, यहीं शक गहराया
जांच में शामिल एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि आफताब बहुत चालाक है और कभी भी मामले में नया मोड़ ला सकता है। अभी तक वह पुलिस की हर बात मान रहा है, जांच में सहयोग कर रहा है। यहां तक कि पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए भी राजी हो गया। पुलिस को उसके इस अच्छे व्यवहार पर संदेह हो रहा है।

 पूछताछ के दौरान आफताब बेहद कॉन्फिडेंट
पुलिस सूत्रों से यह जानकारी भी मिली है कि पूछताछ के दौरान आफताब बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट था। उसने बहुत तेजी से और रिलैक्स होकर जवाब दिया। इससे लगा कि वह पहले से सोच-समझकर जवाब देता है। पुलिस को शक यह भी है कि जब सितंबर-अक्टूबर में आफताब को मुम्बई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त भी श्रद्धा के कुछ बॉडी पार्ट्स उसके दिल्ली वाले फ्लैट में मौजूद थे।

 आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है, जिसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ के दौरान आफताब ने कबूल किया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की। साथ ही यह भी कहा कि उसको श्रद्धा की हत्या का कोई अफसोस नहीं है।

 चलती बस में ड्राइवर को हार्टअटैक

जबलपुर में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां मेट्रो बस चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद बस ऑटो, बाइक और स्कूटी सवारों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। ड्राइवर हरदेव पाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल एक बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो बच्चों समेत 5 घायल अस्पताल में भर्ती हैं।

यह घटना कोतवाली थाना इलाके की है। पुलिस के मुताबिक बस अधारताल से रानीताल के लिए रवाना हुई थी। बस दमोह नाका के नजदीक पहुंची थी। तभी यह हादसा हुआ।कोतवाली पुलिस के मुताबिक सूचना पर पुलिस पहुंची। उससे पहले ही मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस ड्राइवर हरदेव पाल अपनी सीट पर बेहोश पड़ा था। हरदेव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 टेस्ला का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक:डीजल ट्रक से 3 गुना शक्तिशाली, फुल चार्जिंग पर 805 KM चलेगा

टेस्ला ने अपने इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी का दावा है कि ये ट्रक सड़क पर मौजूद किसी भी डीजल ट्रक की तुलना में 3 गुना ज्यादा शक्तिशाली है। ट्रक 20 सेकेंड में 0-60mph (97 km/hr) की स्पीड तक पहुंच सकता है। इसकी बैटरी रेंज 500 मील (करीब 805 किलोमीटर) है। कीमत $150,000 (करीब 1.21 करोड़ रुपए) से शुरू हो सकती है।
पेप्सी को पहला ट्रक डिलीवर किया 

कंपनी के CEO एलन मस्क ने नेवादा के स्पार्क्स में कंपनी की गीगाफैक्ट्री में आयोजित एक कार्यक्रम में सॉफ्ट-ड्रिंक कंपनी पेप्सी को पहला ट्रक डिलीवर किया। पेप्सी ने दिसंबर 2017 में 100 ट्रकों का ऑर्डर दिया था, जब पहली बार टेस्ला सेमी को एक इवेंट में रिवील किया गया था। अन्य हाई-प्रोफाइल ग्राहक-इन-वेटिंग में वॉलमार्ट और UPS शामिल हैं। 2019 में ट्रक की डिलीवरी होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण देरी हुई।

REPORT FORCE TODAY NEWS  

 


Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...