DATE 06 OCT 2025 होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ी गई पत्नी- जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम चौधरी की शादी सात माह पूर्व हुई थी। प्रारंभ में सब कुछ सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे पत्नी के व्यवहार में बदलाव आने लगा। वह फोन पर अधिक समय बिताने लगी, बिना कारण घर से बाहर जाने लगी और ऑनलाइन अजीब वस्तुएं मंगाने लगी। इनमें हथौड़ा और कंडोम के ऑर्डर ने शुभम के संदेह को और गहरा कर दिया। शुभम को लगा कि कहीं उसकी पत्नी उसकी हत्या की साजिश तो नहीं रच रही। संदेह के बाद शुभम ने गुरुग्राम की एक निजी जासूसी एजेंसी से संपर्क किया। एजेंसी ने उसकी पत्नी की गतिविधियों की निगरानी शुरू की। कुछ ही दिनों में खुलासा हुआ कि पत्नी ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र के एक होटल में गाजियाबाद निवासी युवक के साथ ठहरी हुई है। सूचना मिलते ही शुभम जासूस के साथ ऋषिकेश पहुंचा और थाना मुनिकीरेती पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस नेतृत्व में दल होटल पहुंचा। कमरा नंबर 202 में शुभम की पत्नी अपने प्रेमी के साथ मौजूद थी। पुलिस और पति की उपस्थिति में महिला को कमरे से बाहर लाया गया। पति ने जब उससे सवाल किया, तो पत्नी न...
FORCE-TODAY NSG