FM BAND ENGLISH SONG CLICK FORCE TODAY LOGO LINK
३१/०५/२०२१
ये कैसे बेटे? पिता के शव को jcb से उठा कर गद्दे मै दफनाया।
उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक इंसानियत को झकझोरने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। बलरामपुर में राप्ती नदी में कोरोना संक्रमित मृतक का शव फेंकने के मामले के बाद अब संत कबीरनगर जिले में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कोरोना संक्रमित मृतक पिता का अंतिम संस्कार करने की बजाय बेटों ने शव को JCB से कूड़े की तरह उठाया और गड्ढा खोदकर दफना दिया। इसका वीडियो सामने आया है।
जिन बेटों ने पिता की उंगली पकड़कर चलना सीखा उनके इस अमानवीय व्यवहार से लोग हैरान रह गए। मामला संत कबीरनगर जिले के थाना बेलहर क्षेत्र के परसा शुक्ल गांव का है। यहां के राम ललित की तबीयत काफी दिनों से खराब थी। उनके 3 बेटे हैं। बेटों ने गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया। घर आने के बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उनकी मौत हो गई।
शव को छूने से कतराने लगे परिजन
पिता
की मौत के बाद परिजन शव को छूने से भी कतराने लगे। सभी को कोरोना का डर
था। बेटों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय जेसीबी मंगवाकर गड्ढा खुदवाया और
पिता के शव को दफना दिया। बेटे कूड़े की तरह शव को जेसीबी में रखकर ले गए।
और बाहर ले जाकर गड्ढे में डाल दिया।
ग्राम प्रधान बोले-ये अच्छा नहीं किया। अधिकारियों को दी है सूचना
परसा
शुक्ल गांव के ग्राम प्रधान त्रियोगानंद गौतम ने बताया कि मामला उनकी
जानकारी में है। उन्होंने मृतक के बेटों को अंतिम संस्कार के लिए कहा था।
मदद की बात कही, लेकिन वह नहीं माने और जेसीबी से ही गड्ढा खोदकर दफना
दिया। यह सही नहीं किया। अधिकारियों को सूचना दी है।
DATE-30-05-2021
सबक सिखाना पड़ा महंगा:कानपुर देहात में एक पिता ने अपनी चार साल की बेटी को छत--
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक पिता ने अपनी चार साल की बेटी को छत पर लगे सोलर पैनल के पोल से बांध दिया। काफी देर तक लड़की रोती-बिलखती रही। पड़ोसियों के विरोध पर पिता ने बेटी को खोला। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे लड़की दिख रही है। पिता की ऐसी सजा का ये मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। माफी मांगने के बाद ही छोड़ा।
थाना शिवली के रंजीतपुर गांव निवासी आरोपी पिता के दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। दोनों बच्चों के बीच खेलने को लेकर आपस में झगड़ा हो रहा था। इस पर पिता को इतना गुस्सा आया कि उसने मासूम बेटी को सबक सिखाने के लिए छत पर लगे सौर ऊर्जा पैनल के पोल से बांध दिया। जब शिकायत पहुंची तो थाना शिवली की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम बेटी के पिता को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
लिखित में मांगी माफी
थाना
प्रभारी ने बताया कि वीडियो को संज्ञान लेते हुए आरोपी पिता को हिरासत में
लिया गया था। उसने पूछताछ में बताया कि बेटी को डराने के लिए ऐसा किया था।
लिखित तौर पर माफी मांगी है। दोबारा ऐसा न करने की बात कही है। उसे छोड़
दिया गया है।
तेज़ बाइक चलाने का नतीजा।
तेज़ बाइक या पुलिस के डर से लड़के नै बाइक तेज़ की ये तो जांच का विषय है। लेकिन अगर पुलिस वाला गेट खोल देता तो इस हाद्से को रोका जा सकता था.
DATE-26/05/2021
थप्पड़बाज' एडीएम मैडम-अब एमपी में सामने आईं।
छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में भी एक थप्पड़बाज अफसर का वीडियो सामने आया है। शाजापुर की अपर कलेक्टर (ADM) मंजूषा विक्रांत राय ने लॉकडाउन में दुकान खुली रखने पर एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। ADM के बाद पुलिस ने भी उसकी लाठी से पिटाई कर दी।चेकिंग के लिए अपने अमले के साथ ADM मंजूषा विक्रांत राय निकली थीं। इसी दौरान दुकानदार अब्दुल हफीज की जूते-चप्पल की दुकान खुली मिल गई। पुलिस जवान दुकान में अंदर घुस गए और उसे डंडा मारकर बाहर निकाला। इसी दौरान ADM ने भी अब्दुल को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी इस दुकानदार को पाइप और लट्ठ दिखाते रहे। वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना के बाद से दुकानदार डरा हुआ है। वह खुद को घर में बंद कर लिया है।
झंडीचौड़ में एक व्यक्ति मृत मिला।
झंडीचौड़ पश्चिमी नगर निगम वार्ड नंबर 37 में एक व्यक्ति की घर के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कलालघाटी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई कमलेश शर्मा ने बताया कि झंडीचौड़ पश्चिमी में यशपाल सिंह (42) पुत्र मंगल सिंह घर के बरामदे में मृत मिला। मामले की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। बताया कि यशपाल जिला बिजनौर का रहने वाला है और वर्तमान में झंडीचौड़ पश्चिमी में अपने ससुराल के समीप किराए के कमरे में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घर के पास से गुजरते हुए स्थानीय लोगों ने उसे बरामदे में संदिग्ध अवस्था में लेटे देखा। जब लोग युवक के पास गए तो वह मृत मिला। परिजनों ने बताया कि यशपाल ने बीते 18 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, तब स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया । मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मिल पायेगा।
दुगड्डा में बंगाली क्लीनिक पर प्रशासन ने छापा मारकर किया सील
दुगड्डा के मोती बाजार में चांदसी क्लीनिक के नाम एक बंगाली क्लीनिक कई साल से संचालित हो रहा था। छापा मारने पर क्लीनिक संचालक से कागजात मांगे गए, तो संचालक ने करीब 20 साल पुराना बिहार से बनाया एक प्रमाणपत्र सामने रख दिया। स्वास्थ्य विभाग की जांच में वह फर्जी पाया गया। क्लीनिक में कुछ एक्पायरी डेट की एलोपैथिक दवाइयां और कुछ प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली।
UPDATE -यास तूफान
तूफान ताऊ ते के बाद देश पर अब चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है। यह आज
दोपहर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। मौसम विभाग के अलर्ट के
बाद कोलकाता एयरपोर्ट को बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 बजे तक बंद रखने
का फैसला किया गया है। चक्रवात दोपहर को ओडिशा के धमरा बंदरगाह से टकरा
सकता है।यास तूफान के पारादीप और सागर आइलैंड के बीच बुधवार को टकराने के आसार हैं।
इसके असर से 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और 2
मीटर से 4.5 मीटर तक लहरें उठ सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि समुद्र
तट से टकराने से पहले यास काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। समुद्र तट से
गुजरने के बाद बुधवार दोपहर तक इसका असर और बढ़ने की आशंका है।
थपड़बाज आईएस का एक और कारनामा -प्रशासन नै दिया नया फ़ोन
24 /05 /2021
छत्तीसगढ़ IAS रणबीर शर्मा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। थप्पड़ कांड के बाद सूरजपुर जिले से हटाए गए कलेक्टर शर्मा की एक और शिकायत थाने में दर्ज हुई है। अब तक एक युवक को थप्पड़ मारने और उसका मोबाइल तोड़ने की वजह से चर्चा में आए शर्मा पर बेहद गंभीर इल्जाम लग रहा है।ये बात भी सामने आ रही है कि शनिवार को एक नाबालिग को भी इन्होंने पीटा था। इस मामले में खुद बच्चे के पिता आगे आए हैं। जिस नाबालिग को पीटने की बात सामने आ रही है उसकी उम्र 13 साल बताई जा रही है। बच्चे के पिता ने थाने में आवेदन देकर IAS शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बच्चे के पिता राजेश गुप्ता ने रविवार को सूरजपुर थाने में आवेदन दिया है। गुप्ता ने अपने शिकायती आवेदन में कहा है कि उसका 13 साल का बेटा शनिवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे मेन रोड की मेडिकल दुकान पर दवा लेने के लिए गया था। लौटते वक्त गश्त पर निकले कलेक्टर ने उसे रोका और बेवजह लॉकडाउन में क्यों घूम रहे हो कहकर डंडा मार दिया।
मेरे बेटे ने बताया कि वो दवा लेने गया था। मगर इसे कलेक्टर ने बहाना मानकर फिर डंडे से बेटे को मारा, जिससे उसके बाएं पैर के एड़ी के पास चोट लगी है और सूजन है। हम चाहते हैं इस मामले में IAS रणबीर शर्मा पर FIR हो। बच्चे के परिजन से रविवार को केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी मिलने पहुंची थीं।
बच्चे के परिजन से रविवार को केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी मिलने पहुंची थीं। |
शनिवार को 23 साल के अमन कुमार मित्तल को भी कलेक्टर ने रोका था। इसी युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। प्रशासन नै लॉकडाउन के बीच रविवार को ही अमन के पास नया फोन पहुंचा दिया गया। अमन ने भी मीडिया में कह दिया कि उसे कोई परेशानी नहीं है। वह फोन पाकर संतुष्ट है। क्लिक -सोशल मीडिया के जरिए कलेक्टर रणबीर शर्मा की मारपीट का वीडियो राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो तक भी पहुंचा।
DATE 23 /05 /2021
सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ -२० से ३० हज़ार मै होती थी डील -चिनहट
बीबीडी स्थित ऋषि उद्यान कॉलोनी में सेक्स रैकेट चलने की सूचना स्थानीय लोगों से मिली। बृहस्पतिवार रात को छापा मारा गया तो मौके से पांच युवतियां और दो युवक मिले। आपत्तिजनक सामान मिले। आरोपियों में विवेक सिंह गोंडा और आश मोहम्मद रायबरेली के गोरा रूपई लालू मऊ का रहने वाला है। रैकेट पिछले एक साल से चल रहा था। दोनों युवक इन युवतियों से देह व्यापार करवाते थे।मौके से दो कारें भी बरामद।आरोपी युवक इन युवतियों की फोटो सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को भेजते थे। 20 हजार से 30 हजार तक में रेट तय होने के बाद युवतियों को होटल या ग्राहक के बताए स्थान पर ले जाते थे। पूछताछ में विवेक ने बोला कि शादी टूटने के बाद युवतियां यहां चार साल से रह रही हैं।15 हजार रुपये के किराए के मकान में रैकेट चल रहा था। इससे पहले गिरोह जानकीपुरम में सक्रिय था। युवतियों ने बताया कि वे मड़ियांव में रैकेट चलाने वाली शायरा बानों के जरिए लखनऊ पहुंची थीं। इस बीच उसकी हत्या हो गई तो शायरा और सरगना समीर की करीबी मंशा नाम की महिला ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। समीर और विवेक चोरी की कई वारदातें कर चुके हैं। हाल ही में विभूतिखंड इलाके में आठ मई को हुई चोरी में भी विवेक व समीर का हाथ बताया जाता है।कोटद्वारा मै चलेगे आपातकालीन ऑटो ----
कोरोना संक्रमण काल में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में मरीजों को अस्पताल लाने और उन्हें घर छोड़ने के लिए आपातकालीन ऑटो सुविधा शुरू की गई है। अब सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों को मंहगे दाम पर एंबुलेंस नहीं करनी पड़ेेगी उन्हें नगर निगम के रूटों पर कम किराए पर 24 घंटे और सातों दिन ऑटो में ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए प्रशासन ने विभिन्न रूटों पर नॉन ऑक्सीजन और ऑक्सीजन युक्त ऑटो का किराया निर्धारित कर ऑटो संचालकों को सशर्त सड़क पर चलने की दो दिन के बाद इजाजत दी है।कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के बेस अस्पताल, झंडाचौक, गढ़वाल टॉकीज, लालबत्ती चौक, जज कोर्ट धनीशफार्म, दुर्गापुरी, किशनपुरी, पदमपुर आदर्श चौक, गढ़वाली टंकी और लालपानी में आपातकालीन ऑटो स्टैंड बनाए गए हैं। बिना ऑक्सीजन के दो या तीन किमी के बीच तक 50 रुपये और उसके बाद अतिरिक्त 15 रुपये प्रति किमी., रात्रि में 10 बजे से सुबह पांच बजे तक निर्धारित दर से 50 प्रतिशत अतिरिक्त किराया लिया जा सकेगा। मरीज के ऑक्सीजन लगाने पर 0-10 किमी. तक 100 रुपए, 10-20 किमी. तक अधिकतम 180 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रयोग करते हुए मास्क पाइप की व्यवस्था तीमारदार को स्वयं करनी होगी। बेस अस्पताल में जाने पर आपातकालीन ऑटो से पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह सेवा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी और अगले दो दिन से शुरू हो जाएगी।
DATE-22/MAY 2021
कर्नाटक-40 हजार बच्चे संक्रमित
इस बीच कर्नाटक से खबर है कि वहां 2 महीनों के भीतर 9 साल से छोटे 40 हजार बच्चे संक्रमित हो गए हैं। 18 मार्च से 18 मई के बीच 10 से 19 साल के बीच के एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए। हालांकि, बच्चों की मौतों के मामले 18 मार्च तक 28 थे। जबकि मार्च से 18 मई तक 15 बच्चों की जान संक्रमण से गई।NCPCR ने गुरुवार को सभी राज्यों को भी खत लिखा था और जानकारी मांगी थी कि उनके यहां बच्चों के कोरोना संक्रमण के इलाज की क्या व्यवस्थाएं हैं।
बच्चों के लिए कोरोना गाइडलाइंस
कोरोना
की दूसरी लहर के दौरान भी बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं।
इसको लेकर हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ज्यादातर
बच्चों की देखभाल और इलाज घर पर ही किया जा सकता है। मंत्रालय ने बच्चों
में कोरोना के लक्षण होने या कोरोना पॉजिटिव होने पर उनकी देखभाल के लिए
गाइडलाइन जारी की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा है कि " कोरोना से संक्रमित ज्यादातर बच्चे बिना लक्षण (asymptomatic) वाले या बेहद कम हल्के लक्षण वाले (mildly symptomatic) होते हैं।”
Asymptomatic यानी बिना लक्षण वाले बच्चों की देखभाल
- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव बच्चों की भी घर पर ही देखभाल की जा सकती है। ऐसे बच्चों की पहचान तभी हो पाती है जब उनके परिवार में किसी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सभी की जांच की जाती है।
- ऐसे बच्चों में कुछ दिनों बाद गले में खराश, नाक बहना, सांस लेने में परेशानी के बिना खांसी हो सकती है। कुछ बच्चों का पेट भी खराब हो सकता है।
- इन बच्चों को घर में आइसोलेट करके लक्षणों के आधार पर उनका इलाज किया जाता है। ऐसे बच्चों को बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह पर पेरासिटामोल दिया जा सकता है।
- बिना लक्षण वाले बच्चों के ऑक्सीजन लेवल पर ऑक्सीमीटर से लगातार निगाह रखें। यदि ऑक्सीजन का स्तर 94% से कम होने लगे तो डॉक्टर की सलाह लें।
- Congenital heart disease यानी जन्म से दिल की बीमारी, chronic lung disease यानी लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी, chronic organ dysfunction यानी किसी भी अंग के काम न करना और मोटापा जैसी बीमारियों ग्रसित बच्चों की भी डॉक्टरी सलाह से घर पर देखभाल की जा सकती है।
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एंटीबॉडी की जांच के लिए डिप्कोवैन (Dipcovan) किट बनाई है। DRDO के मुताबिक, यह किट शरीर में SARS-CoV-2 के वायरस और इससे लड़ने वाले प्रोटीन न्यूक्लियो कैप्सिड (S&N) दोनों की मौजूदगी का पता लगा सकती है। यह 97% की हाई सेंसिटिविटी और 99% स्पेसिफिसिटी के साथ मात्र 75 रुपए की कीमत पर 75 मिनट में आपको रिपोर्ट भी दे देगी।दिल्ली के अस्पतालों में करीब 1000 मरीजों पर परीक्षण के बाद इसे बाजार में उतारने की अनुमति दी गई है। पिछले एक साल के दौरान इस किट के तीन बैच का अस्पतालों में अलग-अलग परीक्षण किया गया है। DRDO के लैब डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलाॅजी एंड एलायड साइंसेस लेबोरेटरी ने दिल्ली की एक निजी कंपनी वैनगार्ड डायगनोस्टिक के सहयोग से इस किट को तैयार किया है। यानि यह पूर्ण रूप से स्वदेशी किट है।ICMR ने इसी अप्रैल में डिप्कोवैन किट को अनुमति दी और इसी महीने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (DCGI) ने इसके निर्माण और बाजार में बेचे जाने की मंजूरी दी है। वैनगार्ड लिमिटेड व्यावसायिक तौर पर जून के पहले हफ्ते में इस किट को बाजार में उतारेगा।
20/MAY 2021
गोवंश की हत्या लकड़ीपड़ाव की जफरीन उर्फ मुन्नी गिरफ्तार -
कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना का कहर । बुधवार को जिला कोविड वार रूम से आई कोरोना रिपोर्ट में कोटद्वार के 107 लोगों समेत निकटवर्ती क्षेत्रों के 226 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट में कोटद्वार के 107, दुगड्डा ब्लॉक क्षेत्र के चार, एकेश्वर ब्लाक क्षेत्र के तीन, जयहरीखाल ब्लाक क्षेत्र के तीन, नैैनीडांडा ब्लाक क्षेत्र का एक व्यक्ति, रिखणीखाल ब्लाक क्षेत्र के चार और यमकेश्वर ब्लाक क्षेत्र के 34 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कोटद्वार के कौड़िया और ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम के रास्ते पौड़ी जिले में प्रवेश करने वाले 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर उन्हें कोरोना किट उपलब्ध करा दी गई है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वालों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं।
पदमपुर पार्षद और अस्पताल कर्मियों के बिच झगड़ा।
अस्पताल प्रबंध -अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए पहुंचाई जाने वाली ऑक्सीजन और एंबुलेंस के मार्ग में बाधा पहुंचाई गई है। पार्षद के पति ने शराब के नशे में अस्पताल के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया।
पदमपुर सुखरो की पार्षद विजेता रावत की ओर से इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि देवी मंदिर स्थित एक अस्पताल के कर्मचारी मुख्य सड़क पर होने के बाद भी पदमपुर वार्ड के मोहल्ले के निजी रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस रास्ते से वे कोरोना से मृत और अन्य बीमार लोगों को लाने और ले जाने का कार्य रहे हैं। इसके कारण मोहल्ले के लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। लोगों ने मोहल्ले के रास्ते का इस्तेमाल करने पर एतराज जताया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी इस रास्ते पर अस्पताल का वाहन खड़ा था। जब उन्होंने मोहल्ले के रास्ते से वाहन हटाने को कहा तो अस्पताल के कर्मी उनके पति के साथ गाली गलौच, धक्का मुक्की पर उतारू हो गए।
कोरोना काल मै अस्पताल कर्मियों से झगड़ा करना किसी को भी सोभा नहीं देता। जो जान बचा रहे है उनसे लड़ना की हमारे मोहलो मै कोरोना आ जायेग़ा तो सोच लो की अगर डॉक्टर और स्वस्थ कर्मी भी इलाज करने से मना कर दे की कोरोना का इलाज करने के लिये हम डॉक्टर नहीं बने तो कोरोना का इलाज तुम करोगे जो घर के अंदर बैठ कर कोरोना से न लड़कर स्वास्थ कर्मियों से लड़ रहे हो. फाॅर्स-टुडे न्यूज़
कोरोना की जांच घर में हो सकेगी:ICMR ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए किट को मंजूरी दी, मोबाइल ऐप के जरिए रिपोर्ट मिलेगी
कोरोना की टेस्टिंग पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया। ICMR ने घर में कोरोना का टेस्ट करने के लिए एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दे दी। इस किट के जरिए लोग नाक के जरिए सैंपल लेकर संक्रमण की जांच कर सकेंगे। इसके इस्तेमाल के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की गई है।
मोबाइल में ऐप डाउनलोड करना होगा
ICMR की ओर से जारी बयान के मुताबिक, होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है। या ऐसे लोग जो लैब में कन्फर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों। होम टेस्टिंग किट बनाने वाली कंपनी के बताए मैन्युअल तरीके से होगी। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल ऐप के जरिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी।
UPDATED-19/05/2021-TIME-1;00 HOUR-LOCAL-TIME 1 ;00 AM-
दुगड्डा मोती बाजार सील-
भाबर के झंडीचौड़, सिगड्डी, हल्दूखाता, कलालघाटी, जशोधरपुर क्षेत्र में भी लोगों को बुखार की शिकायत है। कोरोना संक्रमण के भय से अब लोगों ने उनके गांवों में भी मेडिकल कैंप लगाने की मांग की है।
कोटद्वार भाबर क्षेत्र में वार्ड नंबर-34 उदयरामपुर गांव में बुखार से एक सप्ताह के भीतर कई लोगों की मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग सोमवार को कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान सात लोग पॉजिटिव पाए गए। दयरामपुर गांव में बीते एक सप्ताह से कई परिवार बुखार की चपेट में हैं। बुखार की गंभीरता का पता तब चला, जब एक ही दिन पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक बुखार गांव में छह लोगों की जान ले चुका है। ब्लॉक चिकित्साधिकारी ने बताया कि रविवार शाम को सूचना मिलते ही सोमवार सुबह वह खुद मेडिकल टीम लेकर गांव में पहुंचे। वहां भीमसिंहपुर और उदयरामपुर में कैैंप लगाकर एंटीजन टेस्टिंग की गई है। कैंप का इंचार्ज फार्मेसिस्ट राकेश मोहन मिश्रा को बनाया गया है। बताया कि उदयरामपुर ढांगी, उदयरामपुर नयाबाद और आंगनबाड़ी केंद्र भीमसिंहपुर में लगाए गए कैंप में 76 लोगों के सैंपल लेकर जांच की गई, जिनमें से सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव पाए गए लोगों को दवाई की किट दी गई हैं। उन्हें घर पर ही आइसोलेट रहने को कहा गया है।
NEWS- दुगड्डा का मोती बाजार क्षेेत्र और उमरैला गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही को बंद करने के लिए प्रशासन ने राजस्व विभाग और पुलिस को निर्देेश।
दुगड्डा के सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से चार लोग मोती बाजार क्षेत्र के होने के कारण प्रशासन ने मोती बाजार क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए कालागढ़, दुगड्डा और उमरैला में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों में आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
सुशील कुमार कुमार की जमानत याचिका खारिज 1 लाख का इनाम भी रखा है।
छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सागर की हत्या मामले में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने आरोपी सुशील कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई हुई। इसके बाद शाम 4 बजे कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।
फरार चल रहे ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा है। इसके साथ ही उनके PA अजय की सूचना देने पर भी 50 हजार रुपए का इनाम है।
पूरा मामला?
पुलिस
के मुताबिक, 4 मई को रात 1.15 से 1.30 के बीच छत्रसाल स्टेडियम के
पार्किंग एरिया में पहलवान के दो गुटों में झड़प हुई थी। इस दौरान फायरिंग
भी हुई। इसमें 5 पहलवान जख्मी हो गए। इनमें सागर (23), सोनू (37), अमित
कुमार (27) और 2 अन्य पहलवान शामिल थे।
सागर ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
सागर
ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह दिल्ली पुलिस में हेड
कॉन्स्टेबल का बेटा था। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा प्रॉपर्टी विवाद को
लेकर हुआ था। सागर और उसके दोस्त जिस घर में रहते थे, सुशील उसे खाली करने
का दबाव बना रहे थे।पुलिस को घटनास्थल से 5 गाड़ियों के अलावा एक लोडेड डबल बैरल गन और 3 जिंदा
कारतूस बरामद हुई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे सुशील कुमार की भूमिका की
जांच कर रहे, क्योंकि उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने
सुशील और अन्य आरोपी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी की।
UPDATED-17/05/2021-TIME-1;00 HOUR-LOCAL-TIME 1 ;00 AM-
वीडियो-LIVE रोया पुलिसवाला और फिर मार ली गोली -
हॉस्पिटल ले ज़ाते समय मौत हुयी पुलिसकर्मी की | |
दो दिन के भीतर तीन लोगों की मौत लोग भयभीत -
कोटद्वार - कलालघाटी क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 उदयरामपुर गांव में बुखार से एक पिता और पुत्र समेत तीन लोगों की मौत। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कई लोग बीमार हैं। कोरोना संक्रमण की आशंका से लोग भयभीत हैं। शनिवार को उदयरामपुर में एक 37 वर्षीय युवक की घर पर ही मौत हो गई। कई दिन से बुखार से पीड़ित था। शनिवार को उसके पिता समेत परिजन उसका अंतिम संस्कार कर लौटे तो घर पहुंचते ही उसके (62) पिता की भी मौत हो गई। कोरोना के भय से लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने से डरने लगे। परिजनों ने किसी तरह उनका भी कोटद्वार मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया।रविवार को भी गांव में एक युवक की बुखार के कारण मौत हुई है। एक ही परिवार और आसपास के क्षेत्र में तीन लोगों की मौत से गांव वाले घबराए हुए हैं। बताया जा रहा है कि यहां एक परिवार में अप्रैल अंतिम सप्ताह में शादी समारोह हुआ था, जिसमें शामिल होने के लिए दिल्ली समेत बाहर से कई लोग आए थे।आशंका है कि शादी से ही यह संक्रमण फैला
उत्तराखंड: 25 मई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, शादी में जाने के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिशा-निर्देश.कोविड कर्फ्यू,
18 मई की सुबह छह बजे से 25 मई सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू का दूसरा चरण लागू होगा। वहीं, शादियों में शामिल होने के लिए 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होगी। साथ ही शादी में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। अस्पतालों में भर्ती अपने रोगी की देखरेख करने वालों को भी राहत दी गई है। डॉक्टर की पर्ची दिखानी होगी, जो कोविड कर्फ्यू के पास के तौर पर मान्य होगी।गढ़वाल से कुमाऊं मंडल में राज्य के एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करने वालों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता नहीं होगी। , गढ़वाल के जिलों से कुमाऊं के जिलों में यात्रा के दौरान उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश की सीमा में राज्य के लोगों से आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही थी। गढ़वाल से कुमाऊं के जिलों में जाने के लिए स्मार्ट सिटी की साइट पर पंजीकरण करना होगा।
UPDATED-17/05/2021-TIME-1;00 HOUR-LOCAL-TIME 1 ;00 AM-
पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर ग्रमीणो नै पीटा -बिहार के समस्तीपुर की घटना -
फ्री फायर गेम के टास्क की तरह बच्चे का मर्डर -मध्यप्रदेश के रतलाम में एक नाबालिग की उसके ही दो दोस्तों ने हत्या कर दी। उसे मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने के लिए गांव के बाहर बुलाया। खेलते समय गेम की टास्क की तरह उसका गला तेजी से घुमाया, जिससे गले की हड्डी टूट गई और मौके पर ही मौत हो गई। किसी को पता न चले इसलिए शव को जमीन में ही गाड़ दिया। जब नाबालिग घर नहीं पहुंचा तब उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी पकड़ा गए। इनमें एक नाबालिग है।
घटना रतलाम के आलोट से 5 किलोमीटर दूर दयालपुरा गांव की है। मरने वाले बच्चे का नाम विशाल सिंह (15) है। आरोपी उल्फत सिंह (18) और 16 वर्षीय एक नाबालिग उसके अच्छे दोस्त थे। तीनों को ही मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने की आदत थी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक के पिता ने शनिवार सुबह थाने में बताया था कि उनका बेटा विशाल शुक्रवार रात से ही लापता है। रात 9 बजे विशाल के पास एक काल आया था। इसके बाद वह बाहर जाने की बात कह कर निकला उसको रातभर सभी जगह तलाश गया, लेकिन पता नहीं चला। विशाल 9वीं कक्षा का छात्र था।
शिकायत के बाद थाना प्रभारी दीपक ने पुलिस टीम के साथ गांव में पूछताछ शुरू की। गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि आखिरी बार विशाल अपने दोस्त उल्फत और एक नाबालिग के साथ बाइक से जाते दिखा था। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों गुमराह करने लगे। सख्ती पर पूछने पर हत्या की बात कबूलकर ली।
हत्या क्यू की ---
विशाल ने आरोपियों की सिगरेट पीने, तंबाकू खाने और लड़कियों से संबंध होने की बात को उनके परिवार वालों को बताई थी। आरोपी के मुताबिक, वह इससे गुस्सा था और विशाल से बदला लेना चाह रहा था। उसने पहले फोन करके विशाल को गेम खेलने के लिए बुलाया। फिर बाइक से गांव से कुछ दूर ले गया, जहां पहले से एक गड्ढा खुदा हुआ था।
गेम में टास्क की तरह दोनों आरोपी विशाल की गर्दन को तेजी से घुमाने लगे, जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और मौके पर ही विशाल की मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने शव को गड्डे में गाड़ दिया। उस पर मिट्टी और पत्थर डाल दिए। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक को जेल दूसरे को बाल गृह भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गले की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है।दिल्ली में ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस ने रविवार देर रात यह जानकारी दी। गिरफ्तारी के बाद उसे मैदान गढ़ी पुलिस स्टेशन लाया गया। नवनीत दिल्ली के खान मार्केट में खान चाचा नाम के रेस्टोरेंट का मालिक है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। पुलिस को उसके विदेश भागने का शक था।दिल्ली पुलिस ने खान चाचा रेस्टोरेंट सहित कुछ होटलों से 96 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर जब्त किए थे। शुरुआती जांच में पता चला कि ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग का यह नेटवर्क लंदन तक फैला है। इससे पहले पुलिस ने लोधी कॉलोनी में जो नेगे जू रेस्टोरेंट-बार और छतरपुर के मंडी विलेज के खुल्लर फार्म हाउस से 419 कन्संट्रेटर जब्त किए थे। इस रेस्टोरेंट-बार का मालिक भी नवनीत कालरा ही है। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।
UPDATED-16/05/2021-TIME-2;00 HOUR-LOCAL-TIME 2 ;00 AM-
कोटद्वारा हॉस्पिटल मै हगामा -का वीडियो -
लॉकडाउन के समय सड़कों पर बिना वजह के घूम रहे लोगों के खिलाफ अब प्रशासन सख्त हो गया है।
शनिवार को कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 222 लोगों को चालान किया।
आधार जरूरी नहीं,
कोरोना संक्रमण काल में कोई भी संस्था किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड न होने की स्थिति में काम करने से मना नहीं कर सकती है। केंद्र सरकार की एजेंसी और आधार कार्ड बनाने वाली भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसकी घोषणा शनिवार को की।
UIDAI ने बताया कि अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है या फिर किसी कारण से ऑनलाइन वैरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है तो संबंधित एजेंसी या डिपार्टमेंट को आधार कानून 2016 के सेक्शन 7 के तहत उनका काम पूरा करना होगा। संबंधित कंपनी या एजेंसी उसे रोक नहीं सकती।आधार कार्ड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक फोटो-पहचान पत्रों में से एक है। लेकिन कई अन्य दस्तावेज हैं जिनका उपयोग आधार कार्ड न होने पर किया जा सकता है। पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार का स्वास्थ्य बीमा कार्ड, पेंशन दस्तावेज भी वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए मान्य हैं।
चक्रवात18 मई को तटवर्ती क्षेत्रों से टकराएगा।
गुजरात और महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों पर अरब सागर में बन रहे चक्रवात 'ताऊ ते' का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 मई को यह चक्रवात गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराएगा। इस दौरान बारिश के साथ 175 KMPH तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस तूफान का असर गुजरात-महाराष्ट्र के अलावा केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक पर भी हो सकता है। इस चक्रवात काे म्यांमार ने ताऊ ते (Tauktae) नाम दिया है।
UPDATED-15/05/2021-TIME-2;00 HOUR-LOCAL-TIME 2 ;00 AM-
झील मै मिले कोरोना वायरस के जेनेटिक मैटेरियल -स्टडी
काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलीक्यूलर बायोलॉजी और एकेडमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च ने मिलकर ये स्टडी की है। 7 महीनों के दौरान हुई इस स्टडी में पहली और दूसरी लहर को कवर किया गया है।
स्टडी के मुताबिक, आबादी से जो अनट्रीटेड और गंदा पानी आया, उसी की वजह से कोरोना वायरस के जेनेटिक मैटेरियल झीलों और तालाबों में फैले। हालांकि, इस जैनेटिक मैटेरियल से कोरोनासंक्रमण आगे नहीं फैला पर इसे मौजूदा लहर के प्रभाव और आने वाली लहर के अनुमान की स्टडी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।शहरी इलाकों के अलावा कस्बाई और ग्रामीण इलाकों की झीलों में भी इन टीमों ने स्टडी की है और इन झीलों में कोरोनावायरस के जींस नहीं मिले। ऐसे में ये माना जा सकता है कि शहरी इलाकों की झीलों और तालाबों की स्टडी करके संक्रमण के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।
CCMB के निदेशक ने न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया की इसी तरह की कई स्टडी दुनिया के दूसरे देशों में भी की गई है। इसमें पानी में वायरस की मौजूदगी का पता लगाने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि पानी में अब तक जो जेनेटिक मैटेरियल मिला है, वो वास्तविक वायरस नहीं है। ऐसे में पानी के जरिए चेहरे या मुंह से इंफेक्शन फैलने की गुंजाइश कम है।
सावधान -दुगड्डा, जयहरीखाल और यमकेश्वर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना तेजी से फैल रहा है।
दुगड्डा ब्लाक के जयगांव में नौ ग्रामीण, भानकोट में सात और धूरा धनाई में नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले। जयहरीखाल ब्लाक के देवडाली में छह लोग और पुंडीर गांव में चार लोग, यमकेश्वर ब्लाक के सिरासू गांव में 16 ग्रामीण और मंगथा गांव में नौ ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव मिले। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित पाए गए ग्रामीणों को कोरोना किट देकर उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।
दुगड्डा ब्लाक गांवों में अभी तक 27 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जयहरीखाल ब्लाक के पुंडेरगांव में भी 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
2 की हालत नाजुक होने पर उनको देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है।
धूरा धनाई में 9, जयगांव में 10, चरेख में 1, भानकोट में 7 कोरोना पॉजिटिव मिले है।
द्वारीखाल ब्लाक के जुयाल गांव और कटघर में 37 ग्रामीणों को कोरोना की पुष्टि हुई है ये लोग अप्रैल में शादी समारोहों में शामिल हुए थे।
सांप को जिन्दा गले मै डालने की शर्त-सीधे ऊपर जाने का कटा टिकट -ग्राम सभा सुकई के अंतर्गत नशे में धुत युवकों को रास्ते में नाग नागिन का जोड़ा मिला। शराबियों ने सांप को जिंदा पकड़कर गले में डालने की शर्त लगाई। शर्त जीतने वाले को पांच सौ रुपये मिलने की बात तय हुई। सांप को पकड़ने के दौरान 24 वर्षीय युवक सूरज कुमार को सांप ने डस लिया। बल्कि सांप के डसने के बाद युवक ने अपना हाथ चूसकर जहर निकालने का प्रयास भी किया था लेकिन तब तक जहर शरीर में तेजी से फैल गया था । स्थानीय लोगो नै अपने तरीके से इलाज करने लगे, लेकिन इस दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
कोटद्वार शिब्बूनगर के बुजुर्ग (75) को सात मई को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनका उपचार चल रहा था। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को एक और वैक्सीन मिल गई है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने देश में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V की आज से डिलीवरी शुरू कर दी है। फिलहाल हैदराबाद में यह वैक्सीन पायलट प्रोजेक्ट के तहत सीमित अवधि के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। डॉ. रेड्डीज ने स्पुतनिक-V की एक डोज की कीमत 995.40 रुपए तय की है।डॉ. रेड्डीज का कहना है कि स्पुतनिक-V की पहली खेप 1 मई को भारत पहुंची थी। इस खेप को सेंट्रल ड्रग लैबोरेट्री कसौली से 13 मई को रेगुलेटरी क्लीयरेंस मिला है। आने वाले महीनों में वैक्सीन की और खेप आने की उम्मीद है। इसके बाद भारत में ही स्पुतनिक-V का प्रोडक्शन किया जाएगा। भारत में बनाई जाने वाली वैक्सीन की कीमत कम हो सकती है।
मौजूदा समय में देश में 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में वैक्सीनेशन के लिए दो वैक्सीन उपलब्ध हैं। इसमें भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवीशील्ड वैक्सीन शामिल हैं।
UPDATED-13/05/2021-TIME-2;00 HOUR-LOCAL-TIME 2 ;00 AM-
VIDEO-300 रॉकेट दागने का वीडियो जंग लड़ रहे इजराइल-हमास:
इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है। वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है।
ताजा विवाद रमजान के महीने से शुरू हुआ। यरुशलम में इजराइली पुलिस और फिलिस्तीनियों के बीच हल्की-फुल्की झड़पें पहले से जारी थीं। इसी बीच, इजराइल ने पूर्वी यरुशलम के शेख जर्राह से फिलिस्तीनी परिवारों को हटाने का काम शुरू किया। इसके विरोध में यरुशलम की मस्जिद अल-अक्सा में रमजान के आखिरी जुमे पर हिंसक प्रदर्शन हुए। इसके बाद से हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन बताता है) रॉकेट दागने लगा और जंग जैसे हालात पैदा हो गए।
फिलिस्तीन में सक्रिय दो चरमपंथी संगठन इजराइल के निशाने पर रहते हैं। पहला- राजनीतिक रूप से ताकतवर हमास। दूसरा- फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद इनमें हमास सबसे प्रमुख है, जिसका गाजा पट्टी पर कब्जा है।अब तक इजराइल की बड़ी आबादी को हमास के रॉकेट हमलों से बचाकर रखा है। आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने मिलकर तैयार किया है।
नहीं हुई चांद की दीद, शुक्रवार को मनेगी ईद;
रमजान माह के 29वें रोजे के बाद बुधवार शाम को ईद का चांद देखने की रस्म अदा की गई। शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी की अगुवाई में रुअत-ए-हिलाल कमेटी ने यह रस्म अदा की। इस बीच आसमान में चांद देखने की कोशिश की गई।इसके नजर न आने के बाद दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद आदि शहरों से टेलीफोन पर संपर्क कर चांद दिखाई देने की तस्दीक की गई। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों से भी इसके बारे में पूछताछ की गई। किसी भी जगह चांद दिखाई नहीं देने के हालात को देखते हुए शहर काजी ने ईद का त्यौहार शुक्रवार को मनाने की घोषणा कर दी।
ईद का चांद देखने के लिए होने वाला बड़ा आयोजन कोरोना संक्रमण के हालात के कारण नहीं हो पाया। इसके चलते प्रमुख उलेमाओं ने सादगी से इस रस्म को पूरा किया। शहर मुफ्ती अबूल कलाम कासमी, नायब शहर काजी सैयद बाबर अली, नायब मुफ्ती रईस अहमद कासमी, मुफ्ती जसीम दाद, मस्जिद कमेटी सचिव यासिर अराफात की मौजूदगी में यह रस्म पूरी की गई।
कोटद्वार पुलिस ने कहा की अब वाहन करगे सिज़ अगर बिना काम के निकले -
लोगों में कोरोना का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। वे बिना वजह सड़कों पर वाहन दौड़ाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। बुधवार को ऐसे 317 लोगों का चालान किया गया। एसडीएम ने कहा अब बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों के चालान के साथ उनके वाहन भी जब्ज किए जाएंगे।
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ 13 मई को हाइब्रिड रिलीज हो रही है। मतलब, ये फिल्म सिनेमाघरों के साथ ही OTT और DTH पर ‘पे पर व्यू’ मोड में भी देखी जा सकती है। पे पर व्यू का मतलब है हर बार देखने का भुगतान। यह फिल्म एक बार देखने के लिए जी-प्लेक्स पर 249 रुपए में बुकिंग करनी होगी।
प्रिटी जिंटा भी उन सेलेब्स में शामिल हुईं, जो वैक्सीन के दोनों डोज ले चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और लिखा, "मैं सभी से अपील करती हूं कि जितना जल्दी हो सके, वैक्सीन लगवा लें, ताकि हम सब सुरक्षित हो सकें।"
UPDATED-12/05/2021-TIME-1;00 HOUR-LOCAL-TIME 1 ;00 AM-
वीडियो -पुलिस ने फिर खोया आपा -वो चिलाता रहा मै हार्ट पैशन्ट हु फिर भी पुलिस मारती रही -ZOOM VIDEO
इजराइल और फिलीस्तीन के बीच अब किसी बड़ी जंग जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मंगलवार को फिलिस्तीन के हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन मानता है) संगठन की तरफ से इजराइल की राजधानी तेल अवीव, एश्केलोन और होलोन शहर को निशाना बनाया गया। देर रात तक इन हमलों में 3 आम लोगों के मारे जाने की खबर थी। जवाब में इजराइली एयरफोर्स ने हमास की कब्जे वाली गाजा पट्टी पर हमला बोला। यहां 13 मंजिला बिल्डिंग को निशाना बनाया गया।हमास के रॉकेट हमलों में भारतीय महिला सौम्या संतोष (32) की भी मौत हुई है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के हवाले से न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी। सौम्या यहां नौकरी करतीं थीं। उनके परिवार में 9 साल का बेटा और पति हैं। भारत में इजराइल के एम्बेसेडर रॉन माल्का ने सौम्या के निधन की पुष्टि करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा- इजराइल आतंकियों के सामने न कभी झुका है, और न झुकेगा।
UPDATED-11/05/2021-TIME-3;00 HOUR-LOCAL-TIME 3 ;00 PM
वीडियो- मास्क कहां है?सिपाही ने फोन छीनकर थप्पड़ जड़ दिया--
थाईलैंड से कॉल गर्ल बुलाने के मामले में कई नेता और बड़े कारोबारी--
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाईलैंड से कॉल गर्ल बुलाने के मामले में कई नेता और बड़े कारोबारी पुलिस की रडार पर हैं। BJP के राज्यसभा सांसद और लखनऊ के सबसे बड़े बिल्डर संजय सेठ और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह के बीच बयानबाजी के बाद एक्टिव हुई पुलिस अब तक 50 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की पहचान कर चुकी है। आईपी सिंह ने आरोप लगाया है कि कॉल गर्ल को संजय सेठ के बेटे ने बुलाया था।पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि कॉल गर्ल तीन साल से लखनऊ आ रही थी। 3 मई को तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। यह महिला शहर के एक बड़े स्पा सेंटर में काम करती थी। सूत्रों का दावा है कि लॉकडाउन में भी राजधानी के कई बड़े नेता और कारोबारी मसाज कराते थे।
कोविड हॉस्पिटल की ऑक्सीजन सप्लाई रुकी -
आंध्र प्रदेश में एक हॉस्पिटल के ICU वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से 11 मरीजों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात तिरुपति के रुइया गवर्नमेंट हॉस्पिटल में हुई। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।चित्तूर के जिला कलेक्टर एम हरि नारायणन ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर दोबारा लोड करने में 5 मिनट की देरी हो गई। इस वजह से ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया। इसी दौरान 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की सप्लई 5 मिनट के अंदर दोबारा शुरू हो गई। अब सब कुछ सामान्य है। इस वजह से हम और जानें बचा सके।कलेक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी। इसकी सप्लाई भी पर्याप्त मात्रा में हो रही थी। इस हॉस्पिटल में ICU और ऑक्सीजन बेड पर 700 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था।
खुदकुशी-2 बेटियों ने हाथ छुड़ाकर खुद को बचाया-
राजस्थान में दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में सोमवार सुबह एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। हादसे में चारों की मौत हो गई। वह अपनी 5 बेटियों के साथ खुदकुशी करने पहुंची थी, लेकिन ऐन मौके पर दो बेटियों ने हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचा ली। विनीता अपनी बेटियों कोमल (10), अमनी (8), पायल (2), परी और कोयल के साथ पटरी पर जान देने पहुंची थी। आगरा से बांदीकुई की ओर जा रही ट्रेन के सामने वह छलांग लगाती उससे पहले ही परी और कोयल ने मां से हाथ छुड़ा लिया। इसमें विनीता, कोमल, अमनी और पायल की मौत हो गई। जबकि परी और कोयल बच गईं। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचेथाने में बैठी दोनों मासूम रो रही थीं, बेहद भावुक चेहरा बनाए ये बेटियां तो बच गईं, लेकिन इनके सिर से मां का साया उठ गया ।पुलिस के अनुसार मृतका अपने पति खेमराज के साथ मंडावर कस्बे में ही किराये पर रहती थी, पति द्वारा शराब का सेवन करने से दोनों के बीच अनबन बनी रहती थी। सोमवार को भी पति-पत्नी के बीच अनबन हुई थी। जिसके बाद मृतक बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली।
UPDATED-09/05/2021-TIME-15;00 HOUR-LOCAL-TIME 3;00 PM
कोटद्वारा पुलिस मतलब मारपीट गाली और इन्टरसेप्टर [ interceptor ]मे सवारी
ऐसी कारवाई खनन करने वालो पर कभी नहीं करती। जबकि BEL रोड से ही सारे खनन के काम होते है। मार पिट कर अपनी तारीफ समज रही है KOTDWAR-POLICE कांस्टेबल अपने को पुलिस ऑफिसर समझ रहे है। अब समय आ गया है की ऐसे पुलिस कांस्टेबल को कोर्ट मे जाकर चुनौती दो वरना ये रोज किसी ना किसी के साथ मारपीट करते रहेगे कल आपका नंम्बर होगा। SP से IG तक इस वीडिओ को पहुँचाना होगा।
वरना कोटद्वार पुलिस ऐसी ही करती रहेगी। फिर आपका नंबर,,,,,
कोटद्वारा पुलिस की मारपीट-BEL रोड -कोटद्वारा पुलिस के कांस्टेबल की दादागिरी मार पीट तक पहुंची।
सबसे दुखदाई दृश्य-बेटी ने खुद गड्ढा खोद मां को दफनाया-
सोनी कुमारी ने पीपीई किट पहन अपनी मां के शव को गड्ढे में डाल उनका अंतिम संस्कार किया। |
एक तस्वीर अररिया के रानीगंज से आई है। यहां कोविड संक्रमित पति-पत्नी की मौत चार दिनों के अंतराल पर ही हो गई। बीते सोमवार को पहले पति की जान गई, फिर शुक्रवार की सुबह पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। इस मामले में सबसे दुखदाई दृश्य तब देखने को मिला जब मां-बाप का साया सर से उठने के बाद बच्चों को शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा। दम्पति की दो बेटियां और एक बेटा है। मृतका की बड़ी पुत्री सोनी कुमारी ने पीपीई किट पहन अपनी मां के शव को गड्ढे में डाल उनका अंतिम संस्कार किया।बिशनपुर पंचायत के वार्ड 7 निवासी 40 वर्षीय बीरेंद्र मेहता और उनकी 32 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी की जांच 28 अप्रैल को फारबिसगंज में हुई थी। जांच में दोनों पॉजिटिव पाए गए। पूर्णिया के निजी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा था। बीते सोमवार को इलाज के दौरान ही बीरेंद्र मेहता की मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार पूर्णिया में ही किया गया। तब पत्नी प्रियंका देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
UPDATED-08/05/2021
पुलिस कमिश्नर-मुस्लिम युवक का हुलिया बनाकर थाने पहुंचे,
पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस वालों ने कहा- यह हमारा काम नहीं।
महामारी के दौर में पुलिस कैसे काम कर रही है, यह जानने के लिए पिंपरी चिंचवाड़ के कमिश्नर ने अनूठा तरीका अपनाया। उन्होंने अपना मेकअप के जरिए अपना हुलिया बदला और मुस्लिम फरियादी बनकर शहर के तीन अलग-अलग पुलिस थानों में गए। दरअसल, कमिश्नर यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि कोरोना संक्रमण के दौर में पुलिस आम लोगों के साथ किस तरह से पेश आ रही है।
यह पवित्र रमजान का महीना है। इसी को ध्यान में रखते हुए कृष्ण प्रकाश ने मुस्लिम गेटअप में जाने का फैसला किया। उनकी पत्नी के किरदार में एसीपी प्रेरणा थीं। दोनों एक प्राइवेट कार से हिंजवडी, वाकड़ और पिंपरी पुलिस स्टेशन गए। कमिश्नर ने चेहरे पर नकली दाढी, सिर पर विग, फैशनेबल जूते, कुर्ता और जींस पहनी थी। मुस्लिम टोपी भी लगाई।कृष्ण प्रकाश ने पुलिस स्टेशनों में जाकर अमूमन एक ही कहानी सुनाई। वो इस तरह थी- हम अपनी बेगम के साथ खाना खाने निकले ।
कुछ गुंडों ने बेगम के साथ छेड़खानी की और कीमती सामान छीनकर भाग गए। हमारी शिकायत दर्ज करने की मेहरबानी करें और गुंडों को गिरफ्तार करें।किसी को शक न हो इसलिए उन्होंने बातचीत में कुछ उर्दू के अल्फाज यानी शब्द भी इस्तेमाल किए। कमिश्नर के मुताबिक- हिंजवडी और वाकड़ पुलिस स्टेशन में उन्हें अच्छा रिसपॉन्स मिला। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उनके साथ घटनास्थल पर गए। उन्होंने पहले से प्लांट एक शख्स के बारे में भी बताया। पुलिस FIR दर्ज करने ही वाले थी कि तभी कमिश्नर ने उन्हें अपनी सच्चाई बता दी। फिर गेटअप चेंज किया और मुस्तैद पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी।
इसी वेशभूषा में पिंपरी पुलिस स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि घर का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। उसे एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाना है। एम्बुलेंस वाले ज्यादा पैसे मांग रहे हैं। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करें और कार्रवाई करें। इसपर पिंपरी पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस वालों ने कहा- यह हमारा काम नहीं। कृष्ण प्रकाश के मुताबिक- इस पुलिस स्टेशन में बात करने का तरीका भी सही नहीं था। इसके लिए उन्हें कमिश्नर की फटकार भी सुननी पड़ी।
पुलिस स्टेशनों के कामकाज का जायजा लेने के पीछे हमारा मकसद पुलिसकर्मियों के व्यवहार को जानना था। महामारी के दौर में हम जानना चाहते थे कि आम लोगों की शिकायतें सुनी जाती है या नहीं? रात के समय पुलिस किस तरह से काम करती है। आम जनता के प्रति उनका व्यवहार कैसा होता है? ऐसा करने से पुलिस थानों के कर्मचारियों में अपने काम के प्रति जागरुकता आएगी, डर बना रहेगा और पारदर्शिता दिखाई देगी।पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा- आगे मैं अवैध धंधे, देर रात तक चलने वाले होटल और बार पर ग्राहक बनकर जाउंगा। जिस पुलिस थाने की सीमा में या थानों में गलत पाया जाएगा वहां का इंचार्ज पर कार्रवाई होगी।शहर में जीरो टॉलरेंस, 100% अवैध धंधे बंद, क्राइम ग्राफ नीचे, भाईगीरी, माफियागीरी बंद होगी।
मेरी डिक्शनरी में गलत काम के लिए माफी नहीं है। कमिश्नर
एक्सपोर्ट नहीं की जाएंगी यूके भेजने के लिए रखी गईं कोवीशील्ड वैक्सीन की 50 लाख खुराक केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि यूके भेजने के लिए रखी गईं कोवीशील्ड वैक्सीन की 50 लाख खुराक अब एक्सपोर्ट नहीं की जाएंगी। इसकी बजाय टीके देश में ही 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए शुरू हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम में इस्तेमाल किए जाएंगे।णे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में कोवीशील्ड बनाई जा रही है। इस इंस्टीट्यूट के गवर्नमेंट एंड रेगुलेटरी अफेयर्स डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह ने हाल ही में केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिखकर वैक्सीन यूके नहीं भेजने की इजाजत मांगी थी। केंद्र सरकार ने इसकी इजाजत देते हुए इन टीकों को अब राज्यों को मुहैया कराने का फैसला किया है
-UTTARAKHAND- दुगड्डा ब्लाक -के सीला गांव में एक सप्ताह से 36 से अधिक ग्रामीण खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित हैं। लोगों का कहना है कि गांव में पांच साल पहले स्वास्थ्य उपकेंद्र खोला गया था, जिसमें एक फार्मेसिस्ट और एक एएनएम की तैनाती की गई थी, लेकिन तैनाती के बाद से ही यहां के फार्मेसिस्ट को अटैच कर दिया गया। वहीं एएनएम की ड्यूटी कोविड में लगी है, जिससे उपकेंद्र में ताले लटके हुए हैं। ग्रामीण मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदकर अपना उपचार कराने को मजबूर हैं। बुखार, खांसी और जुकाम के कारण लोगों को कोरोना होने की आशंका बनी है।
सतपुली बाजार 15 मई तक बंद रहेगा-
कोरोना संक्रमित युवा व्यापारी और एक कोरोना संदिग्ध वृद्ध की मौत हो गई। दो लोगों की मौत और आठ लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद व्यापार मंडल सतपुली ने 15 मई तक सतपुली बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कोई भी दुकान नहीं खुलेगी।
UPDATED-07/05/2021-FORCE-TODAY NEWS REPORT-
दिल दहला देने वाला वीडियो 14 साल की किशोरी से छेड़खानी-
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।किशोरी के परिजनों का आरोप है कि मामले में जब एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने पहले केवल NCR दर्ज करके मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। बाद में जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी सकते में आ गई। आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। अभी आरोपी फरार है।
KOTDWARA-NEWS 06-MAY 2021-HEADLINES
कोरोना संक्रमण से कोटद्वार में एक वृद्ध और धुमाकोट में कोरोना संदिग्ध एक महिला की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों को शव सौंपे। प्रशासन ने धुमाकोट बाजार को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। जबकि संक्रमित के संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए। कोटद्वार के ग्रास्टनगंज क्षेत्र निवासी एक वृद्ध (68) को बुखार और सांस लेेने में दिक्कत होने पर 3 MAY को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया था। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका बेस अस्पताल के कोरोना वार्ड में उपचार चल रहा था। बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई और उनकी मौत हो गई।
KOTDWARA-सोशल डिस्टेंस का पालन न करने, मास्क न पहनने और बेवजह दोपहिया वाहनों में घूम रहे 220 लोगों के चालान काटे गए।
MP सरकार के प्लेन की क्रैश लैंडिंग: सरकार का विमान गुरुवार रात 9 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लैंडिंग के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण स्टेट प्लेन पलट गया। हादसे में सीनियर पायलट कैप्टन सईद माजिद अख्तर, पायलट शिवशंकर जायसवाल और एक अफसर घायल हो गए। सभी को ग्वालियर के (जयारोग्य अस्पताल) में भर्ती कराया गया है।
विमान गुजरात के अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आया था। करीब एक साल पहले विदेश से मंगाए गए 65 करोड़ रुपए कीमत के इस विमान को पिछले सप्ताह ही मेंटेनेंस के लिए खड़ा किया गया था। 100 घंटे की उड़ान भरने और होने वाली नियमित मरम्मत के बाद इसे एक-दो दिन पहले ही उड़ान के योग्य करार दिया गया था। इसके बाद से ये प्रदेश के विभिन्न शहरों में रेमडेसिविर इंजेक्शन, वैक्सीन ,दवाएं पहुंचा रहा था।
Updated-06/05/2021--TIME-3;17 AM
मक्का से पवित्र काले पत्थर -पहली बार हुआ कि खुद सऊदी प्रशासन ने इन्हें जारी किया।
पत्थर को अल-हजर अल-अस्वाद |
सऊदी अरब स्थित मुस्लिमों के पवित्र धर्मस्थल मक्का से काले पत्थर (Black Stone) की तस्वीरें सामने आई हैं। यह भी पहली बार हुआ कि खुद सऊदी प्रशासन ने इन्हें जारी किया। अरबी में इस काले पत्थर को अल-हजर अल-अस्वाद कहा जाता है। इसका अर्थ होता है, सियाह या काला पत्थर। इन फोटोग्राफ्स को खास कैमरे में कैद किया गया। 49 हजार मेगापिक्सल की इन तस्वीरों को डेवलप करने में ही करीब 50 घंटे लगे।मस्जिद प्रशासन ने इसके लिए अपनी इंजीनियरिंग एजेंसी की मदद ली। इस दौरान 1050 फोटोग्राफ कैप्चर किए गए। इसमें कुल 7 घंट लगे। इसके लिए फोकस स्टाकिंग (focus stacking) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया। इससे अलग-अलग एंगल से लिए गए फोटोग्राफ्स को कम्बाइन किया जाता है और फिर उनसे एक शार्प और हाईक्वॉलिटी फोटोग्राफ तैयार किया जाता है।ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में इस्लामिक स्टडीज के रिसर्चर अफिति अल-अकिति के मुताबिक- यह पत्थर वास्तव में काला नहीं है, जैसा मैं समझता रहा हूं। यह पहली बार है कि इस पत्थर के फोटो मैग्नीफाई करके लिए गए हैं। अब इसे आप बहुत बारीकी और व्यक्तिगत तरीके से देख सकते हैं।
पत्थर को चूमने की परंपरा
यह पत्थर मस्जिद के पूर्वी
हिस्से में लगा हुआ है और इसके चारों तरफ शुद्ध चांदी की बॉर्डर हैं। हज
यात्रा पर जाने वाले परिक्रमा के दौरान इसका बोसा (चूमना) लेने की कोशिश
करते हैं। हालांकि, हर हाजी के लिए यह अब मुमकिन नहीं हो पाता, क्योंकि
लाखों श्रद्धालू मौजूद होते हैं। लिहाजा, दूर से ही इशारे के जरिए चूमने की
रवायत पूरी करते हैं। दो साल से कोरोनावायरस के चलते हज यात्रा प्रभावित
हुई है।
अमेरिकी चैनल CNN से बातचीत में इस्लामिक स्टडीज के रिसर्चर अफिति अल-अकिति कहते हैं- मुझे लगता है कि यह पत्थर पहले सफेद रहा होगा। ये मान सकते हैं कि बड़ी संख्या में लोगों के छूते-छूते इसका रंग काला हो गया। रिपोर्टिंग-शाहरुमा परवीन SHAHRUMA -PARVEEN
कोरोना अपडेट -०५/०६/२०२१ -देश में कोरोना दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को एक बार फिर 24 घंटे में नए मरीजों और मौतों का आंकड़ा अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर गया। आज देशभर में 4 लाख 6 हजार 383 पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 3,838 लोगों की जान चली गई। यह अब तक का सबसे बड़ा और डराने वाला आंकड़ा है।
Updated-04/05/2021
भारत का शुक्रिया करिए भारत ने पूरी दुनिया को सिखाया-अमेरिकन प्रोफेसर-
भारत कोरोना वायरस से जूझ रहा है। हर दिन 3.50 लाख से ज्यादा मरीज मिल रहे और 3 हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाइयों का संकट है। ऐसे समय में जब लोगों की उम्मीदें टूटने लगी हैं तो अमेरिका के हार्वर्ड स्कूल और पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर डॉ. जेसी बम्प ने नई जान फूंकने की कोशिश की है। भारत का गौरवशाली इतिहास पूरी दुनिया से साझा किया है। बताया कि कैसे भारत ने हमेशा से तमाम तकलीफों को सहते हुए भी पूरी दुनिया की मदद की।
भारत ने पूरी दुनिया को सिखाया था वैक्सीनेशन अभियान चलाना
प्रो. जेसी बम्प ने कहा, 'वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार में हमेशा से साउथ एशियन देशों खासतौर पर भारत की अहम भूमिका रही है। हम इसे स्वीकार करते हैं और इसका सम्मान करते हैं।
आज से करीब 219 साल पहले पूरी दुनिया चेचक (स्मॉलपॉक्स) की चपेट में आ गई थी। ये उस वक्त नई बीमारी थी और इसके चलते 3 से 5 करोड़ लोगों की मौत हो गई। ऐसे समय ब्रिटिश सरकार ने भारतीय लोगों पर जबरन वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल किया। भले ही इसका फायदा पूरी दुनिया को हुआ, लेकिन असहाय भारतीयों के उत्पीड़न के बल पर। शुरुआती दिनों में इस तरह के लगभग हर अभियान भारत में ही चलाए गए।'
ब्रिटिश वैज्ञानिक शुरुआत में तैयार होने वाली सभी वैक्सीन का ट्रायल भारत में पहले गायों पर करते थे, फिर यहां रहने वाले अनाथ लोगों पर और जबरन बाकी लोगों पर करते थे। वैक्सीनेशन का ये अभियान नस्लवादी और असंवेदनशील हुआ करते थे। भारत में वैरियलाइजेशन का इतिहास इससे भी पुराना था। यही कारण है कि भारत से ही वैक्सीन तैयार करने की सही तकनीक पूरी दुनिया को मिली।
अगर आपको वैक्सीन मिल पा रही है, तो भारत का शुक्रिया करिए
नॉलेज और वेस्टर्न सुप्रीम के नाम पर भारतीय लोगों के साथ बड़े स्तर पर मेडिकल क्राइम हुए। यहीं से पूरी दुनिया ने वैक्सीनेशन को बांटना सीखा है। यूनिसेफ आज भी भारतीय पैटर्न पर ही काम कर रहा है। इसलिए अगर आज तक आपको जो भी वैक्सीन मिल पाई है इसके लिए आपको भारत का शुक्रिया करना चाहिए।
ब्रिटिश सरकार की गुलामी से आजादी मिलने के बाद भी भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया। डिकॉलेनाइजेश (उपनिवेशवाद) की खोज में भारत एक बड़ी शक्ति थी। दुनिया की बेहतरी के लिए भारत ने G77, गुटनिरपेक्ष आंदोलन, सीरो के साथ मिलकर काम किया। दुनिया को गणित (मैथ्स) दिया। शून्य की खोज की। इसके लिए पूरी दुनिया की तरफ से भारत को शुक्रिया।
भारत ने हमेशा साथ दिया, हमने क्या किया?
बम्प ने वेस्टर्न एकेडमिक्स और रिसर्च इंस्टीट्यूशंस को 'हेल्थ फॉर ऑल' का हवाला देते हुए भारत की मदद करने की अपील की। कहा, तमाम अत्याचारों के बावजूद भारत हम लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहा। हम लोगों का साथ देता रहा, लेकिन हमने क्या किया?
अल्मोड़ा हत्या कांड-वीडियो -Udated -03/05/2021-Time-3;20 AM
अल्मोड़ा मै हत्या का पूरा मामला -फ़ोर्स -टुडे रिपोर्टर- को पुलिस के सूत्रों से जो जानकारी मिली है -उसमे अभी तक चार और आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। इनमें से एक युवक ने खुद अपना जुर्म कबूल किया है, और तीन आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने बताया 11 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है.और आरोपि भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
कानून अपने हाथ मै लेना अब फैशन बन गया है कई बेकसूर ऐसी ही भीड़ का शिकार बन चुके है।
जबकि किशोरी के परिवार नै अपने बचाओ मै कहा की भुवन दो माह से किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था और भुवन ने उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड की थी,जिसके कारण वो धमकी देता रहता था।
आरोप ये भी है की भुवन और उसके साथी नशे में थे। किशोरी का आरोप है कि वह उसके साथ जोर-जबरदस्ती कर दुपट्टा को गले में डाल रहा था। और भुवन ने उसे फ़ोन करके बुलाया था
लेकिन भुवन वीडियो मै लड़की नै उसे बुलाया था बार बार यही कह रहा था. लेकिन मारने वाले उस टाइम हैवान बन चुके थे।किशोरी के परिवार को जब पता था की भुवन दो महीने से ब्लैकमेल कर रहा था। तो पुलिस को जानकारी दे देते बल्कि उन्होने ऐसा नहीं किया।
हर घटना मै पुलिस का देर सै पहुंचना ये बताता है की पुलिस कितनी गंभीर है उत्तरखंड पुलिस का स्लोगन मित्रता सेवा सुरक्षा सिर्फ कागज मै है
ग्रामीणों द्वारा भुवन और उसके दोस्त को बेरहमी से इतना पीटना की वो दम तोड़ दे।ये उत्तराखण्ड की संस्कृति नहीं है।और ऐसे लोगो पर सख्त कारवाही करनी चाहिये।
उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड को डोनेट किया -27 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर,
उर्वशी रौतेला ने भी कई सेलेब्स की तरह कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने उर्वशी रौतेला फाउंडेशन के जरिए उत्तराखंड में 27 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर डोनेट किए हैं। उर्वशी ने यह खबर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। उन्होंने दूसरों से भी जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है।
उर्वशी ने इस डोनेशन के बाद बताया- मैं हरिद्वार में ही पैदा हुई। देश की राजधानी सहित कई सारे हॉस्पिटल और हैल्थ इंस्टीट्यूशन कोरोना से लड़ाई में ऑक्सीजन सप्लाई से जूझ रहे हैं। इसलिए मैं वाकई में उनकी कुछ मदद करना चाहती थी। वहां बहुत से मरीज हैं जो जूझ रहे हैं और उनकी मेहनत की कमाई इलाज में खर्च हो रही है। इसलिए हम मदद करने के लिए सब कर रहे हैं।
मदद के लिए बनाया फाउंडेशन
उर्वशी ने आगे कहा कि मैं
देश के हर नागरिक से अपील करती हूं कि मौजूदा हालात में देश के लोगों की
मदद करें। मैं भविष्य में और भी कई काम करना चाहती हूं ताकि जरूरतमंदों को
भटकना न पड़े। मैं लगातार मदद के रास्ते खोजती रहूंगी। ताकि जीवन बचाया जा
सके। गौरतलब है कि उर्वशी ने अपने ही नाम से फाउंडेशन बनाया है, जिससे वे
लोगों तक आसानी से मदद पहुंचा सकें।
प्रियंका चोपड़ा नै अमेरिकी सरकारी अधिकारियों से भारत को वैक्सीन देने की मांग की है।
प्रियंका ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अमेरिकी सरकारी अधिकारियों से भारत को वैक्सीन देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मेरे देश की स्थिति बहुत गंभीर है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, "मेरा दिल टूट गया है। भारत कोरोना से पीड़ित है और US ने 550 मिलियन ज्यादा वैक्सीन ऑर्डर की है। हालांकि इतनी आवश्यकता नहीं है। AstraZeneca को दुनिया भर में शेयर करने के लिए POTUS, HCOS, सेक ब्लिंकेन और जेक सुलिवन का शुक्रिया। लेकिन मेरे देश में कोरोना से स्थिति बहुत गंभीर है। क्या आप इंडिया को तत्काल वैक्सीन शेयर कर सकते हैं? #vaxlive।"
CLICK-कोटद्वारा-पुलिस की गुंडागर्दी -
FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "
EmoticonEmoticon