Posts

पबजी समेत 275 ऐप्स भी निशाने पर-चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है।

Image
केंद्र सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत की संप्रुभता और अखंडता विरोधी गतिविधियों के आरोप में सरकार ने चीन के 47 और ऐप्स पर बैन लगा दिया है। यह सभी पहले बैन किए गए ऐप के क्लोन के तौर पर काम कर रहे थे। पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, इन ऐप्स पर बैन लगाने के संबंध में शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके साथ ही अब तक 106 चीनी ऐप्स पर बैन लग चुका है। पबजी समेत 275 ऐप्स भी निशाने पर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर प्राइवेसी को लेकर 275 ऐप भी सरकार के निशाने पर आ गए हैं। इसमें पबजी और अली एक्सप्रेस जैसे ऐप भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने इन 275 ऐप्स की पहचान जांच के लिए की है। यदि इन ऐप्स में राष्ट्रीय सुरक्षा या अन्य कोई उल्लंघन पाया जाता है तो इन पर बैन लगाया जा सकता है। सरकार चीनी ऐप्स के अलावा ऐसे ऐप पर भी नजर रख रही है जिनका चीन में भी निवेश है। सरकार ने निशाने पर हैं ये ऐप ऐप कंपनी पबजी टेसेंट जिली शाओमी अली एक्सप्रेस अलीबाबा ग्रुप रेसो बाइट डांस यूलाइक बाइट डांस पिछले महीने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर बैन लगाया था गलवान घा...

DAY-NEWS =पसंद नहीं आ रहा है टिकटाॅक का विकल्प देसी प्लेटफॉर्म पर नहीं रुक रहे यूजर्स,

Image
   टिकटॉक समेत चीनी ऐप के बैन होते ही भारत में रातोंरात देसी ऐप की डिमांड बढ़ गई। चिंगारी, रोपोसो, ट्रेल, शेयर चैट समेत कई देसी ऐप्स को रिकॉर्ड डाउनलोड मिले हैं। लेकिन अब इन ऐप्स कंपनियों के सामने समस्या यूजर्स खोने की है। इनके लिए यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर रोके रखना बड़ी चुनौती बन गई है। इसके लिए देसी ऐप कंपनियों ने एड़ी-चोटी की जोर लगा दी है। अब कंपनियां ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रही है। ये ऐप्स अब कंम्पटीशन और फीचर्स के जरिए यूजर्स को लुभाने की कोशिश में हैं। हाल ही में KalaGato की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देसी ऐप्स का एंगेजमेंट लेवल टिकटॉक की तुलना में बेहद कम है। पहले टिकटॉक इस्तेमाल कर चुके कुछ यूजर्स को इन ऐप्स का अनुभव अच्छा नहीं लग रहा है। चिंगारी ऐप ने रखा एक करोड़ का इनाम टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद भारतीय शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी को काफी फायदा हुआ। हर घंटे इस एप को लाखों लोग डाउनलोड करने लगे और मिलियन में वीडियोज देखे जाने लगे। चिंगारी एप को अभी तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। हाल ही में पनी ने अपना पहला...

watch-भड़कीं Congress प्रवक्ता, बोलीं-Heated Debate

Image

भंडाफोड़ -ड्रग रैकेट -50 जिलों 12 करोड़ के करीब नशा सप्लाई-

Image
देश के 11 राज्यों में 50 से अधिक जिलों में चल रहे ड्रग कारटेल का पर्दाफाश करने के बाद शनिवार को पंजाब पुलिस इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड तक पहुंच गई है। शुक्रवार को ही जहां प्रदेश के  डीजीपी ने बरनाला पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा करीब 8 हफ्तों की लंबी कार्रवाई के दौरान 20 व्यक्तियों को नशे की खेप, ड्रगमनी और 5 वाहनों के साथ गिरफ्तार किए जाने संबंधी खुलासा किया था, वहीं शनिवार को बरनाला पुलिस की टीम आगरा पहुंची हुई थी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आगरा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आगरा प्रेस्क्रिप्शन ड्रग गैंग का सरगना जतिंदर अरोड़ा भी शामिल है। पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने शनिवार को यह खुलासा एक ट्वीट के जरिये किया है। इससे पहले शुक्रवार को ही डीजीपी ने पंजाब पुलिस द्वारा हवाला चैनल रूट का इस्तेमाल कर देश के 11 राज्यों में 50 से अधिक जिलों में चल रहे ड्रग कारटेल का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया था कि देशभर में फार्मास्यूटीकल ओपिओड की सप्लाई संबंधी यह बड़ी कार्रवाई करीब 8 सप्ताह चली और इस दौरान 20 व्यक्तियों को नशे की खेप, ड्रगमनी और 5 वाहनों के साथ गिरफ्त...

WATCH-VIDEO-सब्जी बेचने वाली ने फर्राटेदार English में दिया जवाब-सदमे मे Indore Municipal Corporation

Image
सब्जी विक्रेता रायसा अंसारी ने फर्राटेदार अंग्रेजी में इंदौर नगर निगम को जवाब दिया इंदौर में सब्जी बेचने वाली पीएचडी स्कॉलर इंदौर की सब्जी विक्रेता रायसा अंसारी ने काल्पनिक अंग्रेजी में इंदौर नगर निगम के अधिकारियों को अपना दर्द सुनाया और कहा कि अगर वह सब्जी की गाड़ियां हटाती हैं तो वह अपनी रोजी 

सुशांत केस में कंगना का नया दावा:--- सबने मुझे बैन कर दिया है-

Image
कंगना रनोट की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड में सभी ने बैन कर दिया था- और उन्होंने प्रोड्यूसर कमल जैन से उनके साथ एक बड़ी फिल्म बनाने की गुहार लगाई थी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में यह दावा खुद कमल से हुई बातचीत के हवाले से किया है। कंगना के मुताबिक फिल्म मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर कमल जैन ने सुशांत के साथ ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में काम किया था।  एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कंगना ने कहा, ‘‘सुशांत की मौत के बाद मैंने कमल जी से बात की थी। उन्होंने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले सुशांत ने उनसे बात की थी और अपने लिए एक बड़ी फिल्म बनाने को कहा था। कमलजी ने मुझे बताया था कि सुशांत कह रहे थे कि कमलजी आपको मेरे साथ एक बड़ी फिल्म का ऐलान करना होगा। सभी ने मुझे बैन कर दिया है। तब से मैं उनकी परिस्थिति को लेकर क्यूरियस थी।’’ सुशांत की मौत के बाद पहला रिएक्शन क्या था? जब कंगना से यह सवाल किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे बाकी लोगों की तरह सुशांत को भी फॉलो नहीं करती थीं। लेकिन जब उनकी मौत के बारे में सुना तो वे हैरान रह गई थीं। वे कहती हैं, ‘‘मेरे लिए उस वक्त...

BIG NEWS-अपार्टमेंट से 2 बच्चे 40 फीट नीचे कूदे, लोगों ने उन्हें कैच किया

Image
अपार्टमेंट से 2 बच्चे 40 फीट नीचे कूदे, लोगों ने उन्हें कैच किया- बच्चों के माता-पिता उन्हें घर में बंद कर बाहर गए थे, बच्चों के पास घर की चाबी भी नहीं थी बच्चों की उम्र 3 साल और 10 साल है, उन्हें झेलने से 2 लोगों के हाथों में फ्रैक्चर आया बच्चों के माता-पिता उन्हें घर में बंद कर बाहर गए थे, बच्चों के पास घर की चाबी भी नहीं थी बच्चों की उम्र 3 साल और 10 साल है, उन्हें झेलने से 2 लोगों के हाथों में फ्रैक्चर आया FORCE-TODAY NEWS WORLD फ्रांस के ग्रेनोबल शहर में एक जलते अपार्टमेंट में 40 फिट की ऊंचाई पर फंसे दो बच्चों को जिंदा बचा लिया गया। इनमें से एक की उम्र 3 साल और दूसरे की 10 साल है। उन्हें माता-पिता कमरे में बंद करके बाहर चले गए थे। इस बीच कुछ लोग उनकी चीख सुनकर अपार्टमेंट के नीचे पहुंचे और उन्हें कूदने को कहा। जैसे ही बच्चे ऊपर से कूदे, नीचे मुस्तैद लोगों ने उन्हें सावधानी से हाथों में थाम लिया। दोनों बच्चे अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में खड़े होकर रो रहे थे। इनमें से एक कह रहा था, ‘‘हमारे पास बाहर जाने के लिए चाबियां नहीं हैं।’’ इस घटना के कई वीडियो भी सोशल ...