Posts
जमानत के लिए शर्त-घर जाकर राखी बंधवाओ,-TODAY HEADLINE
- Get link
- X
- Other Apps
- हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ - ने महिला से छेड़छाड़ के आरोपी एक व्यक्ति को जमानत देने के लिए एक अनोखी शर्त रखी। हाईकोर्ट ने पहली शर्त में कहा कि जिस महिला के साथ आरोपी ने छेड़खानी की, उसके घर जाकर राखी बंधवानी होगी। महिला के बच्चों को उपहार भी देने होंगे। अप्रैल में विक्रम बागरी के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया गया था। आरोपी ने एक महिला के घर में घुसकर छेड़खानी की थी। पीड़ित महिला के परिजन ने विक्रम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोपी ने हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में जमानत अर्जी दायर की थी। मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जमानत आदेश में कहा कि 3 अगस्त को राखी के दिन वह अपनी पत्नी के साथ पीड़ित महिला के घर जाएगा। महिला से आग्रह करेगा कि वह उसे भाई के रूप में स्वीकार करें। महिला को वचन दे कि उसकी जीवनभर रक्षा करेगा। राखी बंधवाने के साथ वह महिला को 11 हजार रुपए दे और मिठाई भी साथ लेकर जाए। 3 अगस्त के दिन उसे इस शर्त का पालन करना होगा। शर्त को पूरी करने के फोटोग्राफ्स और महिला को दिए गए पेमेंट की रसीद कोर्ट में जमा करवानी होगी। शराब बेचने वालों को जमानत देने लिए कहा था- पहले सैनिटाइजर ...
ताहिर हुसैन का कबूलनामा. हिन्दुओ को सबक सिखानi था- देखे वीडियो.
- Get link
- X
- Other Apps
हिन्दुओ को सबक सिखानi था अफगानिस्तान की जलालाबाद जेल में फिदायीन हमला; दो धमाके हुए, WORLD-NEWS-UPDATE AUG--1 1;20-- PM -अफगानिस्तान की जलालाबाद जेल में रविवार देर रात दो धमाके हुए। टोलो न्यूज के मुताबिक, जेल के करीब विस्फोटकों से भरी गाड़ी में बैठे फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया। जेल के भीतर संघर्ष जारी है, यह कैदियों के बीच हो रहा है या फिर कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच, यह साफ नहीं हो पाया है। जेल के भीतर से फायरिंग की आवाजें भी सुनी जा रही हैं। फाॅर्स-टुडे सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल-
ALL-NEWS-लद्दाख में चीन को चुनौती देने के लिए सेना तैयार-
- Get link
- X
- Other Apps
लद्दाख में चीन को चुनौती देने के लिए सेना तैयार- लद्दाख सीमा पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनाव के बीच भारत ने चीन को अपनी ताकत दिखाने की पूरी तैयारी कर ली है। भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख के अहम इलाकों में कड़ाके की सर्दी में भी सैनिकों की तैनाती बरकरार रखने की तैयारी कर ली है। टैंक और अन्य हथियारों को भी यहां तैनात किया जाएगा। खास तरह की तैयारी की जरूरत सूत्रों के मुताबिक, सर्दी के मौसम में ऊंचाई वाली जगहों पर जहां तापमान माइनस 20 डिग्री तक पहुंच जाता है, वहां सेना और वेपनरी की तैनाती के लिए खास तैयारी करनी होगी। सरकार ने ऊंचाई वाली जगहों के लिए खास कपड़े और जरूरी सामानों का इंतजाम करने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, चीनी सेना गलवान घाटी समेत कई इलाकों से तो पीछे हट गई है। लेकिन, पैंगोंग त्सो में फिंगर एरिया से चीनी सेना भारत की मांग के मुताबिक पीछे हटने को तैयार नहीं है। जबकि, भारत ने चीन से साफ शब्दों में कहा था कि चीन को फिंगर-4 और फिंगर-8 के बीच के इलाकों से अपनी सेना को वापस बुलाना होगा। पैंगोंग त्सो से पीछे हटने को तैयार नहीं चीन सीमा विवाद को लेकर 24 ...
कौन है शकुंतला देवी??मोदी के प्रधानमंत्री बनने की घोषणा- जिनकी अमेज़न प्राइम वीडियोज पर बनी बायोपिक रिलीज हुई
- Get link
- X
- Other Apps
कौन है शकुंतला देवी?? जिनकी अमेज़न प्राइम वीडियोज पर बनी बायोपिक रिलीज हुई जानते हैं पहले 'ह्यूमन कंप्यूटर' की गणितीय प्रतिभा को बात 1930 के दशक की है, जब शकुंतला देवी की प्रतिभा सामने आई। उन्होंने बड़े-बड़े नंबरों का क्यूब रूट चंद सेकंड्स में बताकर सनसनी फैला दी। आखिर, कोई लड़की बिना स्कूल जाए, इतनी आसानी से और तुरंत हल कैसे बता सकती है। उनकी गणितीय प्रतिभा का राज जानने के लिए 1988 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया- बार्कले में साइकोलॉजिस्ट आर्थर जेनसन ने जांच की। इस दौरान शकुंतला देवी ने 95,443,993 (जवाब 457) का क्यूब रूट 2 सेकंड में बता दिया। इसी तरह 204,336,469 (जवाब 589) का क्यूब रूट सिर्फ 5 सेकंड में और 2,373,927,704 (जवाब 1334) का क्यूब रूट सिर्फ 10 सेकंड में बता दिया। बार्कले के टेस्ट में 455,762,531,836,562,695,930,666,032,734,375 (जवाब 46,295) का 27वां रूट उन्होंने सिर्फ 40 सेकंड में बताया। इसका मतलब है कि 46,295 को जब 27 बार गुणा करेंगे तो यह 33 अंकों वाला नंबर आएगा। इतना ही नहीं, 1982 में बड़े-बड़े अंकों को गुणा कर हल बताने की क्षमता गिनीज बुक ऑफ ...
शहीद मेजर नायर - पैरों से चल नहीं सकती थीं, मेजर ने आखिरी सांस तक निभाया साथ
- Get link
- X
- Other Apps
11 जनवरी को एलओसी के करीब नौशेरा सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट में मेजर शशिधरन नायर अपने राइफलमैन जीवन गुरूंग के साथ शहीद हो गए थे। मेजर शशिधरन जब 27 साल के थे, तब वो एक कॉमन फ्रेंड ग्रुप के जरिए 26 साल की तृप्ति से मिले थे। दोस्त कहते हैं मेजर शशिधरन के लिए वो लव एट फर्स्ट साइट था। मुलाकात के छ महीने बाद ही उनकी सगाई हो गई। लेकिन, शायद उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। सगाई के आठ महीने बाद ही तृप्ति मल्टी आर्टीरीओस्क्लरोसिस (धमनी काठिन्य) का शिकार हो गईं। इसके बाद वो अपने पैरों पर चल नहीं सकती थीं। उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ता था। इस घटना के बाद मेजर नायर को उनके कुछ दोस्तों ने सलाह दी कि आप सगाई तोड़ दीजिए। लेकिन, मेजर नायर ने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने अगले कुछ ही महीनों बाद तृप्ति से शादी कर ली। शादी के कुछ ही दिनों बाद तृप्ति फिर एक स्ट्रोक का शिकार हुईं। इस बार उनकी कमर के नीचे का कुछ हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया। मेजर नायर अपनी पत्नी के साथ पूरी तरह से खड़े हुए थे। फैमिली गेट टूगेदर, वो तृप्ति के साथ ही हर जगह जाते थे। उनकी व्हीलचेयर संभालते थे। मेजर शशिधरन के दोस्त कहते ...
LIVE: अंबाला एयरबेस पर गरजते हुए उतरे पांचों लड़ाकू विमान,
- Get link
- X
- Other Apps
फ्रांस से 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके 5 राफेल बुधवार दोपहर करीब 3.15 बजे अंबाला एयरबेस पर उतरे। राफेल ने कुछ देर तक अंबाला के आसमान पर गरजते हुए उड़ान भरी और फिर एयरबेस पर स्मूथ लैंडिंग की। पांचों राफेल एक ही एयरस्ट्रिप पर एक के बाद एक उतरे। इसके बाद इन्हें वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया। राफेल की अगवानी वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदाैरिया समेत वेस्टर्न एयर कमांड के कई अधिकारियों ने की। अंबाला एयरबेस पर 17वीं गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन राफेल की पहली स्क्वॉड्रन होगी। 22 साल बाद भारत को 5 नए फाइटर प्लेन मिले हैं। इससे पहले 1997 में भारत को रूस से सुखोई मिले थे। पहला विमान ग्रुप कैप्टन हरकीरत ने लैंड करवाया 5 विमानाें की बैच में सबसे पहले विमान काे वायुसेना की 17वीं गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन के कमांडिंग ऑफिसर और शौर्य चक्र विजेता ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह ने लैंड करवाया। पीछे-पीछे 4 अन्य राफेल लैंड हुए। इस मौके पर राफेल को लाने वाले पायलटों के परिवार भी मौजूद रहे। कॉकपिट में अंधेरा छाने के बावजूद मिग को उतार लाए थे हरकीरत ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह किसी परिचय के माेहताज नहीं। इंजन खराब इंज...