सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

uk-all news-अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल- घरेलु काम करने वाली नौकरानी पर लगा आरोप, --आकाशीय बिजली गिरने से मकान ध्वस्त

हरिद्वार   news  ---21-jul-2020

  Teacher blackmails man, her 5th husband, demands Rs50 lakh ...

  अश्लील वीडियो बनाकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की नीयत से 10 लाख रुपये की डिमांड करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने खुद अश्लील वीडियो बनाकर रुपयों की डिमांड की थी। एसएसपी की ओर से महिला के ऊपर 2500 रुपये का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

29 अगस्त वर्ष 2019 को पीपलवाली गली रानीपुर गली भूपतवाला निवासी बुजुर्ग हरीशचंद्र ने शिकायत देकर बताया था उन्होंने अपने घर में काम करने के लिए एक महिला सीता देवी उर्फ गुड्डी निवासी ग्राम बिंदावर चरखारी खरेला महोबा यूपी को रखा था। आरोप है कि कुछ दिनों बाद महिला का दिल्ली निवासी एक साथी राजू भी घर पर आ गया। आरोप है कि एक दिन महिला बुजुर्ग के कमरे में घुस आई और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगी। महिला ने अश्लील हरकतों की वीडियो अपने मोबाइल फोन पर बनाकर सेव कर ली। कुछ समय बाद महिला अपने घर महोबा चली गई। आरोप है कि वहां जाकर महिला ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला सीता उर्फ गुड्डी ने बुजुर्ग को दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाने की धमकी दी। ऐसा न करने पर महिला ने 10 लाख रुपये की मांग की। परेशान होकर बुजुर्ग ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।मामले की जांच हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी को सौंपी गई। जांच में वीडियो महिला की ओर से बनाने की पुष्टि हुई तो महिला फरार हो गई। एसएसपी की ओर से महिला के ऊपर 2500 रुपये का इनाम घोषित किया गया। मंगलवार को जांच अधिकारी अरविंद रतूड़ी ने आरोपी महिला सीता को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी राजू अभी फरार है। आरोप है कि इस साजिश में राजू भी आरोपी महिला सीता उर्फ गुड्डी के साथ मिला हुआ था। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


-आकाशीय बिजली गिरने से मकान ध्वस्त

    ›  पथरी में आकाशीय बिजली गिरने से मकान ध्वस्त

पथरी- उत्तराखंड

मकान के अंदर बांधे गए पशु घायलट्रैक्टर और कृषि यंत्रों को पहुंचा नुकसानपथरी। हमारे संवाददातापथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान ध्वस्त हो गया। मकान के अंदर बंधे पशु घायल हो गए। वहीं, ट्रैक्टर, कृषि यंत्र और पशुओं के लिये रखा भूषा भी बर्बाद हो गया। गनीमत रही कोई व्यक्ति उस वक्त मकान के अंदर नहीं था।

ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का जायजा लिया है।गांव बहादरपुर जट में मंगलवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से रविंदर कुमार पुत्र बलराम यादव का मकान ध्वस्त हो गया। बताया जा रहा कि मकान पशुओं और कृषि यंत्र रखने के लिये बनाया गया था। मकान के अंदर चार पशु बांधे गये थे जो घायल हो गये। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली जब मकान पर गिरी तो दीवार टूट कर बिखर गई और मकान का लेंटर नीचे जा गिरा। पीड़ित ने बताया कि मकान के अंदर लगभग बीस कुंतल गेहूं, दस कुंतल चावल भी रखा था। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल और उनके साथ में आपदा अधिकारी ने मौके पर पहुचकर नुकसान का जायजा लिया और जल्द पीड़ित को मुआवजा दिलाने का भरोषा दिया है। ग्राम प्रधान विकास कुमार ने बताया पीड़ित का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। जिस मकान वह रहते हैं उसमें भी दरारें आ गई हैं। पीड़ित को जल्द मुआवजा मिलना चाहिये। क्षेत्रीय लेखपाल अतुल रावत ने बताया नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकरियों को भेजी जाएगी।



हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास गिरी आकाशीय बिजली, ट्रांसफार्मर समेत दीवारें ध्वस्त-


उत्तराखंड: हरिद्वार में हर की पौड़ी ...


उत्तराखंड में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है। हरिद्वार में बीती रात हुई तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड के पास ट्रांसफार्मर समेत दीवार ध्वस्त हो गई। इस घटना के बाद आसपास की क्षेत्र की बिजली बाधित हो गई। हालांकि घटना के वक्त आसपास किसी के ना होने के कारण किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

पुलिस प्रशासन और श्री गंगा सभा के सेवादारों ने आसपास बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं का हर की पैडी ब्रह्मकुंड पर जाना रोक कर क्षेत्र में फैले मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह से ही रिमझिम बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं, आने वाले दो दिनों में देहरादून, मसूरी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है।

पिथौरागढ़ में लापता 11 में से पांच ग्रामीणों के शव मिले---

Uttarakhand देर रात बादल फटा, 5 की मौत, 9 लोग ...

बंगापानी तहसील के टांगा गांव में सोमवार की सुबह आई आपदा के कई घंटे बीत जाने के बाद रेस्क्यू टीम केवल पांच लोगों के शव ही निकाल पाई है। इसमे से तीन लोगों की शिनाख्त हो गई है, जबकि दो शव अभी पूरी तरह बाहर नहीं आ पाने के कारण उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

दूसरे दिन दोपहर तीन बजे तक तीन लापता लोगों के शव मिले थे। उसके बाद दो और शवों का पता चला, उन्हें रेस्क्यू टीम बाहर निकाल रही है, अभी छह और लोग लापता हैं। 

बंगापानी तहसील के टांगा गांव में सोमवार की सुबह तीन बजे आपदा ने तीन मकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। इसके बाद से इस गांव के 11 लोग लापता चल रहे थे।

आपदा की घटना के बाद एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर लगातार सर्च अभियान चला रही है। मंगलवार को घटना के 28 वें घंटे में मलबे में दबे दो शव रेस्क्यू टीम को ने निकालने में सफलता हासिलकी।

इसके 6 घंटे बाद सर्च टीम को मलबे में दबा एक और शव मिला। इसके बाद फिर दो और शवो के होने का पता चला है। लेकिन वे दोनों शव अभी पूरी तरह बाहर नहीं आ पाए हैं।

इस तरह अब भी छह लोग लापता हैं। जिनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। आपदा के बाद मंगलवार को डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी मौके पर पहुंची।

उन्होंने बचाव राहत कार्यों का जायजा लिया। डीएम ने गांव के  आपदा प्रभावितों के लिए टैंट में व्यवस्था कराई है। इनमें 26से अधिक परिवारों को फिलहाल आपदा के खतरे को देखते हुए शिफ्ट कराया गया है।  

तीन शवों की शिनाख्त हुई है उसमें एक माधव सिंह पुत्र चन्द्र सिंह  (70), गणेश सिंह पुत्र माधव सिंह (40), हीरा देवी पत्नी गणेश सिंह  (30) बताए जा रहे हैं, अभी दो शवों की पहचान पूरी तरह बाहर निकलने के बाद होगी।

India among nations most affected by landslides due to human ...Pithoragarh में फटा बादल : तीन की मौत, 9 लोग ...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...