जिस मां ने बेटे को चलना सिखाया। अपना दूध पिलाया। वही मां जब बूढ़ी हो गई तो बेटे और बहू ने उसे घर में रखने से इनकार कर दिया। वह भी तब जब मां कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़कर वापस आई। रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना तेलंगाना के निजामाबाद की है।
पुलिस के मुताबिक, यहां एक 65 साल की बुजुर्ग महिला को कुछ दिन पहले कोरोना हो गया था। सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चला। महिला ने बीमारी को हरा दिया। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला वापस अपने घर पहुंची तो बेटे ने उसे रखने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने समझाया तब जाकर बहू-बेटे मां को रखने को तैयार हुए
बेटे और बहू ने अपनी मां को बाहर छोड़कर घर पर ताला लगा दिया और हैदराबाद घूमने चले गए। तीन दिनों तक घर के बाहर ही बुजुर्ग महिला पड़ी रही। आस-पास के लोगों ने खाने-पीने को दिया। सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने महिला के बेटे और बहू को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की। तब जाकर वह मां को साथ रखने के लिए तैयार हुए।
सालभर पहले ओल्ड एज होम में छोड़ दिया था
पुलिस के मुताबिक, साल भर पहले ही बेटे और बहू ने अपनी मां को एक ओल्ड ऐज होम में छोड़ दिया था। यहां रहने के लिए टेम्परेरी सुविधा थी। ओल्ड एज होम में रहने वाली सभी बुजुर्ग महिलाओं की कोरोना जांच हुई। इसमें तीन बुजुर्ग महिलाएं संक्रमित मिलीं। कोरोना से ठीक होने के बाद महिला वापस अपने घर गई थी।
तेलंगाना में 1.72 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
तेलंगाना में अब तक 1 लाख 72 हजार 608 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 1 लाख 41 हजार 930 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 29 हजार 636 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 1,042 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मरने वाले सबसे ज्यादा बुजुर्ग हैं।
बड़ा नाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का आया है। ड्रग कनेक्शन
सुशांत केस की जांच में सीधे तौर पर बड़े सितारों के ड्रग्स कनेक्शन सामने आ रहे हैं। सोमवार शाम को एक और बड़ा नाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का आया है। दो टीवी चैनलों (आजतक और रिपब्लिक) ने इस मामले में तीन साल पुरानी चैट के हवाले से दीपिका पादुकोण के भी ड्रग्स कनेक्शन होने का दावा किया है।
एनसीबी ने इस संबंध में दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए समन भेजा है क्योंकि दीपिका ने करिश्मा के जरिये ही हशीश ड्रग्स मंगाई थी। दीपिका चैट में हैश (हशीश) ड्रग मांगती है, जबकि सामने से करिश्मा कहती है कि, हैश नहीं वीड है।
बयान जारी कर सकती हैं दीपिका
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में नाम सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण अपनी लीगल टीम से सलाह ले रही हैं और कहा जा रहा है कि वे आज रात ही अपना बयान जारी कर सकती है। दूसरी ओर, एनसीबी टीम मंगलवार को दीपिका की मैनेजेर करिश्मा प्रकाश, टैलेंट मैनेजर जया साहा को दोबारा और श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
जया साहा को मास्टरमाइंड बताया जा रहा
अब तक छानबीन में सुशांत की टैलेंट मैनेजर रही जया साहा की भूमिका बतौर मास्टर माइंड सामने आ रही है। सोमवार दोपहर में श्रद्धा कपूर का नाम भी पहली बार सामने आया था, जबकि सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह पर बीते कई दिनों से उंगलियां उठ रही हैं। श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली वॉट्सऐप चैट में भी सीधे तौर पर जया की भूमिका नजर आ रही है। जया साहा की कंपनी क्वान 45 बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के लिए टैलेंट मैनेजमेंट का काम करती हैं।
दीपिका ने अपनी मैनेजर से मंगाई थी ड्रग
रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और दीपिका के बीच एक लंबी चैट री-स्टोर करने में सफलता पाई है। इसमें दीपिका, करिश्मा से ड्रग्स की डिमांड कर रही है। इसमें अमित और शैल नाम के दो लोगों का नाम भी है। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि अमित और शैल कौन हैं।
दावा किया जा रहा है कि इस चैट में दीपिका का कोडनेम D और करिश्मा का कोडनेम K है।
करिश्मा (K) और दीपिका (D) की 28 अक्टूबर 2017 की चैट:
सुबह 10:03 बजे, (+91-992-------) 'D' लिखती हैं : K...क्या तुम्हारे पास माल है ?
10:05 बजे, (+91-961-------) 'K' लिखती हैं: मेरे पास है, लेकिन घर में है। मैं बांद्रा में हूं….
10:05 बजे, K लिखती हैं: क्या मैं अमित से कहूं, अगर तुम्हें चाहिए तो.
10:07 बजे, D लिखती है: Yes!! Pllleeeeasssee
10:08 बजे, K लिखती हैं: अमित* के पास है. वह उसे लेकर आ रहा है.
10:12बजे, D लिखती हैं: हैश ना?
10:12 बजे, D लिखती हैं: नहीं वीड
10:14 बजे, K लिखती हैं: तुम कितनी बजे KoKo आ रही हो
10:15 बजे, D लिखती हैं: 11:30/12 बजे
10:15 बजे, D लिखती हैं: शैल* कितनी बजे तक वहां पहुंच जाएगी?
K लिखती हैं : मुझे लगता है कि उसने कहा 11:30 था, क्योंकि उसे 12 बजे किसी दूसरी जगह पर पहुंचना था
एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर का नाम भी आ रहा
एनसीबी के हाथ लगी इस चैट में नम्रता शिरोडकर का नाम भी सामने आ रहा है। इसमें N कोड नंबर वाली एक एक्ट्रेस ड्रग्स के बारे में पूछ रही है। दावा है कि ये एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर का नंबर है। चैट में लिखा है कि तुमने मुझे प्रॉमिस किया था की मुझे अच्छा MD बॉम्बे में दोगी और हम साथ मे पार्टी करेंगे। फिर एक्ट्रेस ने कहा मुझे सच में एक ब्रेक की जरूरत है। जया की तरफ से कहा गया कि- तुम मुझे एक पैडलर बना रही हो। फिर भी तुम्हारी विश मेरे लिए कमांड है।
कंगना ने दीपिका पर तंज कसा, लिखा- "माल है क्या"
दीपिका का ड्रग कनेक्शन चैट सामने आने के बाद कंगना रनोट तुरंत ही इस मामले में कूद पड़ीं और उन्होंने ट्वीट करके दीपिका पर तंज कसा। कंगना ने लिखा है - ''मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है। तथाकथित हाई सोसायटी के धनी स्टार बच्चे, जो बड़े क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, "माल है क्या?"
सा है जया साहा का बैकग्राउंड
जया साहा दिल्ली की रहने वाली हैं। बेंगलुरु से स्कूलिंग और नोएडा से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में मास्टर्स करने के बाद जया मुंबई आ गई थीं। यहां जया ने 24/7 कस्टमर प्राइवेट लिमिटेड में काम किया। उनकी दूसरी कंपनी विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड थी। जया 2010 से क्वान एंटरटेनमेंट एंड मार्केटिंग सॉल्यूशन के लिए काम कर रही थीं जो बड़े फिल्मी सितारों के अकाउंट्स संभालती है।
जया साहाजया ने ही सुशांत काे दी थी CBD लेने की सलाह
24 दिन पहले जया ने ईडी की पूछताछ में कहा, 'सुशांत ने मुझसे संपर्क कर बताया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। मैंने उन्हें रिलैक्स होने के लिए CBD तेल को चाय या कॉफी में लेने की सलाह दी थी। मैं इस तेल के बारे में जानती थी क्योंकि जब मुझे डिप्रेशन हुआ तो मैंने भी इसका इस्तेमाल किया था। इससे मेरा मन शांत हो गया था और मुझे काफी रिलैक्स मिला था। मेरे एंजाइटी डिसऑर्डर कंट्रोल में आ गए थे।'
जया ने कहा था CBD तेल पूरी तरह से लीगल
जया ने ईडी से यह भी कहा कि CBD तेल पूरी तरह से लीगल है और इसे किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ईडी ने जब पहली बार जया को पूछताछ के लिए बुलाया था, उसके बाद से जया ने सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर दिए थे।
motivational
सफलता उन्हीं लोगों को मिलती है जो लक्ष्य की ओर लगातार आगे बढ़ते रहते हैं। बार-बार अपना रास्ता बदलने वाले लोग सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं।
हिंदू कैलेंडर के अनुसार सितंबर के चौथे हफ्ते में सिर्फ एकादशी व्रत रहेगा। इसके अलावा कोई तीज-त्योहार नहीं है। अधिक मास के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। अधिक मास में कोई पर्व या उत्सव नहीं होता है। इस दौरन सिर्फ भगवान विष्णु की पूजा के साथ व्रत-उपवास और स्नान दान किया जाता है। इस हफ्ते के आखिरी दिन कमला एकादशी व्रत रहेगा। भगवान विष्णु की पूजा और आराधना के लिए ये दिन बहुत खास रहेगा। इनके अलावा इस हफ्ते पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती और विश्व पर्यटन दिवस भी रहेगा। वहीं ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह खास रहेगा। इस हफ्ते बुध, शुक्र और राहु-केतु राशि बदलेंगे। इन ग्रहों की चाल में बदलाव का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। वहीं, हफ्ते में 4 दिन शुभ योग बनने से खरीदारी के मुहूर्त रहेंगे।
21 से 26 सितंबर तक का पंचांग
21 अगस्त, सोमवार - अश्विन, अधिक शुक्लपक्ष, पंचमी 22 सितंबर, मंगलवार - अश्विन अधिक शुक्लपक्ष, षष्ठी 23 सितंबर, बुधवार - अश्विन अधिक शुक्लपक्ष, सप्तमी 24 सितंबर, गुरुवार - अश्विन अधिक शुक्लपक्ष, अष्टमी 25 सितंबर, शुक्रवार - अश्विन अधिक शुक्लपक्ष, नवमी
26 सितंबर, शनिवार - अश्विन अधिक शुक्लपक्ष, दशमी
27 सितंबर, रविवार - अश्विन अधिक शुक्लपक्ष, एकादशी, कमला एकादशी
अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती
25 सितंबर, शुक्रवार - पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती 27 सितंबर, रविवार - विश्व पर्यटन दिवस
ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
21 सितंबर, सोमवार - सर्वार्थसिद्धि योग 22 सितंबर, मंगलवार - रवियोग, बुध का तुला में, राहु का वृष में और केतु का वृश्चिक राशि में प्रवेश होगा 25 सितंबर, शुक्रवार - रवियोग सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश 26 सितंबर, शनिवार - सर्वार्थसिद्धि योग, रवियोग 27 सितंबर, रविवार - शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश।
EmoticonEmoticon