FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

उत्तराखंड-आग लगा ली महिला ने news-कैदी फरार, कोरोना के रिकार्ड ;

  Fire in the Jungle Forest Stock Footage Video (100% Royalty-free) 24736292  | Shutterstock

आग लगा ली महिला ने

देहरादून. सोमवार को देहरादून के त्यागी रोड पर करीब डेढ़ से 2 बजे तब अफरातफरी फैल गई थी. अचानक एक महिला एक खाली प्लॉट से जलती हुई बाहर की ओर आई थी  लोग यह देख तुरंत हरकत में आए और किसी तरह पानी डालकर उस महिला की आग बुझाई. सूचना मिलने पर पुलिस आई और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया हालांकि बाद में उसने दम तोड़ दिया. इस घटना में एक अच्छी बात यह हुई कि महिला का डेढ़ साल का बेटा चमत्कारिक रूप से बच गया हालांकि जब उसकी मां ने खुद को आग लगाई तब वह उसकी गोद में ही था.

एक घर में लगे सीसीटीवी फ़ुटेज में आत्मदाह का यह ख़ौफ़नाक़ वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. इसमें दिखता है कि एक महिला घर के बाहर गोद में बच्चे को लेकर खड़ी है. फिर वह एक कैन लेकर बगल के खाली प्लॉट में जाती है. वहां से वह जल्दी हुई बाहर की ओर आती. आग लगने पर बच्चा उसकी गोद में है लेकिन जैसे ही आग भड़कती है वह छिटक जाता है.

महिला का सूट आग पकड़ लेता है और आग भड़क जाती है. वह बाहर सड़क की ओर जाती है और कोने में गिर जाती है. चंद सेकेंड बाद ही लोगों की उस पर नज़र पड़ती है और वह पानी डालकर महिला की आग बुझाते हैं लेकिन यह चंद सेकेंड बहुत भारी लगते हैं. लोगों के सूचना देने पर पुलिस ने आकर महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस के अनुसार महिला आईएसबीटी के नजदीक सेवला कलां की रहने वाली है. उसकी अपने पति सोनू दीवान के साथ कुछ कहा-सुनी हुई थी जिसके बाद वह अपनी 5 साल की बेटी को घर में ही छोड़कर डेढ़ साल के बेटे को लेकर घर से निकल गई थी.

त्यागी रोड पर आकर उसने आत्मदाह कर लिया. फिलहाल पुलिस अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है. महिला का पति देहरादून में ही फर्नीचर के किसी शोरूम में काम करता है

Illustration of cartoon businessman ... | Stock vector | Colourbox

चमोली==2 कैदी जेल प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गए। दोनों की खोजबीन को पूरे राज्य में नाकाबंदी कर दी है। फरार कैदियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। कैदियों में एक चमोली के रंगतोली का नवीन चंद्र है। जो  पॉक्सो में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। दूसरा कैदी दीपक राणा नेपाल मूल का रहने वाला है और ऊखीमठ में वारदात कर जेल में आया था। इस पर गैर इरादतन हत्या  304 के तहत मुकदमा चल रहा है।

एसपी यशवन्त सिंह चौहान ने घटना की सूचना मिलते ही जेल में पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि जेल में लंबे समय से रह रहा नवीन चंद्र जेल के अंदर और दफ्तर में भी कार्य करता था। उसने यहां रहते हुए पूरी जानकारी ली। जेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को नवीन चंद्र ने गोदाम और बीजली उपकरण के घर पर सफाई करने की इच्छा व्यक्त की। अपने साथ जेल में रह रहे  दीपक राणा को भी साथ में सफाई के लिए भेजने का अनुरोध किया और वहां से मौका मिलने पर वे दोनों फरार हो गए।

File:3D medical animation coronavirus structure vie.png - Wikimedia Commons

कोरोना के रिकार्ड -उत्तराखंड

राज्य में बुधवार को कोरोना के रिकार्ड 836 मरीज मिले। जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 21,234 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 291 हो गया है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में 220,देहरादून में 184, यूएस नगर में 112, अल्मोड़ा में 34, बागेश्वर में पांच, चमोली में सात, चम्पावत में 12,नैनीताल में 97, पौड़ी में 32, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 32, टिहरी में 42,उत्तरकाशी में 31 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

एम्स ऋषिकेश में भर्ती छह, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती तीन, जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीजों की मौत भी हुई है। 425 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 14437 हो गई है। जबकि 6442 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुधवार को राज्यभर से 9286 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

जबकि 10 हजार मरीजों की रिपोर्ट लैब से मिली है। 15 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 23 दिन, मरीजों के ठीक होने की दर 67 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 5.46 प्रतिशत पहुंच गई है। 


इतने आमिर होते हुए भी नीता अंबानी अपने तीनों बच्चों को देती थी मात्र इतने  पॉकेटमनी - Journal India | DailyHunt

फॉर्च्यून मैग्जीन की लिस्ट में अंबानी के बच्चे:आकाश और ईशा अंबानी दुनिया के 40 साल से कम उम्र के सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल, 

फॉर्च्यून मैग्जीन ने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और उनकी बेटी ईशा अंबानी को दुनिया के 40 साल से कम उम्र के सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया है। दोनों को टेक्नोलॉजी सेक्शन में इस लिस्ट में जगह दी गई है।

मैग्जीन ने अपने आर्टिकल में लिखा है- आकाश और ईशा अंबानी भारत के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बच्चे हैं। दोनों के जियो बोर्ड में शामिल होने के बाद कंपनी का बिजनेस 65 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 47.6 लाख करोड़ रु) बढ़ा है।

अमेरिका की इस मैग्जीन के मुताबिक, रिलायंस एक फैमिली बिजनेस है। मुकेश अंबानी कहते हैं- डेटा नया ऑयल है। ऐसा कहने से उनका आशय डेटा को आज के दौर में बेशकीमती चीज बताना है। जियो के साथ भारत के मोबाइल कनेक्टिविटी मार्केट में धूम मचाने से पहले रिलायंस पैट्रोकैमिकल्स के बिजनेस में थी।

फेसबुक के साथ सौदे में आकाश और ईशा की अहम भूमिका

आकाश ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में डिग्री ली है। वहीं, ईशा ने येल, स्टैनफोर्ड और मैकिन्सी जैसे संस्थानों से पढ़ाई की है। आकाश 2014 में रिलायंस बोर्ड में शामिल हुए। इसके एक साल बाद ईशा भी कंपनी से जुड़ गईं। दोनों ने जियो को फेसबुक के साथ 5.7 बिलियन डॉलर का सौदा करवाने में अहम भूमिका निभाई।

इस सौदे के तहत फेसबुक ने जियो में 9.99% की हिस्सेदारी ली है। इनकी कोशिशों से जियो से गूगल, क्वालकॉम और इंटेल जैसी टेक कंपनियां भी जुड़ी हैं।

आकाश और ईशा की मदद से लॉन्च हुआ जियो मार्ट
आकाश और ईशा ने हाल ही में जियो मार्ट लॉन्च करने में मदद की है। रिलायंस ने यह बिजनेस भारत में फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और वॉलमार्ट जैसी ई कॉमर्स कंपनियों को चुनौती देने के लिए शुरू किया है। जियो मार्ट पूरे भारत में रिटेलर का नेटवर्क तैयार किया है। इसे लोग पसंद कर रहे हैं। आकाश और ईशा की तरह मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी भी अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।





EmoticonEmoticon