पिछले कुछ हज़ार वर्षों में वाराणसी ने अनगिनत सुबह देखी है। और उनमें से एक सुबह, मैं एक ऐसे व्यक्ति से मिला, जो शायद सबसे अधिक प्रबुद्ध आत्माओं में से एक था, जो मैंने कभी फिल्म निर्माता के रूप में अपने करियर के दौरान मुलाकात और साक्षात्कार किया है। उनका नाम बाबा शिव दास था और वे 1974 में भारत आए थे। उन्होंने एक आकर्षण महसूस किया- इतना कि उन्होंने इस शहर में अपना जीवन बिताने का फैसला किया।
कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ... पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...
Comments
Post a Comment