यह हादसा सबके लिए सबक:मुंबई --
मुंबई के धारावी इलाके में एक दर्दनाक दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक पांच साल के बच्चे की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। खास यह है कि जिस दौरान यह दुर्घटना बच्चे की दो बहनें भी लिफ्ट में थीं और कुछ ही सेकंड पहले बाहर निकली थीं।
ऐसे हुई दुर्घटना
धारावी पुलिस के मुताबिक- यह दुर्घटना मुंबई के धारावी इलाके की घोषी शेल्टर बिल्डिंग में हुई है। यहां हुजैफा नाम का एक लड़का अपनी दो बहनों के साथ ग्राउंड फ्लोर पर खेल रहा था। खेलते हुए तीनों लिफ्ट में घुसे और फोर्थ फ्लोर के लिए बढ़े। चौथे फ्लोर पर लिफ्ट जैसे ही पहुंची, दोनों बहनें उससे निकल गईं। इससे पहले हुजैफा निकल पाता लिफ्ट का लकड़ी का दरवाजा बंद हो गया और वह उसी में फंस गया। इसी दौरान किसी ने लिफ्ट का बटन दबा दिया और बच्चा बाहर निकलने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया।
जब तक हुजैफा को लिफ्ट से बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना में साहू नगर पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आधा किमी तक घसीटा--news ---नागपुर में कार रोकने पर ट्रैफिक कांस्टेबल को कुचलने की कोशिश;--mumbai-news
नागपुर के सकरदा चौक पर एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल पर एक गैंगस्टर के दोस्त ने कार चढ़ाने का प्रयास किया। ट्रैफिककर्मी ने चेकिंग के दौरान उसकी कार रोकने की कोशिश की थी। टक्कर लगने के बाद कांस्टेबल कार के बोनट पर गिर पड़ा और कार सवार उन्हें काफी दूर तक घसीट कर ले गया।
यह घटना 29 नवंबर को नागपुर सकरदा चौक पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। आरोपी शख्स की पहचान आकाश चव्हाण के रूप में हुई है। चव्हाण ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल अमोल चिदामवार को कार से कुचलने का प्रयास किया। आकाश शहर के एक गैंगस्टर का साथी बताया जा रहा है।
ऐसे अंजाम दी पूरी वारदात
रविवार को सकरदा चौक पर ड्यूटी कर रहे अमोल चिड़मवार ने आकाश की गाड़ी को तेज रफ्तार से आता देख रोकने का प्रयास किया था। कार के शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी। हाथ के इशारे के बावजूद आकाश नहीं रुका और उसने अमोल को टक्कर मार दी। टकराने के बाद अमोल हवा में उछले और सीधे कार के बोनट पर जा गिरे। इसके बावजूद आकाश नहीं रुका और उन्हें घसीटते हुए आगे तक ले गया। इस दौरान उसने सिग्नल पर दो स्कूटी वालों को भी टक्कर मारी।
भीड़ देख रोकना पड़ी गाड़ी
आरोपी आकाश, ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को 500 मीटर की दूरी तक बोनट पर बैठाकर ले गया। हालांकि, आगे भीड़ को देख आकाश को अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी और अमोल की जान बची। आकाश को पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
ओसामा बिन लादेन को ढेर करने वाली बाहुबली
Jo Biden की बाहुबली, आखिर क्यों परेशान हैं चीन-पाक
अब पाकिस्तान के लिए आतंक को पालना-पोसना बेहद महंगा साबित होने वाला है. अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन की कैबिनेट में रक्षामंत्री के तौर मिशेल फ्लोरनॉय आने वाली हैं. इन्हें बाइडेन की बाहुबली कहा जा रहा है. ऐसा क्या है, क्यों इन्हें बाहुबली कहा जा रहा है, इसके पीछे दिलचस्प माजरा है.
टेंशन में हैं इमरान-बाजवा-जिनपिंग?
अमेरिका की मिशेल फ्लोरनॉय वो शख्सियत हैं जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी का काम तमाम कर दिया था. इसके लिए इन्होंने अफगानिस्तान से लेकर पाकिस्तान और मिडिल ईस्ट के तमाम आतंकी गुटों का गहन अध्ययन किया और कई बार आतंकी ठिकानों में भी गईं. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के एक- एक आतंकी ठिकाने और उसके पीछे कौन-किस रोल में है मिशेल फ्लोरनॉय को सब पता है.
आतंक की पूरी कुडंली जानती हैं मिशेल
जब से बाईडेन के कैबिनेट में इनके आने की चर्चा शुरू हुई है बाजवा और इमरान के हलक सूख गए हैं. उन्हें पता लग गया है कि अब अमेरिका को आतंकवाद के मुद्दे पर रत्तीभर भी बेवकूफ नहीं बना सकते. उन्हें लश्कर से लेकर जैश तक के आतंकी ठिकानों का चप्पा चप्पा पता है.
कई जानकार तो यहां तक कहते हैं कि वो उंगलियों में अलकायदा और हक्कानी नेटवर्क की पूरी आतंकी ब्रिगेड को गिन सकती हैं. हालांकि इस तजुर्बे के पीछे मिशेल फ्लोरनॉय का कड़ा संघर्ष और अमेरिका के सबसे बड़े दुश्मन ओसामा बिन लादेन की तलाश से जुड़ा उनका मिशन है . जिसके लिए कई बार उन्हें अपनी जान को भी खतरे में डालना पड़ा .
ओसामा बिन लादेन को ढेर करने वाली बाहुबली
साल 2011 में एबटाबाद में जब अमेरिकी सील कमांडरों ने ओसामा बिन लादेन का काम तमाम किया था तो उस ऑपरेशन की कमान मिशेल ने ही संभाली थी. वो बराक ओबामा के उस हाल में मौजूद थीं जहां पर हिलेरी क्लिंटन समेत तमाम बड़े अमेरिकी अफसर ओसामा बिन लादेन के सीक्रेट ऑपरेशन को देख रहे थे.चीन को चित्त करने का ब्लू प्रिंट तैयार
साउथ चाइना सी में ताइवान और जापान के जरिए अमेरिका की लेडी सिंघम चीन को चित्त करने के प्लान का ब्लू प्रिंट तैयार कर चुकी हैं. लेकिन उनकी सबसे कड़ी नजर एलएसी पर है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही मिशेल फ्लोरनॉय ने एक लेख लिखकर कह दिया था कि चीन गलवान में जिस तरह से दबंगई कर रहा है वो दुनिया की शांति के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने चीन की चेतावनी दी थी कि गलवान में उसे अपनी हद में रहना चाहिए. चीन ने एलएसी में जो कुछ किया है वो ठीक नहीं है.
मिशेल के प्लान में मोदी अहम
कोविड पैनडेमिक के दौर में चीन जिस तरह से विस्तारवादी रवैया अपना रहा है उस पर पेंटागन को कड़ी नजर रखने की जरूरत है. अब तो मिशेल फ्लोरनॉय उसी पेंटागन की सबसे बड़ी अधिकारी होने जा रही हैं जिससे उन्होंने चीन पर कड़ी नजर रखने को कहा था. मतलब साफ है कि चीन को काबू में करने के लिए मिशेल के प्लान में मोदी अब भी अहम हैं.
टेक्नॉलजी पर भी जबरदस्त पकड़
मिशेल फ्लोरनॉय एक ऐसी अफसर रहीं हैं जिनकी टेक्नोलॉजी पर जबरदस्त पकड़ है. वो इलेक्ट्रॉनिक वॉर फेयर , साइबर वॉरफेयर और स्पेश वॉर फेयर में भी महारत रखती हैं. कहा तो ये जाता है कि एक कोने में बैठकर बाइडेन की ये बाहुबली पूरी दुनिया पर नजर रखती है
अंडरग्राउंड पाइप से दूसरा पाइप जोड़कर 35 मीटर दूर ढाबे में कर रखा था कनेक्शन--
वडोदरा जिले के छापरी गांव के पास अंडरग्राउंड पाइप में ड्रिल से दूसरा पाइप जोड़कर डीजल चोरी करने का हाईटेक मामला सामने आया है। चोरों ने पाइप में दूसरा पाइप फिट कर दिया था, जिसका कनेक्शन जमीन के अंदर से ही 35 दूर स्थित एक ढाबे तक था। इस तरह तीन दिन में ही 7.50 लाख रुपए की कीमत का 12 हजार लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में ढाबा संचालक सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की सीमा से लगे छापरी गांव से ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइप लाइन मध्यप्रदेश तक जाती है। गत 23 तारीख को इंजीनियर्स ने देखा कि लाइन में प्रेशर ड्रॉप हो रहा है। ऐसा पाइप में तब होता है, जब वह कहीं से लीक हो रहा है। इंजीनियर्स ने तुरंत सप्लाई रोकी और इसकी जांच शुरू की। जांच में मालूम हुआ कि तीन दिन में करीब 12 हजार लीटर डीजल की सप्लाई तो हुई, लेकिन वह गंतव्य तक पहुंचा ही नहीं।
इसके बाद जांच की जिम्मेदारी कंपनी के सीनियर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस इंजीनियर शशिकांत शर्मा की टीम को दी गई। टीम ने अंडरग्राउंड तकनीक से ही लाइन की जांच की तो पाइप में ज्वाइंट पाया और इस तरह टीम मौके तक पहुंच गई। जब यहां खुदाई की गई तो पाया कि हाईटेक तरीके से पाइप में ड्रिल कर उसमें दूसरा पाइप जोड़ दिया गया था। यह पाइप अंडरग्राउंड ही 35 मीटर दूर एक ढाबे तक गया था। जब ढाबे की जांच की गई तो देखा की पाइप में डबल फिल्टर का एक वाल्व भी लगा था। यानी को डीजल चुराने वाले अपनी मर्जी के अनुसार वाल्व खोल या बंद भी कर सकते थे।
कंपनी के ही किसी सीनियर की मिलीभगत का संदेह
कंपनी के सीनियर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस इंजीनियर शशिकांत शर्मा के अनुसार चोरी का यह तरीका मामूली नहीं है। इसमें कंपनी किसी एक्सपर्ट या कंपनी के ही किसी सीनियर की मिलीभगत हो सकती है, क्योंकि सप्लाई के दौरान पाइप में ड्रिल मुमकिन ही नहीं है। यानी की कोई न कोई व्यक्ति ऐसा था, जिसने चोरों तक यह जानकारी पहुंचाई थी कि किस समय डीजल की सप्लाई होती है और कितनी देर के लिए सप्लाई बंद रहती है।
FORCE-TODAY
चाकू लहराकर कहा- ठेले को हाथ मत लगाना, इंस्पेक्टर ने हाथ बढ़ाया तो कर दिया अटैक--
राजकोट शहर के शास्त्रीनगर रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के इंस्पेक्टर पर तरबूज बेच रहे ठेलेवाले ने हमला कर दिया। ठेलेवाले ने चाकू लहराते हुए करीब आधे घंटे तक आतंक मचाया। इस दौरान उसने टीम को ठेले को हाथ न लगाने की धमकी दी। वहीं, जब पालिका की अतिक्रमण शाखा के इंस्पेक्टर ने उसका ठेला हटाने की कोशिश की तो उनके हाथ में चाकू मार दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम
लगातार ट्रैफिक जाम की शिकायत पर गुरुवार सुबह पालिका की टीम शास्त्रीनगर इलाके में पहुंची थी। जहां, बेतरतीब ढंग से खड़े ठेलेवालों को हटाया जा रहा था। इसी दौरान तरबूज का ठेला लगाने वाले रियाज अनवर माडचिया नाम का युवक भड़क उठा। उसने चाकू निकाल लिया और टीम को धमकी दी कि कोई उसके ठेले को हाथ न लगाए। इसी दौरान जब इंस्पेक्टर राजदीपसिंह ने उसका ठेला हटाने की कोशिश की तो रियाज ने उनके हाथ पर चाकू मार दिया। हालांकि, इसी दौरान पालिका की टीम ने उसे दबोच लिया।
आधे घंटे तक मचाता रहा आतंक
ठेला लगाने वाला रियाज चाकू लेकर करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाता रहा। इस दौरान पालिका की टीम के सदस्य उसे समझाने की कोशिश करते रहे। जब वह नहीं माना तो इंस्पेक्टर राजदीपसिंह आगे बढ़े, लेकिन रियाज ने उन पर अटैक कर दिया। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।
EmoticonEmoticon