Skip to main content

छोटा भाई,अंतिम संस्कार करने के लिए भटकता रहा

27-APL-2020-भोपाल. शहर में कोरोना संक्रमण के दौरान कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जब लोग अपनी जान की परवाह किए वगैर लोगों की मदद के लिए जी जान से जुटें नजर आए। लेकिन, सरकारी महकमे की एक गलती पूरे किए कराए पर पानी फैर देती है। ऐसा ही मामला रविवार को हमीदिया अस्पताल और फिर शहर के दो विश्रामघाटों पर देखने मिला। जहां एक भाई अपने कोरोना संक्रमित मृतक भाई के पहले शव और बाद में अंतिम संस्कार के लिए गिड़गिड़ाता रहा। इसके बाद भी डॉक्टर न विश्रामघाट के कर्मचारियों के दिल नहीं पसीजे। डॉक्टर ने उससे भाई की देह शवगृह में तलाशने के दिया तो विश्रामघाट पर उसे वहां के कर्मचारी के रोते हुए हाथ जोड़ना पड़े तब जाकर अंतिम संस्कार हो सका..रायसेन के अमित सक्सेना की शनिवार देर रात कोरोना संक्रमण के चलते हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई थी। रायसेन जिला प्रशासन ने अमित के छोटे भाई विनीत को एंबुलेंस से अंतिम संस्कार करने भोपाल भेजा। अमित रविवार सुबह 8 बजे हमीदिया पहुंच गए। यहां उन्होंने डॉक्टरों से भाई के शव के बारे में पूछा तो उसे शव गृह में देखने के लिए भेज दिया। यहां कर्मचारियों ने अमित नाम के किसी शव होने से मना कर दिया। विनीत ने कहा कि डॉक्टर ने यहां भेजा है और मना कर रहे हैं तो कर्मचारी उससे लड़ने लगा। इस बीच एक अन्य कर्मचारी ने विनीत से शव गृह के फ्रीजर में शव देखने कहा। कर्मचारियों ने कहा खुद जाकर देख लो। विनीत ने एक-एक फ्रीजर को खुद खोलकर देखा। यहां भी उसे अपने भाई का शव नहीं मिला। विनीत की कर्मचारियों से फिर बहस हुई। इस बीच उसे दूसरे कमरे में जमीन पर एक शव पड़ा दिखा। विनीत वहां गया तो देखा भाई का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। 
अपने आपको संभाला और रायसेन प्रशासन को फोनकर शव के अंतिम संस्कार कराने ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं होने की बात कही। इसके बाद विनीत 2 घंटे तक शव गृह के सामने भाई का शव लेकर बैठा रहा। इसके बाद एंबुलेंस आई। शव को एंबुलेंस में रख विनीत बैरागढ़ विश्राम घाट पहुंचा। लेकिन, मृतक कोरोना संक्रमित होने के कारण विश्रामघाट प्रबंधन ने यहां अंतिम संस्कार उसने करने से मना कर दिया। बैरागढ़ से विनीत सुभाष नगर विश्राम घाट पहुंचा तो उसकी मदद के लिए कोई कर्मचारी तैयार नहीं हुआ।  जब विनीत ने एक कर्मचारी के रोते हुए हाथ जोड़े तब जाकर उसने अंतिम संस्कार में मदद की।   REPORT D.B N.P

 

Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...