कोटद्वार- लॉकडाउन मै देह व्यापार का धन्धा जोरो पर- स्पेशल रिपोर्ट फ़ोर्स टुडे

सूत्रों के अनुसार कोटद्वार मै देह व्यापार का धन्धा जोरो पर-चल रहा है।

देवी रोड के कुछ होटल मै नेपाल की लड़किया और कोटद्वार की कुछ औरते

जो पहले भी पुलिस के हथे चढ़ चुकी है लोकडाउन के समय मै देह व्यापार का धन्धा चला

रही है लोकडाउन मे जहा बिज़नेस चौपट हो गये वही देह व्यापार का धन्धा जोरो पर-चल रहा है। सुबह दस बजे से लेकर दो बजे के बीच मे देह व्यापार जोरो पर
चलता है। कुछ महिलाए तो ऐसी है जो देह व्यापार अपने महगे शौक पूरे करने के लिये कर रही है। ये अपने ग्राहक
से दो हज़ार से लेकर पांच हज़ार तक डिमांड करती है। मोबाइल और व्हाटअप मे कोड नम्बर के जरिये इस
काम को अंजाम दिया जाता है। इन महिलाओं के पास अपनी स्कूटी है और single ड्राइव करती है फेस मे
मास्क लगा कर आती है मतलब अपने घर से लेकर होटल तक पूरी guideline फॉलो करती है और होटल मे
जाकर guideline खत्म। सोचो अगर इन मे से एक को भी कोरोना हुआँ होगा त्तो समझो क्या होगा।
जब पत्ता चलेगा किसी को की मुझे कोरोना हुआ हैं तो वहः बताऐगा भी नहीं की मे किस के संपर्क मे आया था।
वो अनजान बना रहेगा। मतलब चैन बन चुकी है वो चैन तोड़ना प्रशासन के लिए मुश्किल हो जायेग़ा।
कोटद्वार रेड जोन मे चला जायेग़ा।

देह व्यापार करने वालो के मोबाइल नंबर भी रजीस्टर नहीं होते। प्रशासन को इस तरफ चौकस होना

होगा। क्यूंकि ये लोग समाज के दुश्मन है। इनहे अपने शौक पूरे करने है इनहे समाज से कोई लेना

देना नहीं। हमे अपने समाज को सेफ करना है इन देह व्यापार करने वालों से.

सुरक्षित समाज तो सुरक्षित आप





Comments

Popular posts from this blog

बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार.

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़