सूत्रों के अनुसार कोटद्वार मै देह व्यापार का धन्धा जोरो पर-चल रहा है।
देवी रोड के कुछ होटल मै नेपाल की लड़किया और कोटद्वार की कुछ औरते
जो पहले भी पुलिस के हथे चढ़ चुकी है लोकडाउन के समय मै देह व्यापार का धन्धा चला
रही है लोकडाउन मे जहा बिज़नेस चौपट हो गये वही देह व्यापार का धन्धा जोरो पर-चल रहा है। सुबह दस बजे से लेकर दो बजे के बीच मे देह व्यापार जोरो परचलता है। कुछ महिलाए तो ऐसी है जो देह व्यापार अपने महगे शौक पूरे करने के लिये कर रही है। ये अपने ग्राहकसे दो हज़ार से लेकर पांच हज़ार तक डिमांड करती है। मोबाइल और व्हाटअप मे कोड नम्बर के जरिये इसकाम को अंजाम दिया जाता है। इन महिलाओं के पास अपनी स्कूटी है और single ड्राइव करती है फेस मेमास्क लगा कर आती है मतलब अपने घर से लेकर होटल तक पूरी guideline फॉलो करती है और होटल मेजाकर guideline खत्म। सोचो अगर इन मे से एक को भी कोरोना हुआँ होगा त्तो समझो क्या होगा।जब पत्ता चलेगा किसी को की मुझे कोरोना हुआ हैं तो वहः बताऐगा भी नहीं की मे किस के संपर्क मे आया था।वो अनजान बना रहेगा। मतलब चैन बन चुकी है वो चैन तोड़ना प्रशासन के लिए मुश्किल हो जायेग़ा।कोटद्वार रेड जोन मे चला जायेग़ा।देह व्यापार करने वालो के मोबाइल नंबर भी रजीस्टर नहीं होते। प्रशासन को इस तरफ चौकस होना
होगा। क्यूंकि ये लोग समाज के दुश्मन है। इनहे अपने शौक पूरे करने है इनहे समाज से कोई लेना
देना नहीं। हमे अपने समाज को सेफ करना है इन देह व्यापार करने वालों से.सुरक्षित समाज तो सुरक्षित आप
कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ... पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...
Comments
Post a Comment