सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कानपुर शूटआउट की तस्वीरें सामने आईं -टाॅयलेट में पड़ी थीं लाशें, सीओ देवेंद्र मिश्र का चेहरा उड़ गया था

शूटआउट की तस्वीरें सामने आईं :





कानपुर के बिकरु गांव में दो जुलाई की रात दबिश देने पहुंची पुलिस पार्टी पर हमला कर गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों ने सीओ बिल्हौर रहे देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसवालों की हत्या कर दी थी। पुलिसवालों ने एक निर्माणाधीन शौचालय के पास छिपकर जान बचाने की कोशिश की थी। लेकिन, चारों तरफ से हो रही फायरिंग में गोली शौचालय की दीवार को चीरते हुए पुलिसकर्मियों को जा लगी थी। इससे उनकी मौत हो गई थी। पहली बार उस रात की तस्वीरें सामने आईं हैं, जो आपको विचलित कर सकती है। एक ही जगह चार लाशें पड़ीं हैं। खून से लथपथ शवों को देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि, किस कदर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने खूनी खेल खेला था। 

टॉयलेट की दीवारों को पार कर गई थीं गोलियां

विकास दुबे और उसके साथियों ने घायल पुलिसकर्मियों के पास जाकर उनके सीने में दोबारा गोली उतार दी थी। इस दौरान गोलियों के निशान उस टॉयलेट पर मिले थे, जहां पुलिसकर्मियों ने छिपकर अपनी जान बचाने की कोशिश की थी। सीओ देवेंद्र मिश्र के सिर से सटाकर गोली मारी गई थी। जिससे उनका चेहरा उड़ गया था। वह तस्वीर इतनी विचलित करने वाली है कि, हम आपको नहीं दिखा सकते। 


कानपुर शूटआउट मामलों की पैरवी के लिए एसएन तिलहरी विशेष अधिवक्ता नियुक्त
योगी सरकार ने कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर से संबंधित मुकदमों में सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखने के लिए सीनियर एडवोकेट शिवनाथ तिलहरी को विशेष अधिवक्ता नियुक्त किया है। तिलहरी वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम के तौर पर आपराधिक मामलों में राज्य सरकार का पक्ष रखते हैं। विशेष सचिव राकेश कुमार शुक्ला ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी।

अब तक 6 मारे जा चुके, 3 गिरफ्तार; 11 की तलाश

बिकरु गांव में हुए शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पुलिस ने 9 जुलाई को उज्जैन से गिरफ्तार किया था। 10 जुलाई की सुबह कानपुर से 17 किमी पहले भौंती में पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया था। इस मामले में 21 अभियुक्त नामजद थे। इनमें से श्याम दुबे, दयाशंकर अग्निहोत्री और शशिकांत दुबे को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत 6 आरोपी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। 11 की तलाश जारी है। चौबेपुर थाने के तत्कालीन इंचार्ज और एसआई के खिलाफ भी केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। 




UPDATE-कोरोना देश में :24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 32 हजार 607 नए मामलों की पुष्टि, महाराष्ट्र में 7975 केस मिले; देश में अब तक 9.70 लाख संक्रमित 

  • - देश में 24 घंटों में कोरोना से 20,646 लोग रिकवर हुए, अब तक 6.13 लाख लोग ठीक हुए हैं
  • - प. बंगाल में कोरोना वॉरियर्स की मौत पर उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...