शूटआउट की तस्वीरें सामने आईं :
टॉयलेट की दीवारों को पार कर गई थीं गोलियां
विकास दुबे और उसके साथियों ने घायल पुलिसकर्मियों के पास जाकर उनके सीने में दोबारा गोली उतार दी थी। इस दौरान गोलियों के निशान उस टॉयलेट पर मिले थे, जहां पुलिसकर्मियों ने छिपकर अपनी जान बचाने की कोशिश की थी। सीओ देवेंद्र मिश्र के सिर से सटाकर गोली मारी गई थी। जिससे उनका चेहरा उड़ गया था। वह तस्वीर इतनी विचलित करने वाली है कि, हम आपको नहीं दिखा सकते।
कानपुर शूटआउट मामलों की पैरवी के लिए एसएन तिलहरी विशेष अधिवक्ता नियुक्त
योगी सरकार ने कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर से संबंधित मुकदमों में सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखने के लिए सीनियर एडवोकेट शिवनाथ तिलहरी को विशेष अधिवक्ता नियुक्त किया है। तिलहरी वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम के तौर पर आपराधिक मामलों में राज्य सरकार का पक्ष रखते हैं। विशेष सचिव राकेश कुमार शुक्ला ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी।
अब तक 6 मारे जा चुके, 3 गिरफ्तार; 11 की तलाश
बिकरु गांव में हुए शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पुलिस ने 9 जुलाई को उज्जैन से गिरफ्तार किया था। 10 जुलाई की सुबह कानपुर से 17 किमी पहले भौंती में पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया था। इस मामले में 21 अभियुक्त नामजद थे। इनमें से श्याम दुबे, दयाशंकर अग्निहोत्री और शशिकांत दुबे को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत 6 आरोपी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। 11 की तलाश जारी है। चौबेपुर थाने के तत्कालीन इंचार्ज और एसआई के खिलाफ भी केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
UPDATE-कोरोना देश में :24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 32 हजार 607 नए मामलों की पुष्टि, महाराष्ट्र में 7975 केस मिले; देश में अब तक 9.70 लाख संक्रमित
- - देश में 24 घंटों में कोरोना से 20,646 लोग रिकवर हुए, अब तक 6.13 लाख लोग ठीक हुए हैं
- - प. बंगाल में कोरोना वॉरियर्स की मौत पर उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी
1 Comments:
Best news force today
EmoticonEmoticon