FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

बहन को बचाने के लिए चेहरे पर 90 टांके - लगाई जान की बाजी-all news

1]- अमेरिका में बहन को बचाने के लिए 6 साल का भाई कुत्ते से लड़ा, चेहरे पर 90 टांके आए, वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल का खिताब मिला-

अमेरिका के व्योमिंग राज्य के 6 साल के बच्चे ब्रिजर वॉकर को वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने ऑनररी 'वर्ल्ड चैम्पियन' का खिताब दिया है। वॉकर ने कुत्ते के हमले से अपनी बहन को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी। इस हमले में वॉकर के चेहरे पर 90 टांके आए। इसके बाद से ही यह बच्चा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

वर्ल़्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने ट्वीट कर वॉकर की बहादुरी को सलाम किया। डब्ल्यूबीसी ने अपने बयान में कहा- सिर्फ 6 साल के ब्रिजर वॉकर, जिसने इंसानियत के श्रेष्ठ मूल्यों को दिखाया, उसे ऑनरेरी वर्ल्ड चैंपियन घोषित करना हमारे लिए गौरव की बात है।

बहन को बचाने के लिए लगाई जान की बाजी

घटना 9 जुलाई की है। इस दिन जर्मन शेफर्ड नस्ल के एक कुत्ते ने वॉकर की 4 साल की बहन पर हमला कर दिया था। लेकिन वॉकर अपनी जान की परवाह किए बगैर कुत्ते से भिड़ गया। इस दौरान उसके चेहरे और जबड़े पर गंभीर चोट आई। दो घंटे लंबी सर्जरी में वॉकर के चेहरे पर 90 टांके आए।

इस घटना के बाद जब वॉकर के पिता ने उससे पूछा कि तुम क्यों कुत्ते के सामने आए गए थे, तो उसने कहा अगर किसी एक को मरना था, तो वो मैं होता। ------------


2--newsss 

देश में कोरोना के केस 10 लाख पार :10 हजार से सवा तीन लाख पहुंचे एक्टिव केस; तीन महीने में इनकी संख्या 30 गुना बढ़ी, पर इस दौरान रिकवरी रेट सिर्फ पांच गुना बढ़ा

  • 15 मई के आसपास औसतन तीन हजार केस मिल रहे थे, गुरुवार को रिकॉर्ड 36 हजार नए कोरोना पॉजिटिव मिले
  • कोरोना मरीजों के लिहाज से महाराष्ट्र सबसे आगे बना हुआ है, तमिलनाडु-कर्नाटक और गुजरात में भी रफ्तार बढ़ी
news 

3--news जयपुर: जिस होटल में विधायक,  :होटल के बाहर इतनी भीड़ कि लॉकडाउन में ठप पड़ी दुकानें फिर चलने लगीं, दुकानदार बोले- अपनी रोजी- रोटी चलती रहनी चाहिए-चाय और खाने-पीने की दुकानों पर राजनीतिक चर्चा जोरों पर हैं। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि अंदर जो भी चल रहा हो। हमारे लिए तो अच्छा है। वैसे ही लॉकडाउन है। कमाई नहीं हो रही थी। यहां पर बाड़ेबंदी होने से अच्छी कमाई हो रही है। अंदर क्या हो रहा पता नहीं, क्योंकि हमें टीवी देखने का भी वक्त नहीं।

4-यात्रीगण कृपया ध्यान दें :आपकी यात्रा सुरक्षित करने के लिए रेलवे ने मिलाया गोदरेज से हाथ, ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा फ्री में हैंड सैनिटाइजर

हर यात्री को हैंड सैनिटाइजर का पाउच दिया जाएगा

5-चीनी ऐप बैन का असर :अलीबाबा ने समेटा भारत से कारोबार, मुंबई और गुरुग्राम ऑफिस के साथ यूसी ब्राउजर और यूसी न्यूज बंद-

भारत सरकार की ओर से 59 चीनी ऐप्स बंद करने के फैसले के बाद चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने भारत से यूसी ब्राउजर (UC Browser), वीमैट (Vmate) और यूजी न्यूज (UC News) का कारोबार बंद कर दिया है। यूसी ब्राउजर के कर्मचारियों को औपचारिक तौर पर बोल दिया गया है कि कंपनी अपने ऑपरेशंस भारत में बंद कर रही है। कंपनी ने गुरुग्राम और मुंबई का ऑफिस बंद कर दिया है।


EmoticonEmoticon