FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

जानलेवा हमला -आशुतोष रावत गिरफ्तार 2-US-जापान जैसी सुविधा-मुंबई स्टेशन पर

  18 NOVEMBER 2021 FORCE-TODAY NEWS N.S.GROUP

 जानलेवा हमला -आशुतोष रावत  गिरफ्तार

पुलिस  ने बताया कि फतेहपुर के दुकानदार आसिफ पर जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी आशुतोष रावत निवासी पदमपुर कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया है। उसका दूसरा साथी सुनील द्विवेदी निवासी फतेहपुर फरार है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल आसिफ के बड़े भाई जावेद हुसैन ने इस मामले में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच गुमखाल चौकी इंचार्ज एसआई मुकेश भट्ट को सौंपी गई है। एसएसआई  ने बताया कि हमलावर युवक आसिफ की दुकान में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कोई जमीन दिखाने के बहाने उसे बाहर बुलाया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने उस पर तमंचे से फायर भी किया, जिसमें आसिफ बाल-बाल बच गया। इस बीच शोर मचने से आसपास के लोग और स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया ।

 US-जापान जैसी सुविधा-मुंबई स्टेशन पर

इंडियन रेलवे ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बुधवार से अपना पहला पॉड होटल या पॉड रूम शुरू कर दिया है। ऐसे रूम अमेरिका और जापान में काफी प्रसिद्ध हैं। अगर कोई यात्री ट्रेन की यात्रा के बाद थकान महसूस करता है, तो वह स्टेशन पर ही इस पॉड होटल में ठहरकर आराम कर सकता है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस इस कैप्सूलनुमा कमरों के होटल में एक यात्री 12 से 24 घंटे तक रुक सकता है। यहां रुकने का किराया 999 रुपए से लेकर 1999 रुपए तक होगा। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसका किराया काफी कम रखा गया है।रेलवे के मुताबिक, प्राइवेट पॉड का किराया 1249 रुपए से लेकर 2499 रुपए तक होगा। अगर आप किसी शॉर्ट बिजनेस ट्रिप पर मुंबई जाते हैं,

 या फिर बच्चों के ग्रुप को सैर पर ले जाना चाहते हैं तो यह होटल ठहरने के लिए शानदार जगह है। रेल मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस वर्ल्ड क्लास पॉड की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।IRCTC के अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई सेंट्रल टर्मिनस की पहली मंजिल के इस पॉड होटल में कुल 48 कमरे हैं। इन कमरों की लंबाई 7 फीट, चौड़ाई और ऊंचाई 4 फीट है। 'पॉड्स' में होटल की तरह आरामदायक बिस्तर होता है। दुनिया में सबसे पहले इस तरह के होटल की शुरुआत जापान में हुई थी। अब जापान, रशिया, यूएस, यूके, नीदरलैंड्स, सिंगापुर और मलेशिया में बड़े पैमाने पर पॉड होटल मौजूद हैं। अर्बनपोड भारत में खुलने वाले पहले बुटीक पॉड होटलों में से एक है।पॉड होटल एक कैप्सूलनुमा कमरे होते हैं। ये सभी एयरकंडीशन कमरे होते हैं। मौजूदा समय में पॉड होटल को चार कैटगरी में बांटा गया है। जिनकी अलग-अलग कीमत और सुविधाएं हैं। मुंबई स्टेशन पर बने पॉड रूम को क्लासिक पॉड, एक्सक्लूसिव लेडिज पॉड, एक्सक्लूसिव लेडिज पॉड और सूटेड पॉड में बांटा गया है। इसी के आधार पर इसकी कीमत तय की गई है।

 

15 NOV 2021 F,T NEWS  N.S.GROUP

सलमान खुर्शीद के घर पर हमला:

कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल के घर पर आगजनी और पत्थरबाजी हुई है। सलमान खुर्शीद अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से करने के बाद से हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनके घर पर हमला करने वाले उपद्रवियों के हाथ में BJP का झंडा था। सभी नारे लगाते हुए उनके घर में घुस गए। सूचना मिलते ही पुलिस खुर्शीद के घर पहुंच गई। आग को बुझा दिया गया है। फिलहाल घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है। प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है।घर पर हमले के बाद खुर्शीद ने कहा कि ये हमला मुझ पर नहीं, हिंदू धर्म पर है। मेरे घर के दरवाजे बातचीत करने वालों के लिए हमेशा खुले हैं। इस घटना ने साबित कर दिया कि मेरी बात सही थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पूछा कि क्या अब भी मेरा यह कहना गलत है कि यह हिंदू धर्म नहीं हो सकता?कांग्रेस के एक और सीनियर लीडर शशि थरूर ने भी लिखा कि यह शर्मनाक है। सलमान खुर्शीद ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को गौरवान्वित किया है। हमारी राजनीति में असहिष्णुता के बढ़ते स्तर की सत्ता में बैठे लोगों को निंदा करनी चाहिए।सलमान खुर्शीद की एक किताब कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुई है। इसका नाम सनराइज ओवर अयोध्या है। इसी किताब पर हंगामा हो गया है। खुर्शीद ने अपनी इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है।

 ब्लास्ट:ब्रिटिश पुलिस ने कहा- यह आतंकी घटना,

ब्रिटेन में रविवार को लिवरपूव के महिला अस्पताल के बाहर हुए धमाके को पुलिस ने आतंकी घटना करार दिया है। सुबह करीब 11 बजे हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। धमाका एक टैक्सी में हुआ था। इसका ड्राइवर एक ब्रिटिश नागरिक डेविड पैरी था। धमाके से पहले वो टैक्सी से बाहर कूद गया था। कूदने से पहले उसने टैक्सी को लॉक कर दिया था। पेरी को ब्रिटेन में हीरो कहा जा रहा है। लोगों का कहना है कि पैरी के वजह कई लोगों की जान बच गई। हालांकि, खुद पैरी घटना में गंभीर रूप से घायल है।
घायल टैक्सी ड्राइवर को संभालते पुलिसकर्मी।
लिवरपूल हॉस्पिटल के बाहर ब्लास्ट के बाद पुलिस ने फौरन चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ और कुछ ही देर में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। कार में मौजूद पैसेंजर की मौत हो गई थी। ड्राइवर पैरी गंभीर रूप से घायल है।ब्रिटिश काउंटर टेरेरिज्म डिपार्टमेंट ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इसी की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक मारे गए व्यक्ति और गिरफ्तार लोगों की पहचान नहीं बताई गई है।

हमलावर ने खुद बनाया था बम
पुलिस का कहना है कि हमलावर ने खुद यह बम बनाया था और इससे अपने आप को उड़ा लिया। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने टैक्सी ड्राइवर पैरी की तारीफ करते हुए कहा कि उसने सूझबूझ से काम लिया और बड़ी घटना को टाल दिया। स्पेशल टीम अब यह जांच कर रही है कि हमलावर आखिर किसे निशाना बनाना चाहता था।

डेली मेल के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 21 से 29 साल के बीच है। हालांकि, इनके नाम अब तक नहीं बताए गए हैं। पुलिस ने कुछ और स्थानों पर भी रेड की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इस मामले पर स्पेशल मीटिंग की।इंग्लैंड के उत्तरी शहर लिवरपूल में रविवार को एक महिला अस्पताल के बाहर कार में बम विस्फोट हुआ था। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, बम धमाका एक कार में हुआ था जो बहुत धीमी रफ्तार से आने के बाद हॉस्पिटल के बाहर खड़ी हो गई थी। इसकी जांच आतंकी हमले के एंगल से की गई थी। सोमवार को मामला एंटी टेरेरिज्म डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया।

 

14 NOV 2021 F,T NEWS 

एक नाबालिग के साथ तालिबान जैसा बर्ताव 

गुजरात के पाटण जिले के हारीज गांव में ग्रामीणों ने एक नाबालिग के साथ तालिबान जैसा बर्ताव किया। ग्रामीणों ने पहले नाबालिग के चेहरे पर कालिख पोती और सिर मुंडवा दिया। इसके बाद उसके सिर पर कंडे की आग से भरा मटका रखकर उसे गांव में घुमाया गया। 14 साल की लड़की पर कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ भागने का आरोप है।घटना 9 नवंबर की है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वादी जनजाति के लोगों ने लड़की को अपने प्रेमी के साथ भागने पर सजा दी और उसका सिर मुंडवा दिया। उसके चेहरे पर कालिख पोत दी। इसके बाद उसके सिर पर कंडे की आग से भरा मटका रखकर उसे गांव भर में घुमाया गया। वादी जनजाति के लोगों का दावा है कि लड़की ने अपनी हरकत से उनकी जनजाति को बदनाम किया है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें लोग उसे ‘शुद्ध करने’ के रिवाज के तौर पर उसका सिर मुंडवाते और उसके चेहरे पर कालिख पोतते नजर आ रहे हैं। लड़की रोती-चिल्लाती दिख रही है। ग्रामीणों ने लड़की और उसके प्रेमी को दंड के तौर पर गांव में घुमाया भी। इसके बाद खुद लड़की के परिवार ने ही उनकी जनजाति के एक लड़के से उसकी सगाई करवा दी।

 एसपी ने बताया कि जिस व्यक्ति के साथ लड़की भागी थी, उसके विरुद्ध रेप एवं बाल यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसमें इस व्यक्ति पर आरोप है कि वह लड़की को अगवा कर खेड़ा जिले के डाकोर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपियों पर आईपीसी, किशोर न्याय अधिनियम तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं।

 दिल्ली में  लॉकडाउन लगाने की नौबत

दिल्ली में पॉल्यूशन के बिगड़ते हालात के कारण संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक सप्ताह के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं, जबकि सभी सरकारी कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है।

नेशनल कैपिटल में आंशिक लॉकडाउन जैसे यह फैसले पॉल्यूशन के मसले पर की गई इमरजेंसी मीटिंग में किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन फैसलों की घोषणा की और चेतावनी दी कि हम संपूर्ण लॉकडाउन के तौर तरीकों पर भी विचार कर रहे हैं। प्राइवेट गाड़ियों को बंद करने का भी सोच रहे हैं। सभी कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी रोक दी गई हैं।दिवाली के बाद से खराब हुई दिल्ली की हवा अब भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली की हाल कितना बुरा है यह आप इससे समझ सकते हैं कि दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में दिल्ली सबसे आगे है। इस सूची में भारत के मुंबई और कोलकाता भी शामिल हैं। स्विट्जरलैंड आधारित क्लाइमेट ग्रुप IQAir ने यह नई सूची जारी की है। यह ग्रुप हवा की गुणवत्ता और प्रदूषण पर नजर रखता है। यह ग्रुप संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम में टेक्नोलॉजी पार्टनर है।पाकिस्तान का लाहौर और चीन का चेंदगू शहर भी इस सूची में शामिल है। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर में पंजाब और हरियाणा में जलने वाली पराली और दिल्ली में गाड़ियों का प्रदूषण की बड़ी हिस्सेदारी है। PM2.5 स्तर के चलते फेफड़ों को नुकसान
CPCB के मुताबिक, दिल्ली की हवा में फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले PM2.5 (धूल के बेहद महीन कण) का स्तर आधी रात के करीब 300 का आंकड़ा पार कर गया। यह शाम 4 बजे 381 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था। हवा के सुरक्षित होने के लिए PM2.5 का स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होना चाहिए। फिलहाल यह सुरक्षित सीमा से करीब 6 गुना अधिक है। PM2.5 इतना छोटा होता है कि यह फेफड़ों के कैंसर और सांस से जुड़ी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।

  महाराष्ट्र के अमरावती में लगातार दूसरे दिन हिंसा

महाराष्ट्र के अमरावती में लगातार दूसरे दिन हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले, शनिवार सुबह अमरावती के राजकमल चौक और गांधी चौक पर हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे। इसमें से कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया था। जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोग घायल हो गए। हालात को देखते हुए पहले 4 दिनों के लिए धारा 144 लगा दी गई है और उसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। किसी भी अफवाह को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
अमरावती में शुक्रवार और शनिवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 20 FIR दर्ज की हैं, वहीं 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि अमरावती को छोड़कर पूरे राज्य में शांति है। हम स्थानीय लोगों से अपील करते हैं कि लोग शांति बनाए रखें। समाज में दरार पैदा करने वालों पर कार्रवाई होगी। अगर कोई भड़काएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र के DGP ने कहा कि स्थिति हमारे नियंत्रण में है। कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमें उम्मीद है कि ऐसी कोई स्थिति नहीं आएगी, जिसमें हमें बल प्रयोग करना पड़े। लोगों से कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाली गतिविधियों में शामिल न होने की अपील की गई है।

 13/11/2021 FORCE TODAY NEWS

 गांजा ले जा रहे पति-पत्नी और बेटा गिरफ्तार 

Husband-wife and son arrested for carrying ganja

तस्करी कर कार में गांजा ले जाते हुए एक महिला, उसके पति और बेटे को सतपुली पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज । साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है।थानाध्यक्ष  ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पौड़ी से सतपुली आ रही एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया तो कार में 5 बोरों में भरा हुआ 38.4 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। कार में मौजूद नेपाल सिंह, उसकी पत्नी प्रभा देवी और बेटे शिवम निवासी जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस की  धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

 रेलयात्रियों को बड़ी राहत-30 फीसदी तक घटेगा किराया

कोरोना काल के दौरान स्पेशल का टैग लगने से बढ़े हुए किराये के साथ चल रहीं सभी ट्रेन अब पुराने नाम व नंबर के साथ हीं चलेंगी। रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बड़ी राहत देने वाली घोषणा की है। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन में बदल गईं सभी रेलगाड़ियां अब पहले की तरह सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी। इससे इन ट्रेनों में वसूला जा रहा स्पेशल चार्ज घट जाएगा, जिससे किराये में करीब 30 फीसदी तक कमी आएगी।
कोविड-19 के मामले घटने के चलते रेल मंत्रालय ने शुक्रवार की बैठक में प्री-कोविड (कोरोना से पहले) शेड्यूल के तहत ही दोबारा ट्रेन संचालन शुरू करने का फैसला किया। रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेनों के पहले की तरह सामान्य के तौर पर संचालित होने का सर्कुलर भी जारी कर दिया है। यह सर्कुलर शुक्रवार को देर शाम जारी किया गया।

इस सर्कुलर के मुताबिक, नए दिशा-निर्देशों के साथ सभी ट्रेनें अब सामान्य किराए के साथ ही संचालित की जाएंगी।  ऐसी ट्रेनों की दूसरी श्रेणी किसी भी छूट को छोड़कर आरक्षित के रूप में चलती रहेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब भी 30 परसेंट अतिरिक्त किराए का भुगतान करना होगा। केंद्र सरकार ने पिछले साल कोरोना के मामले बढ़ने पर मार्च में लॉकडाउन घोषित किया था। इससे पहले ही ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। इसका असर करीब 1700 एक्सप्रेस ट्रेन पर पड़ा था।बाद में रेलवे ने धीरे-धीरे दोबारा ट्रेन संचालन शुरू किया था, लेकिन सभी ट्रेन पूर्ण आरक्षण के साथ स्पेशल के तमगे के साथ चल रही थीं। इन ट्रेन में करीब 30 परसेंट अतिरिक्त किराया लिया जा रहा था.


 10/11/2021 FORCE TODAY NEWS

 ऑडी की जानलेवा रफ्तार

जोधपुर के एम्स रोड पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक-एक कर 11 लोगों को टक्कर मार दी। इसमें 16 साल के लड़के की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा जिसने भी देखा, उसका दिल दहल उठा। 

शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नंदनवन ग्रीन में रहने वाले 50 साल के अमित नागर अपनी ऑडी कार लेकर जा रहे थे। पाल रोड से एम्स की तरफ जाते समय पेट्रोल पंप से ठीक पहले भीड़ के बीच कार अचानक बेकाबू हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कार के आगे कुछ बाइक सवार जा रहे हैं। इस बीच पीछे से निकल कर ऑडी कार ने सबसे पहले एक एक्टिवा सवार को पीछे से टक्कर मारी। एक्टिवा सवार हवा में उछल गया। इसके आगे तो कार की रफ्तार और तेज हो गई।आगे चल रहे लोग कुछ संभल पाते, तब तक कार ने एक मोटर साइकिल और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। खिलौनों के समान उछलते वाहनों के साथ उनके चालक भी हवा में दिखे। इसके बाद कार ने वहां सड़क किनारे बनी झोपड़ियों के बाहर से निकल रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी।

झोपड़ियों के बाहर खड़े कुछ लोगों को चपेट में लेने के बाद कार रुक गई। इसके बाद कार चालक अमित वहां से निकल कर सीधे बासनी थाने पहुंच गया। सभी घायलों का एम्स में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जोधपुर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।

कार मालिक
मित नागर की भारत इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन के नाम से ट्रैक्टर पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री है। इसमें सेफ्टी वॉल्व बनाए जाते हैं। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर फैक्ट्री है। उनके साथियों का कहना है कि अमित के हाथ से ऐसा हादसा समझ से परे है। संभवत: कार में कोई खराबी आ गई होगी। उसी वजह से कार बेकाबू हो गई होगी।

 तीन लाख की स्मैक के साथ स्मग्लर दबाैचा

मुजफ्फरनगर. जीराे ड्रग्स अभियान
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता पाई। शहर कोतवाली पुलिस ने एक ड्रग स्मग्लर को दबोचकर उसके पास से तीन लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद की है।

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि शहर में ड्रग्स माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की एक ड्रग पैडलर आसपास के क्षेत्र में सक्रिय है, तथा नशीला पदार्थ बेंच रहा है। उन्होंने बताया कि मुखबिर के बताए स्थान के आसपास पुलिस ने जाल बिछा दिया। बताया कि पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाते हुए रुड़की रोड से एक संदिग्ध को दबोच लिया। संदिग्ध के कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। 

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि संदिग्ध की पहचान अय्यूब उर्फ पाजी पुत्र याकूब निवासी जसवंतपुरी थाना सिविल लाइन के रूप में हुई। बताया कि अय्यूब उर्फ पाजी की तलाशी ली गई तो उससे 80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत तीन लाख रुपये आंकी जा रही है। बताया अय्यूब से एक कंप्यूटर कांटा तथा काली पालिथीन भी बरामद हुए।

 

 07/11/2021 FORCE TODAY NEWS

 PAK की जीत का जश्न पत्नी को भारी पड़ा-

टी-20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान से भारत की हार पर बीवी को जश्न मनाना भारी पड़ गया। इससे नाराज पति ने पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। शिकायतकर्ता ईशान मियां के मुताबिक उनकी बीवी राबिया शम्सी ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का मजाक उड़ाते हुए वॉट्सऐप स्टेटस लगाया था। मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर के गंज थाने का है।
ईशान मियां के मुताबिक 24 अक्टूबर को टी-20 में भारत बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान से हार गया था। इसके बाद राबिया शम्सी ने आतिशबाजी की। उसने वॉट्सऐप स्टेटस पर भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया। पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा। ईशान को इसकी जानकारी उसके दोस्तों से हुई। 29 अक्टूबर को ईशान ने रामपुर SP को अपनी बीवी के खिलाफ तहरीर सौंप दी। उसने बतौर साक्ष्य अपनी वॉट्सऐप स्टेटस का स्क्रीन शॉट भी दिया है। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद 5 नवंबर को पुलिस ने राबिया और उसके मायके वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। 

पाकिस्तान की हैं राबिया की भाभी
ईशान मियां के मुताबिक राबिया शम्सी का मायका गंज रामपुर का है। उसकी भाभी उरूज शम्सी पाकिस्तान की रहने वाली हैं। आरोप है कि पाकिस्तान की जीत पर राबिया, उसकी भाभी और बाकी मायके वालों ने जश्न मनाया था। ईशान ने तहरीर में लिखवाया कि जिस तरह पाकिस्तान की जीत पर आतिशबाजी की गई है। उससे लगता है कि राबिया और उनके मायके वालों के दिलों में भारत के लिए नफरत है।
इस मामले पर राबिया का कहना है कि उनके फोन से वॉट्सऐप स्टेटस किसी बच्चे ने लगा दिए होंगे। इसके स्क्रीन शॉट लेकर पति ने मुद्दा बना दिया है। उनकी शादी 4 महीने पहले ही हुई थी। ईशान दिल्ली में काम करता है। आरोप हैं कि पति ने मारपीट करके उसको घर से निकाल दिया। इसलिए इन दिनों मायके में है।

मुरादाबाद में दादी का गला घोंटा

मुरादाबाद में एक पोते ने प्रॉपर्टी के लिए अपनी 70 साल की दादी को गला घोंटकर मार डाला। हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए उसने शव को केरोसिन डालकर जला दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी कि दादी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन पुलिस के सवालों में वह उलझ गया और पूरी सच्चाई उगल दी।

घटना बिलारी की देवधाम कॉलोनी में हुई। 70 साल की रिटायर ANM (सहायक नर्स मिडवाइफरी) मंजू अग्रवाल अपने पोते वैभव उर्फ सोना के साथ रहती थीं। सोना ने शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे पुलिस को सूचना दी। उसकी दादी मंजू ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मंजू देवी का शव घर के भीतर बाथरूम में जली हुई अवस्था में पड़ा था। मौके पर पहुंचे CO देश दीपक सिंह ने फील्ड यूनिट को मौके पर बुला लिया।
CO देशदीपक सिंह का कहना है कि पोता वैभव उर्फ सोना (22 साल) के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। घटना के समय घर में दादी और पोता ही थे। पोते से जब सवाल किए गए तो वह उलझ गया। उसने दादी के आत्महत्या कर लेने की कहानी पुलिस को सुनाई थी। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए। तो पोते पर शक गहराता चला गया। इसके बाद पुलिस ने पोते सोना को हिरासत में ले लिया।
CO  ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह स्ट्रेंगुलेशन आई है। यानी मंजू को पहले गला घोंटकर मारा गया। इसके बाद उनके शव को केरोसिन डालकर जलाया गया, ताकि घटना को आत्महत्या की शक्ल दी जा सके।

CO ने बताया कि घटना के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद है। दादी मंजू अग्रवाल अपने पोते ही हरकतों से परेशान थीं। वह अपनी प्रॉपर्टी छोटे बेटे सचिन के नाम करना चाहती थीं। पोते को यह मंजूर नहीं था। इसलिए उसने वसीयत होने से पहले ही दादी को मार डाला।

CO ने बताया कि मृतका मंजू गुप्ता के 2 बेटे थे। उनके बड़े बेटे टीटू ने 8 साल पहले ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। टीटू का बेटा सोना तभी से दादी के साथ ही रहता था। दादी ने उसे पाल पोसकर बड़ा किया था। जबकि मंजू गुप्ता का छोटा बेटा सचिन बिलारी में ही रुस्तमनगर में दूसरे मकान में अपने परिवार के साथ रहता है।मंजू गुप्ता की बेटी अभिलाषा ने बताया कि उनकी मां ने मकान की वसीयत अपने पोते वैभव उर्फ सोना के नाम कर दी थी, लेकिन सोना का चाल चलन ठीक नहीं था। वह आए दिन अपनी दादी को भी परेशान करता था। जिसकी वजह से मंजू उसे धमकी भी देती थीं कि मकान की वसीयत से उसका नाम हटाकर छोटे बेटे सचिन के नाम कर देंगी।

अभिलाषा को शक है कि उनकी मां वसीयत को बदलना चाहती थीं, इसलिए पोते सोना ने उन्हें मार दिया। अभिलाषा ने अपने दूसरे भाई सचिन पर भी शक जाहिर किया है। उनका कहना है कि पुलिस ठीक से जांच करे ताकि उनकी मां के हत्यारों को सजा मिल सके।

 अमेरिका में-भगदड़ 8 की मौत:

अमेरिका के टेक्सास में एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में भगदड़ मचने से 8 लोगों की मौत हो गई। घटना में करीब 300 लोग घायल हुए। ह्यूस्टन फायर चीफ सैमुअल पेना के मुताबिक, घटना रात करीब 9 बजे की है, जब रैपर ट्रैविस स्कॉट परफॉर्म कर रहे थे। यह फेस्टिवल उन्होंने 2019 में शुरू किया था। शो देखने के लिए करीब 50 हजार लोग जमा हुए थे। शो के दौरान एक बड़ी भीड़ स्टेज की तरफ बढ़ने लगी। इसके चलते कुछ लोग घबरा गए और धक्का-मुक्की करने लगे।
कुछ लोगों ने भागना शुरू कर दिया और कुछ लोग वहीं पर बेहोश हो गए। इस वजह से म्यूजिक फेस्टिवल में बड़ी अफरा-तफरी मच गई।पेना ने बताया कि घटना में 8 लोगों की मृत्यु हुई है। इनकी मृत्यु का कारण मेडिकल एग्जाम होने के बाद पता चल पाएगा। 300 लोग घायल हुए, जिसमें से 23 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से 11 लोगों को दिल का दौरा पड़ा था। ह्यूस्टन पुलिस ने बताया कि वे वीडियो फुटेज देखकर घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं।

 वरना Google account बंद हो जायेग़ा है वेरिफिकेशन, करना जरुरी -

गूगल अकाउंट चलाने वाले सभी यूजर्स को अब टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) करना अनिवार्य हो गया है। दरअसल, कंपनी 9 नवंबर से सभी यूजर्स के लिए 2SV लागू कर रही है। कंपनी ये बदलाव यूजर की सिक्योरिटी के लिए कर रही है। इस वेरिफिकेशन के बाद आपके अकाउंट में लॉगइन की एक नई लेयर जुड़ जाएगी। चलिए सबसे पहले 2SV की प्रोसेस जानते हैं...

2SV को ऑन करने की प्रोसेस

  • गूगल सर्च इंजन पर जाकर google two step verification सर्च करें
  • यहां पहला ही रिजल्ट वेरिफिकेशन का होगा। उस पर क्लिक कर लें
  • आप डायरेक्ट www.google.com/landing/2step/ पर भी जा सकते हैं
  • अब ऊपर की तरफ Get Started पर क्लिक करें
  • एक नया पेज ओपन होगा उस पर नीचे की तरफ Get Started पर क्लिक करें
  • अपना ईमेल ID और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें
  • अब आपके स्मार्टफोन की डिटेल आएगी। यहां नीचे की तरफ CONTINUE पर क्लिक करें
  • आपका फोन नंबर आएगा। नीचे की तरफ से टेक्स्ट या कॉल को सिलेक्ट करके SEND पर क्लिक करें
  • अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर NEXT करें
  • अब अपने टू स्टेप वेरिफिकेशन को टर्न ऑन कर लें

इस साल 2SV का ऐलान किया था
गूगल ने इसी साल 2SV को लागू करने का ऐलान किया था। कंपनी ने साल की शुरुआत में अपने ब्लॉग पोस्ट ने कहा था कि 2021 के आखिर तक हम 2SV में 150 मिलियन (15 करोड़) गूगल यूजर्स को ऑटो-इनरोल करने का प्लान बना रहे हैं। इसे ऑन करने के लिए 2 मिलियन (20 लाख) यूट्यूब क्रिएटर्स की जरूरत है।

अब 9 नवंबर को 2SV फीचर ऑटोमैटिक एक्टिव हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सक्षम करने के लिए सभी यूजर्स को ईमेल और इन-ऐप वेरिफिकेशन भेज रहा है। मैसेज में कहा जा रहा है कि यदि वेरिफिकेशन प्रोसेस अनेबल नहीं है, तो यह 9 नवंबर को ऑटोमैटिक एक्टिव हो जाएगी।

लॉगइन के लिए फोन जरूरी
टू-स्टेप वेरिफिकेशन का सीधा मतलब है कि आपको अपने लॉगइन तक पहुंचने के लिए एक एक्स्ट्रा स्टेप को फॉलो करा होगा। यानी आपके अकाउंट की सिक्योरिटी पहले की तुलना में बढ़ जाएगी। इस प्रोसेस के दौरान जब भी आप अपने गूगल अकाउंट पर लॉगइन करेंगे तप पासवर्ड के साथ OTP की भी जरूरत होगी। इसके बिना अकाउंट लॉगइन नहीं होगा। यानी कोई भी आसानी से आपके अकाउंट को हैक नहीं कर पाएगा।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। 

उन्होंने यहां गर्भगृह में करीब 15 मिनट तक पूजन किया, फिर मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य के हाल ही में बने समाधि स्थल पर शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। ये प्रतिमा 12 फुट लंबी और 35 टन वजनी है।मोदी ने कहा, 'बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था। मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था और अपने आप को रोक नहीं पाया था। मैं यहां दौड़ा चला आया था। मैंने अपनी आंखों से उस तबाही को देखा था, उस दर्द को सहा था। जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा। यह विकास कार्य ईश्वर की कृपा से हुआ।'PM ने कहा, 'कहा जाता था कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती। मैंने यह तय किया कि यहां का पानी और जवानी दोनों पहाड़ के काम आएगी। उत्तराखंड से पलायन को रोकना है। अगला दशक उत्तराखंड का है। यहां पर्यटन काफी बढ़ने वाला है।' मोदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तराखंड में चार धामों से सड़क संपर्क और हेमकुंड साहिब के पास रोपवे सहित कई बुनियादी ढांचागत कार्यों की योजना है।  मोदी ने कहा, 'मैं समझता हूं कि आज के दौर में आदि शंकराचार्य का सिद्धांत और ज्यादा प्रासंगिक हो गया है। हमारे यहां तीर्थस्थलों की यात्रा, तीर्थाटन को जीवनकाल का हिस्सा माना गया है। यह हमारे लिए सिर्फ सैर-सपाटा नहीं है। यह भारत का दर्शन कराने वाली जीवंत परंपरा है। हमारे यहां व्यक्ति की इच्छा होती है कि जीवन में एक बार चारधाम यात्रा जरूर कर लें, गंगा में एक बार डुबकी लगा लें।'

 05/11/2021 FORCE TODAY NEWS

 मुजफ्फरनगर-हाथ जोड़कर थाने पहुंचे गोकशी से तौबा

मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर पहुंचे डेढ दर्जन से अधिक लोगों ने भविष्य में कभी भी गोकशी न करने की कसम खाई। गोकशी से तौबा करते हुए इन लोगों ने थाना प्रभारी निरीक्षक को आश्वस्त किया कि गांव में जो लोग गोकशी करते हैं, उन्हें ऐसा न करने के लिए समझाएंगे। न माने तो उन्हें पुलिस से पकड़ा देंगे।

एसएसपी  के निर्देश पर जिला पुलिस ने गोकशी के विरुद्ध अभियान चलाया है। थाना पुलिस गोकशी में लिप्त लोगों को तलाश रही है। तीन दिन पूर्व थाना मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षक मुकेश गौतम ने क्षेत्र के गांव संधावली, नावला, सराय रसूलपुर आदि में मीटिंग कर चेताया था। थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि गोकशी करने वालों को वे बख्शेंगे नहीं। उन्होंने साफ कहा था कि जो भी लोग गोकशी जैसा अपराध कर रहे हैं, उन्हें उनकी पूरी जानकारी है। उनका हाल बुरा होने वाला है।

वे गोकशी जैसा संगीन अपराध करने से तौबा कर लें और भविष्य में ऐसा न करने की कसम खाएं। अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। थाना प्रभारी के अल्टीमेटम के बाद गांव संधावली के करीब डेढ दर्जन लोग गांव से ही हाथ जोड़कर थाने पहुंचे। थाना पहुंचे लोगों ने कहा कि वे कभी गोकशी जैसे संगीन अपराध में लिप्त रहे। लेकिन, उन्होंने भविष्य में अब गोकशी जैसा अपराध न करने की कसम खाई है। गांव में अन्य किसी व्यक्ति को ऐसा करने भी नहीं देंगे।

थाना मंसूरपुर पुलिस ने गांव संधावली में गोकशी में लिप्त रहने के आरोप में 64 लोगो को चिह्नित किया है। इनके अलावा नशे का सेवन करने व नशे का कारोबार करने वालों की भी एक सूची बनाई गई है। पुलिस ऐसे लोगों को भी सुधारने के लिए शिकंजा कसने जा रही है।

पुलिस की सख्ती के बाद गांव संधावली निवासी तसलीम, मुजम्मिल, अरशद, नूरसलीम, शमीम, मो. इसरायल, गुल्लु, मो. शरीफ, इनाम, मो. रईस, रिजवान, मो. रफीक, इरशाद, मोहिबी हसन, मो. आदिल, मो. जहीर, मो. अकील हाथ जोड़कर थाने पहुंचे। इन लोगों ने थाना प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर आश्वस्त किया कि वे कभी गोकशी नहीं करेंगे।
थाना प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर मुकेश गौतम ने बताया कि गोकशी जैसे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दो दिन पूर्व गांव में बैठक की गई थी। जिसमें गोकशी करने पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई के लिए उन्होंने चेताया था। आज कुछ लोग थाने आए थे। उन लोगों ने भविष्य में गोकशी न करने की कसम खाई।

 अमेरिका ने पेगासस स्पायवेयर को ब्लैक लिस्ट किया,

अमेरिकी सरकार ने पेगासस स्पायवेयर बनाने वाली कंपनी को बैन और ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि यह इजराइली कंपनी अब अमेरिका में किसी तरह का कारोबार नहीं कर सकेगी। अमेरिका में इस कंपनी के खिलाफ जांच चल रही थी। इसमें पाया गया कि यह इजराइली फर्म जासूसी में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर बेच रही थी। इनके जरिए अफसरों और पत्रकारों की जासूसी की जा रही थी। भारत में भी इस सॉफ्टवेयर को लेकर सियासी तौर पर काफी बवाल हुआ था।
अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा- पेगासस का इस्तेमाल सरकार विरोधी आवाज दबाने के लिए भी किया जाता है। यह अमेिरकी मूल्यों के हिसाब से सही नहीं है। जर्नलिस्ट्स और एक्टिविस्ट्स को निशाना बनाया जाता है।

पेगासस को NSO नाम की कंपनी बनाती है जो तेल अवीव में है। इसके जरिए अफसरों, नेताओं, पत्रकारों, कारोबारियों और एम्बेसी वर्कर्स की जासूसी किए जाने के आरोप लगे हैं।


खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय ग्रुप का दावा है कि इजराइली कंपनी NSO के जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस से 10 देशों में 50 हजार लोगों की जासूसी हुई। भारत में भी 300 नाम सामने आए हैं, जिनके फोन की निगरानी की गई। इनमें सरकार में शामिल मंत्री, विपक्ष के नेता, पत्रकार, वकील, जज, कारोबारी, अफसर, वैज्ञानिक और एक्टिविस्ट शामिल हैं।

पेगासस काम कैसे करता है?
साइबर सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप सिटीजन लैब के मुताबिक, किसी डिवाइस में पेगासस को इंस्टॉल करने के लिए हैकर अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। एक तरीका ये है कि टारगेट डिवाइस पर मैसेज के जरिए एक “एक्सप्लॉइट लिंक” भेजी जाती है। जैसे ही यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है, पेगासस अपने आप फोन में इंस्टॉल हो जाता है।

2019 में जब वॉट्सऐप के जरिए डिवाइसेस में पेगासस इंस्टॉल किया गया था, तब हैकर्स ने अलग तरीका अपनाया था। उस समय हैकर्स ने वॉट्सऐप के वीडियो कॉल फीचर में एक कमी (बग) का फायदा उठाया था। हैकर्स ने फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट के जरिए टारगेट फोन पर वीडियो कॉल किए थे। इसी दौरान एक कोड के जरिए पेगासस को फोन में इंस्टॉल कर दिया गया था।

 स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। दिवाली से एक दिन पहले WHO ने 18 साल से ऊपर के लोगों को कोवैक्सिन लगाने का अप्रूवल दिया है। कोवैक्सिन को भारत में ही विकसित किया गया है। इसे ICMR और हैदराबाद की भारत बायोटेक ने मिलकर बनाया है।

WHO ने अपने बयान में कहा- दुनियाभर के विशेषज्ञों से मिलकर बनी हमारी टीम ने तय किया है कि कोवैक्सिन कोरोना से सुरक्षा के लिए WHO के मानकों को पूरा करती है। वैक्सीन के फायदे उसके जोखिम से ज्यादा हैं। यह वैक्सीन दुनिया भर के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। कोवैक्सिन की समीक्षा WHO के स्ट्रैटजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स ऑन इम्यूनाइजेशन (SAGE) ने की थी।


2-NOV 2021

कोटद्वार मैं वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी -

यातायात निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि मंगलवार से सुबह दस बजे से नजीबाबाद से आने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन बालासौड़ तिराहे से देवी मंदिर तिराहा, वेलाडाट चौराहा, डिग्री कॉलेज होते हुये बुद्धा पार्क से बद्रीनाथ मार्ग पर जाएंगे। दुगड्डा की तरफ से आने वाले हल्के वाहन सिद्धबली तिराहे से कार्बेट होटल, रतनपुर, झूला पुल होते हुए कोटद्वार बस अड्डा आएंगे एवं भारी वाहन सिद्धबली तिराहे से बुद्धा पार्क, वेलाडाट चौराहा, देवी मंदिर से वालासौड़ होते हुए कौड़िया की तरफ जाएंगे। बताया कि हल्के चौपहिया वाहन लाल बत्ती से मस्जिद तिराहा, पटेल मार्ग होते हुए तहसील तिराहे से जाएंगे। चिल्लरखाल कलालघाटी की और से आने वाले वाहन जिनको दुगड्डा की और


जाना है, उन्हें एसजीआरआर स्कूल तिराहा, वेलाडाट चौराहा से डिग्री कॉलेज होते हुए बुद्धा पार्क से बद्रीनाथ मार्ग पर जाएंगे। साथ ही कौडिया की तरफ जाने वाले वाहन देवी मंदिर तिराहे से बालासौड़ की तरफ जाएंगे। इसके अलावा नजीबाबाद से आने वाली रोडवेज की बसे कौड़िया पर ही सवारियों को उतारकर वहीं से ही वापस की जाएगी।

पुलिस-पटाखे की दुकान देवी रोड पर

पुलिस प्रशासन ने अब पटाखे की दुकान देवी रोड पर प्रगति मैदान में लगाने का निर्णय लिया गया है।दीपावली पर पटाखों की दुकानों से होने वाले खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बाजार क्षेत्र में दुकानों को लगाने की अपेक्षा ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा मैदान में पटाखों की दुकान लगवाने का निर्णय लिया था। व्यापारियों ने ग्रास्टनगंज को दूर बताते हुए प्रशासन से बाजारी क्षेत्र में उन्हें स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। प्रशासन के कई बार समझाने के बाद भी व्यापारी नहीं माने। इसपर व्यापारियों की नाराजगी को देेखते हुए प्रशासन ने देवी रोड पर जलनिगम स्टोर के पास प्रगति मैदान में पटाखे लगाने के लिए अग्निशमन अधिकारी को जांच के लिए भेजा। अग्निशमन अधिकारी की रिपोर्ट सही पाए जाने पर प्रशासन ने देवी रोड पर पटाखे की दुकान लगाने की हामी भर दी है।देवी रोड के प्रगति मैदान में पटाखों की दुकान लगाने के लाइसेंस जारी किए गए हैं। मैदान में 40 दुकानें लगाने का स्थान बनाया गया है। 

झंडीचौड़ पश्चिमी -आक्रोशित ग्रामीणों ने मानकों के विपरीत खनन का विरोध-

झंडीचौड़ पश्चिमी में प्रेमनगर के निकट तेलीसोत गदेरे में खनन कार्य से एक बिजली का पोल ढह गया, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मानकों के विपरीत खनन का विरोध करते हुए मौके पर सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के धरने को समर्थन दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा. चंद्रमोहन खर्कवाल, आरोप लगाया कि झंडीचौड पश्चिमी के वार्ड नंबर 37 मेें शासन प्रशासन की शह पर मानकों के विपरीत खनन किया जा रहा है। ओवर लोडेड डंपरों से जहां पेयजल लाइनें उखड़ गई हैं, वहीं पेयजल की आपूर्ति बाधित हो रही है। प्रेमनगर क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा दीवार भी ढह गई और अवशेष दीवार के भी ढहने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने तेलीसोत गदेरे में चल रहे खनन को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है। चेतावनी दी है कि जब तक खनन कार्य बंद नहीं हो जाता, तब तक ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 

 01-NOV 2021

 लकड़ी पड़ाव मैं पति और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में लकड़ी पड़ाव निवासी महिला की शिकायत पर उसके पति और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस  ने बताया कि 28 अक्तूबर को लकड़ी पड़ाव निवासी सवा परवीन ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उसने पाति और देवर पर दहेज को लेकर उसके साथ गाली गलौच, मारपीट करने और धमकी देने की शिकायत की। एसएसपी पी. रेेणुका देवी के निर्देश पर महिला की तहरीर के आधार पर महिला के पति आदिल खान और देवर फाजिल खान के खिलाफ दहेज को लेकर गाली-गलौच, मारपीट और धमकी देने की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। 

कोटद्वारा-19 हजार रुपये उड़ा दिये -पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से

शिवपुर निवासी प्रीति गौड़ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बदरीनाथ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गई थी। उसने जैसे ही एटीएम में अपना कार्ड और पिन नंबर डाला पीछे खड़े व्यक्ति ने उसे इमरजेंसी बताते हुए मशीन से कार्ड निकालकर उसे थमा दिया। व्यक्ति ने उससे आगे आकर एटीएम से पैसे निकाले और चला गया। उसके जाने के बाद उसने एटीएम कार्ड मशीन में डाला, लेकिन एटीएम ने काम नहीं किया। जब उसने एटीएम कार्ड गौर से देखा तो उसके होश उड़ गए। एटीएम कार्ड में किसी और का नाम लिखा हुआ था, बदमाश ने उसका कार्ड बदल दिया। इससे पहले कि वह पुलिस के पास जाती, बदमाश ने उसके स्टेट बैंक के खाते में जमा पूरी रकम 19 हजार रुपये निकाल लिए।
 

 31-OCT 2021 NEWS  

रविवार को शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में सौरभ सिंह राणा ने प्रथम, आशुतोष पोखरियाल ने द्वितीय और विकास शाही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालिका दौड़ में रीता ने पहला, दीक्षा धस्माना ने दूसरा और विनीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में सौरभ सिंह राणा, सौरभ तिवारी और रोहित राणा, बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में सलोनी, अंकिता और दिया बिष्ट, बालिका वर्ग की लंबी कूद रीता, दिया और प्रिया नेगी, बालक वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में विवेक, कार्तिक और मुकुल गुसाईं ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी गणेश थपलियाल और खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किए।

उत्तराखंड में बड़ा हादसा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। विकास नगर में चकराता के पास बस खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार ज्यादातर लोग एक ही गांव के रहने वाले थे।

हादसा रविवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। गाड़ी के 1300 फीट गहरी खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। घायलों की चीखें सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। ग्रामीणों ने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके तुरंत बाद पुलिस और SDRF की टीमें बचाव अभियान में जुट गईं।

पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा ओवरलोडिंग की वजह से हुआ होगा। बस छोटी थी, जिसमें 25 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि जिस रूट से यह बस गुजर रही थी, वहां बसों की संख्या काफी कम थी। ऐसे में बहुत सारे लोग एक ही बस में सवार हो गए।

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे पर शोक जताया है। धामी ने ट्वीट कर कहा, 'चकराता क्षेत्र के तहत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए हादसे पर शोक व्यक्त करता हूं। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।

 

 28-OCTOBER 2021 FORCE TODAY NEWS

REPORTER-AMREEN & O.R FORCE TODAY NEWS 

बड़ी कामयाबी:अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण,

सीमा सुरक्षा और मिसाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल कर ली। बुधवार को ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप पर अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल 5 हजार किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य साधने की क्षमता रखती है। इसकी जद में चीन और पाकिस्तान सहित पूरा एशिया आएगा। अग्नि-5 का यह आठवां टेस्ट था।

1- अग्नि-5 भारत की पहली और एकमात्र इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बनाया है।

2- ये भारत के पास मौजूद लंबी दूरी की मिसाइलों में से एक है। इसकी रेंज 5 हजार किलोमीटर है। अग्नि- 5 बैलिस्टिक मिसाइल एक साथ कई हथियार ले जाने में सक्षम है।

3-  ये मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल रीएंट्री व्हीकल (MIRV) से लैस है। यानी एक साथ मल्टिपल टार्गेट के लिए लॉन्च की जा सकती है।

4- यह मिसाइल डेढ़ टन तक न्यूक्लियर हथियार अपने साथ ले जा सकती है। इसकी स्पीड मैक 24 है, यानी आवाज की स्पीड से 24 गुना ज्यादा।

5- अग्नि-5 के लॉन्चिंग सिस्टम में कैनिस्टर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से इस मिसाइल को कहीं भी आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है।

6- अग्नि-5 मिसाइल का इस्तेमाल भी बेहद आसान है, इस वजह से देश में कहीं भी इसकी तैनाती की जा सकती है। ये अग्नि सीरीज की 5वीं मिसाइल है।

7- 19 अप्रैल 2012 को उड़ीसा में पहला टेस्ट किया गया था, जो सफल था। जनवरी 2015 में पहला कैनिस्टर टेस्ट किया गया। तब मिसाइल को रोड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया।

8- 10 दिसंबर 2018 को मिसाइल का 7वां टेस्ट किया गया। अग्नि-5 को 2020 में ही सेना में शामिल करने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना की वजह से टेस्ट में देरी हो गई।

9- पाकिस्तान की सबसे ज्यादा रेंज की मिसाइल शाहीन-2 है। इसकी रेंज 2500 KM है। चीन के पास 12,000 KM रेंज वाली मिसाइल हैं।

26 OCTOBER  2021

डाबर ने :करवा चौथ का उड़ाया मज़ाक               

करवा चौथ पर डाबर फेम ब्लीच के ऐड ने विवाद खड़ा कर दिया है। ऐड रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस ऐड में एक समलैंगिक जोड़े (लेस्बियन) को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया गया है। हालांकि इस ऐड ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया। एक तरफ LGBTQ कम्युनिटी इसे बेहद पसंद कर रही है वहीं दूसरी तरफ इसे हिंदू त्योहारों का मजाक बताया गया है।

ऐड पर अपनी किरकिरी होते देख डाबर ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों की भावनाएं आहत होने पर दुख जताया है और माफी मांगी है।

 इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "हिन्दू धर्म के धार्मिक त्योहारों के लिए ही आखिर क्यों विज्ञापन और वीडियो-फोटो जारी किए जाते है। आज समलैंगिक या लेस्बियन को व्रत करते हुए दिखा रहे है और कल फिर लड़कों (गे) को शादी करते हुए दिखाएंगे। अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्मों को लेकर बनाकर दिखाओ। मैंने DGP को निर्देश दिए हैं, पूरे मामले की जांच करवाकर कंपनी को बताएं। कंपनी या तो विज्ञापन हटाए या फिर हम कार्रवाई करेंगे। हिन्दू धर्म के साथ इस तरह से कोई खिलवाड़ नहीं कर पाएगा।"

 बेटी से ऐसी क्रूरता भावुक हुईं पुलिस अफसर

मामला राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने का है। थाना प्रभारी  ने बताया कि 11 बजे उनके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा- कोई व्‍यक्ति नालाझिरी गांव में झाड़‍ियों के बीच बच्ची को फेंक गया है। बच्ची कांटों के बीच पड़ी हुई थी। सूचना मिलते ही एसआई को तत्‍काल मौके पर भेजा।

 बच्‍ची को झाड़‍ियों में देख एसआई ने तत्काल उसे एक कपड़े में उठा लिया। जैसे ही उन्होंने उसे हाथ में लिया, वह जोर-जोर से रोने लगी। उन्होंने पीछे देखा तो शरीर में कई कांटे चुभे नजर आए। उन्होंने कांटे निकालकर तत्काल एंबुलेंस की मदद से सुठालिया अस्‍पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने यहां बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बच्ची ठीक है, उसे देखरेख में रखा गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 25 OCTOBER 2021 FORCE TODAY NEWS

पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ा दी। गोकशी तस्करों नै  

पूर्वी दिल्ली के मधु विहार की घटना

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस शनिवार रात को टेलको टी-प्वाइंट के पास  लगातार वाहनों की जांच कर रही थी। हवलदार नवीन व दिल्ली होमगार्ड का जवान जोगेंद्र बाकी जवानों के साथ मौजूद थे। रविवार तड़के एक कार सवार ने पिकेट पर सूचना दी कि पीछे सड़क पर कार सवार गौ तस्कर सड़क पर ही गोकशी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही हवलदार नवीन व होमगार्ड तुरंत बाइक लेकर मधु विहार की ओर भागे। कुछ ही दूर जाकर इन्होंने सफेद रंग की होंडा सिटी कार को देखा। आरोपी खुलेआम गोकशी कर रहे थे। दोनों जवानों ने अपनी बाइक कार के आगे लगा दी। पुलिस को सामने देखते ही बदमाशों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आरोपी कार में सवार हो गए। बदमाशों ने नवीन व जोगेंद्र की बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद भागने लगे। टक्कर लगने से नवीन व जोगेंद्र जख्मी हो गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया।आरोपियों को जब लगा कि वह पकड़े जाएंगे तो एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर गोलियां चला दी। एक गोली होमगार्ड जोगेंद्र की कमर में लग गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। राहगीरों व नवीन ने मामले की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। इसके बाद तुरंत मधु विहार और पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मधु विहार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा, ड्यूटी के दौरान हमला करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से कुछ आरोपियों की पहचान का दावा किया है। हरियाणा, दिल्ली और यूपी में दबिश दी जा रही थी।पुलिस जल्दी ही उनै पकड़ लेगी। Police will catch him soon
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गौतस्करों की पहली पसंद होंडा सिटी कार है। कार में बड़ी ही आसानी से तस्कर जिंदा गाय को उठाकर डाल लेते हैं। इसके अलावा कर की डिक्की भी बहुत बड़ी होती है। कई बार बदमाश सूनसान जगह देखकर गोकशी कर गाय के अवशेषों को डिक्की में डालकर ले जाते हैं। गौ तस्करी करने वाले ज्यादातर बदमाश मेवात और गाजियाबाद से आते हैं। पुलिस के दखल पर आरोपी गोली चलाने से भी नहीं हिचकते हें। मधु विहार में भी ऐसा ही हुआ है। बदमाश होंडा सिटी कार से आए थे.जल्दी ही उन्हे पकड़ लिया जायेग़ा

24 OCTOBER 2021 FORCE TODAY NEWS

सनसनीखेज मर्डर-कॉलगर्ल की बलि,  -

आरोपी बेटू भदौरिया
बच्चे के लिए कालगर्ल की बलि देने का मामला

ग्वालियर में बच्चे के लिए कालगर्ल की बलि देने का मामला सामने आया है। यहां शादी के 18 साल बाद भी बच्चे न होने पर आरोपी बेटू भदौरिया ने बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक तांत्रिक के इशारे पर कॉलगर्ल की हत्या की थी। मर्डर का आइडिया मर्डर-2 मूवी से मिला था।वारदात को अंजाम देते समय आरोपियों ने सोचा कि कॉलगर्ल को बुलाकर उसकी बलि दे देंगे। कोई पूछताछ भी नहीं करेगा और पुलिस कुछ दिन जांच करने के बाद भूल जाएगी, लेकिन कॉलगर्ल की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज ने मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया।

 बच्चे की चाह में दंपती तांत्रिक के जाल में फंस गया और हत्या का ताना-बाना बुना। कॉलगर्ल की हत्या कर आरोपी बेटू की बहन मीरा राजावत और उसका बॉयफ्रेंड नीरज परमार लाश तांत्रिक के पास ले जा रहे थे, पर लाश बाइक से गिर गई। इसके बाद दोनों लाश को छोड़कर भाग गए थे।

पुलिस ने दंपती, मीरा राजावत और उसके बॉयफ्रेंड नीरज परमार के अलावा तांत्रिक गिरवर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना का मास्टरमाइंड नीरज परमार है। उसने और बेटू ने मिलकर कॉलगर्ल की हत्या की। तांत्रिक ने शरद पूर्णिमा पर बलि देने का कहा था।

आरोपी बेटू की बहन मीरा राजावत और उसका दोस्त नीरज
ग्वालियर में गुरुवार सुबह हजीरा के IIITM कॉलेज के पास मुरैना रोड पर महिला का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। गर्दन पर गला दबाने और कसने के निशान थे। महिला की पहचान आरती उर्फ लक्ष्मी मिश्रा (40) निवासी हजीरा के रूप में हुई थी। 12 साल पहले ही उसका पति से तलाक हो चुका था। पति ने तलाक की वजह उसका चाल-चलन ठीक न होना बताया था।महिला के कुछ समय से किसी ऑटो ड्राइवर के साथ लिव इन में रहने का भी पता लगा। पुलिस जांच कर रही थी कि उसके कॉल डिटेल से कई राज खुल गए। पता लगा कि वह एक कॉलगर्ल थी। इसके बाद पुलिस ने जांच इस एंगल पर मोड़ा। 24 घंटे में CSP महाराजपुरा रवि भदौरिया, TI हजीरा आलोक सिंह परिहार की टीम ने मामले का खुलासा कर दिया।

 ममता भदौरिया और बेटू भदौरिया निवासी मोतीझील की शादी को 18 साल हो गए हैं। बेटू को एक बच्चे की चाह थी। उसने कई हकीम, डॉक्टर और बाबाओं का सहारा लिया, लेकिन घर में किलकारी नहीं गूंजी। इस पर बेटू ने अपनी बहन मीरा राजावत से बात की। उसने अपने दोस्त नीरज परमार को पूरी बात बताई।

नीरज ने सभी को बताया कि वह मुरैना सरायछोला निवासी तांत्रिक गिरवर यादव को जानता है। वह यह काम चुटकी में कर सकता है। इसके बाद गिरवर से मुलाकात हुई तो उसने एक जान के बदले एक जान मांगी। मतलब घर में बच्चा चाहिए तो एक बलि देना पड़ेगी।
बलि के लिए आइडिया इमरान हाशमी और जैकलीन की मर्डर-2 मूवी से लिया गया। मूवी में एक सीरियल किलर घर बुलाकर कॉलगर्ल की हत्या कर देता था। कॉलगर्ल का कोई रिश्तेदार नहीं होता था, इसलिए पुलिस मामलों को सुलझा नहीं पा रही थी। इसी तरह नीरज ने प्लान बनाया।

तांत्रिक गिरवर यादव। हत्या के लिए उकसाया
पकड़े जाने के बाद उसने पूरी कहानी का खुलासा किया कि उसने कहीं से नंबर लेकर आरती को बुधवार रात मिलने बुलाया। उसे 10 हजार रुपए में बुक किया था। इसके बाद बेटू भदौरिया उसे लेकर मोतीझील पहुंचा। यहां बेटू और नीरज ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.इसके बाद उनको हजीरा में रह रहे तांत्रिक को बलि के फोटो दिखाने थे। मोबाइल में फोटो खींचे, लेकिन बाद में पकड़े जाने के डर से डिलीट कर दिए। इसके बाद तय किया कि लाश को जिंदा बनाकर ले जाएंगे और तांत्रिक को दिखाकर वहीं फेंक देंगे।
रात 11 बजे नीरज और मीरा बाइक पर आरती की लाश को बीच में बैठाकर हजीरा तांत्रिक के घर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में IIITM कॉलेज के पास अचानक बाइक का नियंत्रण बिगड़ा तो बीच में आरती की लाश सड़क पर गिर पड़ी। इस पर दोनों घबरा गए। वहां से कुछ लोग भी निकल रहे थे। इस पर वे बाइक को आगे बढ़ाकर भाग गए।

हिंदू होने पर शर्म आती है-स्वरा-

हिंदू होने पर शर्मिंदा हूं…’ बोलीं स्वरा भास्कर, जानें इस विवादित बयान के पीछे क्या है वजह!

स्वरा ने गुरुग्राम में वायरल वीडियो पर कमेंट किया है। इस वीडियो में बताया गया कि गुरुग्राम के सेक्‍टर 12-A में एक पब्लिक प्लेस पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग नमाज अदा कर रहे थे। कथित तौर पर बजरंग दल के कुछ लोग उनके सामने खड़े होकर 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगे, जिसके चलते वहां तनाव का माहौल बन गया। इसी घटना पर स्वरा ने अपना वीडियो पोस्ट कर लिखा, मुझे हिंदू होने पर शर्म आती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अगर किसी एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा ट्रोल किया जाता है तो वो स्वरा हैं। वे कुछ भी पोस्ट करती हैं तो उसमें ट्रोलर्स की बाढ़ आ जाती है। स्वरा के इस पोस्ट के बाद ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा- दीदी आपको इस ट्वीट का कितना मिला? वहीं, दूसरे ने लिखा- तुम हिंदू हो, हमें इस बात से शर्म आती है। इस ट्वीट के बाद कई लोग उन्हें हिंदू धर्म छोड़ने तक की सलाह दे रहे हैं।
स्वरा हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इससे पहले वे तालिबान पर बयान देकर खबरों में आई थीं। तब स्वरा ने कहा था कि हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य पीड़ित या उत्पीड़क की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए। इसके बाद भी स्वरा ट्रोल हुई थीं। बता दें, स्वरा के खिलाफ उनकी बयानबाजी के चलते FIR भी दर्ज हो चुकी है।

 तलाक के तुरंत बाद -बद्रीनाथ के दर्शन -साउथ एक्ट्रेस सामंथा

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद अपनी चार धाम की यात्रा पूरी कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए अपनी ट्रेवल पार्टनर और दोस्त शिल्पा रेड्डी के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, बेहतरीन ट्रिप का अंत हुआ। चारधाम यात्रा,यमुनोत्री,गंगोत्री,केदारनाथ, बद्रीनाथ। मैं हमेशा हिमालय से अभिभूत थी, जबसे मैंने महाभारत पढ़ी थी तब से मैं धरती के इस स्वर्ग को देखना चाहती थी जो कि कई रहस्यों से भरा है। ये भगवान का घर है। यहां मैंने जो कुछ सोचा था, सब वैसा ही पाया, शांत और जादुई, मिथ और रियलटी के बीच एक कॉम्प्लेक्स कंफ्यूजन। बेहतरीन और शानदार। हिमालय की अब मेरे दिल में खास जगह रहेगी।इससे पहले सामंथा ने गंगा के किनारे शिव की बड़ी सी मूर्ति के आगे हवन में हिस्सा लेते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। वह महर्षि महेश योगी आश्रम भी गई थीं जहां कभी चर्चित बीटल्स बैंड ने अपनी विजिट के दौरान 48 गाने लिखे थे। सामंथा ने ऋषिकेश और यमुनोत्री से भी कुछ तस्वीरे शेयर की थीं।

 सामंथा ने 2 अक्टूबर को अपने पति नागा चैतन्य से अलग होने की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी। ऐसे में तलाक के तुरंत बाद वह चारधाम की यात्रा पर निकल पड़ीं। सामंथा ने लिखा था, 'हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए- कई विचार-विमर्श और विचारों के बाद मैंने और चाई (नागा चैतन्य) ने अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक विशेष बंधन रहेगा।'

 सामंथा अक्किनैनी और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम के आगे अक्किनैनी लगा लिया था, हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनैनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए।

 23 OCTOBER 2021 FORCE TODAY NEWS

 कोटद्वार-दुगड्डा  एक ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरी

कोटद्वार-दुगड्डा के बीच दुर्गा देवी के पास हाईवे पर एक ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल  उसे 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में लाया गया। उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

दुगड्डा चौकी प्रभारी एसआई दीपक पंवार ने बताया कि शुक्रवार को एक ट्रैक्टर कोटद्वार से दुगड्डा की ओर आ रहा था। तभी दुर्गा देेवी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक बलबिंदर सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी ग्राम मुबारकपुर बिजनौर यूपी बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर गए और रेस्क्यू कर घायल को बाहर निकालकर उसे 108 की मदद से बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

एक्टर से चली असली गोली-- 
एलेक बाल्डविन, जिनकी गलती से सिनेमैटोग्राफिर की जान गई
हॉलीवुड फिल्म 'रस्ट' के सेट पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक्टर एलेक बाल्डविन ने शूटिंग के दौरान प्रॉप गन को फायर किया, लेकिन वह सिनेमैटोग्राफर को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। सिनेमैटोग्राफर का नाम हलिना हचिन्स था और उनकी उम्र 42 वर्ष थी। बता दें, प्रॉप गन नकली गन नहीं होती है। यह असली ही होती है, लेकिन इसमें बुलेट्स की जगह ब्लैंक कार्टरिज भरा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाल्डविन ने जो गन फायर की, उसमें कुछ खामी आ गई और ब्लैंक फायर करते समय यह हादसा हो गया।

फिल्म की शूटिंग न्यू मैक्सिको शहर के बोनान्जा क्रीक रेंच फिल्म सेट पर चल रही थी। हादसे के बाद हलिना को तुरंत अल्बुकर्क के न्यू मैक्सिको अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस हादसे में फिल्म के राइटर-डायरेक्टर जोएल सूजा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूजा फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी पर आपराधिक मामला नहीं दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे शूटिंग पर मौजूद क्रू से पूछताछ करने के बाद केस बनाएंगे। बता दें, इस मामले में एक्टर बाल्डविन, सूजा और रस्ट के प्रोड्यूसर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।फिल्मों की शूटिंग में प्रॉप्स का इस्तेमाल होता है। प्रॉप्स यानी प्रॉपर्टी यानी हर वो सामान जो फिल्म की शूटिंग में लगता है। कई सामान असली चीजों की कॉपी होते हैं, यानी नकली होते हैं। जैसे एवेंजर्स मूवी में थॉर का हैमर एक प्रॉप है। वह असली लोहे से नहीं बना है। लेकिन, ज्यादातर डायरेक्टर असली सामान को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जिससे परदे पर वह चीज नकली न दिखे।

अगर रबर से बनी गन का इस्तेमाल किया जाएगा, तो इससे फिल्म विश्वसनीय नहीं दिखेगी। अगर एक्टर ने हाथ में असली गन पकड़ी है तो वह भारी होगी, जिससे एक्टर को उसे संभालने में ताकत लगेगी और एक्टिंग असली होगी। ऐसा ही इस फिल्म के सेट पर भी हुआ। इसमें असली गन में खाली कार्टरिज डाला गया था, ताकि सीन असली लगे पर गोली न चले।

रस्ट की शूटिंग रोकी
फिल्म सेट पर हुए इस हादसे के बाद रस्ट की शूटिंग रोक दी गई है। एलेक बाल्डविन इस फिल्म के लीड एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं। न्यू मैक्सिको स्थित फिल्म के ऑफिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, फिलहाल शूटिंग पर नवंबर की शुरुआत तक रोक लगी रहेगी। पुलिस की कार्रवाई के बाद ही शूटिंग को लेकर कोई भी फैसला लिया जाएगा।

हचिन्स को श्रद्धांजलि दे रहे हैं लोग
हादसे की खबर आने के बाद से ही हचिन्स को इंडस्ट्री के लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हॉलीवुड प्रोड्यूसर जेम्स कलन ने लिखा, मैं अपनी फिल्मों में कभी भी एयरसॉफ्ट और रबर गन के अलावा कुछ भी इस्तेमाल नहीं करूंगा। जिससे इस तरह का हादसा कभी न हो।

21 october  2021

बेटे ने ही खोल दी पोल-
दिल्ली में एक अमीर पिता को अपने बच्चे का एडमिशन एक खास हाईप्रोफाइल स्कूल में कराने की कोशिश ने उसे जेल जाने के करीब पहुंचा दिया। पिता ने बॉलीवुड फिल्म "हिंदी मीडियम" की तर्ज पर अपने बच्चे को गरीब दिखाकर इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) कोटा के तहत एडमिशन दिला दिया, लेकिन पोल खुलने पर निजी स्कूल ने एफआईआर दर्ज करा दी। नतीजतन पिता को अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा, जहां से उसे फिलहाल राहत मिल गई है।

बेटे के नाम से लेकर सारे कागजात तक बनाए नकली

  • आरोपी ने अपने बेटे को 2019 में दिलाया था नर्सरी क्लास में एडमिशन
  • ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत एडमिशन दिलाने को बदला बेटे का नाम
  • पिता के नाम वाले कॉलम में भी अपनी जगह दूसरे का नाम भर दिया
  • नकली पते समेत अन्य कागजात भी नकली बनाकर जमा कराए 
  • बेटे ने ही खोल दी पूरे मामले की पोल
    पुलिस के मुताबिक, इस पूरे घोटाले की पोल बच्चे ने ही खोल दी। बच्चे ने बार-बार दूसरे बच्चों को अपना असली नाम बताते हुए उसी नाम से पुकारने की जिद की और अपने पेरेंट्स के भी असली नाम बता दिए।

    जांच में पाया गया कि बच्चे को मोटरसाइकिल पर स्कूल से लेने वाला कथित पिता उसे थोड़ी दूर जाकर एक पार्किंग में खड़ी बेहद महंगी कार में बैठाता था और दिल्ली के पॉश एरिया में उसके असली घर छोड़कर आता था।

    दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस ईडब्ल्यूएस एडमिशन फ्रॉड के कारण एक असली गरीब बच्चा उस नामी स्कूल में एडमिशन से चूक गया, जिसमें अपने बच्चे पढ़ाना देश की ब्यूरोक्रेसी के अफसरों की भी पहली पसंद होता है। आरोपी ने यह सब तब किया, जबकि उसका बेटा पहले ही एक अन्य नामी निजी स्कूल में पढ़ रहा था।आरोपी ने हाईकोर्ट में जस्टिस अनु मल्होत्रा की पीठ के सामने अग्रिम जमानत की गुहार लगाई। जस्टिस मल्होत्रा ने कहा, इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि आरोपी अभियोजन के गवाहों को बरगलाकर न्याय से बचने की कोशिश करेगा। उसके खिलाफ लगाई गई धाराओं में सजा का फैसला ट्रायल के बाद ही होगा।

     इसके बाद जस्टिस मल्होत्रा ने आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की सूरत में उसे एक लाख रुपये के निजी बांड पर जमानत पर छोड़ दिए जाने का आदेश दिया। साथ ही आरोपी को भी अपना मोबाइल फोन ऑन रखने और जांच अधिकारी के साथ हमेशा अपनी लोकेशन गूगल मैप पर शेयर करने का निर्देश दिया।

 टीचर ने जमीन पर पटक-पटकर लात-घूसों से--

राजस्थान के चूरू में  दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के सालासर थाना क्षेत्र के गांव कोलासर में बुधवार दोपहर टीचर की पिटाई से 7वीं क्लास के बच्चे की मौत हो गई। 13 साल का बच्चा होमवर्क करके नहीं गया था।

आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज
टीचर ने उसे जमीन पर पटक-पटकर लात-घूसों से इतना मारा कि उसके नाक से खून बहने लगा। बच्चा बेहोश हो गया। कुछ देर तक होश नहीं आने पर आरोपी टीचर ही उसे अस्पताल लेकर गया। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने जांच पूरी होने तक स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए अधिकारी को निर्देश दिए हैं।

 बच्चे के सिर,आंख और मुंह पर चोट के निशान थे। पुलिस ने बताया कि स्कूल आरोपी टीचर के पिता बनवारी लाल का ही है। मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बच्चा पहली क्लास से पढ़ रहा था। रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।बच्चे के सिर,आंख और मुंह पर चोट के निशान थे। पुलिस ने बताया कि स्कूल आरोपी टीचर के पिता बनवारी लाल का ही है। मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बच्चा पहली क्लास से पढ़ रहा था। रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

पुलिस को पिता ओमप्रकाश ने बताया कि करीब सवा नौ बजे स्कूल के टीचर मनोज का फोन आया। टीचर ने कहा कि गणेश होमवर्क करके नहीं आया था। पिटाई करने पर वह बेहोश हो गया। बच्चे को लेकर अस्पताल जा रहे हैं। इसके बाद पिता अस्पताल पहुंचा, लेकिन इसके पहले ही डॉक्टर बच्चे को मृत घोषित कर चुके थे। बच्चे ने 15 दिन पहले भी पिता से टीचर की शिकायत की थी। बच्चे ने बताया था कि टीचर मनोज बेवजह पिटाई करता है।
शिक्षक ने बच्चे के बेहाश होने के बाद भी बेशर्मी दिखाई थी। पिता को फोन करके कहा था कि बच्चा बेहाश होने का नाटक कर रहा है इसे घर ले जाओ। बाद में आरोपी शिक्षक ज्यादा तबियत खराब होने पर अस्पताल ले गया। कल शिक्षा विभाग की टीम स्कूल जाएगी। यहां शिक्षकों का रिकॉर्ड जुटाएगी।

 

 October 19, 2021

 इन बहादुरों को सलाम❤️नैनीताल उत्तराखंड


 उत्तराखंड के नैनीताल में पानी के तेज बहाव के बीच सुरक्षाबल के जवान लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं। सैनिकों ने ह्यूमन चेन बनाकर एक दुकान से लोगों को रेस्क्यू किया।

 राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि जल्द ही सेना के हेलिकॉप्टर यहां मदद और राहत पहुंचाने के लिए पहुंच जाएंगे। इनमें से दो हेलिकॉप्टरों को नैनीताल और एक को गढ़वाल भेजा जाएगा। CM ने लोगों से आग्रह किया कि वे घबराएं नहीं, उनकी सुरक्षा के सभी कदम उठाए जाएंगे।

   DATE-18 OCT 2021  FORCE TODAY NEWS  REPOTER-REENA JOSHI

युवराज सिंह गिरफ्तार:

युवराज पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल रोहित शर्मा से लाइव चैट में युजवेंद्र चहल की जाति को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।पुलिस के DSP विनोद शंकर ने बताया कि क्रिकेटर युवराज सिंह को केस की जांच में शामिल करने के लिए गिरफ्तार किया गया। पहले भी उन्हें दो बार जांच में शामिल किया जा चुका है। पुलिस ने हाईकोर्ट के निर्देश पर काम किया है

युवराज सिंह अरेस्ट, जमानत पर रिहा

पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ग विशेष पर टिप्पणी करने के मामले में सुबूत जुटाने के लिए पुलिस ने युवराज का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस अब युवराज सिंह के खिलाफ अदालत में चालान पेश करेगी। इसके बाद युवराज को विशेष अदालत से नियमित जमानत हासिल करनी पड़ेगी। युवराज को हिसार में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत स्थापित विशेष अदालत में हर तारीख पर पेश होना होगा। यदि अपराध साबित होता है तो इस मामले में उन्हें 5 साल तक की सजा हो सकती है।इस मामले में शिकायतकर्ता रजत कल्सन ने आरोप लगाया है कि हरियाणा पुलिस ने युवराज सिंह को VIP की तरह ट्रीट किया। पुलिसकर्मी उसके साथ सेल्फी खिंचवाते दिखे। एक आरोपी के साथ होने वाले व्यवहार से अलग उन्हें गजेटेड अफसर मेस में जूस व स्नैक्स खिलवाए गए। साथ ही जानबूझकर इस बात को मीडिया से दूर रखा गया। शिकायकर्ता ने इस मामले में युवराज सिंह को अंतरिम जमानत देने के पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है। 

 क्रिकेटर युवराज सिंह ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल से वीडियो चैटिंग करते समय दलित समाज के लिए अपमानजनक टिप्पणी की थी। 

 निहंगों का कबूलनामा

हरियाणा में सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या के मामले में शनिवार को सरेंडर करने वाले 3 निहंगों को रविवार को सोनीपत कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान निहंग नारायण सिंह ने जज को बताया कि उसने किस तरह लखबीर सिंह को मारा। नारायण सिंह ने जज किमी सिंगला से कहा, ‘मैंने तलवार से लखबीर की टांग काटी और सरबजीत ने हाथ का पंजा। भगवंत और गोविंदप्रीत ने दम तोड़ने के बाद लखबीर की बॉडी बैरिकेड पर लटकाने में मदद की।

निहंगों के अपराध कबूल करने के मौके पर जज ने दो पत्रकारों को भी सुनवाई की रिपोर्टिंग करने के लिए कोर्ट रूम के अंदर बुलाया। शुक्रवार सुबह हुई लखबीर की हत्या मामले में अब तक 4 निहंग पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके हैं। इनमें से नारायण सिंह, भगवंत सिंह और गोविंदप्रीत ने शनिवार को सरेंडर किया, जबकि सरबजीत सिंह शुक्रवार को ही सरेंडर कर चुका है।


  DATE-17 OCT 2021  FORCE TODAY NEWS  REPOTER-REENA JOSHI

निहंग को लखबीर की हत्या का मलाल नहीं 

सिंघु बॉर्डर हत्या में 4 आरोपी पकड़े गए

हिरासत में लिए जाने के बाद

अमृतसर में हिरासत में लिए गए निहंग नारायण सिंह ने कहा, 'लखबीर सिंह ने गुरु का अपमान किया था, इसलिए उन्होंने जो किया, ठीक किया। अगर सरबजीत सिंह कसूरवार है, तो मैं भी कसूरवार हूं। मैंने भी सरबजीत सिंह का उतना ही सहयोग किया है। 2014 से गुरुओं का अपमान हो रहा है। गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान की कितनी घटनाएं सामने आईं, लेकिन पुलिस ने सहयोग नहीं दिया। एक भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना में आरोपी को सरेआम पकड़ लिया गया और उस समय जो ठीक लगा, निहंग जत्थेबंदियों ने वही किया। ऐसे में मैं भी उतना ही कसूरवार हूं, जितना सरबजीत।'निहंग नारायण सिंह ने कबूल किया कि उसने मरने वाले लखबीर सिंह का पैर काटा। निहंग ने बताया कि वह दशहरा मनाने के लिए अमृतसर से निकला था। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा। वहां इकट्‌ठे हुए लोगों ने उसकी गाड़ी पर हाथ मारने शुरू कर दिए। बाहर निकलने पर लोगों ने बताया कि लखबीर ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की है। उसने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या लखबीर अभी तक जिंदा है। उसने जब लखबीर को देखा, तो उसका हाथ कटा हुआ था। इसके बाद नारायण ने तलवार से लखबीर का पैर काट दिया। आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

शनिवार को सरेंडर करने वाले निहंग भगवंत सिंह और गोबिंद सिंह।

सिंघु बॉर्डर पर तरनतारन के गांव चीमा के रहने वाले लखबीर सिंह की हत्या के मामले में 4 आरोपी सरेंडर कर चुके हैं। शनिवार शाम को पुलिस ने भगवंत सिंह और गोबिंद सिंह नाम के 2 निहंगों ने कुंडली बॉर्डर पर सरेंडर किया।

सरेंडर से पहले दोनों ने डेरे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने अरदास की। शनिवार शाम को सरेंडर करने वाले निहंगों को लेने के लिए सोनीपत पुलिस की एक टीम रात लगभग साढ़े 8 बजे सिंघु बॉर्डर पर निहंगों के डेरे में पहुंची थी और करीब 45 मिनट बाद दोनों को वहां से लेकर निकली।

गिवांई स्रोत स्थित पीडब्लूडी आफरीन फातिमा ने पति, सास समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया -

गिवांई स्रोत स्थित पीडब्लूडी कालोनी निवासी विवाहिता आफरीन फातिमा ने पति सुएब, सास मेहरजहां, ननद शादिया परवीन और उसके पति मोहम्मद तारीक, दूसरी ननद नाजिया सभी निवासी जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश पर दस लाख रुपये नकद, कार और एयर कंडीशनर के लिए दबाव, मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वादी फातिमा ने तहरीर में कहा कि उसकी शादी 21 अक्तूबर, 2019 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता की ओर से अपनी सामर्थ्य के अनुसार 15 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन इसके बाद भी ससुरालियों को तसल्ली नहीं हुई। वे 10 लाख रुपये नकद, कार और अन्य सामान लाने के लिए दबाव बनाते रहे। दहेज के लिए ससुराल में उसके साथ मारपीट की जाती रही। कहा कि बीते 25 जुलाई को ससुराल पक्ष ने मारपीट की और मायके पक्ष की ओर से दिया गया जेवर, सोना, चांदी छीनकर उसे घर से निकाल दिया, तब से वह मायके में रह रही है। कहा कि पति की ओर से दहेज न लाने पर तीन तलाक का गलत नोटिस भेजकर तलाक की धमकी भी दी गई। इस पर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में स्थापित महिला हेल्प डेस्क की ओर से मामले में काउंसिलिंग के प्रयास करते हुए ससुराल पक्ष को बुलाया गया लेकिन उनकी ओर से कोई नहीं आया। इस पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


DATE-15 OCT 2021  FORCE TODAY NEWS  REPOTER-REENA JOSHI

click-Force Today cleanliness awareness

कैसे हत्या हुई अस्पताल ले जाते वक्त पिता को बताया 

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए गौरव की पिटाई प्री प्लान थी। जब वह महेंद्रगढ़ से बाइक पर घर लौट रहा था तो रास्ते में रवि यादव और उसके दोस्त मालड़ा गांव के होटल पर बैठकर गौरव का इंतजार कर रहे थे। आरोपियों ने गौरव को धर लिया और होटल के पीछे ले जाकर बेरहमी से पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता देवेंद्र के अनुसार जब गौरव को वारदात के बाद अस्पताल ले जा रहे थे तो उसने सारी बात बताई। गौरव ये भी बताया कि बहुत मिन्नतें करने के बाद भी रवि और उसके दोस्तों ने उसकी नहीं सुनी और बेहरमी से पीटते रहे।

गौरव होनहार स्टूडेंट रहा और 12वीं के बाद हाल ही में उसने कॉलेज ज्वॉइन किया था। गौरव का लक्ष्य बड़ा अफसर बनने का था लेकिन दबंगों ने उसके इस सपने को बेरहमी से कुचल दिया। गौरव की हत्या के बाद से परिवार ही नहीं, पूरा गांव सदमे में हैं। मां बड़े बेटे की मौत के बाद बदहवास है।

क्षेत्र में लोग अब भी चर्चा कर रहे हैं कि बेहरमी से नौजवान की हत्या करने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं, जिले में मॉब लिचिंग की पहली घटना के मामले में पांच दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई के लिए पुलिस का रवैया बहुत ही लचर रहा है। SP महेंद्रगढ़ ने तीन टीमें बनाई जरूर लेकिन अभी तक भी टीमें आरोपियों को पकड़ने में नाकाम. महेंद्रगढ़ शहर से 10 किमी दूर 800 घरों वाले बवाना गांव की आबादी 5 हजार के करीब है। गांव के एक छोर पर बसे छोटे से मकान में पले-बढ़े गौरव के परिवार की कहानी बहुत दर्द भरी हैं। एक एकड़ पुश्तैनी जमीन पर खेती कर पिता देवेंद्र यादव ने बेटे गौरव के पढ़-लिखकर नौकरी लगने का सपना देखा। गौरव का छोटा भाई यश भी 9 अक्टूबर की इस घटना से दहशत में है। वहीं देवेंद्र की पत्नी और गौरव की मां स्वीटी गांव में आंगनबाड़ी वर्कर हैं। गांव मौत के बाद सदमे में हैं। गांव के हर कोने में घटना की चर्चा है। लोगों को दुख और रोष इस बात का है कि वारदात का वीडियो हाथ लगने के बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है। गौरव के चाचा कर्ण ने बताया कि जब से वीडियो सामने आया है, उनकी हिम्मत ही देखने की नहीं हो रही। उन्हें मलाल है कि वह अपने बेटे को नहीं बचा सके। कर्ण ने कहा कि गौरव को न्याय दिलाने के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे। चाहे इसके लिए कितनी भी बड़ी कानूनी लड़ाई क्यों ना लड़नी पड़े।

 गांव के पूर्व सरपंच संतोष भंडारी का कहना है कि ऐसी वारदात न तो उन्होंने कभी देखी और न ही सुनी है। गांव का होनहार नौजवान लड़का इसलिए मार दिया कि उससे मामूली कहासुनी हुई। गौरव की हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। आरोपी ऐसी वारदात कर दहशत फैलाना चाहते हैं। पुलिस प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक एक होटल कर्मचारी को ही गिरफ्तार किया है, बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
गौरव की हत्या के आरोपी रवि यादव उर्फ लंगड़ा सहित अन्य आरोपी उसके गांव से महज 2 किमी दूर स्थित गांव मालड़ा के हैं। मालड़ा में ही 9 अक्टूबर को गौरव की पीट-पीटकर हत्या की थी। पुलिस का दावा है कि वारदात के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं। ग्रामीणों की मानें तो 11 अक्टूबर तक कुछ आरोपी इलाके में ही घूम रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद से भूमिगत हैं।

 वारदात के मास्टरमाइंड रवि यादव पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। रवि ने अपने गांव में होटल खोल रखा है जहां वह अवैध शराब बेचता है। देवेंद्र यादव के अनुसार, घटना से कुछ दिन पहले रवि और गौरव की फोन पर कुछ बात हुई जिसमें रवि गौरव को गालियां दे रहा था। गौरव ने यह बात मुझे बताई तो मैंने गौरव को यह कहते हुए समझा दिया कि मैं रवि के परिवार से बात करुंगा। मुझे नहीं पता था कि रवि मेरे बेटे की जान ही ले लेगा।

पांच दिन से पुलिस का रवैया लचर मामले की शुरुआत से ही पुलिस का रवैया ढीला है। SP महेंद्रगढ़ चंद्रमोहन ने मामले में जांच के लिए तीन टीमें गठित की, लेकिन ये टीमें आरोपियों तक पहुंचने में पूरी तरह नाकाम हैं। टीम में महेंद्रगढ़ CIA, कनीना थाना पुलिस के अलावा स्पेशल टीम बनाई है। पुलिस पर ज्यादा दबाव बना तो पुलिस ने रवि के होटल पर काम करने वाले विक्की उर्फ फुकरा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दो दिन के रिमांड के दौरान उससे भी कुछ ज्यादा नहीं उगलवा पाई। गुरुवार को विक्की उर्फ फुकरा को दोबारा से कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।   कनीना DSP राजीव कुमार ने बताया कि मामला काफी गंभीर हैं। शुरूआत से ही पुलिस की 3 टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। एक आरोपी विक्की उर्फ फुकरा को गिरफ्तार कर दोबारा 4 दिन के रिमांड पर लिया है। मामले में कुछ अपराधिक किस्म के लोग शामिल हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर महेंद्रगढ़ जिले के अलावा कई अन्य जगह टीमें दबिश दे रही हैं।

 चार दिन में दूसरी मुठभेड़:जम्मू-कश्मीर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर,

जम्मू-कश्मीर में सोमवार के बाद गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और एक जवान शहीद हो गया। यह एनकाउंटर जम्मू-राजौरी-पुंछ नेशनल हाईवे के करीब भीम्बर गली इलाके में हुआ जो मेंढर सब-डिवीजन में आता है। यहां भाटा धूरियां गांव है और इसी गांव में सर्च ऑपरेशन चला रहे सैन्य दस्ते पर आतंकियों ने फायरिंग की।

इसके पहले सोमवार को इसी इलाके में आतंकियों के हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे।

करीबी इलाके में मुठभेड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन दिन पहले जिस डेरा की गली क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ था, गुरुवार को भी उसी इलाके से कुछ दूरी पर मुठभेड़ हुआ। खबर लिखे जाने तक फायरिंग जारी थी।

एक अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा बल यहां आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे हैं। इस इलाके में घने जंगल हैं और यहां राजौरी और पुंछ जिलों को जोड़ता है। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को भाटा भूरियां इलाके को घेर लिया था।
एक अफसर के मुताबिक- सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरने के बाद यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक जेसीओ और एक जवान को गोली लगी। उन्हें करीबी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। इसके बाद सुरक्षा बलों का एक और दस्ता मौके पर भेजा गया। सुरक्षा घेरा सख्त किया गया और सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया।

इस इलाके में लगातार चौथे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 12 अक्टूबर को इसी इलाके में हमारे पांच जवान शहीद हुए थे। अब तक ये साफ नहीं है कि यहां किस ग्रुप के आतंकी छिपे हुए हैं। सेना के सामने सवाल है कि क्या ये वही आतंकी हैं जिन्होंने सोमवार को पांच जवानों की जान ली थी या ये कोई दूसरा ग्रुप है। फिलहाल, पुंछ-राजौरी हाईवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है


DATE-13 OCT 2021  FORCE TODAY NEWS  REPOTER-REENA JOSHI

शाहरुख का बेटा चार दिन से  भूखा -

जेल में परेशान शाहरुख का बेटा -

महल जैसे घर में रहने वाले अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का आज आर्थर रोड जेल में 5वां दिन है। 8 अक्टूबर की दोपहर उन्हें यहां लाया गया था। जेल में बंद आर्यन की हालत को लेकर अब एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है। जेल सूत्रों की मानें तो आर्यन ने जेल में आने के बाद ठीक से खाना नहीं खाया है। वे पिछले 4 दिनों से कैंटीन से खरीदे बिस्किट (पारले जी) पर जिंदा हैं।
जेल के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें लगातार समझा रहे हैं, लेकिन वे भूख नहीं लगने की बात कहते हुए कुछ भी खा नहीं रहे हैं। यह जानकारी भी सामने आई है कि आज सुबह आमद वार्ड के बाबा (कॉन्स्टेबल) ने आर्यन को कुछ पारले जी बिस्किट लाकर दिए थे। आर्यन के पास सिर्फ 3 बोतल पानी बचा है। पानी की एक दर्जन बोतलों को उन्होंने जेल में एंट्री से पहले खरीदा था।

 जेल मैन्युअल के अनुसार एक कैदी अपने साथ सिर्फ 2500 रुपए ही अंदर ले जा सकता है। यह पैसे जेल के अकाउंट में जमा हो जाते हैं और इसके बदले में कैदी को एक महीने के दौरान कूपन दिया जाता है। इन कूपन का इस्तेमाल करके वह जेल की कैंटीन से खाने का सामान, साबुन, तेल और टूथपेस्ट खरीद सकता है। जेल की कैंटीन में नमकीन, बिस्किट और चिप्स भी मिलते हैं।
जेल सूत्रों की मानें तो आर्यन का पेट भी तीन चार दिनों से साफ नहीं हुआ है। उनके टॉयलेट नहीं जाने से जेल के अधिकारी चिंतित हैं कि कहीं उनकी तबीयत न बिगड़ जाए। जेलकर्मियों और आमद वार्ड के बाबा ने उन्हें समझाने की कोशिश की है, लेकिन आर्यन मान नहीं रहे हैं।

आर्यन के साथ अरबाज को भी एक ही सेल में रखा गया है। आर्यन के घर से दो चादर और कुछ कपड़े ही आए हैं। जेल की ओर से उन्हें एक कंबल बिछाने के लिए दिया गया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि आर्यन 4 दिनों से नहाए नहीं हैं। हालांकि जेल नियम के अनुसार उन्हें डेली शेविंग करवानी पड़ रही है।
सूत्रों के मुताबिक उन्हें फिलहाल बच्चा वार्ड के नीचे वाली सेल में क्वारैंटाइन करके रखा गया है। उनके साथ सेल में दो बुजुर्ग, एक विकलांग समेत तीन विचाराधीन कैदी हैं। इसी सेल में कुछ दिनों तक संजय दत्त भी रहे थे। आर्यन का क्वारैंटाइन पीरियड खत्म हो जाने के बाद उन्हें यहां से निकाल कर नॉर्मल वार्ड में भेजा जाएगा। उस वार्ड में एक साथ 500 लोगों के रहने का इंतजाम है।

आर्यन जिस वार्ड में रह रहे हैं, उसके ठीक बगल में कैंटीन है। इसलिए चीजें खरीदने में उन्हें दिक्कत नहीं होती है, लेकिन अगर बुधवार को उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई तो उनके लिए मुसीबत बढ़ सकती है। वे अगले महीने सिर्फ ढाई हजार रुपए मनी ऑर्डर से जेल में मंगवा कर इस्तेमाल कर सकते हैं।  

जेल सूत्रों की माने तो वार्ड के जवाबदार और दो संतरियों को आर्यन पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है। वे पूरे दिन किसी से ज्यादा बात नहीं करते हैं, सिर्फ जब कोई उनसे सवाल पूछता है तो ही वे उसका जवाब देते हैं। आर्यन का जवाबदार चेंबूर बैंक लूट का एक 21 साल का आरोपी है। आमतौर पर हर सेल में एक जवाबदार रखा जाता है, जिसका काम अन्य कैदियों पर नजर रखना और उन्हें कंट्रोल करना होता है।  जेल में अंडा सेल की दीवार से सटा है बच्चा वार्ड। आर्यन की खिड़की अंडा सेल की तरफ ही खुलती है। अंडा सेल में कई नामचीन अपराधी बंद हैं। जिस फ्लोर पर आर्यन को रखा गया है, वहां किसी को बिना काम के जाने नहीं दिया जा रहा है। अब तक आर्यन से आधिकारिक तौर पर मुलाकात के लिए कोई नहीं आया है। दो दिन पहले मुलाकात का समय खत्म होने के बाद एक शख्स उनसे मिलने आया था, हालांकि नियम का हवाला देते हुए उसे मिलने नहीं दिया गया। हालांकि उसके नाम का खुलासा नहीं हो सका।

- आर्यन खान ड्रग्स केस में NCB ने फिलहाल किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है। कोर्ट ने आर्यन खान की बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई 13 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है। इस बीच NCB अब कोर्ट में पेश करने के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। NCB इस मामले की सबसे अहम कड़ी प्रतीक गाबा को पूछताछ के लिए दोबारा बुला सकती है। पहले भी प्रतीक से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है।

- कठिन समय में शाहरुख और गौरी टूट गए हैं। एक सूत्र ने खुलासा किया है कि आर्यन की गिरफ्तारी के तुरंत बाद, SRK ने कानूनी सलाह मांगी, देश के कई विशेषज्ञों से संपर्क किया और वकील सतीश मानशिंदे ने सुपरस्टार को आश्वासन दिया था कि आर्यन जल्द ही बाहर आ जाएगा। हालांकि, 23 साल के आर्यन की जमानत याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया गया था कि यह 'अस्थिर' थी और उस खबर ने शाहरुख के परिवार को झकझोर कर रख दिया था।

 NEWS- UPDATE - दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मीनगर इलाके से एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह 10 साल से ज्यादा वक्त से दिल्ली में रह रहा था। आतंकी का नाम मोहम्मद असरफ है। वह पाकिस्तान के पंजाब के नरोवाल का रहने वाला है। पुलिस असरफ की गिरफ्तारी को स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी मान रही है। गिरफ्तारी के बाद असरफ को कोर्ट में पेश किया गया। पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है  

असरफ भारत में रहकर स्लीपर सेल की तरह काम कर रहा था। वह अली अहमद नूरी के नाम से दिल्ली के शास्त्री नगर में रह रहा था। असरफ पहली बार बांग्लादेश के रास्ते सिलीगुड़ी बॉर्डर से भारत आया था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने उसे ट्रेनिंग दी है। इसके बाद से वह पाकिस्तान के हैंडलर के संपर्क में था। उसे भर्ती करने वाले हैंडलर का कोड नेम नासिर था। नासिर ही असरफ को निर्देश दे रहा था।


DATE-11 OCT 2021  FORCE TODAY NEWS  REPOTER-REENA JOSHI sunday  special

ड्रग छिपाने का VIDEO:
मुंबई में क्रूज रेव पार्टी में पकड़े गए आरोपियों ने ड्रग्स छिपाने के लिए बेहद महफूज तरीके अपनाए थे।

लड़कों ने जूतों में तो लड़कियों ने सैनिटरी पैड्स में ड्रग्स छिपा रखी थीं। NCB ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें सैनिटरी पैड्स में छिपाकर रखी गईं ड्रग पिल्स को दिखाया गया। जांच एजेंसी के मुताबिक, 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' क्रूज से पकड़ी गई आरोपी मुनमुन धमीचा ने इस तरीके से ड्रग्स को छिपाया था।NCB ने बताया है कि यह मुनमुन के कमरे से सीजरिंग का वीडियो है और इसे क्रूज पर सर्चिंग के दौरान बनाया गया था। NCB ने मुनमुन के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8(c), 20(b), 27 और 35 के तहत मामला दर्ज किया है। वे अभी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।मुनमुन मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग भी सागर में हुई और हायर एजुकेशन के लिए वे भोपाल शिफ्ट हो गईं। हालांकि, अब सागर में उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता है। मुनमुन के पिता का कई साल पहले और उनकी मां का पिछले साल निधन हो गया था। साल 2014 से वे अपने भाई के साथ दिल्ली में रहती हैं। वे एक प्राइवेट कंपनी में बड़ी पोस्ट पर काम करते हैं।

 कोटद्वार मैं स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने 4.70 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।एसएसआई  ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर स्मैक के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार देर शाम को ग्रास्टनगंज स्थित कार्बेट होटल तिराहे के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक की चेकिंग की गई तो सचिन रावत निवासी नया गांव बलभद्रपुर के पास से 4.70 ग्राम मिली। आरोपी युवक ने कहा कि वह स्मैक बरेली से लाया था और मुनाफा कमाने के लिए बलभद्रपुर में केमिकल फैक्ट्री तिराहे के पास बेचने जा रहा था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 रूस के तातरस्तान इलाके में रविवार को एक छोटा प्लेन क्रैश 

 
रूस के तातरस्तान इलाके में रविवार को एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया। इमरजेंसी मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 घायलों को प्लेन के मलबे से निकाला गया। प्लेन में 21 पैराशूट डाइवर्स समेत 23 लोग सवार थे। लोकल हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि 7 घायलों में से एक की हालत गंभीर है।

इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक, मरने वाले 16 लोगों में प्लेन के 2 पायलट भी शामिल हैं। जिन 7 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है, वे भी बुरी तरह घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेकऑफ के तुरंत बाद ही प्लेन जमीन पर आ गिरा था। गिरते ही प्लेन की बॉडी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और इसकी टेल का हिस्सा ही दिखाई दे रहा था।प्लेन के पुराना होने को हादसे की वजह बताया जा रहा है। L-410 मॉडल का यह छोटा प्लेन लोकल एयरो प्लेन से संबंधित था। यह ट्विन इंजन शॉर्ट रेंज टर्बो प्रॉप एयरक्राफ्ट है। इस ट्रांसपोर्ट प्लेन को चेक रिपब्लिक में 1970 की शुरुआत में बनाया गया था।

 PUBG प्लेयर्स सावधान-BGMI

क्राफ्टन ने अपने BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) के 87,961 अकाउंट बैन कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये अकाउंट गैर कानूनी एक्टिविटी में शामिल रहे हैं और खेल में जीत हासिल करने के लिए के लिए चीटिंग और हैकिंग कर रहे थे। क्राफ्टन का बैन किए किए गए अकाउंट का डेटा 24 से 30 सितंबर के बीच का है।

एक नोटिस में, क्राफ्टन ने बताया कि इन 87,961 अकाउंट को बैन करने से पहले इनके सिक्योरिटी सिस्टम और कम्युनिटी मॉनिटरिंग के जरिए जांच की और उसके बाद उल्लंघन करने वाले प्लेयर्स का अकाउंट स्थाई रूप से बंद किया गया। इस महीने की शुरुआत में ही क्राफ्टन ने बंद किए गए अकाउंट की लिस्ट बनाई, ताकि गलत तरीके से खेलने वाले प्लेयर को जितना जल्दी हो सके बाहर निकाला जा सके।

इन गलतियों पर बैन हो जाएगा अकाउंट
अगर कोई यूजर चीट करते हुए पाया जाता है तो उसे बैन कर दिया जाएगा। यदि कोई अकाउंट धोखाधड़ी को बढ़ावा देने या चीट-असिस्टेड रैंक पुश का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है, तो क्राफ्टन उस अकाउंट को बैन कर देता है। यहां तक ​​​​कि जिस अकाउंट से पहले से धोखाधड़ी के लिए बैन लग चुका है उस पर परमानेंट बैन लगाया जाएगा। कंपनी उन खातों को भी बैन कर देगी जो गलत प्रोग्राम और धोखाधड़ी की सेल का ऐडवर्टाइजर रहे हैं।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पर आ रहे हैं नए गेम मोड
क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए कुल 7 नए गेम मोड लाए जा रहे हैं इनमें इंफेक्शन मोड, मेट्रो रॉयल, पेलोड 2, रूनिक पावर, सरवाइव टिल डॉन, टाइटन्स: लास्ट स्टैंड और विकेंडी शामिल हैं। ये मोड पहले पबजी मोबाइल में मिलते थे। इन मोड्स के जारी होने की डेट नहीं बताई गई है, लेकिन क्राफ्टन इन्हें जल्द ही रोल आउट करने वाला है।

 बच्चे-बच्चे को पता होना चाहिए  ये 9 अधिकार,

Children and children should know these 9 rights,

 घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 कहता है कि घरेलू हिंसा सिर्फ मारपीट नहीं होती। भला-बुरा कहना। ताना मारना। ये कहना कि अपने मां-बाप के घर से क्या सीख के आई हो? साड़ी पहनने का सलीका नहीं है। खाना बनाने की समझ नहीं है। महिला की कमाई उससे ले लेना। या फिर आपकी सैलरी पर EMI शुरू करा देना। इन सारी चीजों के विरोध का आपको अधिकार है।

मोटे तौर पर फिजिकल अब्यूज, इमोशनल अब्यूज, इकोनॉमिकल अब्यूज या फिर सेक्सुअल अब्यूज, इन सबके खिलाफ शिकायत कर सकती हैं।

ये एक्ट घरेलू हिंसा के बारे में है। न कि मायके या ससुराल के बारे में। कहने का मतलब ये कि सिर्फ पति के घर में नहीं, अगर आपके माता-पिता के घर में भी ये चीजें हो रही हैं तो विरोध करने का आपके पास पूरा अधिकार है।

शिकायत कहां करेंगीः सबसे पहले म‌हिला हेल्‍पलाइन 1090, 1091 पर कॉल कीजिए। बात नहीं बनती तो महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराइए। राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली के जनपथ पर है। इसके अलावा हर प्रदेश में राज्य महिला आयोग है, जिनके सदस्य जिला स्तर पर भी होते हैं।

अलग से ये बात नोट कर लेंः महिला आयोग एक सिविल कोर्ट के बराबर हैसियत रखती है। जिले में सरकार की ओर से महिला सेल बनाने के आदेश हैं। उसे तलाशें। इन सबके बाद भी अगर आपकी बात नहीं सुनी गई तो कोर्ट में सीधे शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इसमें आपको किसी वकील की जरूरत नहीं है।

 कोई मेरा पीछा कर रहा है  लड़कियों के फोन टैप हो जाते हैं, सोशल मीडिया पर हमारे नाम से फेक अकाउंट बन जाते हैं। उल्टी-सीधी फोटो डाल देते हैं, तो क्या करें?

 ऐसे में आप चाहेंगी तो आरोपी गैर जमानती वारंट पर जेल जाएगा। इंडियन पीनल कोड यानी IPC की धारा 354(D) कहती है कि हर वो शख्स 'स्टॉकिंग' का अपराधी है जो आपकी सहमति बगैर बात करने की कोशिश करे, पीछा करे, निजी रिश्ता बनाने की कोशिश करे, घूरे या जासूसी करे। या फिर साइबर जासूसी कराए।

इंटरनेट पर झूठे इल्जाम लगाए, धमकी दे, आपके डेटा का गलत इस्तेमाल करे। इसके अलावा सेक्शन 66E इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट कहता है कि आपकी फोटो बिना आपकी इजाजत के किसी ने पब्लिश की तो उसकी शिकायत कर सकते हैं।

शिकायत कहां करेंः इसमें सबसे पहले 1091 पर फोन कर सकती हैं। बात बने तो ठीक, नहीं तो राष्ट्रीय महिला आयोग की वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। जिसके बाद आपको एक रसीद नंबर मिलता है। आयोग दस दिन में शिकायत पर काम करता है, आप सीधे पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मामला इंटरनेट से जुड़ा है तो साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में शिकायत कर सकती हैं।

 एक बंदी ऑफिस में काम करती है जिसका ऑफिस में कई लोगों का मुंह तोड़ने का मन करता है। वहीं एक दूसरी महिला है जो खेत में मजदूरी करती है, जिसके साथ हर रोज दो-चार लोग भद्दा मजाक करते हैं। दोनों मामले अलग-अलग हैं लेकिन परेशानी एक जैसी… ये महिलाएं क्या करें?

 आपके पास पूरा अधिकार है कि आप दोनों लोगों को सबक सिखा दें। कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 यानी POSH एक्ट इसी के लिए है। इसके तहत ऐसी कोई भी जगह जहां 10 से ज्यादा लोग काम करते हैं, कोई अश्लील फोटो दिखाता है, सेक्स की मांग करता है, कोई फूहड़ मजाक करता है तो उसकी शिकायत कर सकती हैं।

2 अप्रैल 2013 को इसी तरह के मामलों के लिए IPC के सेक्‍शन 354 A में अमेडमेंट किया गया। वर्कप्लेस पर ये कानून लागू होगा और हर उस शख्स पर कार्रवाई होगी जो आपके साथ गलत तरीके से पेश आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 1997 में ये साफ किया था कि वर्कप्लेस पर आपके साथ कोई गलत करे तो इसकी शिकायत कर सकती हैं।

शिकायत कहां होगी: हर ऑफिस में एक इंटरनल कंप्लेन कमेटी बनी होती है, वहां करें। वहां सुनवाई नहीं होती तो हर जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को लिखित शिकायत। वहां भी बात न सुनी जाए तो महिला आयोग या फिर मानवाधिकार आयोग जा सकती हैं।

 शादी के बाद तो इन्हें अपने मां-बाप का घर छोड़ना ही है। हमेशा यही बात कही जाती है कि लड़कियां तो पराई हैं।

 आपके माता-पिता की संपत्ति में आपका उतना ही अधिकार है, जितना आपके भाई का। संपत्ति का अधिकार और न्यायिक निष्कर्ष अनुच्छेद 300-A, यही कहता है।

न मिले तो क्या करेंः सबसे बेहतर होगा कि आप सीधे जिला अदालतों में जाएं। आप पिटिशन फाइल कर सकती हैं।

महिलाओं के अधिकार और भी हैं। उनमें दहेज निषेध अधिनियम, 1961, मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट 1961 या हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 2005। लेकिन तभी इनके कोई मायने निकलेंगे जब आप अपने अधिकारों की मांग करेंगी।

बिजली संकट -power crisis Report 

दिल्ली में बिजली संकट की आहट शुरू हो गई है। दिल्ली के उत्तरी हिस्से में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर ने लोगों को मैसेज भेजकर सतर्क रहने और बिजली का संभलकर इस्तेमाल करने के लिए कहा है। मैसेज में कहा गया है कि राजधानी में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक सप्लाई पर असर पड़ सकता है। अगर जल्द ही कोयला सप्लाई नहीं की गई तो 2 दिन बाद बड़े स्तर पर कटौती शुरू हो सकती है।

देश में लगभग 70% बिजली कोयले से बनती है। बिजली उत्पादन के लिए पावर प्लांट्स के पास कोयले का स्टॉक काफी कम रह गया है। देश में कोयले से 135 पावर प्लांट हैं। इनमें अभी 2 से 4 दिन का स्टॉक है।देश की लगभग तीन चौथाई कोयले की जरूरत घरेलू खानों से पूरी होती है, लेकिन भारी बारिश के चलते उनमें और ट्रांसपोर्ट रूट पर पानी भर गया है। ऐसे में कोयले से पावर प्लांट्स चलाने वाली कंपनियों के सामने दुविधा यह है कि नीलामी में जो भी कोयला मिले, उसके लिए ज्यादा प्रीमियम दें या विदेशी बाजार से मंगाएं, जहां पहले से कीमत रिकॉर्ड हाई लेवल पर है।
प्लांट्स को मिल रहा 60-80 हजार टन कम कोयला
एल्यूमीनियम प्रॉडक्शन कंपनियों की शिकायत है कि कोल इंडिया ने पावर प्लांट्स को कोयला देने के लिए उनकी सप्लाई घटा दी है।  बारिश के चलते खानों में पानी भर जाने से पावर प्लांट्स को रोज 60 से 80 हजार टन कम कोयला मिल रहा है।

 उत्तराखंड STF ने सेना के एक फर्जी अफसर को गिरफ्तार किया है। STF ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम सचिन अवस्थी है। वह खुद को भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट बताता था। उसने वर्दी भी पहन रखी थी। इसके साथ ही उसने एक ऑफिस की तस्वीर भी खिंचवा रखी थी। सचिन लोगों को अपना रुतबा दिखाकर नौकरी दिलाने के बहाने ठगता था। आरोपी देहरादून का रहने वाला है।

आरोपी सचिन अवस्थी खुद को सेना का लेफ्टिनेंट बताता था।

 

  DATE-09 OCT 2021  FORCE TODAY NEWS

मुसलमानों को खत्म करने की साजिश-

चीन उइगर मुसलमानों को खत्म करने के लिए बड़ी साजिश को अंजाम दे रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन उइगर मुसलमानाें (अल्पसंख्यकों) के बॉडी पार्ट्स काटकर जीन बैंक बना रहा है। इसके लिए उन पर जुल्म ढाया जा रहा है। चीनी सेना (PLA) इसमें बड़ा रोल निभा रही है।

अंतराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्योरिटी (IFFRAS) के मुताबिक, चीन में लोगों के अंगों को जबरन काटकर उसका DNA इकट्‌ठा किया जा रहा है। इसके लिए लोगों के साथ मनमानी भी की जाती है। विरोध करने वालों को गायब भी कर दिया जाता है। चीन इसके लिए अपने डिटेंशन सेंटर को सबसे मुफीद जगह बना रहा है। इसका एकमात्र उद्देश्य है- उइगर मुसलमानों का चीन से सफाया।

टोरंटो के थिंक टैंक के मुताबिक, सितंबर में आयोजित वैज्ञानिकों और चिकित्सकों के सम्मेलन में इस पर चिंता जाहिर की गई। संस्था ने बताया कि सम्मेलन में चीन के इन मामलों से जुड़े किसी भी आयोजन का बहिष्कार करने का प्रस्ताव भी रखा गया। साथ उसके किसी भी रिपोर्ट्स को अंतरराष्ट्रीय जनरल में जगह नहीं देने की मांग की गई है।

अल्पसंख्यकों से किया जाता है अमानवीय व्यवहार


कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन अल्पसंख्यकों को सामूहिक रूप से डिटेंसन सेंटर्स में भेजता है और उनकी धार्मिक गतिविधियों में अपना हस्तक्षेप करता है। इसके अलावा अल्पसंख्यकों से जबरन मजदूरी कराई जाती है और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। कई बार चीन के शिन्जियांग में उइगरों के खिलाफ मानवाधिकार के हनन के मामले भी सामने आए हैं। इसके लिए इन सेंटर्स की निगरानी का जिम्मा जानबूझकर चीनी सेना को दिया गया है।

कौन हैं उइगर मुसलमान


उइगर चीन के सबसे बड़े और पश्चिमी क्षेत्र शिन्जियांग प्रांत में रहते हैं। ये तुर्क मूल के उइगर मुसलमान हैं। इस क्षेत्र में इनकी आबादी एक करोड़ से ऊपर है। पहले उइगर की आबादी बहुसंख्यक थी, लेकिन जब से इस क्षेत्र में हान की संख्या बढ़ी है और सेना की तैनाती हुई है तब से यह स्थिति बदल गई है। शिन्जियांग की सीमा रूस, मंगोलिया समेत 8 देशों के साथ मिलती है।

 नमाज के बीच ब्लास्ट, 100 की मौत

अफगानिस्तान के कुंदुज में जुमे की नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ। इसमें 100 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। यह धमाका हजारा शिया मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया। कुंदुज सेंट्रल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अब तक हमें हॉस्पिटल में 35 शव मिले हैं और 50 से ज्यादा घायल भर्ती हुए हैं। वहीं, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (MSF) की ओर से चलाए जा रहे एक दूसरे अस्पताल में 15 लोगों के शव मिले हैं। इस हमले की आतंकी संगठन IS ने जिम्मेदारी ली है।

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद यह देश में सबसे बड़ा हमला है। कुंदुज में संस्कृति और सूचना के निदेशक मतिउल्लाह रोहानी ने बताया कि यह आत्मघाती हमला था, वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा था कि कुंदुज में मस्जिद में विस्फोट होने से कई लोग मारे गए हैं। हालांकि मरने वालों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

IS ने लिया जिम्मा, कहा- हमारे निशाने पर शिया मुसलमान
फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है। संगठन ने कहा कि हमारे निशाने पर शिया मुसलमान और उनके धार्मिक संस्थान हैं। IS से जुड़ी आमक समाचार एजेंसी के हवाले से साइट इंटेलिजेंस ग्रुप ने इसकी पुष्टि की है। 

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमले के वक्त मस्जिद में करीब 300 लोग मौजूद थे। ये लोग जुमे की नमाज में शामिल होने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नमाज अदा करने के दौरान ही उन्हें विस्फोट की आवाज सुनाई दी। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।स हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, तालिबान के प्रतिद्वंद्वी गुटों का हाल के दिनों में इस तरह के हमलों के पीछे हाथ रहा है। माना जा रहा है कि इस विस्फोट के पीछे अफगानिस्तान में सक्रिय ISIS-खुरासान गुट का हाथ हो सकता है। ISIS शिया मुस्लिमों का विरोध करता रहा है। साथ ही वह हजारा और दूसरे अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदायों का भी विरोधी है।बीते रविवार को काबुल की ईदगाह मस्जिद के नजदीक जोरदार धमाका हुआ था, इसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। मस्जिद के पास ही मुजाहिद की मां के निधन पर दुआ की जानी थी। आतंकियों ने इस प्रार्थना सभा को ही निशाना बनाया। कुछ दिनों पहले ही मुजाहिद की मां का निधन हुआ था।


EmoticonEmoticon